Thursday, September 9, 2010

११ सितम्बर......क़ुरान जलाओ दिवस

११ सितम्बर का दिन निर्धारित किया है, अमेरिका के एक छोटे से चर्च ने 'क़ुरान जलाओ दिवस के रूप में '
यह बहुत ही निंदनीय बात होगी ..इसकी भर्त्सना होनी ही चाहिए..किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है...इससे न सिर्फ़ आम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचती है..बल्कि अल-क़ायदा जैसी संस्थाएं इसका फायदा उठाते हुए, अमन और शांति भंग करने का अवसर भी पाएंगी...

यह काम हर नज़र से ग़लत है...इसका बहिष्कार होना ही चाहिए...

Downing Street condemns Koran burning plan

Pastor Terry Jones speaks to reporters. 8 Sept 2010 Pastor Terry Jones has sparked criticism from around the world for planning a Burn-a-Koran day
Plans by a small US church to burn the Koran on the anniversary of 9/11 have been condemned by Downing Street.
The Prime Minister's spokesman joined a chorus of international condemnation, saying he "strongly opposed" any attempt to offend a religious group.
Former Prime Minister Tony Blair described the act as "disrespectful and wrong" and suggested people read the Koran, rather than burn it.
The pastor behind the threat said it was one way to stand up to terrorism.

http://www.bbc.co.uk/news/uk-11245480

25 comments:

  1. बेहद निंदनीय घोषणा| आतंक का कोई धर्म नही होता है|

    ब्रहमांड पर भी अवश्य पधारे

    ReplyDelete
  2. बेहद निंदनीय कृत्य है..

    ReplyDelete
  3. मैं इस निर्णय की कड़ी निंदा करता हूँ ...........

    नितान्त अधार्मिक, अनैतिक और अमानवीय घोषणा है ये

    ReplyDelete
  4. किसी भी धर्म के पवित्र ग्रन्थ को जलाना निंदनीय है ऐसी प्रवृति की जितनी निदा की जाए कम होगी...

    ReplyDelete
  5. किसी की धार्मिक आस्थाओं पर चोट करना बिल्कुल गलत बात है ।
    घोर निंदनीय अपराध ।

    ReplyDelete
  6. bhn ji apane aek aek bat shi likhi he. akhtar khan akela kota rajsthan

    ReplyDelete
  7. किस्म किस्म के पागल है, किस किस को समझाइये,
    वो नहीं समझेंगे कुछ , ये बात आप ही समझ जाइएये ..

    ReplyDelete
  8. बहुत ही खराब और भड़काने वाला काम है, टोनी ब्लेयर की बात अच्छी लगी, कुरान को जलाइए नहीं बल्कि पढ़िए. पढ़ लेते तो ऐसे गन्दी सोच रखते ही नहीं.

    ReplyDelete
  9. जबकि कुरआन में उनके पूज्य जीसस का भी नाम कई जगह है. कुरआन जलाएंगे तो क्या जीसस का नाम नहीं जलेगा?

    ReplyDelete
  10. आतंक का कोई धर्म नही होता है|

    ReplyDelete
  11. अवश्य ही निंदनीय है ....

    ReplyDelete
  12. यह काम हर नज़र से ग़लत है...इसका बहिष्कार होना ही चाहिए...

    ReplyDelete
  13. अब ईसा और मूसा के चेले लड रहे है हम इसमे क्या कहे या करे .वैसे गलत तो दोनो ही है .

    ReplyDelete
  14. हम भी निंदा करते हैं जी इस कुकृत्य की। जब तालिबान ने बुद्ध की प्रतिमा नष्ट की थी, तब भी हमने निंदा की थी। और रही बात अल कायदा वगैरह की तो, अपना तो ये मानना है कि जिसे जो करना है वो बहाने ढूंढ ही लेते हैं। जब तक इस भड़काऊ काम का आह्वान नहीं हुआ था, उससे पहले ही अल कायदा जैसे संगठन, चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधित हों, अमन और शांति के क्षेत्र में व्यस्त हैं ही।
    हम दिल से कुरान या किसी भी पवित्र पुस्तक को जलाने का विरोध करते हैं।

    ReplyDelete
  15. क्या कहूं ? उनकी वे करें मेरी मैं करता रहूं ?

    ReplyDelete
  16. बेहद अफ़सोस की बात है.
    लोग भड़काते हैं तो कुछ जाहिल भड़कते हैं. फिर भड़काने वाले खुद ही आरोप लगाते हैं कि देखो इन लोगों की हरकतें....

    ReplyDelete
  17. बिलकुल सही कहा आपने कि इसकी निंदा होनी चाहिए, मगर अब एक सवाल मुसलमानों से : कि पास्टर ने अपना कार्यकर्म रद्द करने की घोषणा कर दी है , क्या अब मुसलमान भी सद्भावना के तौर पर न्युयोर्क सेंटर में मस्जिद बन्नाने की अपनी जिद छोड़ेंगे ?

    ReplyDelete
  18. ऐसे घोर निन्दनीय कृत्य की सोची तो देखिये ना आज क्या हाल है वहाँ सैन फ़्रांसिस्को कैसे जल रहा है कितने ही घरों मे आग लग गयी …………………जब धर्म का अपमान होगा तो उसका दंड भुगतने के लिये भी तैय्रार रहना चाहिये………………अभी तो सिर्फ़ सोचा था तो ये हो गया अगर कर दिया होता तो ना जाने क्या कहर बरसता।

    ReplyDelete
  19. बिलकुल सही कहा आपने कि इसकी निंदा होनी चाहिए, मगर अब एक सवाल मुसलमानों से : कि पास्टर ने अपना कार्यकर्म रद्द करने की घोषणा कर दी है , क्या अब मुसलमान भी सद्भावना के तौर पर न्युयोर्क सेंटर में मस्जिद बन्नाने की अपनी जिद छोड़ेंगे ?

    ReplyDelete

  20. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    ReplyDelete
  21. अब जब मुद्दा ही खत्म हो गया तो कुछ कहना ही बेकार है ।

    ReplyDelete
  22. क्या मुद्दा खत्म हुआ है?
    या बस शुरू हो रहा है?

    क्या अमरीकी सरकार से चर्च के लिए डोनेशन एंठने की यह एक चाल है?
    अमरीकी सरकार तो यहीं सोचेगी कि यह उनके लिए कम महँगा पडेगा।

    यदि पैस्टर को रोका नहीं गया तो दुनिया भर में हंगामा होगा और कई सारे अमरीकी लोग मारे जाएंगे। अवश्य कोई फ़तवा जारी किया जाएगा और कोई मुल्लह इस पैस्टर का सर माँगेगा। अमरीकी सरकार को एक और जिम्मेदारी अपने सर पर लेनी होगी और वह है आजीवन इस पैस्टर की सुरक्षा!

    पैस्टर की यह धमकी निश्चय ही निन्दनीय है पर सरकार क्या कर सकती है?
    केवल किताब जलाना गैर कानूनी नहीं है। अमरीकी कानून के अनुसार शायद कुरान केवल एक किताब है।
    पैस्टर तो यही कहेगा कि जब अमरीकी झंडे देश के बाहर जलाया जा सकता है, तो अपने ही देश में मुझे एक किताब जलाने का हक भी चाहिए। किताब मेरी है, मैने खरीदी है। अपने ही घर में अपने खर्च पर इसे जलाना चाहता हूँ। इस्लाम के कानून मुझ पर लागू क्यों हो? क्या अमरीकी कानून मुस्लिम देशों पर लगू होते है? यह कायरता क्यो? वगैरह वगैरह

    यह मेरे विचार बिल्कुल नहीं हैं. बस इस पागल पैस्टर का मन पढने की कोशिश कर रहा हूँ।

    एक और बात। कुछ अमरीकी लोग इस योजना का विरोध केवल इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें डर है के देश के बाहर के अमरीकी लोगों को खतरा होगा। इस योजना को गलत नहीं कह रहे हैं और भर्त्सना नहीं कर रहे हैं। यह भी दुख देने वाली बात है।

    ताजा समाचार के अनुसार पैस्टर ने इस योजना को "सस्पेंड" किया है पर छोडा नहीं।
    लगता है उसे उसकी मुँह माँगी रकम मिल गई!
    अभी एक दिन और बाकी है। देखते हैं आगे क्या होता है।

    जी विश्वनाथ, बेंगळूरु

    ReplyDelete