Tuesday, September 21, 2010

वाणी और मेरा बुढ़ापा ....पुनर्प्रसारण


वैसे तो हमारा (मेरा और वाणी) का बुढ़ापा आने से रहा, अरे हम जैसों को बुढ़ापा कहाँ आता है, वो भी तो बेचारा घबराता होगा (मतलब हमें ऐसा लगता है...ये हमारी खुशफहमी भी हो सकती है :):))
फिर भी अगर भूले भटके...बुढ़ापे को हमारे बिना दिल ना लगा...और आ ही जाए तो ...परवा इल्ले:):)
कुछ सौन्दर्य प्रसाधन हम भी यूसिया लेंगे ...और नहीं तो का....
और तब जो हमारे मन में जज्बा होगा.....आपको बताते हैं हम....ये देखिये....


नोट :: एक बात और ये मत समझिये कि बायीं तरफ हम हैं और दाई तरफ वाणी ....जी नहीं, बिलकुल  भी नहीं.....वैसे अगर सोच भी लिया तो कोई बात नहीं.....लेकिन ना ही सोचें तो बेहतर होगा....हाँ नहीं तो...:):)




दर्पण हिल उठे, घरवालों ने भृकुटी तानी थी
ब्यूटी क्वीन बनने की हमने अपने मन में ठानी थी
खोई हुई खूबसूरती की कीमत आज हमने पहचानी थी
दूर बुढ़ापा हो जाए इस सोच की मन में रवानी थी
चमकी डोल्लर सत्तावन में वो बिल्डिंग जो पुरानी थी
सौन्दर्य प्रसाधनों के मुख से हमने सुनी कहानी थी
टोटा-टोटा बन जाए कल तक वो जो नानी थी

कानपुर का झाँवा मिलाया और मिटटी मंगाई बरेली की
लखनऊ का नीम्बू निचोड़ा और रस मिलाई करेली की
फेस पैक स्वर्गीय बना है बस चूको मत छबीली जी
पाउडर, रूज, आईलाइनर, मसखरा बस यही हमारी सहेली जी
शहनाज़ के सारे नुस्ख़े हमको याद ज़बानी थी
सौन्दर्य प्रसाधनों के मुख से हमने सुनी कहानी थी
टोटा-टोटा बन जाए वो कल तक वो जो नानी थी
हम अपना ख्याल रखेंगे.....:)
 
टोटा=खूबसूरत लड़की 


मालूम है आप सुन चुके है इस गीत को...तो क्या हुआ , रेडियो पर दिनभर में एक ही गीत को दस बार सुन लेते हैं आप...और हम सुना दें तो शिकायत ??  ना जी दोबारा सुनिए....प्लीज...

आवाज़ वही....क्या कहते हैं ...'अदा' की... और गीत भी वही ...'नैनों में बदरा छाये'', हाँ नहीं तो...

21 comments:

  1. अदा जी , आज तो दर्पण दिखाकर आपने डरा ही दिया । वक्त के आगे किस की चली है ।
    लेकिन आपकी रचना पढ़कर मज़ा आ गया । और गीत सुनकर तो और भी ज्यादा ।

    ReplyDelete
  2. अजी बुढापा क्‍या खा कर आएगा आप दोनों के पास? ऐसी तस्‍वीरें दिखाकर हम जैसों को डराओ मत। पेरोडी बढिया बनी है। गीत तो लाजवाब है ही।

    ReplyDelete
  3. क्या दी कितनी बार वाणी दी को भी झटके देंगी ......ये बुढ़ापा आपने हम सबको पहले भी दिखाया था न ! आज भी वैसे ही मज़ा आया खुबसूरत हसीनाओं का बुढ़ापा भी हसीं है .... :)
    बेतिया और बहन दोनों की पोस्ट प्रतीक्षा कर रही है ...जल्दी आना

    ReplyDelete
  4. हम तो बूढ़े ही सही ....हा हा हा
    आपने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है क्या ...:):)

    ReplyDelete
  5. और झाँसी वाली रानी खामखा 'मर्दानी' होने पर इतरा रहीं थी अब तक ...

    ReplyDelete
  6. आपने अपना और वाणी जी का जुगाड़ तो बता दिया पर उन मर्द बुड्ढों का क्या होगा जो मसखरा , रूज ,पाउडर, आईलाइनर वगैरह वगैरह नहीं वापरते :)

    ReplyDelete
  7. पुन: प्रस्तुती रोचक लगी...बिफोर आफ्टर वाले फोटो तो जोरदार लगे......आभार

    ReplyDelete
  8. ओट्टावा में एक ब्यूटी पार्लर के बाहर साईन बोर्ड (विज्ञापन/सू्चना)

    कृप्या यहां से बाहर निकलने वाली लडकियों पर सीटी ना बजायें। उनमें से कई आपकी दादी-नानी की उम्र की भी हैं। :)

    प्रणाम

    ReplyDelete
  9. इस सुन्दर गीत के लिये धन्यवाद

    प्रणाम

    ReplyDelete
  10. फोटू गन्दा है :(
    कविता अच्छी है :)
    [गाना सुनना बाकी है ]
    और ज्यादा बोल कर पिटाई नहीं खानी है :)
    ओहो लोक भी लगा रखा है टेक्स्ट सेलेक्शन पर
    दीदी , आप ऐसे तो ना थे :)

    ReplyDelete
  11. कविता रोचक है.बड़ा मजा आया पढ़कर. अपना तो ऐसा ही टेस्ट है.हल्का फुल्का और मजेदार. ज्यादा भारी हजम नहीं होती.

    ReplyDelete
  12. वाह निराले अंदाज में व्यंग्य का रंग बिखेरा आपने...

    बहुत बढ़िया...जबरदस्त !!!

    वैसे शहनाज़ जी किसी दिन औचक से बिना मेकप धप्प कर के सामने प्रकट हो जाएँ तो हार्ट फेल पक्का है...

    ReplyDelete
  13. पैरोडी झकास, गीत लाजबाब!

    ReplyDelete
  14. बुढञापे से डर जिन्दगी का आनन्द न भूला जाये।

    ReplyDelete
  15. बुड्ढों की बात हम भला क्या जाने अली साहब...
    उनके लिए भी कोई न कोई तो हल होगा ही...आपके सबल हाथों में ये रहस्योद्घाटन छोड़ती हूँ...ये मत समझिएगा मैं आपको बुड्ढा कह रही हूँ...ऐसा हरगिज़ नहीं है...
    आज कल तो कुछ कहते हुए भी डरती हूँ....हाँ नहीं तो..!!

    ReplyDelete
  16. आयं ये थी फ़्यूचर फ़ोटो ..चलिए जी देख लिया ..हमारे मन पर तो आज बदरा छाए हुए हैं

    ReplyDelete
  17. पैरोडी मस्त लगी जी। सत्तावन डॉलर में डेंटिंग पेंटिंग करवा कर फ़ेसलिफ़्टिंग हो गई पुरानी ईमारत की, और क्या चाहिये?
    पर ये मसखरा सहेली?

    और अब समझ आई ये इस सीज़न में जो हर तरफ़ बाढ़ आ रही है, कनाडा के बदरा भी यहाँ छाये हैं। आँखें बंद करके सुनने में आनंद ही अलग आ रहा है।
    गाना डाल दिया करें आप, फ़िर भला शिकायत करने की सुध किसे रहेगी?
    आभार स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  18. अब सफेदी के ड्रमों में मेकअप घोला जाए...पुताई वाली कूचियों से रंग-रोगन किया जाए...उसके बाद बारिश में कहीं मेकअप घुल जाए तो अपना ही बच्चा पूछ बैठता है...चुडै़ल आंटी, चुड़ैल आंटी हमारी मम्मी कहां गई...

    जय हिंद...

    ReplyDelete