होली है...होली है...होली है...होली है...होली है...होली है...
मैंने ये म्यूजिक ट्रैक डाला है...इसे बजाइए और साथ साथ गाइए ..पूरे सुर में.....आप डाउनलोड भी कर सकते हैं ..कोशिश कीजिये इस पर गाने की ...आप original गाइए या परोडी... अगर किसी ने इसकी रेकॉर्डिंग कर ली तो मुझे भेजिए...मैं एक प्रविष्ठी ही बना दूँगी ...और करवा देते हैं competition ...आज आप इसे सुर में पढिये )
**************************************************
ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो -२
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
समझ की झोली भरे ना भरे -२
'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो
कुछ भी लिख दो, कहीं भी लिख दो
टिप्पणी तो मिल जाएँ
सांझ ढले जब, ब्लाग खुले तब
क्या सीखाSSSSSSS
क्या सीखा, क्या पाया तूने
सोच के सर बस खुजाते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
अब तुम मेरे ब्लॉग में आओ
मैं तेरे ब्लॉग में जाऊं
तुम अब मेरी पीठ खुजाओ
अब मैं तेरी खुजाऊं
रचनाSSSSSSSS
रचना पल्ले पड़े न पड़े
वाहक की भीड़ में समाते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
कौन है उम्दा, कौन है घटिया
यहाँ तो सारे बराबर
अभिव्यक्ति का माध्यम है ये
चिट्ठे छापो धडा-धड़
ज्ञान शिखाSSSSSS
'वाह' पताका फहराते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो -२
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
समझ की झोली भरे ना भरे -२
'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
ब्लॉग पे ब्लॉग बनाते चलो