Saturday, September 18, 2010

विकल भानु रश्मियाँ जलधि को पुकारती ....


विकल भानु रश्मियाँ जलधि को पुकारती 
कभी यहाँ संवारती, कभी वहाँ सिंगारती
सिंधु के चरण वो जगह जगह पखारती
उषा से अवसान तक निर्निमेष निहारती
कृतज्ञता स्वरुप वो आरती उतारती
उत्कर्ष हो तरंग तो रश्मि बिम्ब चूमती
विशाल सिन्धु वक्ष पर गोल-गोल घूमती
अनादि काल से गगन मही को ताकता रहा
चक्षु फिर असंख्य लिए नीरनिधि झाँकता रहा
अगम अधूत अभय बने उभय आसक्त हैं 
अथक अकथ प्रीत मग्न दोनों अतृप्त हैं 

यहाँ कुछ शब्दों का अर्थ डालना उचित होगा :
भानु=सूर्य 
जलधि=सागर
सिन्धु=सागर
नीरनिधि=सागर
मही=धरा 
अगम=दुर्गम 
अधूत=निर्भय
उभय=दोनों 
अथक=जो थके नहीं 
अकथ=जो कहा न जाए




20 comments:

  1. दीदी,
    गजब है जी
    वाह वाह
    बेहतरीन शुद्ध हिंदी [ रचना को पढ़ कर हमेशा की तरह आनंद आ गया]
    चित्र तो शानदार , लाजवाब , काबिले तारीफ़ सब कुछ है

    ReplyDelete
  2. स्पष्टीकरण
    ये निर्मल आनंद भाषा पर निर्भर नहीं था [भावनाओं पर निर्भर था]

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर रचना
    ___________
    इसे भी पढ़े :- मजदूर

    http://coralsapphire.blogspot.com/2010/09/blog-post_17.html

    ReplyDelete
  4. अदा जी,
    आप के लिखे को हम जैसे ढपोर शंख भी पढ़ते हैं, इसलिए इतनी भारी शब्दावली भेजे में घुसने में थोड़ी तकलीफ होती है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  5. सरस, रोचक और प्रवाहमय चंदबद्ध कविता पढकर मन प्रफुल्लित हो उठा।

    बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    फ़ुरसत में … हिन्दी दिवस कुछ तू-तू मैं-मैं, कुछ मन की बातें और दो क्षणिकाएं, मनोज कुमार, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!

    ReplyDelete
  6. सागर की लहरे, पवन से बलखाए,
    दिनकर निहारे, और रत्नाकर सकुचाए,
    कवि चिंतन मनन जो आरंभ हो जाए,
    उपमाओं को नित नूतन आवरण मिल जाए...

    ReplyDelete
  7. अदा दीदी ,
    बहुत पसन्द आया
    हमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद
    बहुत देर से पहुँच पाया ............माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete
  8. ‘विकल भानु रश्मियाँ जलधि को पुकारती’
    सुंदर कविता की ले लूं आरती :)

    ReplyDelete
  9. बहुत अच्छा लिखा है...बधाई
    http://veenakesur.blogspot.com/

    ReplyDelete
  10. खुशदीप भैया के कमेन्ट को मेरा कमेन्ट माना जाए....

    ReplyDelete
  11. हिंदी का अपमान करते पाठक ?? :))
    ऐसे काम नहीं चलेगा ...हिंदी सीखनी पड़ेगी , तभी [सुविधा जनक] देश भक्त माना जायेगा :))

    अनुरोध : मेरे इस कमेन्ट को सीरियसली न लिया जाए

    ReplyDelete
  12. जितना विलक्षण चित्र, उतनी विलक्षण कविता।

    ReplyDelete
  13. विकल भानु रश्मियाँ जलधि को पुकारती
    कभी यहाँ संवारती, कभी वहाँ सिंगारती
    --
    रचना के साथ-साथ शब्द संयोजन बहुत बढ़िया है!

    ReplyDelete
  14. मात्र दो शब्द प्रतिस्थापित करने की इच्छा हुई अस्तु अवगत होवें :)

    'उत्कर्ष' के स्थान पर 'उत्ताल' और 'गोल-गोल' के स्थान पर 'वर्तुलों' में अथवा सी !

    शेष कथन यह कि प्रस्तुत काव्य चित्र अत्यंत क्लिष्टात्मक सौन्दर्य वर्णन एवं प्रेम अभिव्यक्ति की श्रेणी में है ! इस कोटि के प्रेम हेतु केश लुंचित , शिखा धारी , त्रिपुंड मस्तक , ब्रह्म कुमार सम वेशभूषित, उदभट विद्वज्जन ,युवजन अपरिहार्य है देवि :)

    ReplyDelete
  15. इस कोटि के प्रेम हेतु केश लुंचित , शिखा धारी , त्रिपुंड मस्तक , ब्रह्म कुमार सम वेशभूषित, उदभट विद्वज्जन ,युवजन अपरिहार्य है देवि :)...
    ये अलीजी क्या कह गए ....:):)

    ReplyDelete
  16. बहुत बेहतरीन रचना....

    ReplyDelete
  17. आप नाराज़ हों तो बेशक हों, ऐसी पंक्तियाँ और ऐसा चित्र देखकर वाह-वाह न करें तो क्या करें जी? दो बड़ी सी वाह-वाह, एक चित्र के लिये और दूसरी सूर्यकिरणों और सिन्धु-लहरों के संबंध दर्शाती इन मोह्क पंक्तियों पर। अच्छी चीजों पर ही वाह-वाह करी जाती है, हां नहीं तो....। (बुरा मत माना करिये, असुविधाजनक लगे तो सीधे से मना कर दें या कमेंट दबा दें, हम समझ जायेंगे)

    @ अली साहब:
    हुज़ूर, आप तो कम से कम हिन्दी में शेष कथन कह देते:)

    ReplyDelete
  18. अली साहब,
    विलम्ब के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ , आपकी टिपण्णी सर्वथा उचित प्रतीत हो गयी...आपने जिन शब्दों का चयन किया है, अतियुत्तम लग रहे हैं...
    सच पूछिए तो मेरा शब्द संसार बहुत ही छोटा है...फिर भी प्रयासरत रहती हूँ...
    आपके टिपण्णी का अधोभाग भी उचित तो जान पड़ता है ...
    किन्तु देवाधिपति यही मंच तो है..जहाँ अपने ज्ञान सागर की परिमिति का विस्तार करने को सुअवसर प्राप्त है....:):)

    ReplyDelete