Thursday, September 23, 2010

कुछ बुलबुले....




कुछ बुलबुले
बुलबुले, 
बेतुके से देख कर
ख़ुश हो जाती हैं
ज़िन्दगानियाँ,
भूल जातीं हैं
जब ये फूटेंगे तो
क्या होगा !
हाथ रिक्त,
आसमाँ रिक्त,
रिक्त सा जहाँ होगा...

देवता
कहते हैं !
तुम काम क्रोध छोड़ दोगे तो,
देवता बन जाओगे,
काम क्रोध छोड़े हुए
कोई देवता नहीं देखा !

पीर पीर
पोर पोर में पीर है,
और पोर पोर में पीर,
पीर, पोर पोर की जाई प्रभु,
और पीर, पोर पोर बसी जाई....

किसने कहा के हुज़ूर के तेवर बदल गए...आवाज़ 'अदा' की...

18 comments:

  1. Namaskar di
    Beautiful as always.
    It is pleasure reading your poems.

    ReplyDelete
  2. बहुत नयी सी लगी बुलबुलों का अस्तित्व स्थापित कविता।

    ReplyDelete
  3. काम क्रोध छोड़े हुए
    कोई देवता नहीं देखा
    देवत्व कौन चाहता ही है

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर, धन्यवाद

    ReplyDelete
  5. जब ये फूटेंगे तो
    क्या होगा !

    जिंदगी के फलसफे को
    भली-भांति बयान करते हुए
    चंद अलफ़ाज़ .....
    बिलकुल ज़िन्दगी के करीब से हो कर
    गुज़रते हुए.... वाह !

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छी लगीं यह छोटी छोटी कवितायें

    ReplyDelete
  7. हर एक क्षणिका बहुत बेहतरीन है दी गहरा अर्थ निहित है
    लेकिन ये क्या ??
    पोर पोर में पीर है,
    और पोर पोर में पीर,
    पीर, पोर पोर की जाई प्रभु,
    और पीर, पोर पोर बसी जाई....
    क्या हाल बना रक्खा है !!! कुछ लेते क्यों नहीं :D

    ReplyDelete
  8. आप की रचना 24 सितम्बर, शुक्रवार के चर्चा मंच के लिए ली जा रही है, कृप्या नीचे दिए लिंक पर आ कर अपनी टिप्पणियाँ और सुझाव देकर हमें अनुगृहीत करें.
    http://charchamanch.blogspot.com


    आभार

    अनामिका

    ReplyDelete
  9. पोर पोर में पीर ...
    जहाँ हाथ रखा वहां दर्द था
    हाथ वही रखा जहाँ दर्द था ...

    बुलबुले फूटते हैं तो कुछ शेष नहीं रहता ...वाह !

    देवता भी कहाँ मिले काम क्रोध बिना ...सच है..!

    ReplyDelete
  10. एक नज़रिया ये कि - पोर पोर में 'पीर' बस जायें तो इंसान देवता हो जायेगा ! और तब बुलबुले होने का भय कहां :)


    [ तीनो कविताएं बहुत पसंद आईं उन पर टिप्पणी को हास्य बतौर स्वीकारियेगा ]

    ReplyDelete
  11. बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
    मशीन अनुवाद का विस्तार!, “राजभाषा हिन्दी” पर रेखा श्रीवास्तव की प्रस्तुति, पधारें

    ReplyDelete
  12. कहते हैं !
    तुम काम क्रोध छोड़ दोगे तो,
    देवता बन जाओगे,
    काम क्रोध छोड़े हुए
    कोई देवता नहीं देखा !
    मैने भी नही देखा। तीनो कवितायें दिल को छू गयी। बधाई।

    ReplyDelete
  13. बुलबुले हवा ही तो होते हैं और हवा का अस्तित्व हो कर भी नहीं होता ।

    ReplyDelete
  14. pichle hfte ki sari post ak sath pdhi .
    Aksilent .lajvab
    mdhur geet sunane ke liye abhar

    ReplyDelete
  15. छोटी छोटी रचनाओं के जरिये बहुत बड़ी बड़ी बातों की तरफ़ इशारा कर गईं आप। कबीर ने मानव जीवन को बुलबुला ऐसे ही नहीं कहा, पल भर नहीं लगता और अस्तित्व घुल जाता है।
    मैं आजतक नहीं समझ पाया कि एक तरफ़ हम यह भी पढ़ते हैं कि देवता भी मानव जीवन के लिये तरसते हैं, फ़िर हमारा ध्यान देवता बनने पर ही क्यों जाता है? क्यों न पहले इंसान ही बनें।
    पोर पोर में पीर - इतना दर्द? हद से गुजर जाये तो दर्द ही दवा बन जाता है।
    तीनों लघु कवितायें बहुत अच्छी लगीं।

    गज़ल को तरन्नुम में सुनना, और वो भी आपकी आवाज में एक आलौकिक अनुभव रहा, कितनी ही बार सुन चुके हैं।

    आभार स्वीकार करें।

    ReplyDelete