Tuesday, August 17, 2010

परेशान कर दिया है इस वकील के सवालों ने....



शुमार थे कभी उनके, रानाई-ए-ख़यालों में
अब देखते हैं ख़ुद को हम, तारीख़ के हवालों में

गुज़री बड़ी मुश्किल से, कल रात जो गुज़र गई 
और टीस भी थी इंतहाँ, तेरे दिए हुए छालों में 

बातों का सिलसिला था, निकली बहस की एक बात 
फिर उलझते चले गए हम, कुछ बेतुके सवालों में

सागर का दोष कैसा, वो चुपचाप ही पड़ा था
डुबो दिया था उसको, चंद मौज के उछालो ने 

मैं गूंगी हुई तो क्या हुआ, इल्ज़ाम गाली का है 
परेशान कर दिया है, इस वकील के सवालों ने

कुछ सूखे से होंठ थे, और कुछ प्यासे से हलक 
पर गुम गईं कई ज़िंदगियाँ, साक़ी तेरे हालों में

रानाई-ए-ख़यालों=कोमल अहसास
साक़ी=शराब बाँटने वाली
हाला=शराब की प्याली

अब एक गीत भी सुन लीजिये हमारी आवाज़ में ...

31 comments:

  1. गुज़री बड़ी मुश्किल से, कल रात ये जो गुज़री
    और टीस भी बहुत थी, तेरे दिए हुए छालों में ....
    क्या खूब लिखती हैं आप काव्य जी
    और आप का तो नाम भी काव्य है ....
    बहुत अच्छी लगी आपकी अभिब्यक्ति

    ReplyDelete
  2. मैं गूंगी हुई तो क्या है, इल्ज़ाम गाली का है
    परेशान कर दिया है, इस वकील के सवालों ने
    बेहतरीन। लाजवाब।

    ReplyDelete
  3. ग़ज़ल क़ाबिले-तारीफ़ है।

    ReplyDelete
  4. तुझे पढता हूं जब भी ,उलझ जाता हूं सवालों में , किसी के जेहन में नहीं आती ,वो आती है कैसे तेरे ख्यालों में ...

    कुछ तो हुआ होगा हादसा उसके साथ ऐसा कि ,
    अंधेरों में लिपटी लडकी , डरती है आज उजालों में ॥

    ReplyDelete
  5. अच्छी अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
  6. बहुत दर्द भरी गज़ल लिखी है इस बार आपने, सभी शेर एक से बढ़कर एक स्वीट। स्वीटनैस और सैडनैस बहुत नजदीक के रिश्तेदार हैं।
    चित्र में ये जो knot है, इसका कुछ खास नाम भी है, याद नहीं कर पा रहा हूँ।
    गाना भी हमेशा की तरह बहुत अच्छा लगा, पहले भी सुनवा चुकी हैं वैसे आप ये गीत।
    सदैव आभारी।

    ReplyDelete
  7. लाजवाब रचना, वादियां तेरा दामन....गीत अर्से बाद सुना, आपकी आवाज में सुनना बडा सुखद लगा, शुभकामनाएं.

    रामराम

    ReplyDelete
  8. बातों का सिलसिला था, निकली बहस की नोकें
    और फिर उलझ गए हम, कुछ बेतुके सवालों में


    सागर का दोष कैसा, वो चुपचाप ही पड़ा था
    डुबो दिया था उसको, चंद मौज के उछालो ने
    Sundar, adaji.

    ReplyDelete
  9. आपके मधुर गाने को सुनने में इतना खो गया कि कविता को पढ कर भी चाह कर भी आनंद नहीं ले पाया.

    आपके स्वर मे मिठास है,कोमलता का एहसास है, और पिछले दिनों की नायिकाओं के मन की सुंदरता, निश्छलता की अभिव्यक्ति है.

    आपके बहुआयामी व्यक्तित्व से प्रभावित हूं.

    गाते रहियेगा.

    एक छोटी सी अर्ज़. अगर ये ट्रॆक हो तो भेज सकेंगी?

    ReplyDelete
  10. इत्ती खूबसूरत गज़ल आखिर आई कहाँ से
    अदा तो सब से छुपी है फिर ये अदा आई कहाँ से ?
    आना जाना बंद है आज कल इनका किसी के भी घर में..
    फिर ये उलझते सवाल उठाती कहाँ से ?

    ReplyDelete
  11. ग़ज़ल शानदार है, और गीत गायन उस का कोई जवाब नहीं।

    ReplyDelete
  12. आप तो फुल टाइम शायरा बन जाइए दी.. आवाज़ भी है कमाल का लेखन भी.. और क्या चाहिए..

    ReplyDelete
  13. मैं गूंगी हूँ तो क्या हुआ, इल्ज़ाम मुझपर गाली का है
    परेशान कर दिया है अब, इस वकील के सवालों ने


    -क्या कहने...


    गाना भी बेहतरीन.

    ReplyDelete
  14. शुमार थे कभी उनके, रानाई-ए-ख़यालों में
    अब देख रहे हैं ख़ुद को हम, तारीख़ के हवालों में....
    सुन्दर ...

    कुछ सूखे से वो होंठ थे, और कुछ प्यासे से हलक
    पर गुम हो गईं कई ज़िंदगियाँ, साक़ी तेरे हालों में...
    ये भी बहुत पसंद आया ...
    गीत तो हमेशा की तरह मधुर है ही ...!

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छी लगी आपकी अभिब्यक्ति

    ReplyDelete
  16. "शुमार थे कभी उनके, रानाई-ए-ख़यालों मेंअब देखते हैं ख़ुद को हम, तारीख़ के हवालों में"

    बेहद मानी खेज़ !

    ReplyDelete
  17. सूपर। माफी चाहूंगा कि बहुत दिनों के बाद आया, लेकिन आया, तो हमेशा की तरह आपा की बेहतरीन रचना मिली...

    ReplyDelete
  18. मैं गूंगी हूँ तो क्या हुआ, इल्ज़ाम मुझपर गाली का है
    परेशान कर दिया है अब, इस वकील के सवालों ने

    इन पंक्तियों ने तो कुछ कहने की जगह नहीं छोड़ी है निशब्द

    तकनीकी कारणों से गाना अभी नहीं सुन पाया हूँ

    शुमार, रानाई-ए-ख़यालों, साक़ी, हालों
    के अर्थ भी बताएं तो बस पूर्णता का एहसास हो जाये .... भाव तो समझ में आ गया है

    ReplyDelete
  19. दीदी,
    कृपया स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर प्रकशित मेरी एक पोस्ट अवश्य पढ़ें [मेरे ब्लॉग पर ]और कोई कमीं नजर आये तो भी अवश्य बताएं

    ReplyDelete
  20. शुमार थे कभी उनके, रानाई-ए-ख़यालों में
    अब देखते हैं ख़ुद को हम, तारीख़ के हवालों में

    मैं तो पहले ही शेर पर भौंचक हूँ... मौन प्रशंसा स्वीकारें..

    ReplyDelete
  21. बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल है..... बहुत खूब!

    ReplyDelete
  22. सागर का दोष कैसा, वो चुपचाप ही पड़ा था
    डुबो दिया था उसको, चंद मौज के उछालो ने
    kya baat hai !

    ReplyDelete
  23. गौरव,

    ये रहे मतलब..बहुत दिनों बाद आए हो..अच्छा लगा देख कर..

    रानाई-ए-ख़यालों=कोमल अहसास

    साक़ी=शराब बाँटने वाली

    हाला=शराब की प्याली

    ख़ुश रहो...

    दीदी..

    ReplyDelete
  24. सवाल तो हमेशा ही कचोटते हैं हम सबको। इल्जांम लगाये जाने से बच नहीं पाता हूँ।

    ReplyDelete
  25. @ नदीम,
    बहुत दिनों बाद तुम्हें देखा ..
    इन्तेहाई ख़ुशी हुई है...
    खुश रहो..

    ReplyDelete
  26. दीदी ...
    सभी टिप्पणीकर्ता जब उसी लाइन को दोहरा कर प्रशंसा करते है जिसका थोडा बहुत अर्थ मुझे न आता हो तो उत्सुकता बहुत ज्यादा बढ़ ही जाती है न भी दोहरायें तो भी पूछे बिना नहीं मानूंगा :)

    हर बार की तरह अर्थ जान कर पूर्णता का एहसास हो ही गया


    छोटा भाई और कहाँ जायेगा , जब भी ब्लोगिंग करेगा दीदी के घर [अर्थात ब्लॉग] पर तो आएगा ही आयेगा

    यहाँ विश्वास का उजाला है और एक नहीं कईं सारे दिये हैं इसलिए घर कहा है [मकाँ नहीं ] :)

    [गाना सुनना अभी बाकी है ]

    हाँ वैसे वेरी वेरी हैप्पी रक्षा बंधन टू माय "ब्लोगर दीदी"

    ReplyDelete
  27. feels very awkward to leave ma comment here in english....

    u r an awesome matured poet.... every line heave weight and so worthful

    ReplyDelete