Sunday, August 29, 2010

मुशायरे की एक झलक....(पुनर्प्रकाशित)

इसी वर्ष, अर्थात २०१० मार्च महीने के २७ तारीख को एक मुशायरा हुआ था Montreal में....वहीं कुछ पढ़ा था..आज फिर से वही सुन लीजिये...कुछ नया नहीं लिख पाई हूँ....कल रात भी एक कवि सम्मलेन में शिरक़त करने का मौका मिला...उसकी रिपोर्ट विडियो मिलने के बाद पेश करुँगी...
फिलहाल इस मुशायरे की एक झलक..


11 comments:

  1. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति के प्रति मेरे भावों का समन्वय
    कल (30/8/2010) के चर्चा मंच पर देखियेगा
    और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. सत्ताईस मार्च दो हजार दस ,रात ग्यारह बज कर उन्चास मिनट ! मेरा कम्प्यूटर बार बार मना कर रहा है कहता है देर हो गयी है अभी सो जाइये :)

    क्यों नहीं खुल रहा ? कैसे सुनूं ?

    ReplyDelete
  3. सत्ताईस मार्च दो हजार दस ,रात ग्यारह बज कर उन्चास मिनट ! मेरा कम्प्यूटर बार बार मना कर रहा है कहता है देर हो गयी है अभी सो जाइये :)

    क्यों नहीं खुल रहा ? कैसे सुनूं ?

    ReplyDelete
  4. बहुत इन्तज़ार करवाया जी आपकी पोस्ट ने। और यह वीडियो आप पहले भी डाल चुकी हैं और हम पहले भी नहीं देख पाये थे और आज भी नहीं देख पाये। बीस मिनट में कुल डेढ़ मिनट लोड हो पाया है, अली साहब भी शिकायत कर रहे हैं। कुछ गड़बड़ जरूर है।
    इस पोस्ट को हम पोस्ट मानने से ही इंकार करते हैं:)

    आभारी तो खैर रहेंगे ही।

    ReplyDelete
  5. सब सच ही तो बोल रह थे :)
    पिछले कुछ दिन से पढ़ नहीं पाया क्योंकि आपकी हर पोस्ट बड़े ही ठन्डे दिमाग से पढी जाती है और लो आज तो सीधे देखा और सुना
    विडियो में अँधेरा सा महसूस हो रहा है, पर आपकी रचनाओं का उजाला कर दिया
    सभी रचनाओं में से .. कौनसी बेहतरीन कही जाये,चुनना अपने जैसों के बस की बात नहीं है

    पर एक बात पक्की है ....
    आपकी रचना आपके मुख से सुन कर "हर एक दिल से वाह वाह नहीं निकल जाये " ऐसा हो नहीं सकता

    अगली पोस्ट का भी हम इन्तजार करेंगे
    वंस मोर ...... वंस मोर

    तब तक आप भी इस अज्ञानी पाठक के ब्लॉग पर आ कर जानिए की जो तेलुगु पर छोटी सी खोज चल रही थी वो पोस्ट में कैसे शामिल हुई

    ReplyDelete
  6. एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  8. वाह दी बधाई.. और हमें भी सुनने के लिए आभार..

    ReplyDelete
  9. ये लो..हमें खबर भी न हुई..बहुत खूब माहौल जमाया. वाह!! बधाई.

    ReplyDelete