Tuesday, August 24, 2010

मेरी बिटिया...


आज का ही दिन था
मुझे मिली थी ..
मुट्ठी में गुनगुनी धूप,
चाँदनी में नहाई,
सोंधी ख़ुशबू में लिपटी
नूर की नमी लिए
एक नयी आशा,
और एक नया रिश्ता,
मेरे अपने से चेहरे पर,
ठहरी हुई आखों का अहसास,
कितना तिलस्मी था  !
मेरी ही छवि, 
साँझ की बाती
सी लहराती थी,  
मैं मखमली साँसों में 
और 
धीमी नब्जों में खो जाती थी, 
घुप्प अँधेरे में तैरते 
अनगिनत रौशनी के फाहों को...थामता,
वो मेरा सादा सा आँचल,
फ़ाहे समेटने में कितना 
मशगूल था,
पता ही कहाँ चला !
आज....
मेरी रौशनी,
मेरी गोद से उतर कर,
मेरे घर में फ़ैल गई है,
और मेरे घर का आसमान
कितना चटकीला हो गया !
तुम भी देखो न..!!

प्रज्ञा शैल...आज मेरी बिटिया प्रज्ञा का भी जन्मदिन है..आशीर्वाद दीजियेगा...!!

61 comments:

  1. मृगांक को टॉप करने की बधाई, आपको और चीनी को जन्मदिन एवं राखी की बधाई दी..ऐसी माँ सबको मिलें जो बेटी को कविता गिफ्ट करें.. :)

    ReplyDelete
  2. चीनी बेटा को और आपको...
    जन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ.....
    ईश्वर करे के चीनी बेटा सफलता की उन तमाम बुलंदियों को छूए , जो आपसे छूट गए ...

    पुनः ..एक बार फिर दोनों को बधाई..

    ReplyDelete
  3. प्रज्ञा को प्यार...


    आपको जन्म दिचस एवं रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  4. और मेरे घर का आसमान
    कितना चटकीला हो गया !
    तुम भी देखो न..!!

    रोज देखते थे फोटो
    अनजान से चेहरों के
    जगहों के
    आपके चित्र चयन ने
    अक्सर आँखों को आराम
    पहुँचाया है
    आज सुबह देखा चित्र तो
    रूह तक आराम पाया है
    आपने ये किस नन्ही परी का
    फोटो लगाया है

    [इ - मामा जी की और से ढेर सारा स्नेह ]
    दीदी,
    ब्लॉग जगत में आने पहले सोचता था
    "क्या लोग पूरे दिन कवितायें बनाते रहते हैं और पढ़ते रहते हैं "??
    यहाँ आ कर जाना कहानी हो या कविता लेखक / लेखिका की
    भावनाएं सच्ची हो तो बस पढ़ते जाओ, पता नहीं चलता आप पढ़ क्या रहे हो
    बस चित्र बनता जाता है

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  6. प्यारी प्रज्ञा को जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामनाए !
    और रक्षाबंधन की भी ढेरों शुभकामनाए !!
    मेरे भैया .....रानीविशाल

    ReplyDelete
  7. दी आपको तो बधाइयों और शुभकामनाओं का एक्स्ट्रा लार्ज सेट मेरी ओर से .....और हाँ मिठाई आप पर उधर रही .....
    आप दोनों जिए हज़ारों साल साल के दिन हो पचास हज़ार :D
    Many Many Happy Returns Of the Day
    to
    both
    of
    YOU :))

    ReplyDelete
  8. आपको और प्यारी प्रज्ञा बच्ची दोनों को जन्मदिन व रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनायें ..आशा है प्रज्ञा बड़ी होकर आपकी तरह ही बुद्धिमान और सच्ची सोच वाली इंसान बनेगी ..

    ReplyDelete
  9. आपको और प्रज्ञा को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ...साथ ही रक्षा बंधन पर्व की भी ...कितना शुभ दिन है आज का ।

    ReplyDelete

  10. वाह, आज का दिन भुलाए नहीं भूला जा सकता, बहन,बेटी और भानजी तीनों का जन्मदिन है। सभी को ढेर सारा शुभाशीष।

    श्रावणी पर्व की शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई

    लांस नायक वेदराम!---(कहानी)

    ReplyDelete
  11. कल रात अनजाने में ही अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है ,प्रज्ञा बिटिया को उसमें से सारी मुस्कराहट निकाल कर गिफ्ट करिये और हैप्पी बर्थ डे कहिये ! उसका जीवन सुखमय हो , हमारी दुआयें !

    ReplyDelete
  12. आपकी बेटी प्रज्ञा को ईश्वर शुभाशीष प्रदान करे.
    और आपके परिवार को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाये
    -
    !! श्री हरि : !!
    बापूजी की कृपा आप पर सदा बनी रहे

    ReplyDelete
  13. आपकी बेटी प्रज्ञा को ईश्वर शुभाशीष प्रदान करे.
    और आपके परिवार को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाये
    -
    !! श्री हरि : !!
    बापूजी की कृपा आप पर सदा बनी रहे

    ReplyDelete
  14. मां-बेटी को जन्मदिन की शुभकामनायें, मंगलकामनायें।

    इस कविता को अपनी आवाज में पोस्ट करें। पोस्ट करके बतायें ताकि हम इसे आकर सुन सकें।

    एक बार फ़िर से शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  15. आपको भी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  16. अद्भुत संयोग ।
    मां बेटी का जन्मदिवस एक ही दिन...!
    साथ में रक्षाबंधन
    सोने पे सुहागा जैसा
    रक्षा बंधन केवल भाई-बहन का
    त्योहार ही न बन जाय ।

    रक्षा-सूत्र हर रिश्ते के लिये हों ....।
    हार्दिक शुभकामनायें..।
    आभार...।

    ReplyDelete
  17. बहुत खूबसूरत कविता। रोशनी, चटकीला आसमान, फ़ाहे - वही आपके ब्रांडेड प्रतीक ख्यालों को एक नया ही आयाम दे देते हैं।
    वैसे ऐसा ही अहसास एक और चौबीस अगस्त को किसी और को भी हुआ होगा और आप दोनों जगह शामिल थीं, बस रोल बदल गये हैं, तब आप बेटी थीं और अब मां भी।
    प्रज्ञा बिटिया को ढेरों-ढेर आशीर्वाद और आपको अनंत शुभकामनायें।
    आप दोनों जिन्दगी की हर खुशी हासिल करें, यह कामना करते हैं। और ऐसा जरूर होगा, आप लोगों की खुद की प्रतिभा के साथ इतने अपनेपन वाले कमेंट्स का भी तो असर होगा, दुआयें कभी खाली नहीं जातीं।
    अभी तो शायद कनाडा में २४ अगस्त नहीं आया होगा, लेकिन हमारे यहां तो २४ तारीख कब की आ चुकी है, जन्मदिन की दोहरी बधाई एक बार फ़िर से स्वीकार करें।
    सदैव आभारी रहूंगा।

    ReplyDelete
  18. प्यारी सी विटिया को ढेर सारा प्यार!
    --
    भाई-बहिन के पावन पर्व रक्षा बन्धन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    --
    आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है!
    http://charchamanch.blogspot.com/2010/08/255.html

    ReplyDelete
  19. आदरणीया दीदी ,
    प्रणाम !
    और जन्मदिन की करोड़ों शुभकामनाएं !!


    प्रज्ञा को भी जन्मदिन पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं!

    " मेरी रौशनी, मेरी गोद से उतर कर, मेरे घर में फ़ैल गई है, और मेरे घर का आसमान कितना चटकीला हो गया ..!!" …

    आपके घर में सदैव ख़ुशियों का मेला लगा रहे …
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  20. अदा जी,

    आप को जन्म दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं ।

    प्रज्ञा को भी जन्म दिन पर बहुत बहुत आशीष , प्यार और शुभकामनाएं ।

    ऐसा दुर्लभ संयोग बहुत कम ही बनता है जब मां और बेटी का जन्म दिन एक ही दिन हो । इसे ईश्वर का विशेष आशीर्वाद मानिए ।

    ReplyDelete
  21. ख़ूबसूरत बिम्बों की कविता...हमेशा की तरह.
    प्रज्ञा को, आपको जन्मदिन और रक्षाबंधन की ढेरों बधाई.

    ReplyDelete
  22. बहुत खूब अदा जी ! आपको और बेटी प्रज्ञा को जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाये एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  23. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!

    रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  24. @ अली साहब,
    ख़ुदा करे ...आप ऐसी हँसती-मुस्कुराती गलतियाँ हमेशा करें ...
    आपकी दुआओं के लिए तो शुक्रिया नहीं कहूँगी...
    विनीत..
    'अदा'

    ReplyDelete
  25. @ प्यारे गौरव,
    प्रज्ञा (चिन्नी) से कह दिया है उसके ई-मामा का संदेशा..:)
    तुम्हारे प्यार से सचमुच अभिभूत हूँ...
    कितना अपनापन है...

    ReplyDelete
  26. @ प्रिय रानी,
    तुम्हारे प्रेम के एक्स्ट्रा लार्ज सेट के लिये बहुत बहुत धन्यवाद...!

    ReplyDelete
  27. आज....
    मेरी रौशनी,
    मेरी गोद से उतर कर,
    मेरे घर में फ़ैल गई है,
    और मेरे घर का आसमान
    कितना चटकीला हो गया !
    तुम भी देखो न..!!

    क्‍या संयोग है .. इतनी खुशियां एक साथ .. आपको बधाई .. प्रज्ञा बिटिया को स्‍नेह और आश्‍ीष .. रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  28. प्रज्ञा बिटिया को और आपको...दोनों को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  29. @ भारती जी,
    हृदय से आभारी हूँ....

    @ जयकुमार जी...
    आपका आशीर्वाद मेरी बेटी के लिए बहुत मायने रखता है...

    @ ललित जी,
    ये तो गज़ब हो गया..एक ही घर में एक ही दिन में तीन-तीन जन्मदिन..!!
    ये ओ चमत्कार है...

    @ प्रिय राजेन्द्र,
    अपनी प्रार्थनाओं में हमें याद किया है..बहुत बहुत शुक्रिया....

    ReplyDelete
  30. aapki pyari kavita me ek pyari maa jhalak rahi hai........:)

    Pragya ko janamdiwas ki bahut bahut shubhkamnayen!!

    aapko rakhi ki subhkamnayen!!

    ReplyDelete
  31. अदाजी बिटिया को जन्‍मदिन की बधाई। यह एक संयोग ही है कि आज मेरी बिटिया कनुप्रिया का भी जन्‍मदिन है। आपको रक्षाबंधन की भी बधाई।

    ReplyDelete
  32. @ अजित जी,
    ये तो गज़ब हो गया...
    आज मेरा जन्मदिन, प्रज्ञा का जन्मदिन, कनुप्रिया का जन्मदिन आर ललित जी की बिटिया श्रुतिप्रिया का भी जन्मदिन....
    वाह वाह...कमाल है..!

    ReplyDelete
  33. @हेमंत जी..
    बहुत बहुत शुक्रिया..

    @विजय प्रकाश जी...अपने सही कहा..ईश्वर की असीम अनुकम्पा है..

    @अविनाश....अपनी प्रार्थनाओं में ऐसी ही याद रखना...

    @वीरेंद्र रावल जी...बहुत आभारी हूँ...

    ReplyDelete
  34. आप को और प्रज्ञा को जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  35. प्रज्ञा को जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामनाए !

    ReplyDelete
  36. प्रज्ञा और आपको...दोनों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनांए.

    ReplyDelete
  37. आपको और बितुया प्रज्ञा को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें ...कविता बहुत अच्छी लगी ..

    ReplyDelete
  38. Hi..

    Pragya ko dheron shubhkamnayen...

    Deepak...

    ReplyDelete
  39. जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ !
    आप को दोहरी - अपने जन्मदिन की भी और प्रज्ञा के जन्मदिन की भी,
    बेटी को आशीष सहित कि उज्ज्वल भविष्य हो, सुखी-समृद्ध और स्वस्थ जीवन हो जिसमें शालीनता और सज्जनता का सामञ्जस्य बना रहे,
    सस्नेह

    ReplyDelete
  40. बिटिया आप, दोनों को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां.

    ReplyDelete
  41. अदा जी,

    आप को जन्म दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं ।

    प्रज्ञा को भी जन्म दिन पर बहुत बहुत आशीष , प्यार और शुभकामनाएं ।

    मेरी पत्नी और मेरे बेटे का जन्मदिन भी कुछ घंटो के अंतराल पर है २४ और २५ मार्च !

    ReplyDelete
  42. आप और प्रज्ञा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ! आपके जीवन में ईश्वर खुशियों की बरसात करता रहे !

    ReplyDelete
  43. प्रज्ञा को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  44. आप दोनों को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ।
    आज ही रक्षाबंधन भी है --ढेरों शुभकामनायें अदा जी ।

    ReplyDelete
  45. अदा जी,

    आप को जन्म दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं ।

    प्रज्ञा को भी जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  46. रक्षाबंधन का पावन पर्व ..और प्रज्ञा का जन्मदिवस..
    दोनों की शुभकामनाएँ आपको ......और बधाइयाँ..

    ReplyDelete
  47. rkshaa bndhn pr aap ko privaar ko or jn din pr bitiyaa prgyaa ko bdhaayi. akhtar khan akela kota rajsthan

    ReplyDelete
  48. बिटिया जीवनपर्यंत प्रसन्न रहे.

    ReplyDelete
  49. बिटिया को जन्मदिन का बहुत सारा आसिर्बाद!!बस ऐसहीं ऊ हमेसा मुस्कुराती रहे अऊर दसों दिसाओं में उसका मुस्कुराहट का उजाला फैले...

    ReplyDelete
  50. आप दोनों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, स्वस्थ, सफ़ल और सुंदर जीवन हो यही शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  51. प्यारी प्रज्ञा को जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामनाए

    ReplyDelete
  52. अरे सब सलाह कर के उतरे थे क्या धरती पर....???? आप सब को (मञ्जूषा दी, चिन्नी, कनुप्रिया, शुर्तिप्रिया) जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  53. @ आप सभी का में तहे दिल से शक्रिया अदा करती हूँ...बहुत ही ख़ुशी हुई की आप सब मेरे और मेरे परिवार की ख़ुशी में इस कदर शामिल हुए...
    अभिभूत हूँ...
    सच में...!!

    ReplyDelete
  54. अरे दीदी.. देखिये जरा कि प्रज्ञा, कनुप्रिया और श्रुतिप्रिया तीनों के नाम में ही प्र वर्ण समान है.. :) फिर से कनुप्रिया को जन्म दिन की शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  55. अरे दीदी.. देखिये जरा कि प्रज्ञा, कनुप्रिया और श्रुतिप्रिया तीनों के नाम में ही प्र वर्ण समान है.. :) aap dono ko फिर से जन्म दिन की शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  56. रक्षाबंधन की बधाई.....

    ReplyDelete
  57. आपको और आपकी सुपुत्री को जन्म दिन की बहुत मुबारकबाद और शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  58. बधाई............. शुभकामनाए

    ReplyDelete
  59. प्रज्ञा को प्यार...


    आपको जन्म दिचस एवं रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  60. प्रज्ञा को बहुत स्नेह और दुलार ...
    आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें ...अगले कई जन्मदिनों तक सबके दिल की रानी बनी रहें ...
    घर और नेट से दूर थी इसलिए देर से दे पायी बधाई ...
    क्या संयोग है ...
    लापतागंज की गूंगी सुरीली का जन्मदिन भी राखी के दिन ही था ....मौसी और मामा की सुरीली और बिज्जी पाण्डेय को भाई बहन बना देने की चाल का मजा लेते रहे कल शाम ...:):)

    ReplyDelete
  61. So sorry...itni der se aane ke liye...radio,rakhi..onam ne bahut hi vyast rakha....

    bitiya ko dero aashish eavm shubhkaamnaayen..
    behad khubsoorat kavita hai....

    Gv her a big hug on my behalf...muaaaaaaah :)

    ReplyDelete