Tuesday, December 22, 2009

जन जन के धूमिल प्राणों में...मंगल दीप जले..!!


मैं अपने सभी मित्रों से, पाठकों से और मेरे अपनों से एक बात स्पष्ट करना चाहती हूँ...
मैं किसी भी 'वाद' के पक्ष में नहीं हूँ...'जियो और जीने दो' जैसी बात का ही समर्थन करती हूँ...

हम बहुत भाग्यवान हैं...जो अंतरजाल जैसी सुविधा मिली है....दूर होते हुए भी आपस में निकटता बढ़ी है....कम से कम मन से तो बहुत पास हैं हम सभी....इस निजता को और निखारते हुए कुछ बहुत ही अच्छा कर जायेंगे तो आने वाली पीढ़ी कृतज्ञं रहेगी हमारी.....तो आज से ही शुरुआत करते हैं....आइये न...!!

इसी भावना को सामने रखते हुए मेरी यह कविता समर्पित है....आपको..आपको...और आपको भी...

स्वीकार कीजिये ...!!!!



जन जन के धूमिल प्राणों में
मंगल दीप जले

तन का मंगल,मन का मंगल
विकल प्राण जीवन का मंगल
आकुल जन-तन के अंतर में
जीवन ज्योत जले
मंगल दीप जले

विष का पंक ह्रदय से धो ले
मानव पहले मानव हो ले
दर्प की छाया मानवता को
और ना व्यर्थ छले
मंगल दीप जले

आज अहम् तू तज दे प्राणी
झूठा मान तेरा अभिमानी
आत्मा तेरी अमर हो जाए
काया धूल मिले
मंगल दीप जले

29 comments:

  1. जन जन के धूमिल प्राणों में जगमग दीप जले ...
    आपकी शुभकामना होगी तो अवश्य ...
    आज अहम् तू तज दे प्राणी ...मान बात अभिमानी ...
    वाह अदा जी ...ऐ भी त्वाडा एक रंग है ...जो त्वाडी सोणी सी आवाज़ भी होंदी तो और भी सोणी गल हो जांदी ...

    ReplyDelete
  2. यदि आप 'जियो और जीने दो' में विश्वास रखती हैं तो अपना विश्वास भी .'पढ़ो और पढ़ने दो' में है :)

    ReplyDelete
  3. आज अहम् तू तज दे प्राणी

    बस
    टिप्पणी करो और करने दो

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  4. वाह अदा जी वाह...
    क्रिसमस और नववर्ष से पहले एक बार और दीवाली बना दी...आपके जलाए इस मंगलदीप से तंग नज़रिए का अंधेरा दूर होगा...शायद दुनिया को बेहतर बनाने का ज़िम्मा हम सब ब्लॉगरों को ही उठाना होगा...

    अदा जी, आप संघर्ष करो, हम आपके साथ है...

    (डिसक्लेमर...गर कहीं डंडे पड़ने लग गए तो सबसे पहले भजने वालों में हम ही होंगे)

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  5. मंगल दीप जले ..जी हाँ स्वप्न जी ...इस रास्ते पर चलते हैं -बहुत सुन्दर कविता

    ReplyDelete
  6. "वाद" हजारों हमने देखे सब विवाद का कारण है।
    जो विरोध परदे पर करता अन्दर जाकर चारण है।
    भाषण और व्यवहार का अन्तर बढता जाता है भाई,
    इस अन्तर को नित कम करना सचमुच यही निवारण है।।

    शुभकामना।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman. blogspot. com

    ReplyDelete
  7. तन का मंगल,मन का मंगल
    विकल प्राण जीवन का मंगल
    आकुल जन-तन के अंतर में
    जीवन ज्योत जले
    मंगल दीप जले


    -यही ही मार्ग है सबसे उत्तम!!

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर लिखा है। हम भी आप से पूर्णतया सहमत हैं।

    ReplyDelete
  9. कामना ही कितनी सुन्दर है - "जन जन के धूमिल प्राणों में /मंगल दीप जले " । सर्व-सर्वत्र के जागरण की शुभातिशुभ आकांक्षा यही तो है । मंगल-दीप का प्रकाश होगा ही तभी जब मानवता स्थान लेगी । "मानव पहले मानव हो ले" या गालिब की जबान में "आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसा होना.." - यही तो चिंता है ।

    आपका आह्वान सर माथे ! चलूँगा ही इस निमित्त !

    ReplyDelete
  10. मंगल दीप जले
    तथास्तु!

    ReplyDelete
  11. "आज अहम् तू तज दे प्राणी
    झूठा मान तेरा अभिमानी
    आत्मा तेरी अमर हो जाए
    काया धूल मिले
    मंगल दीप जले"


    बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ!!

    ReplyDelete
  12. आपका प्रवाह कुछ तेज कदम है, इधर सोचा कि संतोष जी के गीत का असर कम हो तो बधाई दूं फिर से कि मृगांक की पोस्ट आ गयी एक डेशिंग हीरो, अमेरिका में इंडियन जलवा... तो उस पर लिखने के लिए कुछ समय चाहिए. मगर कहाँ रुका है वक़्त का कारवाँ... आज हांफता हुआ सा तीन पोस्ट के लिए आपको बधाई दे दूं. एक वो लाल रंग की ड्रेस वाली परी तो पीछे छूट गयी " चले जैसे हवाएं सनन सनन... मस्त गाती है पर अपने पापा का समय चुराने का प्रयास करना जरूरी है, ऊपर के सुर और मांजने है अभी. स्वीट गर्ल नाईस फॅमिली.

    ReplyDelete
  13. किशोर दा की बात के बाद मुझे भी अब पीछे जाना होगा। 'बुलेट ट्रेन और आलसी'- सवार ही नहीं हो पाता, जतरा का आनन्द कैसे उठाए?
    टेम्पलेट की चौड़ाई बढ़ाइए, दाएँ बाएँ बहुत जगह खाली रह जाती है।
    _______________


    गीत को आप का स्वर चाहिए। जरा पश्चिमी संगीत में कोशिश कर देखिए। संतोष जी का गिटार और आप का स्वर ! क्या बात हो!!
    फरमाइश करने वाले बड़े स्वार्थी जालिम होते हैं। अरे भाई! समय चाहिए। अभ्यास चाहिए। रियाज चाहिए। सबसे बड़ी इच्छा चाहिए।... न बाबा न...हम तो फरमैश करेंगे। आगे आप जैसा समझें। अभी एक ठो तो पेंडिंग पड़ी ही हुई है।

    ReplyDelete
  14. मानव पहले मानव हो ले

    लाख रूपये की बात...

    ReplyDelete
  15. बहुत सही कहा है, अदा जी।
    बेकार के वाद -विवाद में क्या रखा है।

    दर्प की छाया मानवता को
    और व्यर्थ छले
    मंगल दीप जले

    बस मंगल दीप जलते रहें, यही कामना है।

    ReplyDelete
  16. "मैं अपने सभी मित्रों से, पाठकों से और मेरे अपनों से एक बात स्पष्ट करना चाहती हूँ...
    मैं किसी भी 'वाद' के पक्ष में नहीं हूँ..."

    लेकिन मैं सभी ब्लोगर मित्रो के बीच भाई-चारा सम"वाद" के पक्ष में हूँ !:)

    ReplyDelete
  17. सही बात है वाद विवाद मे ऊर्ज़्ज़ का क्षय ही होता है_। इस प्रेरणदायी पोस्ट के लिये धन्यवाद। रचना बहुत सुन्दर है। बधाई

    ReplyDelete
  18. मंगल दीप जले और जलते रहे. इसी में आनद है

    ReplyDelete
  19. आपके सोच को सलाम.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. Aapke swar me main apna bhi swar milati hun....main bhi kisi waad ka bandhan bilkul hi pasand nahi karti....

    Aapke rachna ki to kya kahun...sundar sandesh deti hridayhari mugdhkari hai...

    विष का पंक ह्रदय से धो ले
    मानव पहले मानव हो ले
    दर्प की छाया मानवता को
    और (na) व्यर्थ छले
    मंगल दीप जले

    kya baat kahi hai aapne...

    ( di ek nivedan hai...

    uparyukt me sambhavtah "na" chhoot gaya hai...kripaya dekh len..)

    ReplyDelete
  21. bahut hi sundar bhav ........jan jan ko prerit karte.

    ReplyDelete
  22. प्रिय रंजना,
    इसे कहते हैं 'नज़र' , वैसे तो इस कविता को मैंने वैसा ही छापा है जैसा लिखा था....
    लेकिन तुमने इस अंतरा के अर्थ को और स्पष्ट कर दिया...एक शब्द डाल कर...
    क्या कहूँ...धन्यवाद तो कहूँगी नहीं..
    हाँ दुलार दे रही हूँ....

    ReplyDelete
  23. adaji
    ham to jab se aapko padhte hai aapke vicharo ke kayl ho jate hai aur aapke sath hi apne aap ko pate hai aur sadaiv har sur me aapke sath hai .vad aur prtivad se to door hi hai
    ye do lain shayd aapne bhi suni hi hai
    jyot se jyot jgate chlo
    prem ki ganga bahate chlo

    विष का पंक ह्रदय से धो ले
    मानव पहले मानव हो ले
    दर्प की छाया मानवता को
    और ना व्यर्थ छले
    मंगल दीप जले
    bahut sundar aagaj .
    abhar

    ReplyDelete
  24. aapki is post aapki soch par prakash daalti hui ye baat spasht karti hai ki aap shridya aur dusro k liye saral,dweshrahit bhaawnaye rakhti hui sab ke liye mangal chaahti hai.aur aisa soch kar mujhe bahut anand ka anubhav ho raha hai jise me bayan nahi kar sakti.
    shukriya.

    ReplyDelete
  25. विष का पंक ह्रदय से धो ले
    मानव पहले मानव हो ले
    दर्प की छाया मानवता को
    और ना व्यर्थ छले
    मंगल दीप जले

    बहुत प्यारे भाव लिए हुए आपकी ये रचना मनन को छू गयी....बधाई

    ReplyDelete
  26. आपकी हिंदी बहुत अच्छी है अदा जी !बहुत अच्छा लिखती हैं आप.मेरे ब्लॉग पर आने का शुक्रिया आती रहें अच्छा लगेगा.

    ReplyDelete