Friday, October 8, 2010

एक बार फिर मैं पराधीन हो गई...

एक पुरानी कविता ..
क्या हाल है गुप्ता जी, आज कल नज़र नहीं आते हैं
कौनो प्रोजेक्ट कर रहे हैं,या फोरेन का ट्रिप लगाते हैं
गुप्ता जी काफी गंभीर हुए, फिर थोडा मुस्कियाते हैं
फिर संजीदगी से घोर व्यस्तता का कारण हमें बताते हैं
अरे शर्मा जी राम कृपा से, ये शुभ दिन अब आया है
पूरा परिवार को कैनाडियन गोरमेंट ने,परीक्षा देने बुलाया है
कह दिए हैं सब बचवन से, पूरा किताब चाट जाओ
चाहे कुछ भी हो जावे, सौ में से सौ नंबर लाओ
एक बार कैनाडियन सिटिज़न जब हम बन जावेंगे
जहाँ कहोगे जैसे कहोगे, वही हम मिलने आवेंगे
वैष्णव देवी की मन्नत है, उहाँ परसाद चाढ़ावेंगे
बाद में हरिद्वार जाकर, गंगा जी में डुबकी लगावेंगे
कैनेडियन सिटिज़न का पासपोर्ट, जब हमको मिल जावेगा
बस समझिये शर्माजी जनम सफल हो जावेगा
गुप्ताजी की बात ने हमका ऐसा घूँसा मारा
दीमाग की बत्ती जाग गयी और सो़च का चमका सितारा
आखिर कैनेडियन बनने को हम इतना क्यूँ हड़बड़ाते हैं
धूम धाम से समारोह में, अपनी पहचान गंवाते हैं
बरसों पहले हम भी तो, ऐसा ही कदम उठाये थे
सर्टिफिकेट और कार्ड के नीचे, खुद को ही दफनाये थे
गर्दन ऊँची सीना ताने, 'ओ कैनाडा' गाये थे
जीवन की रफ्तार बहुत थी, 'जन गण मन' भुलाये थे
जिस 'रानी' से पुरुखों ने जान देकर छुटकारा दिलाया था
उसी 'रानी' की राजभक्ति की शपथ लेने हम आये थे
अन्दर सब कुछ तार तार था, सब कुछ टूटा फूटा था
एक बार फिर, पराधीन ! होकर हम मुस्काए थे



31 comments:

  1. aap itanee khoobsooratee se taang kheechate kheechate sanjeeda bhee ho jatee hai........
    jitnee akadee akadee chavi aap apanee banatee hai aap utanee hee komal dil walee aur bhavuk hai.........
    chalo bahut dino se dimag me ghoom raha hai...poonch hee letee hoo......
    ek var murchit ho gayee thee lambee der ke liye.......ab ek dam swasth ho na........
    sugar low ho gayee thee kya us samay.....?
    Agar uchit samjho to avashy batana.........
    Saree duniya hee apanee hai aur socho to kich bhee apana nahee........

    ReplyDelete
  2. अदा जी ,

    अब तो नमक उनका ही खाए हैं
    फिर काहे घबराये हैं ?

    नवरात्रों की शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  3. पुरानी है, लेकिन ये कविता बहुत पसंद है जी हमें। कैरियर के चलते या किसी और वजह से बेशक आप जैसों को बाहर जाना पड़ा हो, लेकिन ये देश आपका और आप इस देश के हैं।

    ReplyDelete
  4. असल में यह एक मर्म है ...किन्तु चमक के पीछे भागता इंसान बहुत देर बाद महसूस कर पाता है इसे

    ReplyDelete
  5. क्‍या खूब अभिव्‍यक्ति है !!

    ReplyDelete
  6. पराधीन मानसिकता तो हमारे कामनवेल्थ खेलों में खूब दिख रही है :)

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर कटाक्ष जो आज भी उतना ही समसामयिक है...बहुत सुन्दर प्रस्तुति...आभार...

    ReplyDelete
  8. पराधीन मानसिकता की भी क्या खुब अभिव्यक्ति!!!!

    ReplyDelete
  9. सुंदर भावों से सजी कविता |बधाई
    आशा

    ReplyDelete
  10. अदा जी सादर प्रणाम !!!

    पुरानी है पर दम है इस बात में

    जिस 'रानी' से पुरुखों ने जान देकर छुटकारा दिलाया था
    उसी 'रानी' की राजभक्ति की शपथ लेने हम आये थे
    अन्दर सब कुछ तार तार था, सब कुछ टूटा फूटा था
    एक बार फिर, पराधीन ! होकर हम मुस्काए थे

    ReplyDelete
  11. @ सरिता जी...
    मैं बिलकुल स्वस्थ हूँ, डाक्टरों को तो बस बहाना चाहिए...(दराल साहेब, डा. अमर :):))
    आपने याद रखी है ये बात, आपका स्नेह है...सच में बहुत अच्छा लगा..आपका पूछना..
    अरे... हमसे तो डाक्टर भी परेशान रहते हैं..कि ये ठीक कैसे हो जाती है...हमारे बिजिनेस की ऐसी-तैसी कर देती है...
    हाँ नहीं तो..!!

    ReplyDelete
  12. @ डा. दराल ...
    अब खाना तो हम होटल में भी खाते ही हैं...और जम के पैसा चुकाते हैं....
    है कि नहीं...!!

    ReplyDelete
  13. @ संजय जी...
    बात ई है.... हम हैं ज़मीन के इंसान ...और पैर हमेशा ज़मीन पर ही रखते हैं...
    जब तक गोबर गाय नहीं देख लेते ...जीने का मज़ा नहीं आता...
    अब हम ठहरे विशुद्ध भारतीय....दुनिया में कहीं भी रहे...भारत को ही ढूंढते हैं.....अगर न मिले तो बना लेते हैं...
    ईहाँ भी बना ही लिए हैं...
    हाँ नहीं तो..!

    ReplyDelete
  14. अच्छा ........तो यह पुरानी कविता है.....?

    ReplyDelete
  15. अनिल जी...
    आप गलत समझे हैं...जितनी चमक भारत में है उतनी दुनिया के किसी कोने में में नहीं...
    कहते हैं मजबूरी का नाम महात्मा गाँधी...हम भी अपनी रोजी-रोटी के ही चक्कर में यहाँ आये हैं...
    हम तो वैसे ही अप्प्लाई कर दिए थे अब हमको का मालूम था कि ये लोग बुला ही लेंगे ...और जब बुला लिया तो रोजी को अपनाना ही होता है...
    यहाँ आकर हमने कोई गलती नहीं कि है...लेकिन कुछ खोने का दुःख होता ही है...
    हमें तो वैसे भी खोने कि आदत है...लड़की हैं न...पहले माँ का घर खोया...अब देश...का फरक पड़ता है....
    बस एक बात साफ़ कर देवें हम...चमक के पीछे न पहले माँ का घर छोड़े हैं ..न ही देश...जो भी छोड़ा है...इसलिए कि छोड़ना पड़ा है...
    आपका शुक्रिया...

    ReplyDelete
  16. @ जनाबे आली महफूज़ जी...
    कौनो सक है का...!

    ReplyDelete
  17. जब वसुधा को कुटुंब मान ही लिया है तो फिर काहे का अपराध बोध !
    राजनैतिक सीमाओं से 'बड़ी हद' में रहिये , देखिएगा एक दिन सारे फासले मिट जायेंगे !

    ReplyDelete
  18. @ अली साहब...
    अपराध बोध इस बात का नहीं है...कि विदेश में हूँ...
    अपराध बोध इस बात का है कि :
    जिस 'रानी' से पुरुखों ने जान देकर छुटकारा दिलाया था
    उसी 'रानी' की राजभक्ति की शपथ लेने हम आये थे
    अन्दर सब कुछ तार तार था, सब कुछ टूटा फूटा था
    एक बार फिर, पराधीन ! होकर हम मुस्काए थे

    ReplyDelete
  19. तौ बिटिया देर मत करो इहाँ कि टिकट कटाय लियो औउर वापिस आई जावो. कौउन रोकत है
    छोडो रानी कीकि रामभक्ति

    ReplyDelete
  20. बहुत खूब... तारीफ़ में पहले ही काफी कहा जा चुका है... मेरा भी वही कहना है.....

    ReplyDelete
  21. @ अनामिका आंटी जी...
    बस अभयहीं टिकसवा लेवत हैं ..आउर चहुपत हैं...:):)

    ReplyDelete
  22. सामयिक लगी आपकी कविता ...

    ReplyDelete
  23. फिर से पढ़कर भी वो ही पुरान वाले भाव जागे. :)

    ReplyDelete
  24. @ अदा जी ,
    :)
    आपकी कविता 'अच्छे से पढकर' ही टिप्पणी की थी , मुश्किल ये है कि आप 'श्रम' को राज्य भक्ति और पराधीनता के ख्याल से जोड़ दे रही हैं ! कनाडा ही क्यों आप जैसे लाखों भाई बहिन अरब मुल्कों में अपने श्रम को पूंजी में बदलने गये हैं ! ज़रा कहिये तो ...किसी भी अरबी रानी को हमारे पूर्वजों नें जान दे कर भगाया है भला ? हजारों हजार नेपाली अपना श्रम लेकर भारत आते हैं और लाखों चीनी भी अन्य देशों में ऐसे ही मौजूद हैं ! इतना ही नहीं खुद रानी के वंशज अंग्रेज भी दूसरे मुल्कों में वही कर रहे हैं जो कनाडा में मेरे श्रमवीर भाई बहिन !
    कहने का आशय ये है कि इंसान अपनें श्रम के साथ अपनी पूरी वसुधा में विचरता है ! राजनैतिक सीमा रेखायें और इतने सारे देश बनने से बहुत पहले से ही इंसान यह करता आया है ! अतः आपका श्रम और उससे जुड़ा प्रवास मेरे लिए वैसा नहीं है जैसा आपनें कविता में अभिव्यक्त कर दिया है !

    राजा / रानियां आते जाते रहेंगे उनका आना जाना और राजनैतिक देशों का उद्भव / पतन ...किसी भी रूप में महापराक्रमी इंसान और उसके श्रम को छोटा नहीं करता वो तब भी प्रवास करता था जब देश विदेश नहीं थे ! इसलिए कहता हूं जी छोटा मत कीजिये...

    " राजनैतिक सीमाओं से 'बड़ी हद' में रहिये , देखिएगा एक दिन सारे फासले मिट जायेंगे"


    [ बुरा मत मानियेगा वसुधैव कुटुम्बकम के बारे में मेरे ख्याल ऐसे ही हैं ]

    ReplyDelete
  25. हमेशा की तरह अली जी ने एक अलग दृष्टि दी है। आभार।
    रानी का डंडा चलता रहा है और रहेगा। सच का एक पहलू यह भी है।

    ReplyDelete
  26. जिराफ को हेल्थ चेकअप और परहेज की आवश्यकता है। :)

    ReplyDelete
  27. @ गिरिजेश जी...
    एक मुद्दत के बाद आपके दर्शन हुए हैं...
    और जिराफ़ का का कहें...अच्छा खासा फिगर ईहाँ का फ्रेंच फ्राईस खा के कबाड़ा हो गया है....कनाडियन जिराफ़ है न...!

    ReplyDelete
  28. रानी की प्रजा,
    वाह रे मज़ा।

    ReplyDelete
  29. एक बार फिर, मैं पराधीन...

    सेंस ऑफ ह्यूमर आपका गजब का है...

    मैंने गलत तो नहीं का...(हां नहीं तो... का जवाब ढूंढा है)

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  30. सीधी साधी भाषा में गंभीर बात कहने का ढंग , अच्छा लगा बधाई

    ReplyDelete
  31. ह्म्म्म...
    ये हैं न इंडिया वाली अदा ...क्या बात है ...
    कविता पुरानी है फिर भी नयी जैसी ही है ..
    कुछ सन्दर्भ हमेशा एक जैसे ही रहते हैं ...!

    ReplyDelete