अक्टूबर २०१० |
आप सबने पूछा है कि मेरे बाबा कैसे है ?
अभी वो ठीक नहीं हैं, लेकिन ठीक हो जायेंगे ...होना ही है ठीक उनको.. अभी तो उन्हें अपने नातियों-नतिनी की शादी करनी है..पोतों को बड़ा होते हुए देखना है...हमसे ये काम कैसे होगा भला, हमारे घर के मालिक तो वही हैं न ! जो काम वो कर सकते हैं वो हम कहाँ कर पायेंगे...इसलिए उनको ठीक होना ही होगा...
डॉ.मृगांक भी आ गया है और मयंक तो हर पल उनके साथ है ही....
आप सबकी दुआवों के लिए शुक्रिया कह कर उसकी कीमत कम नहीं करना चाहती...बस अपनी प्रार्थनाओं में हमें भी शामिल कीजियेगा...इतनी सी प्रार्थना है...!!
हमारी प्रार्थना तो हर वक्त साथ है !!
ReplyDeleteजरूर . ईश्वर उन्हे हरदम स्वस्थ रखे . बुजुर्ग ही तो है जो ईश्वर के प्रतिनिधी के रूप मे हमारे साथ होते है
ReplyDeleteबहुत खुशी हुई
ReplyDeleteशुक्रिया की जरूरत किसे है जी, आप पूरी तरह से अपने परिवार को समय दें। आप सबकी खैरियत हम सबकी प्रार्थनाओं में आलरेडी शामिल है। कहने की कोई बात ही नहीं है, हां नहीं तो...।
ReplyDeleteबाबा पहलेसे बेहतर हैं ...और उनको ठीक होना ही होगा ..यही विश्वास बहुत बड़ा है ...शुभकामनायें
ReplyDeleteBaba ke swasth hone ki subhkamna mery bhi
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteहम तो आपके नाती पोतों की शादियों से आगे के लिए दुआ दे चुके हैं उन्हें !
ReplyDeleteपिता पुत्री की फोटो जबरदस्त लग रही है !
manjusha ji, vishwaa rakhiye, sab thik ho jayega. aur hum bhi aapke sath hai. wah hamari prathana jaroor sunega..... achche swasthay ki kamna karti hun aapke babaji ke liye!
ReplyDeleteइतने सुंदर लोग कभी बिछड़ेंगे भी तो कैसे बिछड़ पाएंगे ?
ReplyDeleteहमारी प्रार्थनाएं उनको सदा हरा रखेगी, आपका परिवार समृद्धि के साथ इनके आशीर्वाद से लहकता रहे.
बाबा पहले से बेहतर हैं, जानकर खुशी हुई. जिनके साथ उनके बच्चों और परिजनों की दुआएं हों, उन्हें कैसे कुछ हो सकता है?
ReplyDeleteGod bless!
ReplyDeleteईश्वर उन्हे उत्तम स्वास्थय लाभ प्रदान करें....
ReplyDeleteउनके स्वास्थ्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ। मुझे पता ही नहीं था।
ReplyDeleteनाती, नातियों की शादी तो करनी ही पड़ेगी।
ReplyDeleteउनके स्वास्थ्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ
ReplyDeleteबाबा जल्द अच्छे हो जायेगे, वेसे भी बडो की छाया सर पर रहे तो जीवन सुखी बीतता हे, जरुर देखेगे अपने नाती, नातियो की शादियां, हम सब की प्रार्थना भगवान जरुर सुनेगे, शुभकमानाये
ReplyDeleteपिताजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेरी शुभकामनायें भी स्वीकार करें.
ReplyDeleteअच्छा लगा जान कर..कि अब पिताजी स्वस्थ हैं...
ReplyDeleteमुझे उनके बीमार होने और ठीक होने दोनों की सूचन एक साथ ही मिली...
वे शीघ्रातिशीघ्र...पूर्णरूपेण स्वस्थ हों....यही प्रार्थना है.
बाबू जी के शीघ्र पूर्ण स्वास्थय लाभ के लिए प्रार्थना.
ReplyDeletebaba ab pahle se behtar hai , jaan kar achcha laga...ishwar aapke sath hai...wishwas rakhiye.
ReplyDeleteबेहतर क्यों ना होंगे...हमें जरुरत है उनकी...और हमारी शुभकामनाये उनके साथ जो हैं.
ReplyDeleteहमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं और ईश्वर से भी प्रार्थना है कि जल्दी ही पूर्णरूपेण स्वस्थ होंगे !
ReplyDeleteहमारी शुभकामनाये और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं .
ReplyDeleteईश्वर अच्छे और सच्चे लोगों का हमेशा साथ देता है
ReplyDelete