Saturday, October 30, 2010

आप सबकी दुआवों के लिए शुक्रिया कह कर उसकी कीमत कम नहीं करना चाहती...

अक्टूबर २०१०


आप सबने पूछा है कि मेरे बाबा कैसे है ?
अभी वो ठीक नहीं हैं, लेकिन ठीक हो जायेंगे ...होना ही है ठीक उनको.. अभी तो उन्हें अपने नातियों-नतिनी की शादी करनी है..पोतों को बड़ा होते हुए देखना है...हमसे ये काम कैसे होगा भला, हमारे घर के मालिक तो वही हैं न ! जो काम वो कर सकते हैं वो हम कहाँ कर पायेंगे...इसलिए उनको ठीक होना ही होगा...
डॉ.मृगांक भी आ गया है और मयंक तो हर पल उनके साथ है ही....
आप सबकी दुआवों के लिए शुक्रिया कह कर उसकी कीमत कम नहीं करना चाहती...बस अपनी प्रार्थनाओं में हमें भी शामिल कीजियेगा...इतनी सी प्रार्थना है...!!


25 comments:

  1. हमारी प्रार्थना तो हर वक्‍त साथ है !!

    ReplyDelete
  2. जरूर . ईश्वर उन्हे हरदम स्वस्थ रखे . बुजुर्ग ही तो है जो ईश्वर के प्रतिनिधी के रूप मे हमारे साथ होते है

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया की जरूरत किसे है जी, आप पूरी तरह से अपने परिवार को समय दें। आप सबकी खैरियत हम सबकी प्रार्थनाओं में आलरेडी शामिल है। कहने की कोई बात ही नहीं है, हां नहीं तो...।

    ReplyDelete
  4. बाबा पहलेसे बेहतर हैं ...और उनको ठीक होना ही होगा ..यही विश्वास बहुत बड़ा है ...शुभकामनायें

    ReplyDelete
  5. हम तो आपके नाती पोतों की शादियों से आगे के लिए दुआ दे चुके हैं उन्हें !

    पिता पुत्री की फोटो जबरदस्त लग रही है !

    ReplyDelete
  6. manjusha ji, vishwaa rakhiye, sab thik ho jayega. aur hum bhi aapke sath hai. wah hamari prathana jaroor sunega..... achche swasthay ki kamna karti hun aapke babaji ke liye!

    ReplyDelete
  7. इतने सुंदर लोग कभी बिछड़ेंगे भी तो कैसे बिछड़ पाएंगे ?
    हमारी प्रार्थनाएं उनको सदा हरा रखेगी, आपका परिवार समृद्धि के साथ इनके आशीर्वाद से लहकता रहे.

    ReplyDelete
  8. बाबा पहले से बेहतर हैं, जानकर खुशी हुई. जिनके साथ उनके बच्चों और परिजनों की दुआएं हों, उन्हें कैसे कुछ हो सकता है?

    ReplyDelete
  9. ईश्वर उन्हे उत्तम स्वास्थय लाभ प्रदान करें....

    ReplyDelete
  10. उनके स्वास्थ्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ। मुझे पता ही नहीं था।

    ReplyDelete
  11. नाती, नातियों की शादी तो करनी ही पड़ेगी।

    ReplyDelete
  12. उनके स्वास्थ्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  13. बाबा जल्द अच्छे हो जायेगे, वेसे भी बडो की छाया सर पर रहे तो जीवन सुखी बीतता हे, जरुर देखेगे अपने नाती, नातियो की शादियां, हम सब की प्रार्थना भगवान जरुर सुनेगे, शुभकमानाये

    ReplyDelete
  14. पिताजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मेरी शुभकामनायें भी स्वीकार करें.

    ReplyDelete
  15. अच्छा लगा जान कर..कि अब पिताजी स्वस्थ हैं...
    मुझे उनके बीमार होने और ठीक होने दोनों की सूचन एक साथ ही मिली...
    वे शीघ्रातिशीघ्र...पूर्णरूपेण स्वस्थ हों....यही प्रार्थना है.

    ReplyDelete
  16. बाबू जी के शीघ्र पूर्ण स्वास्थय लाभ के लिए प्रार्थना.

    ReplyDelete
  17. baba ab pahle se behtar hai , jaan kar achcha laga...ishwar aapke sath hai...wishwas rakhiye.

    ReplyDelete
  18. बेहतर क्यों ना होंगे...हमें जरुरत है उनकी...और हमारी शुभकामनाये उनके साथ जो हैं.

    ReplyDelete
  19. हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं और ईश्वर से भी प्रार्थना है कि जल्दी ही पूर्णरूपेण स्वस्थ होंगे !

    ReplyDelete
  20. हमारी शुभकामनाये और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं .

    ReplyDelete
  21. ईश्वर अच्छे और सच्चे लोगों का हमेशा साथ देता है

    ReplyDelete