हिम्मत के 
दरवाज़े पर 
टंगी 
उम्मीद की  
पोटली, 
इंतज़ार की साँकल से 
बार-बार टकराती है ! 
यकीन को
थपथपाती है !
मेरे ख़्वाब ..
ख़यालों की 
कुण्डी खोल कर,
अन्दर आ गए हैं 
आंखों की सूखी नदी 
जाग गयी, 
अब तो तय है कि,
तूफ़ान बा-दस्तूर 
आएगा 
मेरे सपने 
या डूबेंगे
या फिर किनारे 
लग जायेंगे,
देखते हैं क्या 
होता है,
नज़र न लग जाए 
इसलिए ख़ामुशी का 
एक ढीठौना 
तो लगा ही दिया है मैंने....!
हाँ नहीं तो..!! 
आज मेरी पसंद...आवाज़ Alka Yagnik ...फिल्म 'फिर तेरी कहानी याद आई'....
| 
 | 
शायराना सी है ज़िन्दगी की फ़ज़ा
आप भी ज़िन्दगी का मज़ा लीजिये
मैं ग़ज़ल बन गई आपके सामने
शौक से अब मुझे गुनगुना लीजिये
आप सुन तो रहे हैं मेरे दिल की लय
इसमें बेनाम सी इक उदासी भी है
इस उदासी में नग़मा कोई छेड़ कर
एक बेचैन दिल की दुआ लीजिये
आपके प्यार का जो भी मेआर हैं
इससे कब जानेजाँ मुझको इनकार है
जिस तरह आप चाहें नज़र आऊं मैं
मुझको हर रंग में आज़मा लीजिये 

 
बहुत गहन अभिव्यक्ति!
ReplyDeleteबहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
ReplyDeleteमध्यकालीन भारत-धार्मिक सहनशीलता का काल (भाग-२), राजभाषा हिन्दी पर मनोज कुमार की प्रस्तुति, पधारें
शायराना अंदाज में लिखी दिलचस्प पोस्ट
ReplyDeleteबहुत ही खूबसूरती से आपने यादों के जुगनुओं को शब्दों में ढाला है..
ReplyDeleteअब तो तय है कि,
ReplyDeleteतूफ़ान बा-दस्तूर
आएगा
तूफान का नाम ही तो जिन्दगी है.
सुन्दर रचना .. गहन भाव
गागर में सागर ...
ReplyDeleteबार- बार पढने और सुनने को मन कर रहा है ...!
नज़र न लग जाए
ReplyDeleteइसलिए ख़ामुशी का
एक ढीठौना
तो लगा ही दिया है मैंने....!
हाँ नहीं तो..!!
बहुत कुछ याद आ गया ... आजकल आपकी पुरानी रचनाएँ ही ज्यादा देखने को मिल रही हैं ????
ये घर बहुत हसीं है...
ReplyDeleteवैसे कल तूफ़ान सिंह मिला था, कह रहा था हाल-फिलहाल कनाडा जाने का कोई प्रोग्राम नहीं है उसका...
जय हिंद...
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
ReplyDeleteBahut hi sunder.... sapne to aise hi hote hai....
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर ..........
ReplyDeleteअनुपम प्रस्तुति ।
मनभावन रचना...पढकर अच्छा लगा।
ReplyDeleteगज़ब के बिम्ब गढे और कविता बड़ी ही मानीखेज बन गयी है सच कहूं तो क्लासिकल !
ReplyDelete"एक ढीठौना" लगा तो दिया है आपने, फ़िर भला कैसी आशंका?
ReplyDeleteदेखिये न चिट्ठाजगत तक ने करैक्शन कर दी, रैंक फ़िर अपनी रेंज में आ गया।
टोटका कारगर रहा आपका।
ये गीत हमें भी बहुत पसंद है।
आभार आपका।
बड़ी सुन्दर रचना।
ReplyDeleteअनुपम प्रस्तुति ।
ReplyDelete