पुरानी प्रविष्टी आपकी नज़र ...
तुम बार-बार मुझे,
ऐसे ही सताते हो,
पहले क़रीब लाते हो,
फिर दूर हटाते हो,
जानती हूँ ,
तुम्हें अच्छा लगता है,
मुझे रुलाना,
और बाद में
मनाना,
अपनी मर्ज़ी के
इल्ज़ाम लगाना,
इल्ज़ामों के वज़ूद को
जबरन पुख्ता बनाना,
ये अच्छा नहीं है
कहे देती हूँ,
इस तरह बार-बार
खींचोगे तो,
रिश्तों की एलास्टिक
ख़राब हो जायेगी,
फिर बाद में वो,
ज़रबंद के भी
काम नहीं आएगी....
bilkul sahi. rishto ki dor bahut kachchi hoti hai. ek baar toot jane par dobara nahi judti hai.
ReplyDeleteजानती हूँ ,
ReplyDeleteतुम्हें अच्छा लगता है,
मुझे रुलाना,
और बाद में
मनाना,
अपनी मर्ज़ी के
इल्ज़ाम लगाना,
इल्ज़ामों के वज़ूद को
जबरन पुख्ता बनाना,
ये अच्छा नहीं है
कहे देती हूँ,
...रुठना, मनाना कभी अच्छा भी लगता है
पर अधिक खिंचने से रिश्तों की एलास्टिक
ख़राब हो जायेगी,
बाद में वो,
ज़रबंद के भी
काम नहीं आएगी....
बहुत बढ़िया ...
प्यार मनुहार की डांट बहुत अच्छी लगी.
ReplyDeleteसुंदर. अति सुंदर.
bahut sundar prastuti
ReplyDelete00/10
ReplyDeleteबेतुकी / व्यर्थ
रिश्ते नाजुक होते हैं ..
ReplyDeleteरिश्तों में माइनस प्लस के प्रतीक बतौर एलास्टिक का प्रयोग भा गया हमें ! क़ाबिले तारीफ ख्याल !
ReplyDeleteरिश्ते भी तो इलास्टिक की तरह ही हैं ...
ReplyDeleteज्यादा खींचे -छोड़े जाएँ तो ढीले होकर नष्ट , बेकार हो जाते हैं ...
अच्छी कविता ...
sahi kaha aapne.........reeshto ki khattas meetane me bahut takleef hoti hai......:)
ReplyDeleteisliiye aise rakho ki garmahat bani rahe....:)
bahut shandar rachna!!
कितना अजीब लगता है न कि इतने तगड़े रिश्तों को जोड़ने वाली डोर कितनी पतली होती है. मगर हाँ, पतली डोर में गिट्ठे उतने पता नहीं चलते, फिर क्यूँ ऐसा होता है कि रिश्तों की डोर में गिट्ठे इतने उजागर हो जाते हैं!
ReplyDeleteखैर, बहुत सुन्दर प्रस्तुति है! धन्यवाद!
http://draashu.blogspot.com/2010/10/blog-post_20.html
एक बात बताईये, आपके यहाँ कमेंट माडरेशन है। ये क्या चीज होती है और किसलिये होती है?
ReplyDelete