Tuesday, May 11, 2010

ब्लॉग समाचार ....अदा की पसंद....पाँच ब्लॉग और कुछ कमेन्ट.....



ब्लॉग समाचार की दूसरी किश्त हाज़िर है आपके लिए ...फिर  छोटी सी ग़लती हुई है..इसमें ६ ब्लॉग की बात कही गई है ५ ब्लोग्स की जगह...इसे छोटा करने के चक्कर में कुछ एडिट भी किया है...आप लोगों को अगर कहीं कोई कमी लगती है तो दिल खोल कर बताइए...ज़रूरी नहीं है कि सबकी बात मानूँगी लेकिन सुनूँगी ज़रूर...
तो फिर देरी क्या है जी शुरू हो जाइए....

41 comments:

  1. छा गये जी आप तो..गज़ब तरीका ढ़ूंढा है यह चर्चा का. आनन्द आ गया. बहुत बधाई..

    ReplyDelete
  2. शॉर्ट एंड स्वीट चर्चा...
    इतनी कम क्यों, ये सवाल अच्छा है...बजाय ये पूछने कि इतनी ज़्यादा क्यों...

    नाम पहले मत खोला कीजिए...सस्पेंस बना रहने दिया कीजिए...सुनने पर ही पता चले कि कौन अदा जी की लिस्ट में आ पाया है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. बहुते आनंददायक चर्चा रही..

    ReplyDelete
  4. ब्लॉग चर्चा .....कि ये नयी पेशकश ..सुपरहिट है .

    ReplyDelete
  5. वाह.... छा गईं अपनी मधुरता के साथ

    ReplyDelete
  6. अभिनव और सुंदर प्रयोग। चर्चा के लिए बहुत मुफीद है।

    ReplyDelete
  7. बहुत ही अच्छे बदलाव खासकर पांच पोस्ट और लगभग 10 मिनट का समय / मेरे राय में 10 पोस्ट और 10 मिनट ठीक रहेगा / बहुत ही उम्दा प्रयास इसे रोज प्रसारित कीजिये / आवाज के तो क्या कहने / इस सराहनीय प्रयास और प्रस्तुती के लिए धन्यवाद /

    ReplyDelete
  8. शानदार... आपने तो कमाल ही कर दिया...

    ReplyDelete
  9. ग्रेट आईडिया! शानदार, प्रोफ़ेशनल प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  10. इसका समय कुछ कम सा लगा ....पर पर्याप्त है .....हो सके तो वीक-एंड में एक दिन कुछ समय बढ़ा दीजिये ......वैसे जो है वो भी अच्छा ही ...... आपकी आवाज फिर एक जादू कर गयी ... सुनते -सुनते दिल से तारीफ़ गिर गयी .

    ReplyDelete
  11. वाह वाह वाह
    बहुत बढिया चर्चा
    कुछ नया कुछ अलग सा

    ReplyDelete
  12. अदा जी
    क्या हुआ जी
    आप किधर हैं

    ReplyDelete
  13. बहुत अच्छा लगा बधाई

    ReplyDelete
  14. बहुत बढ़िया अदा जी
    अच्छा तरीका हैं जी आपका बधाई

    ReplyDelete
  15. आज हिंदी ब्लागिंग का काला दिन है। ज्ञानदत्त पांडे ने आज एक एक पोस्ट लगाई है जिसमे उन्होने राजा भोज और गंगू तेली की तुलना की है यानि लोगों को लडवाओ और नाम कमाओ.

    लगता है ज्ञानदत्त पांडे स्वयम चुक गये हैं इस तरह की ओछी और आपसी वैमनस्य बढाने वाली पोस्ट लगाते हैं. इस चार की पोस्ट की क्या तुक है? क्या खुद का जनाधार खोता जानकर यह प्रसिद्ध होने की कोशीश नही है?

    सभी जानते हैं कि ज्ञानदत्त पांडे के खुद के पास लिखने को कभी कुछ नही रहा. कभी गंगा जी की फ़ोटो तो कभी कुत्ते के पिल्लों की फ़ोटूये लगा कर ब्लागरी करते रहे. अब जब वो भी खत्म होगये तो इन हरकतों पर उतर आये.

    आप स्वयं फ़ैसला करें. आपसे निवेदन है कि ब्लाग जगत मे ऐसी कुत्सित कोशीशो का पुरजोर विरोध करें.

    जानदत्त पांडे की यह ओछी हरकत है. मैं इसका विरोध करता हूं आप भी करें.

    ReplyDelete
  16. ब्लाग जगत में काफी कुछ नया और अलग हो रहा है। नए तरीका अपनाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  17. अदा जी, प्रणाम,
    बहुत ही सुन्दर आवाज़ और अंदाज़ है, बहुत मज़ा आया सुनकर, आप ज़रूर ब्लॉगजगत को एक नयी ऊँचाइयों पर पहुंचाएंगी, शुभकामना!

    ReplyDelete
  18. बहुत बढ़िया तरीका है यह ...बधाई

    ReplyDelete
  19. आपका प्रयास बहुत ही बढ़िया लगा , लेकिन मुझे लगता है कि इनमे पाँच चिट्ठे ऊपर से तथा पाँ चिट्ठे निचे से ली जानी चाहिए ,नहीं तो निचे रहने वालों के साथ अन्याय नहीं होगा ।

    ReplyDelete
  20. शानदार....
    अगर संगीत का भी समावेश हो साथ में...जैसे एक सिग्नेचर ट्यून प्रस्तुति के पहले और बाद में...एक छोटा सा टुकड़ा दो ख़बरों के बीच में....तो और भी मज़ा आ जाएगा....
    कोई तकनीकी समस्या हो तो मुझसे सम्पर्क किया जा सकता है....कोई बहुत समय लेने वाला और मुश्किल काम नहीं है यह....

    ReplyDelete
  21. वाह बहुत सुन्दर!
    लाजवाब प्रस्तुति!!

    ReplyDelete
  22. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।

    ReplyDelete
  23. बहुत सार्थक और अंदाज बडा ही मनमोहक लगा, बहुत शुभकामनाएं इस प्रयोग की सफ़लता के लिये.

    रामराम

    ReplyDelete
  24. ye to pakka hai ki aapki ye post achchi hogi magar mein to sun nahi pa rahi hun .......open hi nahi ho rahi.

    ReplyDelete
  25. badi mushkil se open huaa hai aaj ..........bada hi gazab ka andaz hai aapka......aapki kapnashakti bahut hi badhiya hai ....naye naye prayog karti rahtihain aur sabhi hit hote hain......aapka ye andaz bahut hi pasand aaya...........aur meri post ko bhi shamil karne ke liye aabhar aapka.

    ReplyDelete
  26. अदा जी,
    आइडिया तो बहुत ही अच्छा है पर अच्छे आइडियाज को
    उतने ही अच्छे ढंग से बरतने की चुनौती भी होती है |
    देख रहा हूँ कि आपके प्रतिमान ( कैनन ) ब्लोग्वानी से
    निर्धारित हो रहे हैं , ब्लोग्वानी की वरीयता के बड़े चोंचले हैं , और
    ब्लोग्वानी ने निष्कर्षों पर टिके हुए हमारे निर्णय इन चोचलों का
    ( जैसे चटखा आदि ) प्रकारांतर से महिमा-मंडन भी कर देते हैं |
    जब कि आप भी जानती हैं कि चटखा लगा कर दोयम दर्जों की
    पोस्टों को भी वरीयता-क्रम में चढ़ा दिया जाता है और यह भी किया
    जाता है कि गुटबाजी के चलते कभी - कभी अच्छी पोस्टों को
    भी नापसंदगी का चटखा लगवाया जाता है | इन स्थितियों में आपके
    समाचार प्रस्तुतीकरण में उपयोगी बातों का आना कठिन दिख रहा है |
    इस चुनौती से भी आपको निपटना चाहिए नहीं तो आपके इस नए
    प्रयोग पर ब्लोग्वानी का ही ठप्पा दिखेगा |
    ...........
    आपके आइडिया की तारीफ़ मैंने पिछली पोस्ट में की है , रचनात्मक
    ( सृजनात्मक ) आग्रह के साथ |
    आपका यह प्रयास परिवर्तनकामी और सार्थक तभी हो सकेगा जब
    आपका 'संग्रह-त्याग' का निजी विवेक होगा और इमानदार निष्ठा !
    '' संग्रह त्याग न बिनु पहिचाने '' कह कर तुलसी दास जी ने इसी को
    लक्षित किया है !
    आभार !

    ReplyDelete
  27. बहुत अच्छा प्रयास है। आवाज बहुत मधुर है।
    मेरे विचार से आप आज के ब्लॉग या आज के चुनिन्दा ब्लॉग्स की जगह कभी कभी रैन्डम ब्लॉग भी चुनें। हो सकता है कुछ को हमने पढ़ा ही न हो और इस तरह कुछ नए ब्लॉग्स की भी जानकारी मिल जाए।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  28. अदा जी!
    आपका यह नया अन्दाज बहुत ही पसन्द आया!
    पढ़ने का समय नही रहा! बस आँख बन्द कर यह ब्लॉग समाचार सुनना बहुत ही अच्छा लगता है!
    इसे जारी रक्खें!

    ReplyDelete
  29. समय और पोस्ट्स की संख्या के सापेक्ष आज की प्रस्तुति और भी अच्छी लगी।
    और आज के कमेंट्स में लगभग सभी सुझाव बहुत ही अच्छे व विचारणीय है, जोकि आपके प्रयास के प्रभाव को तो दिखाते ही हैं, श्रोताओं के रुझान को भी दिखाते हैं।
    आपसे अनुरोध है कि सभी सुझावों पर विचार करें।

    शुभकामनायें व आभार।

    ReplyDelete
  30. बहुत ही शानदार प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  31. बहुत बढिया ...जारी रहे ये समाचार ।

    ReplyDelete
  32. पहली बार आज सुना ब्लोग समाचार एक नया सा अनुभव हुआ . आपकी आवाज है ही मधुर .
    एक प्रार्थना है समाचारो मे एक ब्लाग लो प्रोफ़ाईल ब्लागरो का भी होना चाहिये

    ReplyDelete
  33. वल्ले वल्ले कर दी जी आप ने तो, अब रेडियो अदा बन जाना चाहिये....

    ReplyDelete
  34. वाह ..वाह ....क्या बात है ...मस्त है ब्लॉग रेडियो समाचार ....
    आपकी मधुर आवाज़ में सुनना टॉप ब्लोग्स को ..उम्दा ....बहुत बढ़िया ...!!

    ReplyDelete
  35. abhi to pichhlaa hi sun sake hain...


    jaane ab kab sunaa jaayegaa...




    :(

    ReplyDelete
  36. Gazab ka andaaz hai charcha ka ...mazaa aa gaya ..

    ReplyDelete