Saturday, May 8, 2010

आज मुझे कंस की बहुत याद आई है ...


आज मुझे कंस की बहुत याद आई है 
वही कंस जो देवकी का प्रिय भाई है
इतिहास ने जिसे बहुत क्रूर और कपटी बताया है
बुराई का अवतार बना, अच्छाइयों को नकारा है 
कहते हैं वो दुष्ट था, मैं भी यही समझ पायी हूँ 
पर कुछ तो अच्छाई थी उसमें यही कहने आई हूँ
वो प्यारी बहन देवकी को सासुरे छोड़ने जाता था 
आकाशवाणी हुई थी तभी और कोई उसे बताता था
देवकी का आठवां पुत्र उसका काल बन जाएगा 
रे दुष्ट उसके जन्मते ही तू जीवित नहीं रह पायेगा
ऐसी बात कहकर नियति ने पहाड़ तोड़ा था
तभी तो उसने अपना रथ उसी जगह से मोड़ा था 
कारागाह में अपनी बहन और जीजा को छोड़ा था
बहन-जीजा को जीवित रखना उसके राह का रोड़ा था
वह राजा था बलशाली था कुछ भी कर सकता था 
पलक झपकते देवकी-वासुदेव के प्राण ले सकता था  
लेकिन धैर्य से बैठा वह काल की प्रतीक्षा करता रहा 
भगिनी के प्रेम में घात पर घात सहता रहा 
देवकी कंस के लिए बस मौत ही जनती रही
भाई के लिए पाप के कई कारण बुनती रही
जानती थी देवकी बच्चों की मौत हो जायेगी
फिर भला क्यों कोई माँ बच्चे ही जनती जायेगी ?
देवकी की हर प्रसूति उसे हिला कर जाती थी 
हर बच्चे में मृत्यु-भय घोर पाप करवाती थी
देवकी भी कंस के संग पाप की भागी बनी है
ये न सोचे वो कि उसके पाप में कोई कमी है
क्या बहन को भाई के लिए काल जनना चाहिए ?
या बहन को भाई का कल्याण सोचना चाहिए  
कंस का भगिनी प्रेम किसी ने नहीं स्वीकारा है
और मैं कहती हूँ कुछ भी कहिये कंस भगिनी प्रेम से हारा है..


29 comments:

  1. आकाशवाणी देवकी के आठवे पुत्र के लिए हुई थी ....अपनी जान बचाने के उसके सात पुत्रों की एक एक कर हत्या करने की आवश्यकता क्या पड़ी ....अपने जीवन से इतना प्रेम की उसके लिए सभी रिश्तो को ताक पर रख दिया जाए ... कंस ने एक बार तो मानव जीवन के लिए कलायन के लिए खुद को प्रस्तुत करने कि ठान ली होती ....क्या पता आकाशवाणी अनहोनी की दिशा को बदल कर रख देती ...

    मासूमों का नृशंस हत्यारा कभी प्यारा भाई नहीं हो सकता ...हर बहन हर जन्म में यही प्रार्थना करेगी कि कंस जैसा भाई होने से अच्छा उसका कोई भाई ही ना हो ...बर्बरता की सराहना करने वाली यह कविता मुझे जरा भी नहीं भाई ...क्यूंकि यही घटनाएँ है जो वर्तमान पर हावी होती हैं और स्वच्छ समाज की स्थापना में रोड़ा बनती हैं ...कंस हर युग में भर्त्सनीय और भाई के नाम पर कलंक था ...रहेगा ....

    ReplyDelete
  2. न कोई एक्दम बुरा है, न कोई एकदम अच्छा है। हम सभी अच्छाई और बुराई के मिश्रण हैं। ये अलग बात है कि हम दूसरों को या तो बुरा ही समझते हैं और या सिर्फ़ अच्छा। रावण के बाद कंस की जनमानस के बीच छवि को लेकर आपकी दुविधा आपकी अनूठी विचारधारा को प्रदर्शित करती है। आंखें मूंदकर किसी बात का समर्थन करना आपको नहीं भाता है और ये एक सराहनीय गुण है। कविता में लय भी बनी हुई है।
    आभार स्वीकार करें

    ReplyDelete
  3. Devki ne 8 santaan kyon paida kee ye ati nindneeya kritya hai.. jabki use pata tha ki uski aathveen santaan uske bhai ka kaal hogi..

    ReplyDelete
  4. Dunia ko aapke nazariye se dekhne.. sochne aur samajhne ke nazariye se hatprabh hoon aur khush hoon di.. bahut sundar kavita..

    ReplyDelete
  5. ये तो कंस के कृत्य को जस्टीफाई करने वाली बात सी हो गई.

    कंस का भगिनी प्रेम-यूँ तो हर निन्दनीय कृत्य के पीछे एक कारण किसी और दृष्टिकोण से खोजा जा सकता है जो उसे जस्टीफाई कर दे, वरना तो कृत्य होता ही क्यूँ...

    खैर, यह भी एक नज़रिया ही कहलाया.

    ReplyDelete
  6. मैं सहमत हूं ,

    मुझे भी ऐसा कई बार लगता है

    सबसे बड़ी बात तो ये है कि जहाँ महिला ब्लोगेर्स समाधान निकालने के स्थान पर बेवजह पुरुष समाज को कोसने मे तल्लीन है ...


    ...वहीं ये पोस्ट विचारों की गहनता, सकारात्मकता, स्वतंत्रता का सच्चा प्रतीक है

    ReplyDelete
  7. अलग सा दृष्टिकोण लिए बढ़िया रचना!

    ReplyDelete
  8. कंस का भगिनी प्रेम किसी ने नहीं स्वीकारा है
    और मैं कहती हूँ कुछ भी कहिये कंस भगिनी प्रेम से हारा है..
    ...... wahi Itihaas kaaljaye aur anukarniya hai jisne vikat prasthitiyon mein bhi sach ka saath n chhoda ho...
    Aapne kans ke madhayam se vartaman ke liye ek naya sandesh diya hai...
    Bahut shubhkamnayne

    ReplyDelete
  9. कंस को हमारे राजनेताओं से पाठ लेना चाहिए ...

    ReplyDelete
  10. अदा जी,
    क्या बात है, पहले रावण, अब कंस...कल क्या दुर्योधन की बारी आएगी...

    वैसे भी आजकल फिल्मों में हीरो से ज़्यादा एंटी हीरो या विलेन के कारनामों पर तालियां बजती हैं...मसलन डर में शाहरुख ख़ान, धूम वन में जॉन अब्राहम और धूम टू में रितिक रोशन...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  11. सबका अपना -अपना मत हो सकता है । मेरे यहाँ आने का शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  12. संसार में न कोई भला है न बुरा, केवल विचार ही उसे भला-बुरा बना देते हैं।

    ReplyDelete
  13. अधर्म की ठेकेदारी का अच्छा तरीका ढूंढा है आपने

    ReplyDelete
  14. ye bas apne apne dekhne ka nazariya hai.yaa shayad kanha ki lila,wahi tho racheta baseta hai,aisa kehta hai.

    ReplyDelete
  15. bada badhiya nazariya hai cheezo ko dekhne ka aapka...aapse sehmat hua main bhi...

    ReplyDelete
  16. वैसे एक घटना और है , जिसपर गौर किया जा सकता है !
    आकाशवाणी सुनने के बाद कंस की पहली प्रतिक्रया तो
    देवकी को मारने की हुई थी , मैं कहूंगा कि वहाँ वासुदेव का
    प्रिया-प्रेम विजयी हुआ था कंस के भगिनी-प्रेम पर ! नहीं तो
    वहीं गला काट देता कंस अपनी इस प्यारी-बेचारी बहना का !
    ............
    फिर भी कविता में एक अलग नजरिया है , जो कि अच्छा लगा ! आभार !

    ReplyDelete
  17. काव्य के बारे मैं अज्ञानी हूं।
    मगर इस रचना को पढकर एक विचार आता है कि यह कंस का बहन प्रेम नही था।
    बहन को एक बार मारने के बजाय उसने 7 बार अपनी बहन और एक मां की हत्या की थी। कैसे जी रही होगी देवकी ये देख और सह कर।
    इससे तो बढिया ये रहता कि देवकी को गर्भवती होने की सुविधा ही ना देता।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  18. कुछ अलग हटकर है ये रचना, रचना तो सुन्दर है लेकिन हर इंसान का अपना नजरिया होता है, और ज़रूरी नहीं है की हर कोई आपके नजरिये से सहमत हो, कंश का भगिनी प्रेम तो समझ आता है पर महिमामंडन नहीं!

    ReplyDelete
  19. devki k pass burai ko mitane ka uske paas yahi ek tarika tha
    manta hun kans ki mritu k liye saat bachhon ki maut ho gyi lekin
    ravan k pap k samne ye kuch masum jane koi mtlab nahi rakhti aur sach riston se bada hota hai

    ReplyDelete
  20. किसी ने कंस से नहीं पूछा वर्ना वह बताता कि वह कैसे ठीक था.

    ReplyDelete
  21. आजकल विलेन वरशिप चल रही है अदा जी ।
    वैसे जन्म से कोई दुष्ट नहीं होता ।
    ये तो इंसान के कर्म हैं , जो उसे अच्छा या बुरा बनाते हैं।

    ReplyDelete
  22. बुरा भला है - भला बुरा है, खोटे पर सब खरा भला है !!

    ReplyDelete
  23. महाकाव्यात्मक पात्रों का चरित्र चित्रण समय की मांग के अनुसार होता है । किसी महाकाव्य में सम्भव भी नही होता उसकी चरित्रगत सपूर्ण विशेषताओं को प्रदर्शित करना । आपने इस दिशा में कलम उठाई है अच्छा लगा ।

    ReplyDelete
  24. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    इसे 09.05.10 की चर्चा मंच (सुबह 06 बजे) में शामिल किया गया है।
    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  25. hamesha ki trahn sandaar...rawan ab kans aage kon..intzaar hai.

    ReplyDelete
  26. देवकी कंस के लिए बस मौत ही जनती रहीभाई के लिए पाप के कई कारण बुनती रही
    जानती थी देवकी बच्चों की मौत हो जायेगी
    फिर भला क्यों कोई माँ बच्चे ही जनती जायेगी ? देवकी की हर प्रसूति उसे हिला कर जाती थी हर बच्चे में मृत्यु-भय घोर पाप करवाती थी
    देवकी भी कंस के संग पाप की भागी बनी है
    ये न सोचे वो कि उसके पाप में कोई कमी है

    मैं यहाँ आपकी बात से सहमत नहीं हूँ.

    जब बहन को भाई के कृत्य पता थे..
    सारी प्रजा उस से दुखी थी ये
    हाल भी तो सब सुने थे...
    त्राहि त्राहि कर रहे थे जब सब लोग..
    बढ़ने लगे थे जब सब तरफ से
    कंस के अत्याचार और जोर
    चाहते थे सब बस कंस की मौत
    आकाशवाणी हुई जब
    देवकी गयी जान
    तो क्यों ना करती उस धरती को
    कंस से आजाद
    जिसके लिए देवता भी थे
    सब तैयार
    और प्रजा भी परेशान
    बेशक देवकी को सहना पड़ा था
    सात बार बच्चो की मृत्यु का दुःख
    लेकिन समष्टि हित व्यष्टि हित से बड़ा है..
    और यही इन्सान का परम धरम है..

    और बेशक कंस बलशाली था
    मार सकता था अपनी बहन को
    पर कहते हैं ना मारने वाले से
    बचाने वाला बड़ा है..
    तो...
    हो सकता है की ये भी
    देवताओं की चाल हो..
    और सरस्वती ने किया
    कुछ कमाल हो...
    फेर दी उसकी बुद्धि
    और कंस के हाथो
    ना होने दिया ये पाप हो.

    ReplyDelete
  27. एक अलग अंदाज़ अपनी सोच को अभिव्यक्त करने का.....

    कंस के प्रति जो सोच है उससे सहमत ना होते हुए भी आपके नज़रिए पर विचार कर रही हूँ....

    अमरेन्द्र जी की बात सही है की कंस तो देवकी को मारना ही चाहता था ...वासुदेव की प्रार्थना पर ही उनको कारावास में रखा गया...

    क्या आप जानती हैं कि कंस के माता -पिता कौन थे और उनका क्या इतिहास था? कंस इतना अत्य्चारी क्यों था?

    ReplyDelete