Sunday, May 2, 2010

रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का ....



हमने जिसको समझा है शहर, जंगल है वो मकानों का
और हुजूम यहाँ भी देखा है, इंसान बने शैतानों का

मयखाने में साक़ी को, अब क्या है ज़रुरत रहने की
रिन्दों की है पाँत लगी, और दौर चला पैमानों का

रात जगी है रात भर और शम्मा भी अब सोने चली
ऐसे में अब फ़िक्र किसे, क्या हाल हुआ परवानों का

मन का पाखी उड़ चला, और दिल भी है खोया खोया 
प्रीत का बाजा ढोल बजा, और शोर हुआ अरमानों का

धज्जी-धज्जी पैरहन है, आँखों में भी ख़ुमारी सी
मजनूँ जैसी सूरत लेकर, क्या होगा तुम दीवानों का 

हम तेरे ख्यालों में यूँ डूबे, कि मंजिल अपनी रूठ गई 
न क़ाबे का ही ज़िक्र किया, न नाम लिया बुतखानों का

कोई राम नाम पर फौत हुआ, कोई अल्लाह पर कुर्बान हुआ 
पर मुर्दों को दरकार कहाँ, इस जहाँ के इबादतखानों का ?

26 comments:

  1. अच्छी रचना ...वाकई शानदार प्रस्तुति .....बहुत खूब

    ReplyDelete
  2. वाकई अच्छी रचना! इस रतजगे मेँ सकून दे गई आपकी पंक्तियां।बधाई हो!

    ReplyDelete
  3. हमने जिसको समझा है शहर, जंगल है वो मकानों का
    और हुजूम यहाँ भी देखा है, इंसान बने शैतानों का

    Bahut khoob....

    ReplyDelete
  4. हुजूम यहाँ भी देखा है, इंसान बने शैतानों का...
    दिखते ही रहते हैं ...
    रात जगी है रात भर और शम्मा भी अब सोने चली
    ऐसे में अब फ़िक्र किसे, क्या हाल हुआ परवानों का...
    आह ...!!

    हम तेरे ख्यालों में यूँ डूबे, कि मंजिल अपनी रूठ गई
    न क़ाबे का ही ज़िक्र किया, न नाम लिया बुतखानों का..
    वाह ...!!

    मुर्दों को दरकार कहाँ, इस जहाँ के इबादतखानों का ?
    सब अपने -अपने नरक में खुश हैं ...
    बहुत अच्छी ग़ज़ल ...बहुत ही बढ़िया ...!!

    ReplyDelete
  5. "धज्जी-धज्जी पैरहन है, आँखों में भी ख़ुमारी सी मजनूँ जैसी सूरत लेकर, क्या होगा तुम दीवानों का

    हम ख्यालों तेरे में यूँ डूबे, कि मंजिल अपनी रूठ गई
    न क़ाबे का ही ज़िक्र किया, न नाम लिया बुतखानों का"

    क्या बात है जी, बड़ा नशीला माहौल चल रहा है?
    काश ये शाम का समय होता!
    बहुत खूबसूरत प्रस्तुति।

    सदैव आभारी।

    ReplyDelete
  6. रात जगी है रात भर और शम्मा भी अब सोने चली
    ऐसे में अब फ़िक्र किसे, क्या हाल हुआ परवानों का
    वाह -- बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  7. कोई दोस्त है न रकीब है,
    तेरा शहर कितना अजीब है,
    मैं किसे कहूं के मेरे साथ चल,
    यहां हर सर पे सलीब है,
    यहां हर सर पे सलीब है,
    तेरा सहर कितना अजीब है,
    कोई दोस्त है न रकीब है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  8. हमने जिसको समझा है शहर, जंगल है वो मकानों का
    और हुजूम यहाँ भी देखा है, इंसान बने शैतानों का

    Vaah!

    ReplyDelete
  9. "रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का!"

    रचना का बहुत ही सुन्दर मुखड़ा है!
    बार-बार पढ़ने को मन करता है
    और मुझे भी लिखने की प्रेरणा देता है!

    ReplyDelete
  10. आज के सामाजिक हालात की दुखद स्थितियों का चित्रण और ब्लॉग की सार्थकता को निभाती हुई कविता के लिए आपका धन्यवाद /

    अच्छी विचारणीय प्रस्तुती /

    ReplyDelete
  11. मन का पाखी उड़ चला, और दिल भी है खोया खोया
    प्रीत का बाजा ढोल बजा, और शोर हुआ अरमानों का

    वाह ! क्या बात है ! ये पंक्ति तो सच में गजब की है ....
    बहुत शानदार ग़ज़ल है ...बधाई !

    ReplyDelete
  12. "हमने जिसको समझा है शहर, जंगल है वो मकानों का
    और हुजूम यहाँ भी देखा है, इंसान बने शैतानों का"

    वाह! वाह!!

    इन्सान अब नजर ही कहाँ आते हैं?

    ReplyDelete
  13. हमने जिसको समझा है शहर, जंगल है वो मकानों का
    और हुजूम यहाँ भी देखा है, इंसान बने शैतानों का

    वाह , कितनी सच्ची बात कह दी , अदा जी।

    ReplyDelete
  14. कोई राम नाम पर फौत हुआ, कोई अल्लाह पर कुर्बान हुआ
    पर मुर्दों को दरकार कहाँ, इस जहाँ के इबादतखानों का ?

    सत्य है।

    ReplyDelete
  15. एक सुंदर कविता... भाव सुंदर...वास्तविकता और रूमानी द्वंद्व को प्रकट करती बेहद उम्दा प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदर गज़ल...हर आशार दिल की गहराइयो से निकलता...एक कसमसाहट से भरा.

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर अदा जी, जबाब नही

    ReplyDelete
  18. 'हमने जिसको समझा है शहर, जंगल है वो मकानों का

    और हुजूम यहाँ भी देखा है, इंसान बने शैतानों का '
    - इस मकानों के जंगल में रहने वाले हम शैतानों को इंसान बनने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए ?

    ReplyDelete
  19. धज्जी-धज्जी पैरहन है, आँखों में भी ख़ुमारी सी
    मजनूँ जैसी सूरत लेकर, क्या होगा तुम दीवानों का


    -बहुत सुन्दर!!

    ReplyDelete
  20. Adaa ji...

    Kamaal kar diya aapne

    "हम तेरे ख्यालों में यूँ डूबे, कि मंजिल अपनी रूठ गई
    न क़ाबे का ही ज़िक्र किया, न नाम लिया बुतखानों का"

    Bahut hi umdaaaaah!

    Regards,
    Dimple
    http://poemshub.blogspot.com

    ReplyDelete
  21. @ हम तेरे ख्यालों में यूँ डूबे, कि मंजिल अपनी रूठ गई
    न क़ाबे का ही ज़िक्र किया, न नाम लिया बुतखानों का..
    --------------- सुदर लगीं ये पंक्तियाँ !

    ReplyDelete
  22. "मन का पाखी उड़ चला, और दिल भी है खोया खोया प्रीत का बाजा ढोल बजा, और शोर हुआ अरमानों का "..
    कुछ कठिनाई हुई इसे समझने में !

    प्रविष्टि का आभार ।

    ReplyDelete