Sunday, April 25, 2010

हेल्प प्लीज ...!!

एक मिनी पोस्ट...
बेनामियों, अनामियों, फर्जी नामी को पहचानने का एक उपाय यह भी है....
हम सभी अपने ब्लोग्स WORDPRESS में बना लें ...जिससे हर comment के साथ हमें टिप्पणीकर्ता के computer का IP address , स्थान इत्यादि की जानकारी मिलेगी और हम फर्जी नाम के IP address से असली नाम IP address की तुलना करके पता कर सकेंगे...कि ये फर्जी नामी कौन है....??

मुझे ठीक से नहीं मालूम है, बस ये एक सोच मेरे मन में आया तो कह दिया..अगर आपलोग कुछ और उपाय बता सकते हैं...तो बताइए, जिसे अपनाकर हम ख़ुद कुछ कर सकते हैं (फर्जी नामी टिप्पणी नहीं देना सर्वोत्कृष्ट उपाय है)....

क्योंकि पाबला जी, अक्सर सबकी मदद करते हैं, मेरा प्रश्न उनके लिए भी है .... क्या मैं ठीक सोच रही हूँ ?? अगर हाँ तो मैं आपसे अनुरोध करती हूँ ...एक पोस्ट लिख कर आप सबकी मदद कर दीजिये ...कैसे हमलोग अपने-अपने ब्लॉग का,  आसानी से यह Blogspot , blogger से wordpress में conversion कर सकते हैं....
आपका आभार....
'अदा' 


20 comments:

  1. अति उताम विचार, आगे की जानकारी के लिये पाबलाजी का इंतजार करते हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. आई पी जानने के लिए वर्ड प्रेस के अलावा भी तो उपाय है..पाबला जी ज्ञानदर्शन करवाईये.

    ReplyDelete
  3. बेनामी टिप्पणी पोस्ट करने वालों पर लगाम कसने के संदर्भ में आपका सुझाव बढ़िया है, लेकिन आईपी पता मालूम होने पर भी क्या ऐसे टिप्पणीकार बाज़ आ पाएंगे ।

    ReplyDelete
  4. Mere vicharse 'stat counter' pe IP adress pata chalta hai...comment moderation sabse badhiya paryaay hai..
    Lekin ham wo adress jaanke bhi kya karenge?

    ReplyDelete
  5. आईडिया तो बढ़िया है पर सब से बड़ी दिक्कत यह है कि हम में से अधिकांश लोग ब्लागस्पाट के आदि हो चुके है | वर्डप्रेस में कार्य करने में वह आनंद नहीं मिलता जो ब्लागस्पाट में है ! मेरा एक ब्लॉग वर्डप्रेस में भी है पर मैं उसे रोज़ अपडेट नहीं करता जबकि मेरे ब्लागस्पाट वाले ब्लॉग में लगभग ४१९ पोस्ट है ! वैसे, पाबला जी के मार्गदर्शन का इंतज़ार है !

    ReplyDelete
  6. इस विषय में तो पाबला जी ही कुछ ज्ञान दे सकते हैं....

    ReplyDelete
  7. दी.. अभी तक ऐसे हालात का सामना तो नहीं करना पड़ा बस कुछ दिन पहले तक तकलीफ होती थी कि लोग नेगेटिव चटके कैसे और क्या सोच कर लगा जाते हैं.. पर अब वो भी नहीं होती. ना ज्यादा या कम चटके से कोई कुछ नुक्सान कर सकता है और ना कम टिप्पणी से. इसलिए परेशान होता नहीं अब ज्यादा.

    ReplyDelete

  8. बड़ा आसान है जी, पर हम क्यों बतायें ?
    आपने पाबला सर से पूछा है तो वही आकर बतायें, न !
    हम यह भी क्यों बतायें कि वर्डप्रेस पर मोफ़त जुगाड़ Akismet का एन्टी-स्पैम भी घलुये में मिलता है ।
    गज़ब का जूनून है भाई आपमें... इन बेनामियों अनामियों हरे-रामियों के बँकर ब्लॉगस्पॉट की ही वाट लगा देना चाहती हैं, आप ?
    अब इतनी भी कठोर न बनिये, ब्लॉगिंग का पहला नमक तो ब्लॉगर डॉट कॉम ने ही चटाया है ?



    मॉडरेशन के दोतल्ले पर बैठ, जब आप ताय माँग ही रहीं हैं,
    तो हमको जेतना चिल्ला सकते थे, ओतना बता दिये । अब अउर नहिं न चिचियायेंगे ?

    ReplyDelete

  9. ताय को राय बूझियेगा, बकिया सोझे जाने दीजियेगा ।

    ReplyDelete
  10. भारती जी,
    शमा जी,
    आपलोगों कहा कि अगर ये हो भी गया और हम नाम भी जान गए तो उससे फायदा क्या है...फायदा है नाम जानकार हम सही लोगों की पहचान कर सकते हैं और उनको भविष्य में ऐसी हरकत करने से रोक सकते हैं....स्वस्थ ब्लॉग्गिंग और सौहार्द पूर्ण वातावरण के लिए बहुत ज़रूरी है कि हम ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो हमारे अच्छे-खासे जीवन को उथल-पुथल कर जाते हैं....
    धन्यवाद...

    ReplyDelete
  11. श्री पाबला जी तथा आशीष खंडेलवाल जी मार्गदर्शन करें!

    ReplyDelete
  12. चलिये, आशा है इस विचार मंथन से कुछ अच्छा हासिल हो सकेगा।
    आपके प्रयास सफ़ल हों, शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  13. विशेषज्ञों की राय की प्रतीक्षा है ! फिर हम भी उधर शिफ्ट हो लेते हैं !

    ReplyDelete
  14. यह सही है कि वर्डप्रेस में टिप्पणीकर्ता के IP address जानने की सुविधा है किन्तु जो लोग ब्लोगस्पॉट के आदी हो चुके हैं उन्हें वर्डप्रेस में जाने पर अटपटापन महसूस होगा और बहुत कम लोग ब्लोगस्पॉट को छोड़ना पसंद करेंगे। वैसे स्वयं के होस्ट में वर्डप्रेस हो तो वह बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली हो जाता है।

    ReplyDelete
  15. मेरा एक ब्लाग है वर्डप्रेस में,
    अवधिया जी ने बनाया था।
    लेकिन उसपर लिखने में तकलीफ़ है।
    इसलिए कभी उसका उपयोग ही नही किया।

    ReplyDelete
  16. IP एड्रेस बदलता रहता है इसलिए IP Add मिलने पर भी कोई खास फायदा नहीं !

    ReplyDelete
  17. vaise idea achcha hai agar sahi rahe to.

    ReplyDelete
  18. ओह,
    यह पोस्ट अभी देख पाया

    अब क्या कहूँ?

    एक आई पी एड्रेस के लिए इतना बड़ा कदम?

    फिर इमेज होस्टिंग कहाँ करेंगे?
    कोड कहाँ रखेंगे?
    जावा स्क्रिप्ट कहाँ रखेंगे?
    गूगल डॉक्स जैसी सुविधा कहाँ पायेंगे?
    ईमेल खाता कौन सा उपयोग करेंगे?
    यूं-ट्यूब जैसी सेवा कौन देगा?
    अनुवाद की सुविधा कहाँ पायेंगे?
    मानचित्र कहाँ संजो पायेंगे?
    कैलेण्डर जैसी सुविधा कहाँ है?
    गूगल ग्रुप जैसा फ़ायदा कहाँ मिलेगा?
    मुफ्त एसएमएस सुविधा कौन देगा?
    एडसेंस जैसा कमाई का ज़रिया कहाँ होगा? (जब भी हो)
    ब्लॉगसर्च जैसा विशिष्ट सर्च कौन उपलब्ध कराएगा?

    तरह तरह के लुभावने टेम्प्लेट नहीं लगा पायेंगे!
    जो टेम्पलेट मिलेगा वर्डप्रेस से उसमें छेडखानी नहीं कर पायेंगे!
    तरह तरह के विजेट नहीं लगा सकते!

    जब तक अपना सर्वर नहीं तब तक वर्डप्रेस की कोई तुक नहीं

    कहावत में कहा जाए तो
    आधी छोड़ पूरी को जावे, पूरी मिले न आधी पावे :-)

    ReplyDelete
  19. लॊ जी पाबला जी, आपने तो हमारे अरमानों पर ही पानी फ़ेर दिया. हम तो समझे बैठे थे कि आईडिया तो अदा जी ने दे दिया और बस आपके आते ही तरीका मिल जायेगा और सुर्पणखाओं और मामा मारीचों से हमेशा के लिये पीछा छूट जायेगा.

    ये आपने अच्छा नही किया.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. कुछ समझ नहीं आई ये पोस्ट..
    पर आप जो भी करें..हमारा भी कर देना...

    :)

    ReplyDelete