Thursday, April 1, 2010

अल्लाह इस नामुराद को जन्नत बक्शे.....



तुम कितनी  
खूबसूरत हो 
ये कोई उनके 
दिल से पूछे
सबके दिलों में
बसने वाली
सबकी धडकनों
में रहने वाली
हर दिल में
तुम्हारी ही चाहत
करवटें ले
रही है
सभी दीवाने हुए 
जाते हैं
सबके दिल 
हर पल तुम्हारा 
ही नाम ले रहे हैं
आज कोई पूछ ही 
ले उनकी
धड़कनों से
हर कोई क्यूँ है
उसका 
दीवाना !!!
.
.
.
.
.
.
.

.

न कोई करार
मांगता है
न बहार
मांगता है
जिसे देखो
ज़िन्दगी के बदले
बस उसका
प्यार मांगता है
.
.
.
.
.
.
लेकिन
एक हादसे में 
वो जब चली गई,
दीवाने 
कितने दीवाने 
हो गए 
उसे पाने के लिए 
होश तक 
गवाँ बैठे 
लेकिन 
जो चला जाता 
वो क्या 
कभी लौट कर 
आया है ???

वो चली तो 
गई 
लेकिन 
उसके दीवानों
की हालत मुझसे 
देखी नहीं गई 
दिल पर पत्थर 
रख कर 
मैं 
ये मंजर लाई हूँ 
या ख़ुदा मुझे 
माफ़ कर 
मेरे गुनाह 
साफ़ कर
आइये 
बताएं आपको
उसके आशिक
कितने परेशान
हैं !!
उनका दिल 
इस खूबसूरत
नाजनीन की
याद में कितना 
ज़ार-ज़ार
रो रहा  है ...
आपसे 
दरख्वास्त है
बस दो 
मिनट के 
मौन का 
आमीन...!!!
.
.
.
ज़रा नीचे जाइए 
इस खूबसूरत 
बाला (बला)
के दर्शन 
कर आइये 
अल्लाह इस
नामुराद को
जन्नत बक्शे.....
:):)


 

28 comments:

  1. हा-हा-हा,, यह (नामुराद अप्रैल फूल ) भी खूब रही, अदा जी !

    ReplyDelete
  2. उठा कर फेंक दो बाहर गली में
    नई तहज़ीब के अण्डे हैं गंदे

    ReplyDelete
  3. बढ़िया रही........."

    ReplyDelete
  4. बेहद खूबसूरत अप्रैल फूल ..मज़ा आ गया

    ReplyDelete
  5. हा हा हा ....पढ़ कर मजा आगया

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छे टिप्पणी के दीवानों के लिये :)

    ReplyDelete
  7. गोया,
    टिप्पणी नहीं टीपू सुल्तान हो गई हूं,
    गुल से गुलिस्तान हो गई हूं,
    ओ मिठ्ठू मियां,
    आज मैं कुरबान हो गई हूं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  8. वाणी जी,
    आज बहुत ही अच्छा लगा आपको देख कर..
    अच्छा किया आज के दिन आपने अपनी तस्वीर लगा दी....
    आपके दर्शन के व्याकुल नैयनों को बहुत चैन मिला है..
    बस तस्वीर थोड़ी पुरानी लग रही है...
    हाल-फिलहाल की कोई नहीं है आपके पास ..?
    :):)
    आपका आभार ....

    ReplyDelete
  9. टिप्पणीयां ही क्या, सब कुछ अपनी रिस्क पर ही चलता हैिप्पणी भी हम अपनी रिस्क पर ही कर रहें हैं.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. :) :)

    वाह , क्या सबके दिल कि कसक लिख दी है....

    बहुत खूब

    ReplyDelete
  11. सुना है इस नामुराद का यहाँ
    पुनर्जन्म हुआ है :-)

    ReplyDelete
  12. बस दो
    मिनट के
    मौन का
    आमीन...!!!
    टिप्पणी अब टिप्पणी ना रहा
    आमीन

    ReplyDelete
  13. इतना सस्पेंस बना कर रख दिया था आपने कि हमने तो आधी पोस्ट पढ़कर ही मरहूम के लिये फ़ूल भी आर्डर कर दिये थे, अंत में पता चला कि हम ही फ़ूल बन गये। हम भी फ़ूल हो गए।
    मजेदार पोस्ट।

    ReplyDelete
  14. पुरानी फोटो अच्छी लगी।
    .. हाँ नहीं तो भी ।

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  16. आपके दर्शन के व्याकुल नैयनों को बहुत चैन मिला है..
    बस तस्वीर थोड़ी पुरानी लग रही है...

    ReplyDelete
  17. फूल (अप्रैल) के लिये धन्यवाद

    ReplyDelete
  18. हा हा!! क्या कहे बस कि इतना....

    आज मूर्ख दिवस मनाने में इतना व्यस्त रहा कि कहीं किसी ब्लॉग पर जाना हुआ नहीं यद्यपि दिवस विशेष का ख्याल रख यहाँ चला आया हूँ और आकर अच्छा लगा. धन्यवाद दिवस विशेष पर की गई अपेक्षाओं पर आप खरे उतरे!!

    ReplyDelete
  19. यही प्‍यास लिखने का हौसला देती है। टिप्‍पणी मिटाए प्‍यास, बाकी सब बकवास।

    ReplyDelete
  20. आपसे
    दरख्वास्त है
    बस दो
    मिनट के
    मौन का
    आमीन...!!

    एक अप्रैल बीत चुकी है!
    टिप्पणी करना शुरू कर चुका हूँ!
    आँख बन्द करके मौन भी धारण कर लिया है!
    इस गहन भाव लिए रचना के लिए!

    आपका शुक्रिया!

    ReplyDelete
  21. हा हा हा हा....
    अरे ये तो टिपण्णी निकली....


    ...



    और टिपण्णी की भला क्या औकात.....??

    ReplyDelete
  22. वाकई कमाल का लिखा है

    ReplyDelete
  23. मेरे एक परिचित ने फोन पर बताया -'इंदु!अदाजी ने आप पर एक कविता लिखी है,हुबहू जैसे तुम्हारा ही ज़िक्र था हर कहीं.'मैंने कहा -'नही, ऐसा मुझ में कुछ नही कोई मुझ पर कोई कविता या गीत लिखे.'
    जब पढा तों लगा हाँ ,हर कहीं मैं ही मैं हूँ.
    ओह !वो एक टिप्पणी के लिए था सब कुछ.तभी उसकी मौत की घोषणा कर दी गई.
    मैं तों जिन्दा हूँ और इतनी जल्दी जाने वाली भी नही .
    और अच्छे इंसानों के दिल और दिमाग मे रहती हूँ गीत गज़ल की तरह.
    बुरे के दिल और दिमाग में एक खौफ की तरह.
    हा हा हा
    एक खूबसूरत कविता को 'टिप्पणी' के लिए?????
    कितना खूबसूरत लिखती हैं आप, पर शायद 'मार्केट' की यही डिमांड है.

    ReplyDelete