Monday, April 5, 2010

वो दीया ...

वो दीया....

स्याह रात में
हर ज़र्रे की
स्याह कहानी है
उम्मीद का इक
दीया तो जलाओ
रंग उभर आएगा
और ये अँधेरा
छंट जायेगा...!!

ख्वाब...
हर दिन एक ख़्वाब
मेरी आँखों में
उठ खड़ा होता है
जिसे मैं बड़ी बेरहमी से
हकीक़त की दीवार में
चुन देती हूँ !

27 comments:

  1. बेशक जंजीरों से जकड़े ख्वाबों को दीवार में चुनवा दिया, एक दिन जब इन्हें रूह सा विस्तार मिलेगी तो सारी दीवारें टूट जायेंगी.

    ReplyDelete
  2. उम्मीद का इक
    दीया तो जलाओ
    रंग उभर आएगा
    और ये अँधेरा
    छंट जायेगा...!!

    -वाह!! बहुत गहरे भाव!

    ReplyDelete
  3. @दीया- अंधेरा जितना स्याह होगा, दीये का औचित्य उतना ही ज्यादा होगा। दीया जलता रहना चाहिये।

    @ख्वाब- जिस दिन ख्वाब दिखने बंद हो जायें, सांस चलनी भी बंद हो जायेगी। ख्वाब भविष्य का नैनो रूप हैं, फ़लीभूत भी होते हैं।
    दो दिन के बाद आपके ब्लॉग पर कोई मैटीरियल आया है। गागर में सागर इसी को कहते हैं?

    ReplyDelete
  4. सुंदर भाव ... विशिष्ट आशावाद और हकीकत में स्वाह होते ख्वाबों की सुंदर बानगी प्रस्तुत की है ।

    ReplyDelete
  5. सुंदर रचनाएं। ताउ के ब्‍लॉग पर भी आपकी कविता पढ़ी। वह भी काफी अच्‍छी लगी।

    ReplyDelete
  6. पाहली रचना बहुत सुन्दर है..
    तस्वीर के साथ मिलकर और भी निखार दे रही है...


    ख्वाब ....की क्या कहें....
    बस यह कह सकते हैं की ख्वाब देखना कोई बुरी बात नहीं है.....





    ...

    .............

    हाँ,
    ख्वाब दिखाना बुरी बात है...

    ReplyDelete
  7. प्रेरणादायक रचना .......बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति .....बहुत बहुत आभार .

    ReplyDelete
  8. क्षणिका... माय फेवरेट..!

    ReplyDelete
  9. निर्बल से लड़ाई बलवान की,
    ये कहानी है दिए और तूफ़ान (...ख्वाब) की...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  10. इनको पलने का पलना दो,
    दो चार कदम तो चलना हो,
    हैं सपने वो उत्साह दिये,
    तेरे आँगन कल जलना हो ?

    ReplyDelete
  11. Do Kavita...do bhaaw....ek ummeed ki baat karti hai to dusri haqiqat aur byatha ki....
    bahut sundar!

    ReplyDelete
  12. बहुत ही बेहतरीन रचानाएं. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. दिये का गुण तेल है राखै मोटी बात
    दिया करता चाणना, दिया चालै साथ


    आभार

    ReplyDelete
  14. WOW !!!!!!!!!!!


    KYA SHABDO KO MILAYA HE AAP NE


    SUNDAR

    AAP KO BADHAI


    SHKEHAR KUMAWAT

    http://kavyawani.blogspot.com/

    ReplyDelete
  15. हर दिन एक ख़्वाब
    मेरी आँखों में
    उठ खड़ा होता है
    जिसे मैं बड़ी बेरहमी से
    हकीक़त की दीवार में
    चुन देती हूँ !

    badi gahri chot ki hai.........bahut hi sundar.

    ReplyDelete
  16. बहुत दिनों बाद इतनी बढ़िया कविता पड़ने को मिली.... गजब का लिखा है

    ReplyDelete
  17. इतने बेरहम न हो जाइये ..?
    शायद हर ख्वाब में
    हकीकत का सामना करने की तमीज न हो..!

    बहुत ही बेहतरीन ।
    आभार..!

    ReplyDelete
  18. Hello :)

    जिसे मैं बड़ी बेरहमी से
    हकीक़त की दीवार में
    चुन देती हूँ !

    Main aapse bus ek sawaal poochna chahti hu..? Aap harr baar kahaan se itne thoughts lekar aate ho??? I mean how can you write so brilliantly everytime...??

    I am really honoured that I am a follower of your blog!

    All my love.
    Regards,
    Dimple
    http://poemshub.blogpsot.com

    ReplyDelete
  19. बहुत भावपूर्ण रचना ।
    अदा जी , समीर लाल जी के घर पर आयोजित महफ़िल देखकर तो मज़ा आ गया ।

    ReplyDelete
  20. उम्मीद का इक
    दीया तो जलाओ
    रंग उभर आएगा
    और ये अँधेरा
    छंट जायेगा...!!
    .........वाह....बहुत खूब......

    ReplyDelete
  21. @ उम्मीद के दिया मिटा देते हैं हर अँधियारा ..मगर कई बार दिए तले अँधेरा भी होता है घनघोर ...
    दिखता है जो जहाँ बस वही नजर भी तो नहीं आता ....
    @ हर दिन उठने वाले ख्वाब हकीकत की दीवारों में चुन जाते हैं ...आखिर है तो ख्वाब ही ....ख्वाबों से ऐसा क्या डरना कि दीवारे चुन दी जाये ...??

    ReplyDelete
  22. khwaabo ko hakikat ki dewar mein chun dena bahut badi saza hai par shayad zindagi ki yahi sachhayi hai


    -Shruti

    ReplyDelete
  23. जाहिराना तौर पर ख़्वाब को क्या चुनना किसी दीवार में ! ख़्वाब ही है जो हकीकत के बरक्स कुछ बेहतर सोचने-करने की लालसा देता है ! उस हक़ीक़त का क्या, जिससे चुन जाती हैं इच्छाएं, अभीप्साएं, आकांक्षाएं दीवार में !

    ReplyDelete