Tuesday, April 6, 2010

समीर लाल...सचमुच .... ठंडी हवा का झोंका....हाँ नहीं तो...!!!

 समीर जी, साधना जी, आशू (छोटा बेटा)

टोरोंटो का सफ़र....४ घंटे का रहा...
पहुंचना था हमें समीर जी के घर १ से २ के बीच लेकिन पहुंचे हम लगभग ४ बजे...और जैसी उम्मीद थी कहाँ रुक पाए हमारे लिए ..खा-पीकर डकार मार कर बैठे थे...साइज़-वाइज़ नहीं देखा है...:)
खैर हमारा क्या हम पहुँच गए...वो तो भला हो "अन्नपूर्णा" साधना जी का, बाकायदा उन्होंने हमें  भोजन कराया ....बात-बात में पता चला कि मुर्गी हलाल तो कहीं और हुई थी लेकिन देगची में जलवा नशीन समीर जी ने ही किया  है उसे...इतनी लज़ीज़
वो जीते जी भला कहाँ होती....!!
रोटी, चावल, आलू गोभी की सब्जी, बंद गोभी की सूखी सब्जी, लोबिया की दाल, चिकेन, रायता, अचार, सलाद  इत्यादि-इत्यादि ...भूख के मारे वैसे भी दम निकला जा रहा था और खुशबू यूँ भी जान लेने को तुली हुई थी...बस जी हमने तो भोजन पर धावा बोल दिया....


लम्बा सफ़र, अच्छा भोजन, दिलकश वातावरण, दिलनशीं मौसम, दिलदार साधना जी और दिलेर समीर जी...फिर क्या था..हम भी सोफे में धंसे हुए जो बातों की पिटारी खोल कर बैठे तो यूँ समझिये कि एक से एक, धमाकों और फुलझड़ियों का ज़िक्र होता गया...कभी ताऊ जी की  ब्लॉगबस्टर शोले, तो कभी खुशदीप जी के मक्खन की बात, कभी महफूज़ मियाँ का ग़ायब होना, फिर जबलपुर में पाया जाना, उनकी टी-शर्ट, और अमेरिका में सम्मान, तो कभी झा जी की टंकी, कभी दाराल साहेब का दराल्नामा, कभी पाबला जी का वो मेरी खिड़की से झांकना, कभी ललित जी की मूंछें, कभी वाणी और मैं एक हैं इसपर शक, कभी गिरिजेश जी की वर्तनी सुधार, कभी संगीता जी का ज्योतिष और कभी फुरसतिया जी के लेखन की तारीफ,  मतलब ये कि बस अविरल ब्लॉग  धारा बहती रही....इतनी कि याद ही नहीं रहा मेहमानों  के आने का समय भी हो गया था, और हमें अपना साज सामान भी लगाना था...महफ़िल जो थी रात की ...खैर सबकुछ समय से हो गया और  शाम-ए-महफ़िल सज गयी, 


मुझे और संतोष जी को तो गाना ही था,  समीर जी ने अपनी कविता स-स्वर सुनाई,  कविता तो बहुत-बहुत अच्छी थी... और  सुर..!!  ठीके-ठाक है.....सुर में थोड़ी बहुत टंकण त्रुटि हैं.....लेकिन झेलनीय है ....सो झेल लिए खुदा भी आसमान में जब सुनता होगा, तो अब ख़ुश होके सुन लेता होगा.....  :)
साधना जी ने भी समीर जी की कविता सुर के साथ सुनाई....जिसे सबने दिल खोल कर पसंद किया...बहुत ही सुन्दर गाया साधना जी ने....ये तो उस कविता कि खुशकिस्मती कहेंगे कि उसे साधना जी का स्वर मिला...वर्ना...आप समझ ही रहे होंगे मैं क्या कहना चाहती हूँ ...:)  

मैंने भी अपनी कवितायेँ सुनाई...जब मैं सुना रही थी और लोग वाह-वाह कर रहे थे...तब कहीं किसी को कुछ हो रहा था, लेकिन मैंने ध्यान नहीं देना ही उचित समझा ...:)  अब ऐसा है कि मेरे साथ ये होता ही रहता है....हाँ नहीं तो...!!
ये महफ़िल रात २ बजे तक चली...
और हम रात ३ बजे के करीब बिस्तर के हवाले हुए...
 
सुबह जब उठ कर नहा-धो कर मैं नीचे पहुंची तो देखती हूँ कि  ब्लॉग टाइकून हरी मिर्च काट रहे है....मैं उनका यह रूप देख फट से वहीँ नत-मस्तक हो गयी...  सर्वश्रेष्ठ ब्लाग्गर आभा मंडल अपने चारों ओर  लिए हुए और करछुल भांजते हुए जो उन्होंने लेमन चवाल बनाया ...उसके लिए सारे उपमा-उपमेय तेल लेने चले गए....अगर ये लेमन चावल पोस्ट हो जाती तो निःसंदेह २०० टिप्पणियों  और २०-३० चटकों  के साथ टॉप पर आ ही जाती...हम उस वक्त चटके नहीं लगा पाए लेकिन चटखारे तो लगा  ही आये....आहा आहा ...

हम तो बस ये रूप देखते जाते और सारे गुर अंटी में बाँधते जाते थे...कि क्या पता कौन सा नुस्खा ब्लॉग्गिंग में कब काम आ जाए....
 
फिर ब्लॉग गोड फादर विराजमान हुए अपने सिंहासन पर ...और उसी मुस्तैदी से जिस मुस्तैदी से ऊ करछुल भाँज  रहे थे अब माउस भांजने लगे....हमने BUZZ की बात की,  हिंदी के विकास के लिए अपने resources मिलाने की बात की, न जाने कितने आइदिआस पर बातें होती रहीं समीरजी और संतोष जी के बीच ....और ये वादा लिया-दिया गया कि आगे भी इन बातों पर अमल किया जाएगा... कुछ करना ही होगा, जो सार्थक होगा...
 
लगे हाथों समीर जी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेर की बात भी खुल कर सामने आ गयी...हम दांतों तले ऊँगली दबाने ही लगे थे ...कि वो खुशनसीब छम से सामने ही आ गयी....देखा तो श्याम वरण, चपल-चंचल, बड़ी-बड़ी आँखों वाली  गिलहरी थी जिससे समीर जी रोज आँख मटका  किया करते हैं...और मूंगफली बतौर पटाने के लिए दिया करते हैं...साधना जी ने बताया कि आज कल उन दोनों 
में नहीं बन रही है....बने कि न बने हमरे दिल में काहे को साँप लोटेगा भला...!!
थोड़ी देर में हमने brunch किया और वो ही कहावत चरितार्थ करते हुए वहां से ओट्टावा के लिए रवानगी की  राय ले लिए....गंजेड़ी यार किसके खाए पिए खिसके....
 
घर आकर सोच रही हूँ....साधना जी और समीर जी से क्या सचमुच हम पहली बार मिले...ऐसा तो कुछ भी नहीं था जो पहली बार मिलने में होता है, अगर कुछ था तो बस ढेर सारा अपनापन,  छटका भर-भर सम्मान और अंचरा भर-भर प्यार...

समीर लाल...सचमुच....ठंडी हवा का झोंका....हाँ नहीं तो...!!!

48 comments:

  1. समीर लाल...सचमुच....ठंडी हवा का झोंका....हाँ नहीं तो...!!!
    और हाँ देखिये ना यहाँ तक ठंडक पहुँचने लगी.
    और फिर खाद्य पदार्थों का इतना विस्तृत विवरण उफ़! मुँह में पानी आ गया.

    ReplyDelete
  2. भाग्यशाली हो,दादा से मिलना निसंदेह सुखद अनुभव रहा होगा.आपने लिखा उस मुलाकात के बारे में यूँ लगा जैसे मैं भी वहीं कहीं हूँ आप लोगों के आस पास.
    दादा इतने बड़े ब्लोगर है,पहले मुझे नही मालूम था,मैं जिन्हें जानने लगी थी वो एक बेहद प्यारा इंसान था .वे इतने बड़े ब्लोगर न भी होते तों भी मेरी सेहत पर कोई फर्क नही.आप लोगों ने एक कवि,एक ब्लोगर को देखा,जाना.
    मैंने देखा वो एक प्यारा सा बेटा है और ममतामयी माँ है और उनके उसी रूप को खूब प्यार करती हूँ,सम्मान देती हूँ.आज जैसे उनसे मिल ली मैं .
    आपकी लेखनी?
    अंगुली पकड़ कर ले गई जैसे उस सब के आमने और क्या कहूँ ?

    ReplyDelete
  3. आप भी न...एक कवि से क्या राग भैरवी गाने की उम्मीद लगायें थी जी...हा हा!! :)

    बहुत आनन्द आया महफिल में और आपके, सतोष जी और बिटिया के आने से.

    बकिया तो आपने तारीफ कर ही दी है. :)

    ReplyDelete
  4. अदा जी, रिपोर्ट समीर साहब के ब्लाग पर भी पढ़ ली और आपके ब्लाग पर भी। रिपोर्टिंग और प्रतिभा के मामले में मुकाबला एक्दम टक्कर का था।
    ये मुकाबला WWF जैसा ही रहा होगा न?
    पर फ़ोटो समीर साहब की ज्यादा बढ़िया हैं, मेरा मतलब है समीर साहब वाली ज्यादा बढ़िया हैं, मेरा मतलब है आप की भी अच्छी हैं, मतलब..।

    ReplyDelete
  5. रोचक संस्मरण।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    ReplyDelete
  6. अदा जी, रिपोर्ट समीर साहब के ब्लाग पर भी पढ़ ली और आपके ब्लाग पर भी।

    ReplyDelete
  7. आभासी दुनियां ने इस कदर जोड़े रखा है कि मुलाकात होने पर अनभिज्ञता का सवाल ही नहीं होता..!
    बहुत ही बेहतर संस्मरण ।
    आभार..।

    ReplyDelete
  8. रोटी, चावल, आलू गोभी की सब्जी, बंद गोभी की सूखी सब्जी, लोबिया की दाल, चिकेन, रायता, अचार, सलाद इत्यादि-इत्यादि ..

    बस भी कीजिये मैडम...
    काहे उधर बैठे बैठे जान लेने पर तुली हैं.....?

    @ समीर जी...

    शायद आपको याद हो ना हो..अपने वायदा किया था..''बिखरे मोती'' को अपने हस्ताक्षर सहित भेंट करने का...जब आप आयेंगे...
    अब उस वायदे में थोड़ा और इजाफा कर लीजिये.....
    बोले तो ....खाली किताब हस्ताक्षर से बात नहीं बनेगी अब...
    आपको ''हस्ताक्षर'' किचन में भी करने पडेंगे..





    बोले तो...

    हां नहीं तो....

    ReplyDelete
  9. घर आकर सोच रही हूँ....साधना जी और समीर जी से क्या सचमुच हम पहली बार मिले...ऐसा तो कुछ भी नहीं था जो पहली बार मिलने में होता है, अगर कुछ था तो बस ढेर सारा अपनापन, छटका भर-भर सम्मान और अंचरा भर-भर प्यार...

    समीर लाल...सचमुच....ठंडी हवा का झोंका....हाँ नहीं तो...!!!
    YH VRITTANT HM LONGO KO BHEE BHA GYA.

    ReplyDelete
  10. क्या बात है ...आज कल मिलने मिलाने का दौर चल रहा है ...
    रोचक शैली में लिखा गया संस्मरण आपके साथ सैर पर ले गया ...
    समीर जी कविता और हिंदी के प्रचार के साथ किचन में भी हाथ चला लेते हैं ...वैसे ज्यादातर सेहतमंद (भगवान् बुरी नजर से बचाए )लोग खाना बनाने के शौक़ीन भी होते ही हैं ...अब उनके लिए इतना सारा खाना रोज रोज कौन पकाएगा .. .साधना जी तो साक्षात् अन्नपूर्ण है है ...तभी तो ....:):)
    और आप ...मुझे संतोष जी की दूसरी फोटो दिखा कर भरमाया गया था(गलत बात है ) ...ये तो अच्छा हुआ कि .....(ये ब्लैंक्स चैट पर भरे जायेंगे )... :):)
    @.जब मैं सुना रही थी और लोग वाह-वाह कर रहे थे...तब कहीं किसी को कुछ हो रहा था, लेकिन मैंने ध्यान नहीं देना ही उचित समझा ....किस को क्या हो रहा था ...अब बता भी दीजिये ..वर्ना लोग क्या क्या कयास लगाते रहेंगे ...
    @ढेर सारा अपनापन, छटका भर-भर सम्मान और अंचरा भर-भर प्यार...
    बहुत है यही जीने के लिए ...नहीं क्या ...

    कुल मिलकर बहुत अच्छा लगा आपका यह संस्मरण ...ऐसी मुलाकाते होती रहे ...:):)

    ReplyDelete
  11. अदा जी,
    क्या समीर जी की कल वाली पोस्ट कम थी जो आज हमें और जलाने-भुनाने के लिए आपने ये एक पोस्ट और लिख मारी...आप यही बताना चाहती हैं न कि इस तरह की महफ़िल में हिस्सा लेने का मौका नसीब वालों को ही मिलता है...चलो मैं न सही मेरा मक्खन तो शरीक हुआ इस मौका-ए-ख़ास में...

    और गुरुदेव समीर जी, वो मिर्ची इसी लिए काट रहे थे कि सबको ये गाना सुना सकें...

    सबको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं...

    जोक्स अपार्ट...ये गर्मजोशी, स्नेह देखकर यही कहने को मन करता है...चश्मेबद्दूर

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  12. वाह वाह वाह,
    मजा आ गया मुर्गी वाला प्रकरण सुनकर,
    (जीते जी लजीज क्यों नही हुई)हा हा हा
    क्या बात है? अच्छी दृश्यावली खींची है आपने,
    बधाई,

    ReplyDelete
  13. बेहतरीन। लाजवाब।

    ReplyDelete
  14. अदा जी , मज़ा आ गया , यह वृतांत पढ़कर। लगा जैसे हम भी वहीँ बैठे हुए हैं। वैसे भी पिछले साल जुलाई में हम वहीँ थे । बस बेसमेंट में नहीं , लिविंग रूम में बैठकर बैठक की थी और कविताओं का दौर चला था।
    साधना जी के खाने का तो ज़वाब ही नहीं ।
    और आपने तो सारा ब्लॉग जगत ही चर्चा कर डाला । बहुत बढ़िया रहा ये मिलन। बधाई।

    ReplyDelete
  15. अदा जी , मज़ा आ गया , यह वृतांत पढ़कर। लगा जैसे हम भी वहीँ बैठे हुए हैं। वैसे भी पिछले साल जुलाई में हम वहीँ थे । बस बेसमेंट में नहीं , लिविंग रूम में बैठकर बैठक की थी और कविताओं का दौर चला था।
    साधना जी के खाने का तो ज़वाब ही नहीं ।
    और आपने तो सारा ब्लॉग जगत ही चर्चा कर डाला । बहुत बढ़िया रहा ये मिलन। बधाई।

    ReplyDelete
  16. ये संस्मरण पढकर ....ऐसा प्रतीत ही नहीं हुआ की हम वहाँ मौजूद नहीं थे .

    ReplyDelete
  17. ई ब्लागर मीट जबरदस्त तो रहनी ही थी. हमने तो इससे एक दिन पहले ही घोषणा कर दी थी.:)

    आपकी लेखन की रोचक शैली पढकर हैरान हूं कि आप गद्य भी इतना जबरदस्त प्रवाह में लिखती हैं. गीत गायन से इतर यह संस्मरणात्मक आलेख बहुते पसंद आया. तो एक बार और पढना ही पडेगा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  18. Wow Blessed moments doston
    Great!!

    ReplyDelete
  19. समीर लाल जी नाम के पूरक निकले जी। जबलपुर के लोग तो समीर को लाल कहते ही हैं, आपने तो समीर..को ठंडी हवा का झोंका कहकर और नाम पूरक बना दिया।

    चलते चलते : कुछ पंक्तियाँ

    जब भैया बोलकर छुप जाती हैं बहनें, तो अक्सर हैप्पी जैसे भाई बुरा मनाते होंग़े।
    अदा जी और शैल जी आप भी तैयार रहें मेहमान निवाजी के लिए समीर जी और साधना जी अतिथि आते होंगे।

    ReplyDelete
  20. वाह ! ब्लॉगजगत के दो दिग्गज एक जगह पर. वो जगह तो फिर ब्लॉगतीर्थ बन गई होगी.

    ReplyDelete
  21. अदाजी, क्‍या बात है? जैसे ही शीर्षक पढ़ा, फिल्‍म याद आ गयी और ठंडी हवा का झोंका भी। खैर छोडिए यह सब। आपका गद्य लेखन बहुत अच्‍छा है, इसका प्रयोग अधिक करें। ऐसे ही उदयपुर कब आ रही हैं? भाई मुर्गी-वुर्गी तो हम खाते नहीं तो कंद फल मूल ही खिला पाएंगे। बस उठाइए गाड़ी और चले आइए। हम भी आपको सुनने को बेताब हैं। और अपनी सुनाएंगे भी नहीं, क्‍योंकि गायकी तो हमारी सात पीढियों में भी नहीं है।

    ReplyDelete
  22. समीर जी के ब्‍लॉग पर भी आपलोगों के इस अद्भुत मिलन का ब्‍यौरा पढा .. आपने भी एक एक करके सारी बातों की इतनी सुंदर रिपोटिंग की आपने .. ब्‍लॉगिंग की वजह से एक दूसरे को पढते हुए शायद हम सब अपने को इतने करीब महसूस करते हैं .. कि मिलने पर ऐसा नहीं महसूस होता है कि हम पहली बार मिल रहे हैं .. बहुत धन्‍यवाद !!

    ReplyDelete
  23. Kitna badhiya warnan kiya hai! Kuchh derke liye mujhe mahsoos hua, maibhi saamne baithi sab kuchh dekh sun rahi hun....bas kha nahi pa rahi!

    ReplyDelete
  24. ांब तो लगता है कि हमे भी समीर जी का न्योता स्वीकार करना पडेगा। देखते हैं।

    ReplyDelete
  25. sameer naam yun hi thode hi hai.......han nahi to..........aapki dastan padhkar to yun laga jaise hum bhi wahin mojud the.

    ReplyDelete
  26. वाह, आपसे तो ईर्ष्या सी हो रही है। बहुत बढ़िया समय बिताकर आईं हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  27. तुम्हारे रिपोर्ट का इंतज़ार ही हो रहा था, और सारी बातें तो समीर जी, के पोस्ट से पता चल गयी थीं. पर यह खाने -पीने का वर्णन और उनकी गर्लफ्रेंड गिलहरी के बारे में तो तुम ही बता सकती थी...एक तो वे होस्ट थे और दूसरे अपने अफेयर की चर्चा यूँ खुलेआम कैसे करते :)
    बहुत अच्छा समय बिताया तुमलोगों ने...और तुम्हारा और साधना जी का गाना और दोनों लोगों का कविता पाठ...महफ़िल गए रात तक तो चलनी ही थी...सुन्दर तस्वीरें हैं

    ReplyDelete
  28. वाह वाह ..हां नहीं तो ..एकदम से कमाल का रिपोर्ट रहा जी ई तो एकदम से धांसू वाला ..और खा खा कर इतना गाए हैं सुनाए हैं आप लोग कि बस समझ नहीं आ रहा है कि कौन बात पर फ़ुंक जाए ...खाना छूट गया ई बात पर कि गनवा नहीं सुने । ओईसे तो वीडियों शिडियो का वादा किए ही हैं ठंडी हवा जी ....बहुत सारा पोल खोल हुआ । मजा आ गया .....सच में हां नहीं तो ...
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  29. ठंडी हवा का झोका कह कर समीर जी के नाम को आपने सार्थक कर दिया आपने अपने वर्णन से.
    हम सब रोज ब्लोग्स पर इतना गपियाते है कि जब भी पहली बार मिळते हे तो लगता ही नही
    कि ये पहली मुलाकात है. अच्छा लगा ये सब पढ कर. और समीर जी के परिवार को चित्रो
    में देख कर...लेकिन मैं एक बात सोच सोच कर हैराण हू और पारेषण हू कि अदा दी...
    आपके दांत कहा गये????कहीं गिल्हेरी तो नही खा गयी.??? (हा.हा.हा.)

    ReplyDelete
  30. उमंगियत बिछी रहे कनाडा में ।

    ReplyDelete
  31. सच में बेहद अविस्मरणीय पल रह होगा ,जब हम लोगों को यहं से प्रतीत हो रहा है तो वहाँ क्या हाल रहा होगा

    विकास पाण्डेय
    www.vicharokadarpan.blogspot.com

    ReplyDelete
  32. लेमन राइस की रेसीपी पोस्ट की जाए और जो कविताएं सस्वर सुनाई गयी वो हमें भी सुनाई जाएं। :)

    ReplyDelete
  33. लगे हाथों समीर जी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेर की बात भी खुल कर सामने आ गयी...हम दांतों तले ऊँगली दबाने ही लगे थे ...कि वो खुशनसीब छम से सामने ही आ गयी....देखा तो श्याम वरण, चपल-चंचल, बड़ी-बड़ी आँखों वाली गिलहरी थी जिससे समीर जी रोज आँख मटका किया करते हैं...
    सानिया मिर्ज़ा के बाद ये स्कैंडल.......?
    अखबारों /रोजिया चैनल्स की नज़र न पडी वरना.....

    ReplyDelete
  34. main un palon kee khushi ko mahsoos kar sakti hun, aur bhai khana to laajwaab menu hai........

    ReplyDelete
  35. हरी मिर्च काटने का किस्‍सा पुराना है

    उनमें निकले बीजों को ही तो बदलते हैं

    वे बाद में टिप्‍पणियों में और कर आते हैं

    पोस्‍टों पर चस्‍पा

    और उनका असर मीठा रहे

    इसके लिए देते हैं उन बीजों को

    एक बार चीनी की चाशनी में पगा।

    ये है उड़नतश्‍तरी टिप्‍पणी सीक्रेट।

    ReplyDelete
  36. "फिर ब्लॉग गोड फादर विराजमान हुए अपने सिंहासन पर ..." सही उपमा दी है जी ! समीर जी पर फिट है !

    ReplyDelete
  37. मज़ेदार और रोचक प्रसंग!

    ReplyDelete
  38. रोचक ...मनभावन ...दिलकश ...सुंदर संस्मरण । समीर लाल जी के व्यक्तित्व को नजदीक से परिचित करवाने के लिए धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  39. जीवंत विवरण. हमने भी व्यंजनों का भरपूर स्वाद लिया...बधाई.

    ReplyDelete
  40. अदा जी बहुत अच्छा लगा आप को आज पढना, विदेश मै कोई अपना सा मिले तो खुशी बेईंताह होती है, बहुत अच्छा लगा यह मिलन... धन्यवाद

    ReplyDelete
  41. हिन्दुस्तान से बाहर कुछ सच्चे हिंदुस्तानियों का मेल मिलाप और हिन्दी की कविता..सब कुछ लाज़वाब.. हम जैसे हिन्दी प्रेमी को बहुत अच्छा लगा यह संस्मरण..धन्यवाद अदा जी!!

    ReplyDelete
  42. वाह अदा जी,
    आपने तो समीर जी की मेहमान नवाजी के झंडे गाड़ दिए....आपका ये संस्मरण बहुत बढ़िया है....वैसे आधी बात तो समीर जी की पोस्ट से ही पता चल गयी थी....बस ये ठंडी हवा का झोंका यूँ ही प्रवाहित होता रहे.....

    ReplyDelete
  43. परिवारिक मीट-संगीत संध्या के लिए बधाई हो |

    ReplyDelete
  44. हम तो आपके कलेजे की दाद देते हैं जो समीरलाल के दो गाने एक साथ झेल लीं और इसके बाद पोस्ट लिखने की हिम्मत की। जय हो!

    समीरलाल के गायन पर हमने कभी लिखा था -समीरलाल को पता है कि दुनिया सुरीली आवाजों से ऊबकर जस्ट फ़ार अ चेंज ही सही बेसुरे की फ़रमाइश करेगी सो जहां मौका मिलता है गाने लगते हैं। इसीलिये वे हमसे बहुत जलते हैं कि जित्ता बेसुरा वो मेहनत करके पसीना बहाकर गा पाते है उत्ता तो हम बायें हाथ से गा देते हैं। पूरा जोर लगा दें तो प्रलय हो जाये! इसीलिये लगाते नहीं। भगवान कुनमुनाने लगेंगे कि हमारा धंधा चौपट करते हो! :)

    इसके बाद से हम जब भी समीरलाल का गायन सुनते हैं हमेशा कान बंद करके और वोल्यूम म्यूट करके। ऐसा करते हुये समीरलाल को सुनने का अनुभव अद्भुत है।

    आपका अंदाजे बयां बेहतरीन है। बिन्दास! आवाज आपकी मधुर है ही। अपने गाने सुनाइये! अपनी कवितायें हमेशा साथ में पाडकास्ट करके पोस्ट किया करिये अगर समय मिले। ये वाली पोस्ट पाडकास्ट करके पोस्ट करिये! आवाज के उतार-चढ़ाव के साथ कमेंट्री सुनना मजेदार होगा।

    तीन दिन बाद टिपिया रहे हैं और फ़रमाइशें इत्ती सारी! आप भी सोचेंगे बड़े आये फ़रमाइश करने वाले!

    हां नहीं तो! तो आपका ट्रेड मार्क टाइप गया है। मजेदार है।

    कनाडा में वैसे भी मौसम बर्फ़ीला रहता है। वहां आपको समीरलाल ठंडी हवा का झोंका जैसे लगे। मतलब करेला ऊपर से नीम चढ़ा। आपकी बात देखिये हम सही समझे। बाकी लोग समझ ही नही पाये!

    है कि नहीं!

    शानदार, बिन्दास संस्मरणात्मक पोस्ट- हां नहीं तो (हां नहीं तो- अदा जी से शून्य ब्याज दर पर कभी वापस न लौटाने वाली योजना के तहत उधार लिया गया तीन शब्द का वाक्य !)

    ReplyDelete
  45. बेहतरीन संस्मरण ! विवरण भी जानदार । आभार ।

    ReplyDelete