Friday, April 30, 2010

है न गज़ब की बात ...!!



उसका घर बदल गया है,
दीवार पर कैलेण्डर बदल गया है,
बिस्तर की चादर बदल गई है,
मंदिर में ठाकुर बदल गए हैं,
कमरे का कलर बदल गया है,
बदल गए हैं टूथ पेस्ट, साबुन, तेल, कमीज़; 
तीन साल में कार बदली, पांच साल में बीवी,
सोच उसकी बदल गई,
अब, सिर भी बदल गया हैजब से पैदा हुआ है;
हर दिन वो, थोड़ा सा बदल जाता है
पर इतनी बदलियों के बाद भी
बदला नज़र नहीं आता है...!!
है न गज़ब की बात ...!!   

35 comments:

  1. हाँ है गज़ब की बात

    ReplyDelete
  2. ऐसी कवितायें रोज रोज पढने को नहीं मिलती...इतनी भावपूर्ण कवितायें लिखने के लिए आप को बधाई...शब्द शब्द दिल में उतर गयी.

    ReplyDelete
  3. बिल्कुल है गज़ब की बात .........लाजवाब रचना

    ReplyDelete
  4. बहुत ग़ज़ब की रचना!
    चित्र भी शानदार है!
    बधाई!

    ReplyDelete
  5. सच्ची बहुत गज़ब !

    ReplyDelete
  6. बढ़िया भाव...बदले हुए कभी नज़र नही आएँगे और जब भरोसा हो गया तब झटपट बदल जाएँगे यही तो है फ़ितरत...बढ़िया रचना के लिए बधाई

    ReplyDelete
  7. पूरी कविता अछे लगी. मगर अंतिम दो लाइन से मामला बिगड़ गया है. कृपया दुबारा सोच कर देखें.
    अपनी माटी
    माणिकनामा

    ReplyDelete
  8. बदलाव पर आपकी कविता बहुत अच्छी है ... बदलाव तो खैर दुनिया का नियम है ... हा ये ज़रूर है कि आजकल लोग कुछ ज्यादा ही तेज़ी से बदल रहे हैं ...
    ज़रूरत पढ़ने पर कोई अपनी जिंदगी, चाल-चलन के थोड़ी-बहुत बदलाव लाए तो कोई बात नहीं ... पर दुःख इसी बात का है कि आजकल बदलाव का कारण ज़रूरत नहीं बल्कि लालच, और ज्यादा पाने कि लालसा, धन और रुतबे कि प्रतियोगिता इत्यादि बन गए हैं ...
    कहीं पर तो ये बदलाव दिख जाते हैं ... पर कहीं कहीं पर बदलाव दीखते नहीं है ...उसे अच्छी तरह से छुपा दिया जाता है ... आपकी यह कविता बहुत सुन्दर तरीके से इस यथार्थ को सामने लायी है ...

    मेरी कविता "सीधी बात है कहने दो" को चर्चा मंच में स्थान देने के लिए आपका आभारी हूँ ... मैं तो बस चर्चा मंच में आपकी चर्चा पढ़ने के लिए गया था पर वहां पर मेरी कविता को भी शामिल किया गया है ये देख कर एक सुखद अनुभूति हुई, जिसे अंग्रेजी में कहते हैं न "pleasant surprise" ... आपको फिर से बहुत बहुत शुक्रिया मेरी कविता को इस लायक समझने के लिए ...
    आप साहित्य जगत में प्रतिष्ठित हैं .. आप जब इस तरह उत्साह देती हैं तो हार्दिक प्रसन्नता होती है !

    ReplyDelete
  9. गजब क्या जी...अजूबा ही कहिये. :)

    वैसे ही जैसे मेरी माँ के लिए मैं कभी नहीं बदला उसके मरने तक!!

    ReplyDelete
  10. देखिये न, बदलने की आदत नहीं बदली ।

    ReplyDelete
  11. हर दिन वो, थोड़ा सा बदल जाता है
    पर इतनी बदलियों के बाद भी
    बदला नज़र नहीं आता है...!!
    है न गज़ब की बात ...!!

    बहुत ग़ज़ब !!

    ReplyDelete
  12. ग़ज़ब की तो बात है!पर ये ग़ज़ब तब और भी ज्यादा हो जाता है जब हम उसे देख कर भी कुछ नहीं सीखते!क्यों जी...?

    कुंवर जी,

    ReplyDelete
  13. सबसे पहले आपके उस अच्छी सोच को धन्यवाद, जिससे इस देश और समाज में बदलाव लाया जा सकता है / मैं आपको ,आपके अपने ही क्षेत्र में हमारे सामाजिक आन्दोलन के नेतृत्व का निमंत्रण देता हूँ / अगर आपकी इक्षा हो तो हमें इ मेल से सूचित करें या http://hprdindia.org पे log in करें / अच्छी वैचारिक और इन्सान के कुछ अच्छा सोचने से उपजी इस बिचारोत्तेजक ,आज के वैचारिक खोखलापन पर प्रकाश डालती इस संदेशात्मक कविता के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / अच्छा और ईमानदारी भरा सोच ही ,आज इस देश और मानवता को बचा सकता है /

    ReplyDelete
  14. जो अमूर्त है वह स्थायी है ..
    जैसे क्रोध , क्या इन नंगी आँखों से दिखेगा ?
    पर यह अमूर्त(यथा-क्रोध) भी चेहरा बदलता है , एक ही चेहरे में
    कई बार आता है ..
    यही बदलाव के सापेक्ष इसकी विद्यमानता है !
    सुन्दर कविता ! आभार !

    ReplyDelete
  15. haan,agar roj badalne ke baawjud bhi..insaan me badlaaw najar n aaye..to ye ajib baat hi hui!
    behatarin rachna!

    ReplyDelete
  16. haan,agar roj badalne ke baawjud bhi..insaan me badlaaw najar n aaye..to ye ajib baat hi hui!
    behatarin rachna!

    ReplyDelete
  17. दुनिया चाहे बदल जाए लेकिन अपना मक्खन कभी नहीं बदलेगा...

    इस फोटो में मुझे यही समझ आ रहा है कि मक्खन घर पर ही ट्रैफिक सिगनल्स की प्रैक्टिस कर रहा है...है कोई देश में इतना ज़िम्मेदार नागरिक...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  18. बिल्कुल गजब की बात है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  19. बिल्कुल गजब की बात है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. पर इतनी बदलियों के बाद भी
    बदला नज़र नहीं आता है...!!है न गज़ब की बात ...!!

    wo badla nazar nahi aata matlab main badal gaya hu..mera nazaria badal gaya hai

    -Shruti

    ReplyDelete
  21. पर इतनी बदलियों के बाद भी
    बदला नज़र नहीं आता है...!!
    है न गज़ब की बात ...!!
    ओर वो हुं मै!!!
    है न गजब की बात
    बहुत कुछ कह दिया आप ने इस कविता मै.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  22. bahut khoob
    bade badle se mere sarkar nazar aate hai.

    ReplyDelete
  23. Gazbki baat to aapka lekhan kaushaly hai!

    ReplyDelete
  24. वाकई गजब अजब बात ..बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  25. रचना का उत्कर्ष अभिव्यञ्ञना का वैशिष्ट्य है ।

    ReplyDelete
  26. बिल्कुल है जी, अजब बदलाव की गज़ब बात।
    बदला, पर नहीं बदला।
    फ़ोटो भी एकदम टू मच है जी।

    आभार इस पोस्ट के लिये भी और चर्चामंच पर हमारी पोस्ट को स्थान देने के लिये भी।

    ReplyDelete
  27. तीन साल में कार बदली, पांच साल में बीबी ...
    कार तो समझ में आती है ...मगर बीबी भी ....वैरी बैड
    इतनी बदलियों के बाद बदला नजर नहीं आता है ...
    ऐसा कैसे ...
    बात तो गज़ब कि है ...सच्ची ...:):)

    ReplyDelete
  28. bahut khub asliyat bayan kr diiiiiiiii

    ReplyDelete