Wednesday, March 3, 2010

गुमशुदा की तलाश ....... पुरानी कविता ...


क्या तुमने देखा है ?
एक श्वेतवसना तरुणी को,
जो असंख्य वर्षों की है,
पर लगती है षोडशी
इस रूपबाला को देखे हुए
बहुत दिन हो गए,
मेरे नयन पथराने को आये
परन्तु दर्शन नहीं हो पाए

मैंने सुना है,
उस बाला को कुछ भौतिकवादियों ने
सरेआम ज़लील किया था
अनैतिकता ने भी,
अभद्रता की थी उसके साथ
बाद में भ्रष्टाचार ने उसका चीरहरण
कर लिया था

और ये भी सुना है,
कि कोई बौद्धिकवादी,
कोई विदूषक नहीं आया था
उसे बचाने
सभी सभ्यता की सड़क पर
भ्रष्टाचार का यह अत्याचार
देख रहे थे 

कुछ तो इस जघन्य कृत्य पर खुश थे,
और कुछ मूक दर्शक बने खड़े रहे
बहुतों ने तो आँखें ही फेर ले उधर से
और कुछ ने तो इन्कार ही कर दिया
कि ऐसा भी कुछ हुआ था

तब से,
ना मालूम वो युवती कहाँ चली गयी
शायद उसने अपना मुँह
कहीं छुपा लिया है,
या कर ली है आत्महत्या,
कौन जाने ?

अगर तुम्हें कहीं वो मिले,
तो उसे उसके घर छोड़ आना
उसका पता है :
सभ्यता वाली गली,
वो नैतिकता नाम के मकान में रहती है
और उस युवती को हम
'मानवता' कहते हैं....

27 comments:

  1. और उस युवती को हम
    'मानवता' कहते हैं....
    जी हाँ देखा है हमने वह गिरफ्त में है 'अमानवता' के
    सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  2. कुछ सफ़ेद वसनधारी,
    धर्मनिरपेक्ष अपहर्ता
    जो
    शक्ल शूरत से,
    लगते थे नेक से !
    अपहरण कर ले गए
    उसे
    भरी दोपहर में,
    नई दिल्ली एक से !!

    ReplyDelete
  3. "उसका पता है :
    सभ्यता वाली गली,
    वो नैतिकता नाम के मकान में रहती है
    और उस युवती को हम
    'मानवता' कहते हैं.... "


    मानवता नामक युवती को ढूँढने की कोशिश करना व्यर्थ है क्योंकि उसकी हत्या की जा चुकी है। नैतिकता नामक मकान भी खंडहर हो चुका है और सभ्यता गली उजड़ चुकी है।

    "जो असंख्य वर्षों की है,
    पर लगती है षोडशी"


    उपरोक्त पंक्तियों को पढ़कर बरबस ही राइडर हैगर्ड (Rider Haggard) के उपन्यास She के उस काल्पनिक पात्र की याद आ गई जो असंख्य वर्षों से षोडशी है।

    ReplyDelete
  4. हर रंग को आपने बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों में पिरोया है, बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  5. अदाजी, सर्वप्रथम तो होली की शुभकामनाएं। मैं पुणे चले गयी थी तो कल आते ही आपका मेल मिला और आज सुबह ही आपका पोडकास्‍ट सुना। थोड़ा लम्‍बा हो गया इसलिए आज किसी भी ब्‍लाग पर जाना नहीं हुआ। प्रस्‍तुत कविता अच्‍छी है। मैं आपको अलग से मेल करूंगी।

    ReplyDelete
  6. ji aapki ye kavita pahle bhi padhi hai aur hamesha naya aabhas deti hai........iske bare mein kahne ko shabd nhi hain..........mook kar diya hai.

    ReplyDelete
  7. अरे अरे..भौतिकतावादियो पर ये आरोप भई उन्हीने तो बचाया है अब तक मानवता को

    ReplyDelete
  8. उसका पता है :
    सभ्यता वाली गली,
    वो नैतिकता नाम के मकान में रहती है
    और उस युवती को हम
    'मानवता' कहते हैं.... "
    अदा जी बहुतच्छी लगी कविता। मानवता सही मे मर चुकी है । बहुत मुश्किल है ये सच सवीकारना मगर अब लगता है स्वीकारना ही पडेगा। शुभकामनायें

    ReplyDelete
  9. बहुत ही सुन्दर रचना....

    ReplyDelete
  10. अगर तुम्हें कहीं वो मिले,
    तो उसे उसके घर छोड़ आना
    उसका पता है :
    सभ्यता वाली गली,
    वो नैतिकता नाम के मकान में रहती है
    और उस युवती को हम
    'मानवता' कहते हैं....
    वाह क्या अंदाज़ है मैडम.......कविता का अंत बहुत ही बेहतरीन बन पड़ा है....अच्छी रचना के लिया आपको बधाई.....

    ReplyDelete
  11. अभी अभी खबर आयी है कि स्वार्थ और लोभ ने मिल कर मानवता का वध कर दिया है !!!

    ReplyDelete
  12. आप की ये सुन्दर अभिव्यक्ति एक गहरी सोच को प्रेरित करती है !!!

    ReplyDelete
  13. मानवता तो अभी नहीं मिली, पर हम उसका ठिकाना देखने आपके बताये पते पर गये तो हैरानी हुई कि वो मकान, वो गली भी अपनी जगह से गायब है। शायद वहां भी किसी भूमाफ़िया ने चमकदार मेंशन बना दिया हो। लगता है मानवता की विशेषतायें ही उसकी कमजोरी बन गईं। तलाश जारी है, दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी, सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, वगैरह-वगैरह। बाकी तो आप समझदार हैं ही।

    ReplyDelete
  14. मानवता --अज़ी ढूंढते रह जाओगे।

    ReplyDelete
  15. जवाब नहीं ...बहेतरीन प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  16. "आशियाने की बात करते हो,
    दिल जलाने की बात करते हो।"
    क्या मैडम, आज के समय में मानवता की बात छेड़ बैठीं आप। दूरदर्शन का एक विज्ञापन याद आ गया, "सावधानी, व्हाट सावधानी मैन?" उसी तर्ज पर कह सकते हैं, "मानवता? व्हाट मानवता, मैडम?"

    ReplyDelete
  17. बहुत बढ़िया रचना ... कुछ कुछ व्यथा कहती हुई ...आभार

    ReplyDelete
  18. अगर तुम्हें कहीं वो मिले,
    तो उसे उसके घर छोड़ आना
    उसका पता है :
    सभ्यता वाली गली,
    वो नैतिकता नाम के मकान में रहती है
    और उस युवती को हम
    'मानवता' कहते हैं....


    -क्या पता..कहाँ मिलेगी. मुश्किल ही दिखता है लेकिन उम्मीद पर तो आसमान टिका है..खोजते हैं.


    बहुत उम्दा रचना!

    ReplyDelete
  19. इस कविता को पहले भी पढ़ा था ...लेकिन इस बार कुछ और ही अनुभूति हो रही है... यही कविता की विशेषता है ।

    ReplyDelete
  20. आप बेस्ट हो दीदी , अब आप के लिए क्या कहूँ बार-बार ,।

    ReplyDelete
  21. लाजवाब कविता ! इस ब्लॉगजगत में आप से ही अपेक्षित !
    अंत तो निश्चित ही बहुत प्रभावी है ! आभार ।

    ReplyDelete
  22. मानवता की हत्या ..
    कोई माई का लाल नहीं कर सकता....

    ReplyDelete
  23. जो कहते हैं के मानवता की ह्त्या हो गयी है..
    वो सब बकवास करते हैं...

    ReplyDelete