Friday, March 5, 2010

ये ग़ज़ल नहीं है ....

 

  
 श्री कृष्ण 

इससे पहले कि आप मेरी रचना पढ़ें सोचा ...ये चित्रकला दिखा दूँ आपलोगों को ...मेरे बेटे मयंक ने बनाया है ...बताइयेगा आप क्या सोचते हैं...



ऐ ज़िन्दगी सुन ले मैं तेरा यार भी नहीं
पर तेरे जलवों से  मैं बेज़ार भी नहीं

बाज़ार में बिक रही मेरी खुलूसे मोहब्बत
इसका यहाँ कोई मगर खरीददार भी नहीं

क्या जाने
कल यहाँ हम रहें या न रहें
ये सोचने की आपको दरकार भी नहीं

बदनाम हो गया है मेरा नाम हर जगह
अब मुँह कहाँ छुपायें हम, दीवार भी नहीं

महरूमियों की धूप थी सपने ही जल गए
'अदा' तो चल रही है और बीमार भी नहीं 

 
खुलूसे =  पवित्र, निष्कपट 
महरूमियों = वंचित 

39 comments:

  1. Bahut Sundar chitra ....Mayank ji ko dhero shubhkaamnae!!
    Rachana to lajwab hai ...Dhanywad!!

    ReplyDelete
  2. बाज़ार में बिक रही मेरी खुलूसे मोहब्बत
    इसका यहाँ लेकिन कोई खरीददार भी नहीं
    बहुत खूब सुन्दर रचना
    चित्र लाज़वाब

    ReplyDelete
  3. काव्य-मंजूषा से ऐसे रत्न निकलें स्वाभाविक है । इधर कुछ प्रविष्टियां एकरस हो रहीं थीं । टोकने वाला था, देर हो, पर न्याय हो !
    बेहतरीन है यह शेर !
    "बदनाम हो गया है मेरा नाम हर जगह
    अब मुँह कहाँ छुपायें हम, दीवार भी नहीं"
    आभार ।

    ReplyDelete
  4. प्रिय मयंक और उनके माँ, दोनों की रचनाएँ बेजोड़! !

    ReplyDelete
  5. बात चित्रकला की

    स्पष्ट, सहज, तीक्ष्ण रेखांकन
    शानदार रंग संयोजन

    संभावनाएँ बहुत हैं
    मयंक को शाबासी, शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  6. Di.. Mayank me ek bahut bada artist chhupa hua hai.. aur mujhe bharosa hai ki aap logon ke sahyog milne se ek din ye ladka art ki dunia me chamakta sitara banega..
    bas maulikta barkarar rakhe aur apni paintings ko auron se alag ek nishchit pahichan de.. :)
    best wishes

    ReplyDelete
  7. कहना क्या है...
    मयंक की रेखाओं के हम पहले से ही फैन हैं.....
    शायद किसी चित्र कथा के लिए बनाया लगता है....
    उसके लिए..करोड़ों आशीर्वाद..
    ढेरों शुभकामनायें...
    दुनिया भर की कामयाबी की दुआएं...


    इन सधी हुई रेखाओं की तरह से ही आप ज़रा सा अपनी ग़ज़ल को साध लेतीं तो...
    एकदम बह्र में आ जाती ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  8. बहुत खूब सुन्दर रचना
    चित्र लाज़वाब

    ReplyDelete
  9. बदनाम हो गया है मेरा नाम हर जगह
    अब मुँह कहाँ छुपायें हम, दीवार भी नहीं ..
    वाह,क्या कहने हैं इन लाइनों के.
    प्रिय मयंक की कृति तो लाजवाब है ,मुझे बहुत अच्छी लगी.
    (इसी लिए तो माँ का दुलारा है)

    ReplyDelete
  10. Girijesh ji ne email karke ye kaha hai ...

    मयंक के चित्र अमर चित्र कथा के कॉमिक्सों की याद दिलाते हैं। मैं तो बहुत पहले से फैन हूँ। सामान्यत: कैलेंडर चित्रकारी या हरे कृष्ण आन्दोलन के चित्रों में कृष्ण का चित्रण नारी समान लगता है। इस योद्धा के लालित्य, सौन्दर्य और रसिया स्वभाव के आगे पौरुष छिप सा जाता है लेकिन मयंक की चित्रकारी में इन गुणों को बनाए रखने के साथ साथ पौरुष भी उभर आया है। जरा कृष्ण की भुजा देखिए ! भुजदण्ड नाम सार्थक हो रहा है लेकिन कोमलता पगी हुई है।.. राम स्तुति याद आ रही है "नीलाम्बुज श्यामल कोमलांगम..." आभूषणों से लादने के बजाय मिनिमलिस्ट शृंगार बहुत जँचा। व्यक्तित्त्व पर मेकअप भारी नहीं होना चाहिए।

    कविता ग़ज़ल है या नहीं यह तो पंडित जन ही बता पाएँगे। निष्कपट प्रेम का बिकना और कोई खरीददार नहीं होना - प्रभाव चमत्कार के अलावा भी बहुत कुछ है जिसे समझते हुए भी बयाँ नहीं कर पा रहा। दीवार विहीन दौर में बदनाम होना, इतनी शर्म का बचे रहना कि मुँह छिपाने के लिए उस दीवार को ढूँढ़ना जो है ही नहीं ! - तेज़रफ्तारी में फँस चुके 'पुरानी सोच' के आदमी की व्यथा अभिव्यक्त हुई है- बेचारा झोंक में कुछ कर बैठा जो अनुचित था अब पछता रहा है लेकिन निर्मम दौर में रोने को कन्धा कहाँ !

    इसे टिप्पणी मान कर छाप दीजिएगा। ब्लॉग जगत से जैसे तैसे जुड़ाव बनाए हुए हूँ। पढ़ना लगभग शून्य हो गया है। ई मेल सब्सक्राइव नहीं किया होता तो यह पोस्ट छूट जाती। जाने कितने उत्तम लेख और कविताएँ पढ़ने से छूट गई होंगी :(

    ReplyDelete
  11. आप दोनों की रचनाएँ अपने अपने क्षेत्र में लाजवाब है!आपके गीत भी सुने,अच्छे है..मेरी शुभकामनायें!!

    ReplyDelete
  12. मयंक द्वारा चित्रित श्री कृष्ण के रेखाचित्र सुंदर हैं, उनके कारनामें तो आप अक्सर हमें दिखाती रहती हैं,

    ग़ज़ल को समझने की दरकार है....

    ReplyDelete
  13. हम तो कृष्णजी के भक्त हैं और इतना सुन्दर रेखाचित्र वाकई लाजबाब, बहुत दिनों बाद कुछ शब्द पढ़ने को मिले आपकी रचना की बदौलत..।

    ReplyDelete
  14. चित्रांकन बहतु सुंदर है, बेटे को बधाई!

    ReplyDelete
  15. यथा जननी, तथा सुत...

    मयंक के बारे में तो मैंने बहुत पहले ही लिख दिया था, जनाब लंबी रेस के घोड़े हैं...

    रहे आपके उदगार...तो उनके बारे में बस इतना ही कहूंगा...

    रहे न रहे हम,
    महका करेंगे,
    बागे कली, बागे सबा में...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  16. सुन्दर चित्र अच्छी गजल!

    ReplyDelete
  17. मयंक की चित्रकला और आपकी रचना, दोनों ने प्रभावित किया.

    ReplyDelete
  18. मयंक के रेखाचित्र सुन्दर है ..उसे शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  19. बहुत ही सुन्दर चित्र बना है श्री कृष्ण का!

    "मोर मुकुट कटि काछनी उर वैजंती माल।
    वा बानिक मो मन बसो सदा बिहारी लाल॥"

    "क्या जाने कल यहाँ हम रहें या न रहें ..."

    फिल्म ममता का गीत याद आ गया
    रहें न रहें हम ...

    ReplyDelete
  20. बदनाम हो गया है मेरा नाम हर जगह
    अब मुँह कहाँ छुपायें हम, दीवार भी नहीं

    महरूमियों की धूप थी सपने ही जल गए
    'अदा' तो चल रही है और बीमार भी नहीं
    bahut khoob.........
    mayank kee painting bahut acchee lagee .samay samay par uskee paintings dikhatee rahe ye aagrah hai........

    ReplyDelete
  21. बच्चों के एक्जाम चल रहे हैं ...देर सवेर हो जाती है ....
    मयंक की चित्रकारी के बारे में क्या कहूँ ...इस कला की बारीकियों की इतनी समझ नहीं ....मगर लुभाती रही है ...बहुत सुन्दर..

    बिट्टू रश्क कर रही थी अपनी लगातार चलने वाली परीक्षाओं के कारण ....कब से कोई स्केच नहीं बना पायी है ....

    दुनिया करती रही लेकर जिसका नाम बदनाम
    बस उसकी जुबान पर ही नहीं आया मेरा नाम ..
    मेरी अगली ग़ज़ल का मुखड़ा बन गया ...

    दीवार ढूँढने की नौबत कहाँ आई ...समझ में नहीं आया ...

    बाज़ार में बिक रही मेरी खुलूसे मोहब्बत
    इसका यहाँ कोई मगर खरीददार भी नहीं ...

    निष्कपट मुहब्बत बिकाऊ हो नहीं सकती फिर खरीददार की दरकार कहाँ ....

    निकलते रहिये ऐसे रत्न ....कद्रदान बड़े इन्तजार में रहते हैं ...:)

    ReplyDelete
  22. सुन्दर है ये गजल जैसी चीज़ ...(आपने लिखा ये गजल नहीं है)
    बदनाम हो गया है मेरा नाम हर जगह
    अब मुँह कहाँ छुपायें हम, दीवार भी नहीं
    ...... ये शेर खास पसंद आया
    अच्छा लगता है आपकी पोस्ट पर आ कर ... मै तो पाठकों की उपेक्षा वश कई दिनों से लिखना ही बंद कर दिया था, जी नहीं माना तो कल फिर कुछ लिख दिया है ...अगर समय मिले तो ...

    ReplyDelete
  23. SUNDAR KALAA DONO HEE MEIN, CHITR MEIN BHEE AUR GAJAL MEIN BHEE !

    ReplyDelete
  24. Bahut hi khoobsurat likha hai aapne...
    Shabdo ko itna umdaah prayog...!!

    Rgds,
    Dimple

    ReplyDelete
  25. बहुत ही बेहतरीन लगी दीदी आज की पोस्ट , मयंक के चित्र वास्तव में लाजवाब है , आने वाले समय में ब्लोगिंग में शैल परिवार का वर्चस्व चलेगा ऐसा प्रतित हो रहा है , मयंक को मेरी अग्रीम शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  26. बहुत ही बेहतरीन रचना लगी दीदी , मयंक मे एक बहुत बड़ा कलाकार छिपा है , दीपक भईया ने सही कहा एक दिंन यह सितारा अपनी कला के माध्यम से पुरी दुनियां को रोशन करेगा ।

    ReplyDelete
  27. जब माँ इतनी गुणी है तो बेटा तो एक कदम आगे निकलेगा ही ना? मयंक को हमारी तरफ से बधाई दीजिएगा।

    ReplyDelete
  28. ऐ ज़िन्दगी सुन ले मैं तेरा यार भी नहीं
    पर तेरे जलवों से मैं बेज़ार भी नहीं .
    .......सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  29. खुलूसे मोहब्बत निभाना बहुत ही कठिन है । खरीददार नहीं, पक्का दीवाना चाहिये ।

    ReplyDelete
  30. bahut sundar chitr mayank ko badhai kahiyega.
    aapki rachna bhi achchi lagi

    ReplyDelete
  31. बाज़ार में बिक रही मेरी खुलूसे मोहब्बत
    इसका यहाँ कोई मगर खरीददार भी नहीं

    बहुत भावपूर्ण पंक्तियाँ।
    मयंक की चित्रकारी बहुत खूबसूरत है।

    ReplyDelete
  32. मयंक के कला कौशल ने कतई भी आश्चर्यचकित नहीं किया। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य असाधारण कौशल न रखता होता, तो हमें आश्चर्य जरूर होता। बहुत सुंदर रचनायें - मयंक की भी और आपकी भी।

    ReplyDelete
  33. CHITRA AUR RACHNA DONO HI GAZAB KE HAIN.

    ReplyDelete
  34. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    इसे 06.03.10 की चिट्ठा चर्चा (सुबह ०६ बजे) में शामिल किया गया है।
    http://chitthacharcha.blogspot.com/

    ReplyDelete
  35. mayanak ka haath bahut abhyast hai...sundar chitr hai...mera aashirwaad
    aur gazal hamesha ki tarah behtareen

    ReplyDelete
  36. मिलावट इस क़दर शामिल हुई है जिंदगानी में...
    कि खालिस दूध से पेचिस है, घी से बाँस आती है..

    हमें भी गर्क कर देनी पड़ी सचाइयां अपनी..
    कहाँ अब अहले-दुनिया को खुलूसी रास आती है....


    दिल करे तो छाप दीजिएगा अदा जी,

    कहीं और नहीं कहेंगे हम...

    ReplyDelete
  37. चित्र बढियां, बहुत ही बढियां है. हर स्ट्रोक में एक लय है, गति है.

    ReplyDelete
  38. जितना अच्छा माँ लिखती है उतने ही अच्छे बेटा चित्र बनाता है। मंयक को बहुत बहुत आशीर्वाद्

    ReplyDelete