Monday, March 1, 2010

मुझे मेरी बीवी से बचाओ....

चित्रकारी मयंक शैल..
होली है ..होली है...होली है...होली है...


पुरुष कभी भी चिंता नहीं करते जब तक कि उनकी शादी नहीं हो जाती है क्यूँ ?
विवाह पूर्व पुरुष - सुपरमैन होता है
शादी के बाद - जेंटलमैन
५ वर्षों के बाद- वाचमैन
और १० वर्षों के बाद अपने ही जाल में फंसा हुआ - स्पाइडरमैन  

जिंदगी में हमेशा हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, गुनगुनाते रहो....ताकि तुम्हें देख कर लोग समझे कि तुम......कुँवारे हो

पत्नी : अगर मैं खो गयी तो तुम क्या करोगे ??
पति :
मैं टी.वी. अखबारों में विज्ञापन दूंगा कि तुम जहाँ भी हो 
'खुश रहो'   


पत्नी : शादी की रात जब तुमने मेरा घूँघट उठाया तो मैं तुम्हें कैसी लगी ?
पति : मैं तो मर ही जाता अगर मुझे हनुमान चालीसा याद नहीं होता तो



प्रेम विवाह, नियोजित विवाह से बेहतर कैसे है ?
अनजाने दुश्मन से जाना पहचाना दुश्मन हमेशा बेहतर होता है...

मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा । उस ने कहा " मै तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।"
पत्नी बोली, "मै भी सच बताना चाहूँगी । तुम बीमारी से नही मर रहे मैने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।"


पत्नी : मैं तुम्हारी याद में २० दिनों में ही आधी हो गयी हूँ...तुम मुझे लेने कब आ रहे हो ?
पति : और २० दिन रुक जाओ..

एक लड़के ने विज्ञापन दिया .."पत्नी चाहिए "
१००० जवाब आ गये..
'मेरी ले जा'
'मेरी ले जा'

पति होटल के मैनेजर से 'जल्दी चलो मेरी पत्नी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है '
मैनेजर : सर इसमें मैं क्या कर सकता हूँ ?
पति : खिड़की खुल नहीं रही है

हर व्यक्ति स्वाधीनता सेनानी है ..
शादी के बाद..

झूठ बोलना:
एक बच्चे के लिए पाप है,
एक प्रेमी के लिए कला
एक कुँवारे के लिए उपलब्धि
और एक शादी-शुदा के लिए जीवन बचाने का उपक्रम 

वो कहते हैं कि हमारी बीवी स्वर्ग की अप्सरा है
हमने कहा ...'खुशनसीब हो.... हमारी तो अभी जिंदा है '

और अब आप इस वीडियो को देखिये ..हैरान हो जायेंगे आप ...अब सब कुछ संभव है....(you tube से सभार )

35 comments:

  1. Ek se ek behatreen hasgulle parose hain aaj to di... Happy Holi... :)

    ReplyDelete
  2. एक बार एक बच्च को झूठ बोलने की आदत लग गई...माता-पिता बड़े परेशान...तभी उनके एक जानने वाले साइंटिस्ट ने अच्छा सुझाव दिया...उसने कहा कि मेरे पास ऐसा रोबोट है जब भी कोई झूठ बोलता है ये तड़ाक से उसक गाल पर एक धर देता है...मां-बाप बड़े खुश...रोबोट को घर लाकर पर्दे के पीछे छुपा दिया...साहबजादे स्कूल से वापस आए....स्कूल तीन बजे खत्म हो जाता था लेकिन वो शाम छह बजे घर लौटा...पिताश्री ने कड़क लहजे में पूछा...कहां थे इतनी देर....जी वो दोस्त के घर नोट्स लेने गया था...रोबोट ने पर्दे के पीछे से निकल कर बच्चे के कान के नीचे एक रसीद किया...पिताश्री ने कहा..सच सच बताओ...जी, वो फिल्म देखने गया था राम भक्त हनुमान....फिर बच्चे के एक पड़ा...सच सच बताओ...जी वो मल्लिका शेरावत की नई फिल्म देखने गया था...पिताश्री ने कहा...शर्म नही आती ऐसी हरकतें करते...हम तुम्हारी उम्र के थे तो सिवाए पढ़ाई के कुछ सूझता ही नहीं था...रोबोट ने ये सुनते ही पिताश्री के गाल पर भी झन्नाटेदार जड़ दिया...ये नज़ारा देखकर माताश्री बोली...बेटा किसका है...आखिर तुम पर ही जाएगा न...रोबोट धीरे से मुड़ा और अब माताश्री के गाल पर भी एक रसीद हो चुका था...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. हा हा! बहुत बढ़िया!!

    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  4. ...बहुत सुन्दर लिखा है "कमाल-धमाल" !!!!
    .....होली की लख-लख बधाईंया व शुभकामनायें!!!!!

    ReplyDelete
  5. बस अब रंगो की बौछार,
    होली की भंगियाई पोस्टों की मार,
    रंग बरसना हो चुका है प्रारंभ,
    होली की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  6. होली की सतरंगी शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. हा हा हा ! अदा जी , होली की अच्छी शुरुआत।
    पहले तो पिचकारी के रंग देखकर मज़ा आ गया।
    फिर दूसरी तस्वीर के तो क्या कहने ।
    वीडियो भी बढ़िया ।
    और हंसगुल्ले --वो तो एक से एक लाज़वाब !

    जिंदगी में हमेशा हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, गुनगुनाते रहो....ताकि तुम्हें देख कर लोग समझे कि तुम.....कुँवारे हो ।
    अब लोग कुछ भी समझें , लेकिन हम तो ऐसा ही करते रहते हैं।
    होली की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ..
    चुटकुले तो मानीखेज भी बहुत है ..
    चित्रकार को अलग से बधाई ..
    अंतिम के वीडियो में ''ब्यूटी'' पर दिखाया गया
    सच उसके 'रेइफिकेसन' को सूचित करता है ..
    ............ होली की ढेर सारी शुभकामनाएं ..........

    ReplyDelete
  9. मजेदार
    विडियो भी कमाल का

    ReplyDelete
  10. हा हा हा हा अभी होली का ऋाग चढा है।। होली की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  11. हंसगुल्ले, चित्र और वीडियो सभी एक से बढ़कर एक। होली की पुन: शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  12. arry... Apki Pichkari ke
    "rng-birangi Fhoohar" vali
    HOLI ki Dhar
    me Hum Nahi hoon ?
    but HOLI KI SHUBHKAMNAYE

    ReplyDelete
  13. वाह क्या बात है! होली मुबारक।

    ReplyDelete
  14. ek se badhkar ek hain sare............happy holi.

    ReplyDelete
  15. निसंदेह रोचक.मनो रंजक...रंजन महा रंजन.....

    ReplyDelete
  16. वाह्! होली का क्या खूब रंग चढा है....
    " मैं तो मर ही जाता अगर मुझे हनुमान चालीसा याद नहीं होता तो"....हमारी तो हँसी नहीं थम रही :-)
    होली मुबारक...

    ReplyDelete
  17. मुझे भी.हा-हा-हा-आओ मेरी जान बचाओ.

    ReplyDelete
  18. जीवन बचा रहे इसके लिये शुभकामनायें!
    होली मुबारक!

    ReplyDelete
  19. सुबहा उसकी शक्ल पे चस्पां थे बीवी के हुनर
    रात घर पर देर से था जो गया पीने के बाद...

    वैसे सभी बीवियां ऐसी नहीं होतीं के उनसे भागने की ही सोची जाए हर वक़्त....

    एक छोटी सी शिकायत है.. मयंक से नहीं....आपसे

    इस रंगों की पिचकारी में एक तस्वीर ढूंढ रहे थे हम बड़ी देर से....
    वो नज़र नहीं आई तो दिल थोड़ा उदास हो गया...

    ReplyDelete
  20. @ manu ji...maloom hai aapki biwi Uma ji aisi hi hain ..aap kahan bhagenge bhala..
    aapne shayad Bachwa ki tasveer dhoondhi hogi ...
    4 tasveerein nahi laga paaya mayank asal mein usne wo email hi nahi khola jismein ye 4 tasveerein thin..Darpan, Manoj Kumar, dr. anuraag aur kush maine bhi rehne diya....shayd upar waale ne kuch soch kar hi aisa kiya ho..

    ReplyDelete
  21. बच गए हम तो, हमारी शादी को 14 साल हो गये हैं 14 साल वालो पर इस पोस्ट मे कोई प्रतिक्रिया नही है. और .... हमारा फोटू भी नही है. :)



    आपको रंगपर्व की हार्दिक शुभकामनांए.

    ReplyDelete
  22. ये फिलिम बनाने वाला तो बहुत बदमाश रहा होगा...

    ReplyDelete
  23. होली की बधाई
    बेचारे गरीब मर्द..... नारी शक्ति करण बालिया फ़िर भी इन बेचारे मर्दो के पीछे पडी है हाथ धो कर... अब हमे तो आदत पढ गई है यह सब सहने की पता ही नही चलताम कोई हमारा शोषाण भी कर रहा है:) २३ साल से सब चुपचाप सह रहे है.
    कल से एक मर्द ब्लांग बनाते है जहां सिर्फ़ सिर्फ़ दुखी मर्द ही आ सकते है जो घुटन से आजादी चाहते है:) होली है जी होली हे, बुरा ना मानो होली है...
    बहुत सुंदर लिखा आप ने धन्यवाद

    ReplyDelete
  24. ५ साल बाद तो पति डावर मैन हो जाता है यानि बिना पूछ का ......

    ReplyDelete
  25. होली की शुभकामनायें,

    विडियो जोरदार रहा.

    ये कार्टून लगभग ४०-५० साल पहले की किसी मराठी मेगज़िन में आया होना चाहिये, क्योंकि ऐसे ही चित्र मेरे यहां मेरे पापा की कविता/लेख वाली मासिक पत्रिकाओं के संग्रह में मिलते है!

    कहां से है?

    ReplyDelete
  26. बहुत खूब, सभी हसगुल्लें एक से बढ़कर एक थे , मजा आ गया दीदी ।

    ReplyDelete
  27. जी मेरी आत्म कथा आप ने सरे ब्लॉग कर दी
    अब मुझे भी लाइन लगाना होगा क्या.?

    ReplyDelete
  28. मुझे मेरी बीबी से बचाओ ...ये एक बीबी कह रही है ...?? ......:):)
    हाँ ...जिनकी बीबियाँ दम ख़म वाली होंगी ...उन्हें तो कहना ही पड़ेगा ....
    घर में खूंटे से बंधी गाय हो तो तो कोई क्या खा कर कहे ...

    अच्छा संकलन ....

    ReplyDelete
  29. @Dilip ji,
    yah cartoon maine Internet se hi liya hai ..

    ReplyDelete
  30. @ Sanjeev Tiwary ji,
    Hriday se kshma aapki tasveer rah gayi..lekin aisa nahi hai ki aap bach gaye...ye sab aap ke liye bhi hai..
    haan nahi to...!!

    ReplyDelete