Friday, March 26, 2010

It happens only in India कहना पड़ता है....

आज पाबला जी से बात हो रही थी ...चैट पर,  उन्होंने एक विडियो भेजा....मुझे इतना पसंद आया कि लगा आपलोगों को नहीं दिखाना गुनाह हो जाएगा...





It happens only in India कहना पड़ता है :)

27 comments:

  1. बहुत बढ़िया, भेजो जी इन्हें आई.पी.एल.में।

    ReplyDelete
  2. हा हा हा ! बहुत बढ़िया कलाकारी है।
    हम तो मोहित हो गए जी।

    ReplyDelete
  3. मेरा तो दिमाग गोल हो गया जी.....बहुत मजा आया.....
    .........

    .http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_26.html
    आपके पास कैसा दिमाग है ?...जाँचिये एक मिनट में......(लड्डू बोलता है.....इंजीनियर के दिल से.....)

    ReplyDelete
  4. क्या कमाल का हुनर है ...

    ReplyDelete
  5. मज़ा आ गया...... वाह
    वैसे हिन्दुस्तानी "फेंकने" में बहुत माहिर होते हैं

    ReplyDelete
  6. आँखे खुली की खुली रह गयी यह विडियो देखकर । जबर्दस्त

    ReplyDelete
  7. खूब कैच किया.
    क्रिकेट टीम ज्वाइन करना चाहिये

    ReplyDelete
  8. अच्छी कलाकारी है ...

    विकास पाण्डेय
    www.vicharokadarpan.blogspot.com

    ReplyDelete
  9. India's Got Talent! कम से कम इस कार्यक्रम में तो इन्हें ज़रूर भेजा जाना चाहिए । बहुत शुक्रिया आपका, र पाब्ला जी का भी, यह वीडिओ दिखाने के लिए।
    हिमान्शु मोहन
    http://dasbahane.blogspot.com
    http://sukhanvar.blogspot.com

    ReplyDelete
  10. शुक्र है यहां रजनीकांत जी नहीं हैं, नहीं तो वो दस दिशाओं में ही रोटियां बेल बेल कर फेंकने का कारनामा भी दिखा देते...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  11. ada ji,
    ye hai india, yahan aapko aisi hi baatein nazar aayengi,
    acchi post

    ReplyDelete
  12. मज़ा आ गया !
    वाह |

    ReplyDelete
  13. हा हा!! दोनों ही आई पी एल में क्वालिफाई कर जायेंगे. :)

    ReplyDelete
  14. क्या सधी बौलिंग है ....क्या कैच पकड़ा है ....
    इन्हें तो भारतीय क्रिकेट टीम में होना चाहिए ....
    क्यों रोटी बेलने में समय बर्बाद किया जा रहा है ...!!

    ReplyDelete
  15. हा-हा , और ये नालायक फिजूल में सचिन सचिन रटते रहते है , काश की इन धुरंदरों को भी उचित अवसर मिल पाता !

    ReplyDelete
  16. यहाँ तो चकले से रोटी उठाने पर सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसी स्थिति हो जाती है और ऐसा जैमिनी सर्कस? हम भी महान देश के महान नागरिक हैं जी।

    ReplyDelete
  17. अरे यह कलाकारी हमारे हॉस्टल में भी होती थी...नीचे तीन औरतें बैठकर रोटी बेलती थीं...और ऐसे सधे निशाने से उछालकर चूल्हे पर बैठे महाराज के पास पड़ी थाली में फेंकती थीं. कि मजाल है एक रोटी भी नीचे गिर जाए...और महाराज भट्टी जैसे चूल्हे पर दो बड़े बड़े तवे रखे उन्हें सेंकता जाता था

    ReplyDelete
  18. wastav me bhut gajab ka abhyaash hai
    saadar
    praveen pathik
    9971969084

    ReplyDelete
  19. बहुत पहले लखनऊ में रुमाली रोटी बनते देखी थी. इतनी ऊपर उछाल-उछालकर उसे पतला करते थे कि पूछो मत. मज़ेदार वीडियो है. हाँ, शाहरुख खान आजकल हॉकर्स से कैच की प्रैक्टिस करवा रहे हैं अपने खिलाड़ियों की. उनको ये वीडियो भेजा जा सकता है.

    ReplyDelete