Saturday, June 26, 2010

टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं .....


ख़यालों का आना-जाना था, किसी से किसी का सिला नहीं
ख़ुद पर ही कभी रंज हुए और कभी किसी से गिला नहीं

पत्तों का जब आग़ोश मिला, शबनमी नूर बस दमक उठा   
बदली में चाँद वो छुपा रहा, रौशन अब कोई काफ़िला नहीं 

तस्सवुर में उनका आना भी क्या, आना है अब तुम ही कहो ?
पशे हिज़ाब है माहताब और नज़रों में वो गुल खिला नहीं 

दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं

दिल बन जाए निग़ाह मेरा और निग़ाह बने है दिल की जुबाँ 
दोनों ही लिपट कर बैठ गए, दोनों का कोई मुकाबिला नहीं

23 comments:

  1. ग़ज़ल का आख़िरी शेर तो पूरी ग़ज़ल पर ही भारी पड़ रहा है.बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  2. यहाँ आकर तो यही निकलता है ..
    वाह वाह !!!

    ReplyDelete
  3. जुदा अन्दाज़ और बयान का सलीका

    ReplyDelete
  4. दिल बन जाए निग़ाह मेरा और निग़ाह बने है दिल की जुबाँ
    दोनों ही लिपट कर बैठ गए, दोनों का कोई मुकाबिला नहीं.

    क्या बात है , वाह , वाह

    अच्छी रचना अच्छा चित्र


    अदा जी , एक लम्बी चौड़ी ग़ज़ल बनाईये....
    हमें किसी की तारीफ करना भी सिखाइए....
    आजकल हम हर रोज ऐसी रचनाएँ पढ़ रहे है...
    की तारीफ में शब्दकोष के शब्द पुराने लग रहे हैं

    ReplyDelete
  5. वाह!



    दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
    टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं


    बहुत खूब..आनन्द आया.

    ReplyDelete
  6. १०.०३.१९८५
    गाईड की वी सी पी लेकर आया हूँ. जब पहली बार देखी थी तब भी अंत ने बहुत प्रभावित किया. इतनी रूमानी सी मूवी का इतना दार्शनिक अन्त? रोज़ी (वहीदा) की सेक्सुअल डिजायर को बिना मूवी को अश्लील बनाये दिखाने में विजय आनंद पूर्णतया सफल रहे हैं. बेशक इसका उपन्यास नहीं पढ़ पाया आज तक, पर मेरी 'टू डू' लिस्ट में हमेशा से ही है. मि. मल्होत्रा कहते है,
    "यू मस्ट रीड इट. इट'स अ जेनुइन इंडियन क्लासिक. मूवी में वो बात कहाँ?".

    ReplyDelete
  7. दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
    टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं...
    आजकल जो गज़ब आप लिख रही हैं ...दिल से आगे बढ़ता ही नहीं होगा ...इसलिए जिगर गुर्दा हिला नहीं ...

    पत्तों का जब आग़ोश मिला, शबनम का नूर बस दमक उठा
    बदली में चाँद वो छुपा रहा, रौशन अब कोई काफ़िला नहीं

    तस्सवुर में उनका आना भी क्या, आना है अब तुम ही कहो ?
    पशे हिज़ाब है माहताब औ नज़रों में कोई गुल खिला नहीं...
    हम तो अटके पड़े हैं इन पंक्तियों ...हमर दिल जिगर तो वैसे भी किसी काम का रहा नहीं है ...:):)

    ReplyDelete
  8. दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
    टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं
    ....वाह!

    ReplyDelete
  9. अदा जी , अपना तो जिगर भी हिल गया और गुर्दा भी । आजकल ग़ज़ल लिखना सीख रहे हैं । लेकिन सच मानिये , इतना मुश्किल तो मेडिसिन सीखना भी नहीं लगा । फ़ायलुन , फायलातुन , मफाईलुन इत्यादि ।

    ReplyDelete
  10. दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
    टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं

    दिल बन जाए निग़ाह मेरा और निग़ाह बने है दिल की जुबाँ
    दोनों ही लिपट कर बैठ गए, दोनों का कोई मुकाबिला नहीं..


    बहुत खूबसूरती से बयां कर दिया ....खूबसूरत ग़ज़ल...या यूँ कहें की गज़ब है ...

    ReplyDelete
  11. दिल बन जाए निग़ाह मेरा और निग़ाह बने है दिल की जुबाँ
    दोनों ही लिपट कर बैठ गए, दोनों का कोई मुकाबिला नहीं.

    क्या बात कही.....वाह....यह शेर तो मारक है....

    बहुत ही सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  12. दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
    टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं
    आकिर यह दिल था किस का?.. फ़िर उस दिओल को सीला की नही, इस सुंदर ओर खुनी गजल के लिये आप का धन्यवाद

    ReplyDelete
  13. दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
    टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं


    kitni bakhubi se aur payri see baat kahi hai...aapne Ada jee!!
    aap jaiso ko padh kar bahut kuchh seekhne ko mila hai...!!

    ReplyDelete
  14. सच कहें तो गज़ल की बारीकियाँ नहीं जानते लेकिन जो चीज अच्छी होती है वो अच्छी लग ही जाती है, जैसे आज की अपकी यह गज़ल।
    सारे शेर एक से बढ़कर एक, चौथे शेर की दूसरी पंक्ति में क्या कहना चाहा है आपने, मुझे स्पष्ट नहीं हो पाया। आपकी आलोचना नहीं है, अपनी अक्षमता बताई है। अन्यथा न लीजियेगा।
    प्रति शेर एक वाह-वाह के हिसाब से साढ़े चार वाह-वाह।
    सदैव आभारी।

    ReplyDelete
  15. मन की पेचीदियों को सलीके से कह जाने में आपका भी मुकाबिला नहीं ।

    ReplyDelete
  16. लाजवाब गज़ल .......बहुत खूब

    ReplyDelete
  17. "पशे हिज़ाब है माहताब और नज़रों में वो गुल खिला नहीं" यह पंक्ति सर के ऊपर से निकल गई। बाकी तो गज़ब की ग़ज़ल है। शब्दों के ख़जाना अभी भरा नही। (अपने लिये लिखा हूं)।

    ReplyDelete
  18. सूर्यकांत जी,
    पशे हिज़ाब है माहताब..........हिज़ाब का अर्थ घूंघट या नकाब., पशे =पीछे , माहताब=चाँद
    इस पंक्ति अर्थ हुआ...
    प्रेमी की शिकायत है कि ख़यालों में भी जब प्रेमिका आती है तो परदे में होती है...
    घूंघट के पीछे चाँद सा चेहरा छुपा हुआ है....और मेरी आँखों में फूल सा चेहरा नज़र नहीं आता...
    आशा है कुछ बात समझ में आयी होगी.....
    मेरी जितनी समझ है उतना ही लिख पाती हूँ....आपलोग पढ़ते हैं वही बहुत बड़ी बात है....
    सचमुच शुक्रगुजार हूँ....
    'अदा'

    ReplyDelete
  19. बहुत अच्छी प्रस्तुति।
    इसे 27.06.10 की चर्चा मंच (सुबह 06 बजे) में शामिल किया गया है।
    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  20. मनु जी,
    आपका ये बिना सिर-पैर का कमेन्ट न मुझे समझ में आया न ही मेरे पाठकों को आया होगा...
    इस कमेन्ट का मेरी कविता से कोई लेना-देना नहीं है...थोडा सोच समझ कर कमेन्ट किया कीजिये..

    ReplyDelete
  21. Kahun to bhi kya...?
    दिल चीर के हमने ग़ज़ल कही जज़्बात उफ़न कर चौंक गए
    टटोल के देखा था अन्दर कोई ज़िगर कोई गुर्दा हिला नहीं

    mujhe gazal ka kuchh bhi gyaan nahi, par aa jata hun padhne bhatakta hua.
    Aur aaj dil, jigar, gurda, hath pair, dimaag, nasein...sab hil gaye

    behad khubsurat hai har sher..
    Likhti rahein...

    ReplyDelete