Wednesday, June 16, 2010

सुनी थी रात उसकी हिचकियाँ ....


Banff  नॅशनल पार्क ..मोरेन लेक...


लहू में कौंध रहीं हैं बिजलियाँ
साँसों में चलने लगीं आँधियां 
यादों का आँचल अब उड़ने लगा
नज़रों में तैर गई परछाईयाँ 
थके थके से मेरे ख़्वाब जागते रहे 
सितारे लेते रहे अंगडाईयाँ 
जाने कौन गुज़रा दीवार के पीछे 
सुनी थी रात उसकी हिचकियाँ 
 

32 comments:

  1. झील के निर्मल पानी के समान ही रचना। बधाई।

    ReplyDelete
  2. वाह सुन्दर प्रस्तुति...आभार

    ReplyDelete
  3. सुन्दर रचना

    ReplyDelete

  4. जाने कौन गुज़रा दीवार के पीछे
    सुनी थी रात उसकी हिचकियाँ

    है तो बहुत ही बहुत सुँदर रचना...
    पर वह... तोई छलाबी लहा होगा..
    वो ही तो हीतकी लेता लैहता है, ना ?


    must be approved

    ReplyDelete
  5. जो भी गुजरा
    वह अपना था
    यूँ ही राह चलते
    हिचकियाँ नहीं सुनाई देतीं .... एक हिचकी मैं भी सुनती हूँ हर दिन, मुड़कर आँखें दौड़ाई हैं-- कहीं मैं ही तो नहीं

    ReplyDelete
  6. सुन्दर रचना....

    वाह...वाह...वाह

    ReplyDelete
  7. भगवान् करे जिंदगी भर आती रहे तुझे हिचकियाँ ....
    बात मत करना कभी मुझसे ...

    ReplyDelete
  8. बेहद ही खुबसूरत और मनमोहक...

    बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  9. सुंदर भावपूर्ण रचना..छोटी पर बेहद प्रभावशाली..

    ReplyDelete
  10. the flow is gr8....really good

    ReplyDelete
  11. एक और खूबसूरत तस्वीर और रचना ।
    अदा जी आपने बताया नहीं ये पार्क कनाडा के कौन से भाग में है ।

    ReplyDelete
  12. लाजवाब रचना ........बहुत खूब .

    ReplyDelete
  13. सादर !
    हवा से कुछ खुसबू आई है ऐसी
    लगा मुझको शायद वो गुजरा इधर है
    रत्नेश त्रिपाठी

    ReplyDelete
  14. @ दराल साहेब,
    सबसे पहले माफ़ी..देर से जवाब देने के लिए...
    Banff नॅशनल पार्क,कनाडा का पहला नॅशनल पार्क है यह ..लभग डेढ़ घंटे की ड्राइविंग दूरी पर , अल्बर्टा के कैलगरी नमक स्थान के पश्चिम में है ..यह पार्क ६६४१ वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है...यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता बेजोड़ है...मैं और तसवीरें दिखाने की कोशिश करुँगी....
    Banff में कनाडा का सबसे बड़ा फिल्म इंस्टिट्यूट भी है...वहां संतोष जी को director की position भी मिली थी लेकिन कुछ कारणवश नहीं जा पाए....

    ReplyDelete
  15. खूबसूरत एहसास से जागे ज़ज्बात में लिखी नज़्म ... बेहतरीन ...

    ReplyDelete
  16. बहुत ही खूबसूरत पंक्तियाँ। दिल को छू जाने वाली एकदम।

    ये फ़ोटोग्राफ़ न होकर पेंटिंग लग रही हैं, रंग विन्यास और पर्वत पेड़ों की आकृति ऐसे भी दिख सकती है? बहुत शानदार दृश्य।

    सदैव आभारी।

    ReplyDelete
  17. जाने कौन गुज़रा दीवार के पीछे सुनी थी रात उसकी हिचकियाँ
    सुन्दर रचना।

    ReplyDelete
  18. waah bahut khoob ..tasveer bhi sundar hai

    ReplyDelete
  19. @ दाकतल छाहेब ...:)
    हो छकता है छलाबी ही था....अच्छा हुआ...
    हाँ नहीं तो..!!
    :):)

    ReplyDelete
  20. अच्छी रचना पढ़वाने के लिए आभार.

    ReplyDelete
  21. सीधे शब्दों में सुन्दर भाव ।

    ReplyDelete
  22. ऊँहूँ.. हिचकियाँ फिट नहीं बैठ रहा दी... बाकी बहुत अच्छी रचना बन रही है. पूरी कीजिए..

    ReplyDelete
  23. ऊँहूँ.. हिचकियाँ फिट नहीं बैठ रहा दी... बाकी बहुत अच्छी रचना बन रही है. पूरी कीजिए..

    ReplyDelete
  24. जाने कौन गुज़रा दीवार के पीछे
    सुनी थी रात उसकी हिचकियाँ
    सशक्त और सुन्दर अभिव्यक्ति----

    ReplyDelete
  25. ऐसे ही एक पंजाबी साहिबा को मियां जी के परदेस जाने के बाद हिचकियां ले लेकर बुरा हाल हो गया...साहिबा ने मियां जी को फोन कर के कहा...याद पये करेंदे हो या जान पये कडेंदे हो...(याद कर रहे हो या जान निकाल रहे हो...)

    जय हिंद...

    ReplyDelete