Tuesday, June 15, 2010

कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेरा...

ये तस्वीर कनाडा में Banff नेशनल पार्क की है...

ये ज़मीं नहीं मेरी, वो आसमाँ नहीं मेरा
ठहरी हूँ जहाँ मैं आज, वो जहाँ नहीं मेरा

होगा क्या जुड़ कर भी, उस अनजाने हुज़ूम से 
वो लोग नहीं अपने, वो कारवाँ नहीं मेरा 

बच कर लौट आती हूँ, गज़ब सागर की लहरों से
कल का क्या भरोसा है, वो तूफाँ नहीं मेरा 

कोई है जो मुझको भी, बचा लेता है हर ग़म से
कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेरा

शमा हूँ, मेरी अपनी वही जलती हुई लौ है 
बुझकर काम क्या आऊँगी, वो धुवाँ नहीं मेरा

पासबाँ=रक्षक 

और अब एक गीत ...इसे गाया है किशोर कुमार ने...लेकिन फिलहाल मैं गा रही हूँ...हाँ नहीं तो...!!
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो (थोड़ा सा अलग करने की कोशिश की है...लगता है मिस फायर हो गया है )

23 comments:

  1. कनाडा के इस पार्क में यह ट्रेन है क्‍या? यहाँ अमेरिका में तो दो-तीन डिब्‍बो वाली ही ट्रेन देखी है अभी तक। हाँ मालगाडी जरूर लम्‍बी थी। गाना सुनकर तो ऐसा लगा कि हमारे ऊपर ही गाया गया है अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो। बढिया है।

    ReplyDelete
  2. कोई है जो मुझको भी, बचा लेता है हर ग़म से
    कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेरा
    तूफाँ है तो तूफाँ से बचाने वाले भी होंगे ही.
    सुन्दर रचना
    गीत भी बहुत मधुरता से युक्त
    आपको तो गायिका (बालीवुड) होना चाहिये था.

    ReplyDelete
  3. @ जी हाँ अजित जी,
    हमारे यहाँ तो VIA Rail बहुत मशहूर है...लोग ट्रेन में सफ़र करना लक्ज़री समझते हैं....ट्रेन की टिकट कभी कभी फ्लाईट से ज्यादा होती है.....
    यह कनाडा का बहुत ही खूबसूरत इलाका है Banff ... यह वहीँ का दृश्य है और ट्रेन भी...

    ReplyDelete
  4. कोई है जो मुझको भी, बचा लेता है हर ग़म से
    कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेरा


    -बहुत शानदार..बेहतरीन रचना!

    गीत अब सुनते हैं.

    ReplyDelete
  5. adi di
    aaj to kamal kar diya kitni sundarta se gaya hai..

    bahut khoob.......

    ReplyDelete
  6. अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो। बढिया है।

    ReplyDelete
  7. चित्र, ग़ज़ल, गाना सब एक से बढ़ कर एक है आज दी... किसकी ज्यादा तारीफ करुँ???

    ReplyDelete
  8. अदा जी , हम तो बस यह तस्वीर देखते रह गए । यह पार्क कौन से प्रोविंस में है ? शायद नोर्थ वेस्ट की तरफ ?
    जहाँ भी ठहर गए , वही जहाँ अपना सा लगने लगता है ।
    तभी तो अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो ।
    आज तो तीनों ने दिल खुश कर दिया , विशेषकर तस्वीर ने ।

    ReplyDelete
  9. hnm.....


    fir bhi jaane kyun...
    ajnabi tum jaane pahchaane se lagte ho...

    waah.....!!

    ReplyDelete
  10. कोई है जो मुझको भी, बचा लेता है हर ग़म से
    कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेरा

    शमाएँ जो खुदबखुद रोशन हो ...आतिश कहाँ चाहती हैं

    ठहरी हूँ जचाहाँ मैं आज, वो जहाँ नहीं मेरा...
    बड़ी मुश्किल है

    उदास सी लग रही है ग़ज़ल भीतर तक उतरती ....अच्छी भी ...!!

    ReplyDelete
  11. कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेरा

    खूबसूरत जज़्बात... ट्रेन देख कर तो मुग्ध हो गया ... सच्ची

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुन्दर भाव ।

    ReplyDelete
  13. bachpan ka ek geet yaad a gaya...ye sab jameen hai meri ye aasmaan hai mera....bahut sundar rachna aur geet...

    ReplyDelete
  14. अदा जी,
    क्या ड्रामा कंपनी का कारवां बढ़ाया जाए...

    अजनबी तुम जाने पहचाने लगते हो...अरे बाप रे, इन्हें तो अब वो कर्ज़ भी याद आ जाएगा, जो मैंने इनसे ले रखा
    है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  15. बच कर लौट आती हूँ, गज़ब सागर की लहरों से
    कल का क्या भरोसा है, वो तूफाँ नहीं मेरा

    कोई है जो मुझको भी, बचा लेता है हर ग़म से
    कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेर
    वाह वाह लाजवाब

    ReplyDelete
  16. कोई है जो मुझको भी, बचा लेता है हर ग़म से
    कैसे मान लूँ बोलो तो, कोई पासबाँ नहीं मेरा

    यह पंक्तियाँ सुन्दर लगीं ! आभार ।

    ReplyDelete
  17. जब पासबां है, और उस पर भरोसा भी है आपको तो फ़िर ये वैराग्य की बातें? ये नहीं मेरा और वो नहीं मेरा। शब्द बहुत अच्छे लग रहे हैं, लेकिन सच कहूं तो आज कुछ ज्यादा ही गहरी हो गई लगती है आपकी गज़ल। और आखिरी पंक्ति में अर्धविराम का स्थान कुछ अनुपयुक्त लग रहा है, दो कदम एडवांस रहता तो शायद....। वैसे मैं पारखी नहीं हूं, मुझे जैसा लगा लिख दिया।

    तस्वीर बहुत शानदार है और गीत बहुत ही मधुर।

    आभार।

    ReplyDelete
  18. बहुत अच्छी कविता।

    ReplyDelete
  19. @ संजय जी ..
    आपने बिलकुल सही कहा है अर्धविराम गलत जगह पर था...
    आपका हृदय से आभार..

    ReplyDelete