Thursday, June 3, 2010

किड ब्लोग्गर असोसिएशन....बन रहा है जी....आइये और मेम्बर बनिए...

आज कल संगठन बनाने की बड़ी होड़ लगी हुई है ...
मुझे भी कुछ ब्लोग्गर्स की बड़ी फ़िक्र हुई है ...सोचा ऐसा ही रहा तो, ये बेचारे तो कहीं के नहीं रहेंगे...लिहाजा..एक नया संगठन बनाने की सोची है...आप सब जो भी ख़ुद को इस काबिल समझते हैं ज्वाइन कर सकते हैं....सबकुछ मुफ्त है...और सबसे बड़ी बात किसी भी तरह की मीट का कोई पंगा नहीं है...क्योंकि ऐसे ही ये सबके 'मीत' हैं.... आप सबसे करवद्ध प्रार्थना है भारी से भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं और इस संगठन को मजबूत बनाएं....क्योंकि इससे ज्यादा मजबूत न काँधे मिलेंगे न ही हड्डियाँ ... फ्रेश आइडिया और अच्छे विचारों की खान हैं ये....अगर जो ग़लत कह रही हूँ तो जो कहें मान जाऊं और जो सही कहा है तो फिर ...ये संगठन बन ही जाए अब...
हाँ नहीं तो...!!
किड ब्लोग्गर असोसिएशन  ....बन रहा है जी....आइये और मेम्बर बनिए...
कुछ मेम्बर ये रहे .....




49 comments:

  1. हम भी अगर बच्चे होते ... हम भी अगर बच्चे होते ...

    ReplyDelete
  2. क्रांतिकारी आवाहन! आपका जलवा बुलन्द रहे।

    ReplyDelete
  3. हमें भी शामिल कर लिजिए

    बच्चे ही अच्छे
    मन के सच्चे

    ReplyDelete
  4. यही हाल रहे तो आगे जाकर न्यू-बौर्न ब्लौगर एसोसियेशन भी बन जायेगा.

    और उसके भी आगे, ब्लॉगर्स इन आईसीयू एसोसियेशन.

    ReplyDelete
  5. मुझे मेम्बरशिप मिलेगी?

    ReplyDelete
  6. हमें तो इसी का मेम्बर बनना है..आदि, लविजा, पाखी, माधव, अकक्षांशी, अपना घर के सारे बच्चे, जादू, और बाकी के सब बच्चे...///सबने मुझे मेम्बर बनाने के लिए हामी भर दी है..अब जो रोक सके, रोक कर देखे..हम तो मेम्बर कम डायरेक्टर हैं ही...हा हा!!

    ReplyDelete
  7. मै भी शामिल हो सकता हूँ क्या?
    किड के अंतर्गत कौन आता है
    वह दिन दूर नहीं जब हर ब्लागर एक ब्लागर एशोसिएशन का अध्यक्ष होगा
    मैं भी बना रहा हूँ

    ReplyDelete
  8. एक एशिसियेसन मृत पायः ब्लॉगर्स की बन सकती है क्या??

    ReplyDelete
  9. उंआं ऊआं हमतो भी मेम्बल बना लो

    ReplyDelete
  10. मेरा पूरा पूरा समर्थन..

    जिंदाबाद जिंदाबाद..

    ReplyDelete
  11. सभी किड्स को बधाई!
    आपका प्रयास सफल हो!
    शुभकामनाओं सहित-

    ReplyDelete
  12. .
    .
    .
    जब भी "किड ब्लोग्गर असोसिएशन" बने...

    हम भी अर्जी लगायेंगे मेम्बरशिप के लिये...

    आखिर 'दिल से' तो अभी भी बच्चा हूँ मैं... पूछ लीजिये मेरी माँ और पत्नि से... हाँ नहीं तो !!!

    ReplyDelete
  13. यह तो सभी जानते हैं कि बूढ़े लोगों की हरकतें बच्चों जैसी ही हो जाया करती है, इसलिये यही संगठन हमारे लिये भी उपयुक्त है।

    ReplyDelete
  14. हम भी बच्चों की टोली में शामिल होना चाहते है..मेम्बरशिप मिलेगी क्या अदाजी ???

    ReplyDelete
  15. एक और मेम्बर का नाम बता रहा हूं:
    नीरज जाट

    ReplyDelete
  16. Hame bhi shamil kar lo please.........


    agar bandishe hain to, iss kavita me mere dono shaitano ki photo lagi hai, unhe to kar hi sakti hain.........:D
    http://jindagikeerahen.blogspot.com/2010/03/blog-post_31.html

    ReplyDelete
  17. हम उम्र से लगभग वरिष्ठ , लेखन से जूनियर से भी गए बीते , दिल से बच्चे ...
    कहाँ ले लें सदस्यता ...थोडा मार्गदर्शन कीजियेगा ...!!

    ReplyDelete
  18. हम उम्र से लगभग वरिष्ठ , लेखन से जूनियर से भी गए बीते , दिल से बच्चे ...
    कहाँ ले लें सदस्यता ...थोडा मार्गदर्शन कीजियेगा ...!!

    ReplyDelete
  19. hnm......

    dil to bachchaa hai ji......

    ReplyDelete
  20. अदा जी , मै भी बत्ता ही हूँ , ये मेम्बल थिप थ्हा पे मिलेगी :)

    ReplyDelete
  21. समीर जी की बात पर गौर किया जाये....मैं तो उनसे भी उम्र में आगे हूँ... :):)

    ReplyDelete
  22. waise to ek saal or 9 mahine ka ladka hai mera,umr 27 saal par jab bhi ghar jaata hu to matashri aise godi me baithaana chaahti hai jaise pote ko......
    patni shri thoda jalti hai or putr shri dekh kar khush to hota hai par uski jagah hame dekh naaraaj bhi hota hai...hamaari baah pakad uthata hai hame apni daadi ki godi se.....par mata shri kehti hai mera "bugadu" to ye bhi hai.....


    meri arji lagegi kya?

    kunwar ji,

    ReplyDelete
  23. मैं भी लाइन में हूँ!

    ReplyDelete
  24. आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम गुज़रा ज़माना बचपन का............

    ReplyDelete

  25. हेलो जलवा बुलन्द जी,
    नमस्ते, मेरा एक सँदेश साथियों तक पहुँचा दें,
    अगर इस ज़ँगल से ज़िन्दा वापस निकल आया,
    तो मैं आजीवन आपका चमचा बने रहने की शपथ लेता हूँ !
    मैं इस समय घने ब्लॉग-ज़ँगल की हुँआ-हुँआ में फँसा हुआ हूँ ।
    कोई सुधी दयालु इस टिप्पणी बक्से में दो गोली डिस्प्रिन डाल देगा, प्लीज़ ? वह कमेन्ट फ़ॉलो-अप में मुझे मिल जायेंगी, जो दवा भेजेगा वो दुआ पायेगा !

    ReplyDelete
  26. आपने थोड़ी देर कर दी महोतरमा .
    कोई बात नही एक सीट रखना अगर लौटा तो जरुर मेम्बर बनूँगा .

    आज मेरी ये अंतिम टिप्पणियाँ हैं ब्लोग्वानी पर.
    कुछ निजी कारणों से मुझे ब्रेक लेना पड़ रहा हैं .
    लेकिन पता नही ये ब्रेक कितना लंबा होगा .
    और आशा करता हूँ की आप मेरा आज अंतिम लेख जरूर पढोगे .
    अलविदा .
    संजीव राणा
    हिन्दुस्तानी

    ReplyDelete
  27. ham bhi hain..par fir sabko uncle aunty kehna padega...hihihu:D

    ReplyDelete
  28. दिल तो बच्चा है जी । हम तो लाईफ मेम्बर बनने को तैयार हैं ।

    ReplyDelete
  29. अदा आंटी...अदा आंटी....
    इसता फालम कहां मिल लहा है...मेले को भी भलना है....और एडमिछन लेना है.....प्लीद...प्लीद....बताओ न....

    सही है...अंदाज़ अलग है...जुदा है....
    क्यों न होंगी जलवा अफ़रोज़...नाम ही अदा है....

    ReplyDelete
  30. मुझे कौन सा पद मिलेगा असोसिअशन में ??

    ReplyDelete
  31. हम भी बचपन की हमारी कोई फोटो ढूंढ़ रहे है ताकि आवेदन कर सके ,,,,और हम तो अभी भी बच्चे ही है ( दिन में सौ दफा ये बात किसी ना किसी के मुह से हमारे लिए सुनने को मिल ही जाती है ) ..इसका मतलब सीट पक्की समझूँ :)

    ReplyDelete
  32. सपने में हर रोज भगवान से बात करने वाले प्यारे बंदो के साथ कोई गदहे का बच्चा ही नही जुड़ना चाहेगा। मैं तो जुड़ने के लिए चाकलेट भी लेता आऊंगा।

    ReplyDelete
  33. hame ye sangthan bahut achha lga please hme jrur shamil kijiyega
    dhnywad

    ReplyDelete
  34. हम भी बनेंगे मेम्बल plz plz plz अदा दीदी !

    ReplyDelete
  35. बहुत खुब जी... बुढ्हा ब्लोग्गर असोसिएशन, बुढी ब्लोग्गर असोसिएशन, बच्चा ब्लोग्गर असोसिएशन, महिला ब्लोग्गर असोसिएशन, सास ब्लोग्गर असोसिएशन, बहू ब्लोग्गर असोसिएशन,शरीफ़ ब्लोग्गर असोसिएशन, लुच्चा ब्लोग्गर असोसिएशन. अब तो मजे ही मजे सब बनाये गे अपनी ब्लोग्गर असोसिएशन....
    हमे भी इस किड ब्लोग्गर असोसिएशन का मेम्बर बना ले... फ़ार्म भेजे गी या डाऊन लोड करना है, कही खत्म ना हो जाये...

    ReplyDelete
  36. वाह, छोटे-छोटे ब्लागरों का सबसे बडा संगठन :-)



    प्रणाम

    ReplyDelete
  37. बच्चों से पूछ कर बताईयेगा कि हमें भी शामिल करेंगे क्या .....हम तो तैयार हैं जी एकदम ।

    ReplyDelete
  38. अच्छा प्रयास है , बच्चे भी बाप बनते हैं ।

    ReplyDelete
  39. किड ब्लोग्गर असोसिएशन के तरफ से आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद....
    यह एक प्रिलिमिनरी राउंड था...भारी संख्या में आप लोगों ने हमारा उत्साह बढाया है....और हम नत मस्तक हैं ....आप सभी इसके सदस्य बना लिए गए हैं....हमारी सिर्फ एक ही शर्त है...प्रेम..प्रेम और प्रेम...
    जियो और जीने दो...अच्छा लिखने की कोशिश और अच्छों को पढ़ने की कोशिश करते रहिये....हम भी यही करते हैं....और आगे भी यही करते रहेंगे...
    फिर एक बार ...आप सबका हृदय से आभार...
    किड ब्लोग्गर असोसिएशन

    ReplyDelete
  40. थोडा मार्गदर्शन कीजियेगा ...!!

    ReplyDelete
  41. जब आगाज़ ही इतना शानदार है तो आगे जाकर तो छा ही जाना है किड ब्लॉगर एसोसियेशन को, बस बढ़ते जाना।

    सार्थक पहल पर बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  42. ब्लॉगर्स सारे ही बहुत क्यूट हैं, बटरफ़्लाई वाली ब्लॉगर के साथ वाली नन्हीं बलॉगर बहुत ही प्यारी लग रही है, ये कमेंट खास तौर पर उसके लिये।

    ReplyDelete
  43. ब्लोगर्स का एक एसोसिएशन ऐसा बनना चाहिए जो सिर्फ ब्लोगिंग करें.

    ReplyDelete
  44. आज बच्‍चों को लोरी सुनने को नहीं मिली है। जब लोरी की व्‍यवस्‍था होगी तभी हम मेम्‍बर बनेंगे। बच्‍चे बूढे समान होते हैं तो हम तो हकदार भी हैं।

    ReplyDelete
  45. मुझे तो एक ही जगह ये सुन्दर सुन्दर तस्वीरें बड़ी प्यारी लगीं..

    ReplyDelete