Saturday, September 5, 2009

उसका नज़र आता है

आईने में जब भी हम अपना चेहरा देखें हैं
तेरे चेहरे से क्यों लिपटा नज़र आता है

खुशनसीबी ढूंढ़ते फिरते हैं हम हाथों में
बदनसीबी का क्यों पहरा नज़र आता है

लगा डाले हैं कई पैबंद हमने नासूरों पर
जाने क्यूँ फिर भी कुछ उधड़ा नज़र आता है

इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है

नाखुदा से भी अब हम लगाये क्या उम्मीद
वो ख़ुद ही लहरों से जब डरा नज़र आता है

भीड़ की भीड़ गुम गयी है इस शहर में आज
और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है

अब 'अदा' पीछा करे तो कहो किसका करे
वक़्त जब ख़ुद ही यहाँ ठहरा नज़र आता है

26 comments:

  1. भीड़ की भीड़ गुम है गयी इस शहर में
    और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है


    -ओह!! आह!! वाह!!

    क्या बात है, बहुत खूब!!

    ReplyDelete
  2. भीड़ की भीड़ गुम गयी है आज इस शहर में
    और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है
    शहर का लापता हो जाना --
    बहुत खूब

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
    ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है
    Waah...bahut hi umda sher 'ada' ji..

    ReplyDelete
  5. इन गहरे भावों से आपने सराबोर कर दिया ।आभार ।

    ReplyDelete
  6. इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
    ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है
    बहुत सुन्दर अदाजी ..सुन्दर भावाभिव्यक्ति..!!

    ReplyDelete
  7. बेहतरीन रचना... बधाई,
    :)

    ReplyDelete
  8. भीड़ की भीड़ गुम गयी है इस शहर में आज
    और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है

    बहुत खूब

    ReplyDelete
  9. अब 'अदा' पीछा करे तो कहो किसका करे
    वक़्त जब ख़ुद ही यहाँ ठहरा नज़र आता है


    "chupata raha wqut apna umr,
    iski ho gayi fitrat janana"

    इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
    ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है

    "qutl kar ke kaat li zaban meri,
    nahi chahta shikayat ki jagah banana"

    ReplyDelete
  10. इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
    ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है

    भीड़ की भीड़ गुम गयी है इस शहर में आज
    और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है

    अब 'अदा' पीछा करे तो कहो किसका करे
    वक़्त जब ख़ुद ही यहाँ ठहरा नज़र आता है

    क्या बात है. बहुत खूब.

    ReplyDelete
  11. एक एक शेर बेहतरीन है। लाजबाब

    ReplyDelete
  12. इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
    ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है
    waah behtarin

    ReplyDelete
  13. इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
    ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है

    क्या बात है, बहुत खूब,,,,,,,,,,,,

    ReplyDelete
  14. ayene me chehra ke chehre me ayena maloom nahi kon kise dekh raha hai....nice one...

    ReplyDelete
  15. वाह रस आ गया, बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  16. इश्क में लुटने का ग़म कौन कमबख्त करता है
    ग़म ये है तू मेरा है, पर उसका नज़र आता है
    बहुत खूब

    ReplyDelete
  17. आप हमेशा मन की बात कैसे भाँप लेती हैं ? ये हुनर हमें आता तो क्या बात थी ...शायद हम भी' अदा' कहलाते...!

    ReplyDelete
  18. आगे बाप गे....इए आप किया कर रिये हो....??इत्ता सारा लेखन......इत्ता-इत्ता गाना......वो भी तकरीबन बढ़िया...अच्छा.....खूबसूरत.....मतलब....बढ़िया....बढ़िया....और बहुत ही बढ़िया....इसीलिए तो मुंह से निकल रिया है......आगे बाप गे....इए आप किया कर रिये हो....??

    ReplyDelete
  19. नाखुदा से भी अब हम लगाये क्या उम्मीद
    वो ख़ुद ही लहरों से जब डरा नज़र आता है
    bahut khoobsurat sher.

    ReplyDelete
  20. अदा जी,
    सारे के सारे शेर एक से बढ़ कर एक हैं

    भीड़ की भीड़ क्यों गुम गयी इस शहर में
    और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है

    अब 'अदा' पीछा करे तो कहो किसका करें
    वक़्त जब ख़ुद ही यहाँ ठहरा नज़र आता है

    आप इतना खूबसूरत कैसे लिख लेती हैं, कभी ये भी बता दीजिये !!!

    ReplyDelete
  21. खुशनसीबी ढूंढ़ते फिरते हैं हम हाथों में
    बदनसीबी का क्यों पहरा नज़र आता है

    khushnaseebi ko dhoondhna nahi padta .....wo to hamesha se hi aapke saath hai..... dhyan se dekhiye to..... badnasibi..... ka pehra bhi nahi hoga.....

    आईने में जब भी हम अपना चेहरा देखें हैं
    तेरे चेहरे से क्यों लिपटा नज़र आता है


    bahut hi uttam rachna...

    ReplyDelete
  22. ishq mein lutne kaa gam kambakhat ab kartaa hai kaun..?

    gam ye too mera hai par uskaa nazar aayaa hamein...


    khoobsurat she'r hai adaa ji....

    ReplyDelete
  23. बहुत बढिया .. गजब लिखा है !!

    ReplyDelete
  24. अब 'अदा' पीछा करे तो कहो किसका करे
    वक़्त जब ख़ुद ही यहाँ ठहरा नज़र आता है
    wah adaji wah !

    ReplyDelete
  25. भीड़ की भीड़ गुम गयी है इस शहर में आज
    और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है

    बहुत खूब

    ReplyDelete
  26. भीड़ की भीड़ गुम है गयी इस शहर में
    और ये शहर भी अब लापता नज़र आता है
    Khoobsurat !!

    ReplyDelete