Wednesday, September 2, 2009

खुद को खड़ा हम पाते हैं

चाल लहू की नसों में जब धीमे से पड़ जाते हैं
मन आँगन के पोर पोर में सपने ज्यादा चिल्लाते हैं

धुंधली आँखों के ऊपर जब, मोटे ऐनक चढ़ जाते हैं
तब अपने बिगड़े भविष्य के साफ़ दर्शन हो जाते हैं

हर सुबह झुर्रियों के झुरमुट,और अधिक गहराते हैं
रोज लटों में श्वेत दायरे और बड़े हो जाते हैं

कुछ देर तो बेटी बेटे जम कर शोर मचाते हैं
फिर एकापन जी भर कर,आपसे चिपट ही जाते हैं

हमसे पहले की पीढी अब विदा लेती ही जाती है
उनके पीछे अब कतार में खुद को खड़ा हम पाते हैं

17 comments:

  1. ना जी ...हम तो खुद अपनी नयी कतार बनायेंगे ...अगुआ उसका आपको ही बनायेंगे ..ऐसी उदासी आप पर अच्छी नहीं लगती..ये पोस्ट पढ़ते हुए हिंदी युग्म पर आपकी "हमराज सुखनवर मेरा" ग़ज़ल सुन रही हूँ ...!!

    ReplyDelete
  2. अच्छे भाव की रचना बहन मंजूषा। मैं भी तुक मिलाने की कोशिश करता हूँ-

    सपने ज्यादा तब चिल्लाते अगर बचे हों स्वप्न
    सपनों का सपना बन जाना अक्सर ये हो जाते हैं

    शुभकामना।

    ReplyDelete
  3. परिवर्तन को अभिव्यक्त करती यह नज्म तथ्यों से अटी पड़ी है :

    हमसे पहले की पीढी अब विदा लेती ही जाती है
    उनके पीछे अब कतार में खुद को खड़ा हम पाते हैं

    सुंदर...

    ReplyDelete
  4. वाह !
    अच्छा लगा
    बधाई !

    ReplyDelete
  5. बहुत बेहतरीन जी.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. चाल लहू की नसों में जब धीमे से पड़ जाते हैं
    मन आँगन के पोर पोर में सपने ज्यादा चिल्लाते हैं

    सपने ही तो हमारे बुधु नेतागण पिछली ६२ वर्षों से दिखाते आ रहे हैं..........

    सुन्दर अहसासों से भरी आपकी यह रचना अच्छी लगी.
    बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी लगी रचना मुझे

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर रचना ........बधाई

    ReplyDelete
  9. विदा तो सबको लेना जी एक दिन ,पर आप विदा ले इसका हक आपको कतई नहीं हैं .............वाणी जी ने बिलकुल सॉलिड कहा हैं .............आपकी महफ़िल में सुबह-शाम होती रहे ........हमारा वादा हैं सज़दे पर आते रहेगे .............फिर कहे का एकाकीपन ..............अमाँ भूल ही गया कहना रचना बहुत दिलकश हैं ..........अरे इसमें कहने की क्या बात हैं .........मैं भी न अनाड़ी हूँ ज़रा ...........अब मुस्कुरा भी दीजिए ........हहहहहहः ..........................

    ReplyDelete
  10. चाल लहू की नसों में जब धीमे से पड़ जाते हैं
    मन आँगन के पोर पोर में सपने ज्यादा चिल्लाते हैं
    अति सुन्दर

    ReplyDelete
  11. हर सुबह झुर्रियों के झुरमुट,और अधिक गहराते हैं
    रोज लटों में श्वेत दायरे और बड़े हो जाते हैं

    you tube ka link bheejon "abhi to main jawan hoon..."

    ya "koi lauta dde....."

    di pehla aur doosra couplet behterin hain.

    ReplyDelete
  12. जीवन की सच्चाई को शब्दों का जामा पहना देखा आपकी कलम से |

    सुन्दर |

    ReplyDelete
  13. वाणी जी ने उसे गजल कहा....
    देखकर बहुत अच्छा लगा ...........

    दर्पण जी,,,,,
    कोई लिंक भेजो या मत भेजो...पर एक बात जानता हूँ मैं तो..
    कुछ लोग कभी भी बूढे नहीं होते,
    वैसे ही जैसे के कभी भी वो जवान नहीं होते
    अदा जी, एकदम मस्त रहिये...
    आने-जाने की सोचना अपुन का काम नहीं है...ऊपर वाले का है
    अभी तो आपसे पहले और भी शायर जाने हैं .....
    गजलों को तरन्नुम में ढलने की इंतज़ार देख कर...
    :)
    :)

    ReplyDelete
  14. ada ji,
    aapke saath aisa kuch bhi nahi hone waala. ap hamesha ada hi rahengi aaj se 60 saal baad bhi main to shayd na rahu lekin jahan bhi rahunga sajda karne jaroor aunga. ap aisi udaas rachna na likha karein mujh jaise log nahi jhel paate hain.
    kavya aur bhav ki drishti se rachna hamesha ki tarah bemisal hai.

    ReplyDelete
  15. हर सुबह झुर्रियों के झुरमुट,और अधिक गहराते हैं
    रोज लटों में श्वेत दायरे और बड़े हो जाते हैं
    ha ha ha ha ha
    are pagal agar aisa hai to hair colour lagaya kar, Garnier, loreal aur na jaane kitne miltey hain.
    faltu ki batey nahi likhna hai samjhi. varna hamlogon ke hathon chali jayegi upar.

    ReplyDelete