Thursday, September 24, 2009

भारत बदल गया है जी..


कहा मेरे सपूत ने एक दिन
मम्मी मैं sleep over को जाऊं
मैं अवाक खड़ी पूछा उससे
sleep over क्या है बताओ
कहने लगा कि बच्चे
दूसरों के घर सोने जाते हैं
शायद सोते ही होंगे पर
सारी रात वहीँ बिताते हैं
कहने को तो parental guidance
वहाँ होता है
लेकिन ये नहीं मालूम

कौन सा parent
किस बच्चे संग सोता है
मैंने तमक कर कहा
बेटे क्यूँ ऐसा काम करोगे
कल बहन जब बड़ी होगी
तो कैसे उसको रोकोगे
कान खोल कर सुन लो बेटा
घर के बाहर कनाडा है
जिस पल तुम अन्दर आये
समझ लो ये इंडिया है
मिली एक दिन एक बहिन जी
लगती थी उदास
मैं समझी शायद इंडिया से
आई है उसकी सास
मैंने पुछा क्यूँ आज off हुई हो
क्या दिन बीत रहे हैं कड़की में
कहने लगी ये होता तो अच्छा था
मुझे परेशान किया मेरी लड़की ने
date पर जाना चाहती थी
मैंने मना किया था
you old fashioned people
कह कर 911 घुमा दिया था
पुलिस को देख वैसे ही
हाथ-पाँव पथरा गए थे
you better take care of your child
ऐसा वो धमका गए थे
अब आलम ये है कि
उसे कुछ कहते हम घबराते हैं
बदले में दो-चार डांट
उसकी रोज हम खाते हैं
घबड़ा कर मैं घर पहुंची
कहा इनसे चलो वापिस अपने देश
मुझे बिलकुल पसंद नहीं है
यह बिलायती परिवेश
बड़ी मुश्किल से सब बेच-बाच कर
पहुँचे हम हिन्दुस्तान
तसल्ली हो गयी तब जाकर
जान में आई जान
अपने culture में हम
अपने बच्चे पालेंगे
गवर्नमेंट का हस्तक्षेप न होगा
बच्चों को स्वयं सम्हालेंगे
एक week ही हुआ था बस
बेटा रोता घर आया
जूते उसने बाहर फेंके
बड़ा सा मुँह फुलाया
पूछा जब मैंने क्या बात है
बहुत-बहुत झल्लाया
कल से स्कूल नहीं जाऊँगा
गर नेम ब्रांड न दिलाया
नेम ब्रांड न पहनो तो यहाँ
भी बच्चे चिढ़ाते हैं
और सुनो माँ यहाँ भी
बच्चे dating करने जाते हैं
उस क्षण महसूस हुआ था
पाँव के नीचे से कैसे ज़मीन
निकलती है
या फिर बंद मुट्ठी से कैसे रेत
फिसलती है
हर प्रवासी अपने अनुभव से
कुछ ऐसा जुड़ जाता है
बदलती दुनिया के बदलाव
से ताल-मेल नहीं रख पता है
पलक झपकते आँख के आगे
कुछ का कुछ हो जाता है
अच्चम्भित से रह जाते हैं
जब भारत भी बदल जाता है

23 comments:

  1. main aaya , maine dekha aur ye rahi meri 'instant' tippani....

    ...ab joota dhoondta hoon....

    ...are lagta hai chai bhi ubal gai !!

    sleep over, ya over sleep ka asar ha pata nahi!

    ReplyDelete
  2. बदलना प्रकृति की नियति है
    यह नियति समाज अपनाता है
    यही अपनाने की प्रक्रिया
    देश को आगे ले जाता है
    आपने बिलकुल सही कहा अदा ..बदलना प्रकृति का नियम है ... मगर दुसरे समाज और संस्कृति के कूड़ा करकट को बदलाव के रूप में अपनाना किसी भी रूप में सुखद और स्वागतयोग्य नहीं है ....भारत में टूटते घर परिवारों की बढ़ी संख्या इशारा करती है की हम कैसा बदलाव अपना रहे हैं ....जो रिश्ते कानून के जोर पर निभाए या जिए जाएँ ...उनमे आत्मीय रिश्ते ,प्यार, वफ़ा की सौंधी खुशबू कभी नहीं हो सकती ...वे महज कागजी रिश्ते बन कर रह जाते हैं ...हमे गर्व हैं की हम ऐसे देश में रहते हैं जहाँ मोहल्ले के बच्चे को भी अपना मानकर गलत दिशा में जाने पर रोका टोका जा सकता है ...वही पश्चिमी देशों में आप सिर्फ दर्शक बन कर रह जाते हैं...

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब आपने तो प्रवासियो के अंतर्द्वन्द और उनकी पीडा को बखूबी उकेरा है.
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  4. हम प्यार, सेक्स, डेटिंग का मतलब जब तक समझने लायक होते हैं उनसे पहले ये सब देख चुके होते हैं. हमारे देश में सबसे बड़ी ताकत पैसा है. मैं चाह कर भी अपने बच्चों को टी वी से दूर नहीं रख सकता और आप कुछ नहीं कर सकते जब बच्चों के चैनल पर आ रहे कॉमर्शियल में AXE का बेहूदा विज्ञापन आये.

    जिस देश का लग्भग हर आदमी नियम, कानून और विवेक को ताक पर रख खर काम करता है उस देश को तो भगवान ही बचाये. मुझे तो पूरा विश्वास हो चला है कि पूरब और पश्चिम का भेद नहीं रहेगा.

    ReplyDelete
  5. निश्चित ही भारत बदल गया है
    ग्लोबलाइजेशन के जमाने में
    मोबाइल और इंटरनेट के शाइनिंग इंडिया में
    जो खुशनुमा मोहाल बना है
    वह उदयीमान भारत की तस्वीर है
    जो पृथक नहीं है शेष विश्व से
    भारत बदल रहा है
    कल तो जो विदेशो में देखा सुना जाता था
    वह आज भारत में कुछ खुले-आम सार्वजनिक हो रहा है तो कुछ चोरी-छीपे भारतीयता के नाम पर
    निश्चित ही भारत बदल गया है !!!

    यथार्थ के धरातल पर उपजी एक सुंदर अभिव्यक्ति को प्रणाम

    ReplyDelete
  6. Di ye qya aapne over sleep.........bataya ........ham to bachpan main Ganesh jee ki jhankee mein or Dashhare par over sleep karte the ......................Maa Durga ......or Ganpati Babba ka parental guidance
    वहाँ होता tha ..... Di ab main bhi jaun qya date par ? ...............

    ReplyDelete
  7. दी .. मेरे बेटे ने भी कई बार sleep over की मांग की मैंने भी जैसे तैसे डिमांड को डिसमिस कर दिया |

    ये १००% सही बात है की अब भारत मैं स्थिति थोडी ज्यादा ख़राब है |

    ReplyDelete
  8. दीदी चरण स्पर्श

    क्या बात है, बहुत खुब लिखा है आपने। आजकी तस्विर उतार दी आपने अपने रचना के माध्यम से। आज कल भारतिय लड़कियाँ किस प्रकार के कपड़े चाहती हैं इसको लेकर आपकी रचना में दो लाइनें जड़ना चाहुंगा

    आजकी लड़की कहती है स्कर्ट और जिंस ही पहनूंगी

    नहीं मिला मुझे ये सब तो हंगामा मै कर दुंगी

    ज्यादा टें-टें किया अगर तो

    बेटे और बेटी में फर्क का केस दुंगी।।

    आप ड़ेटिंग की बात की है, तो आज की भारतिय लड़कियों के मार्डन खयालात क्या है बताना चाहूंगा

    वह तो बस ब्वाय फ्रेंड है मेरा

    शादी किसी और से रचाऊंगी

    अभी तो मेरी उम्र है छोटी

    दो चार को ऐसे ही घुमाऊंगी

    ReplyDelete
  9. ांअपकी कविता का एक एक शब्द जैसे सब का दर्द है ये प्रवासियों का ही नही बल्कि अब भारत मे रहने वालों का भी दर्द बनता जा रहा है शुभकामनायें
    लाजवाब रचना है

    ReplyDelete
  10. भारत की इस तस्वीर को बखूबी दिखाया । आभार ।

    ReplyDelete
  11. आज तो बहुते गजब का लिखा है, यकीनन धरातल पर. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. संक्रमण हर काल में जारी रहता है किन्तु ठोस चीजें बची रह जाती है हर बार

    ReplyDelete
  13. आप ने एक दम सही लिखा है, हम प्रवासियों जब भी अपने घर (भारत ) आते है बच्चो को भारत के बारे अच्छी अच्छी बाते बताते है, ओर जब वापिस जाते है तो हम सब के मुंह लटके से होते है, जो भारतीय विदेश मै रहते है, आज भी उन के बच्चो मै ओर उन मै आप को संस्कार मिलेगे, भारत मै... बहुत कम .
    आप ने मेरे दिल की बात इस कविता मै लिखी है, आप की कविता का एक एक शव्द सच है.
    बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. अदा जी नमस्कार !
    आज तो आपने क्या खूब लिखा है , मैंने पूछा बहन जी क्यों हो उदास शायद आयी है सास , हां हां हां

    ReplyDelete
  15. प्रवासी भारतियों की पीडा को शब्दों में ढाल कर इस दर्द का अहसास हमें भी करा दिया ...बदलाव तो प्रकृति का नियम है पर ये अगर भले के लिए हो तो ठीक नहीं तो घाव बन कर सालता रहता है ....खूबसूरत भाव

    ReplyDelete
  16. Sorry to say that I don't agree completely with the meaning conveyed by you..
    zamaana badal raha hoga kahin hindustaan mein pal rahe chote chote USA's mein.. asli hindustaan abhi bhi apne culture par naaz karta hai..
    aur log honge jinhein zamaana badalta hoga.. ham aaj bhi apne parents mein bhagwaan dekhte hain..

    ReplyDelete
  17. yatharth ke dharatal par likhi gayi ek sarthak kavita..
    sacchi baat kah di aapne ada ji. bahut acche.

    ReplyDelete
  18. baat to apki bilkul sahi hai. bharat badal to raha hai. acchaiyon mein bhi aur buraiyon mein bhi. night club, dance bar ki sankhya badhi hai ab log velentine day jyada besabri se intezaar karte hain holi-deewali ka kam. ab tan par kapde kam hote jaa rahe hain aur beauty parlour jyada bante jaa rahe hain. plastic surgery karwaana jyada jaroori ho gaya hai bacche ki fees se. apne dating ko itni tool de di hai ye to bahut poorani baat ho gayi hai bharat mein. bharat ab aur deshon se bahut aage hai in mamlon mein.
    bahut acchi aur sacchi baat.
    sach bolne ke liye aapki lekhni ko naman.

    ReplyDelete
  19. acchi rachna bahut hat kar lekin samsamyik aur sarthak.

    ReplyDelete
  20. wah wah wah...har apravaasi bhartiya ke jese dil ki baat khol kar rakh di aapne...sach roz isi jhanjavat se jujhte hain ham..hamen lagta hai bharat vahi hai jahan ham use chodkar aaye the..ye bhool jate hain ki bharat ek vikas sheel desh hai [:)].vo bhi tarakki kar raha hai bhai or unke aage hamare bachche rudiwadi kehlate hain. ha ha ha ah

    ReplyDelete
  21. bharat aisa hi hai......

    gabdi cheezen jaldi apnaata hai....


    Thanx to our film industry....

    ReplyDelete
  22. bahut hee sunder rachanae .ise blog par aa kar lag raha hai poems ka khazana hath lag gaya ho padane ko .

    ReplyDelete