Wednesday, September 9, 2009

यहाँ ...वहाँ...क्या कहें.....




यहाँ ...वहाँ...

तब, भारत में !
वो तपती दुपहरी , बगीचे में जाना,
टहनी हिला कर, आम गिराना
दादी को फुसलाकर,अमावट बनवाना
चटाई पर हिस्से की, हद्द लगाना
बिजली गुल होते ही, कोलाहल मच जाना
तब लालटेन जला कर, अँधेरा भगाना
सुराही से पानी ले, गटागट पी जाना
गमछे से बदन का ,पसीना सुखाना
आँगन में अंगीठी पर, मूंगफली सिकवाना
सोंधे नमक की, चटकार लगाना
बिजली के आने से, खुशियाँ मानना
दौड़ कर झट से, फिर टी.वी.चलाना
सावन के मौसम में, फुहारों में दौड़ना
मटमैले पानी में, छपा-छप कूदना
गली के नुक्कड़ पर, मजमा लगाना
बिना बात के यूँ ही, गुस्सा दीखाना
किसी से कहीं भी, बस उलझ ही जाना
बेवक्त किसी की, घंटी बजाना
बिना इजाज़त, अन्दर घुस जाना
अपना जो घर था, वो अपना ही था
अपनों से अपनों का जुड़ते ही जाना

अब, कनाडा में !
ये सर्दी के मौसम में,घर में दुबकना
हर दिन मौसम की, जानकारी रखना
न बिजली के जाने की चिंता में रहना
न बिजली के आने की खुशियाँ मानना
न पसीने का आना, न पसीना सुखाना
न सुराही के पानी, का आनंद उठाना
न ख़ुशी से चिल्लाना, न शोर मचाना
गुस्सा जो आये तो, बस गुस्सा दबाना
न कुत्तों का लड़ना, न बैलों से भिड़ना
न मजमा लगाने की, हिम्मत जुटाना
न किसी का आना, न किसी का जाना
न बगैर इजाज़त, घंटी बजाना
तरतीब के देश में,तरतीब से हैं हम
मुश्किल है कुछ भी, बेतरतीब पाना
बहुत ही आसां है, मकाँ बनाना
बस कठिन है यहाँ ,एक 'घर' बसा पाना


क्या कहें.....

वफ़ा चली गई
तो जफ़ा चिपक गई

जीने की ललक बढ़ी
मौत झलक गई

सोच की स्याही
से कलम सरक गई

ज़ेब तार-तार हुई
नियत भटक गई

ज़मीर तो जगा रहा
बस आँख लपक गई

साकी की नज़र बचा
होश अटक गई

मजमों का शोर बढा
महफ़िल छिटक गयी

25 comments:

  1. शायद बेतरतीबी का भी अपना एक अलग आनन्द है.
    बहुत खूबसूरती से आपने अंतर बताया है
    पर शायद जो आनन्द टहनी हिला कर, आम गिराने मे है वह फिर कही मिल पाये.
    दोनो रचनाए बहुत खूबसूरत

    ReplyDelete
  2. दोनों ही रचनाऐं उम्दा!! आनन्द आ गया!! क्या बात है.

    ReplyDelete
  3. बहुत ही आसां है, मकाँ बनाना
    बस कठिन है यहाँ ,एक 'घर' बसा पाना.......

    bilkul sahi kaha aapne....... ghar logon se nahin....... pyar se hi basta hai......


    जीने की ललक बढ़ी
    मौत झलक गई

    kai baar aisa hota hai... ki jab hum jeena chahte hain.... to.... is bemurrawwat cheez ka bhi ehsaas hota hai....

    ReplyDelete
  4. क्या बात है अदाजी ..अपनी माटी की याद सता रही है ??..सच .. कैरी ,आम, अमरुद, फालसा, शहतूत आदि खरीद कर खाने में वो स्वाद कहाँ जो पेडों को हिला डुला कर बड़ी तरकीब से जुगाडे फलों में होता था ...
    यह भी सच है कि मकान बनाये जाते हैं ...घर बसाये जाते हैं ..
    आज तो दोनों रचनाओ ने बाँध कर रख दिया ...
    जीने की ललक बढ़ी मौत झलक गयी...!!
    बहुत उम्दा ...बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  5. ada ji,
    pataa nahi aap bhi kyaa-kyaa likh deti ho....

    itnaa nagetive....!!!!!

    ReplyDelete
  6. आपकी पहली रचना कहीं गहरे तक असर कर गयी

    ReplyDelete
  7. बात आपकी बिल्कुल सही है। बचपन और घर की यांद बहुत सताती है न जाने क्यो।

    बहुत खुब एक और लाजवाब प्रस्तुती। बहुत-बहुत बधाई

    ReplyDelete
  8. जीने की ललक बढ़ी
    मौत झलक गई
    बिल्कुल सही .....

    सोच की स्याही
    से कलम सरक गई
    बहुत ही खुब.....

    ज़ेब तार-तार हुई
    नियत भटक गई
    क्या बात है .....

    आपकी लेखनी दिल और दिमाग पर जादू कर देता है ......

    ReplyDelete
  9. वाह जी ..आपने तो देश परदेश की सटीक व्याख्या कर डाली..यहां भी महानगरों मे रहते हुये गांवों की ऐसी ही टीस उठती है. आपके लेखन मे यह जो मौलिक पहलू है यह बहुत सुंदर लगता है. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. आप जब ऐसे लिखती है तो लगता है ज़िन्दगी कितनी छोटी है. दुनिया देखने को बाकी है और उम्मीदें बेकरार .

    ReplyDelete
  11. दोनों ही रचनाऐं अच्छी लगी

    ReplyDelete
  12. रचनाओं ने मंत्रमुग्ध कर दिया

    ReplyDelete
  13. Good One!!!
    Regards
    Chandar Meher
    You are cordially invited to
    lifemazedar.blogspot.com
    Thank You

    ReplyDelete
  14. वाह जी वाह बहुत ही सुन्दर व्याख्या .
    जितनी तारीफ़ करु कम है जी

    ReplyDelete
  15. वाह क्या बात है. सारे दृश्य सामने दिखाई देने लगे.

    ReplyDelete
  16. तब, भारत में !
    वो तपती दुपहरी , बगीचे में जाना,
    टहनी हिला कर, आम गिराना
    दादी को फुसलाकर,अमावट बनवाना
    चटाई पर हिस्से की, हद्द लगाना
    बिजली गुल होते ही, कोलाहल मच जाना
    तब लालटेन जला कर, अँधेरा भगाना
    सुराही से पानी ले, गटागट पी जाना
    गमछे से बदन का ,पसीना सुखाना
    आँगन में अंगीठी पर, मूंगफली सिकवाना
    सोंधे नमक की, चटकार लगाना
    बिजली के आने से, खुशियाँ मानना
    दौड़ कर झट से, फिर टी.वी.चलाना
    सावन के मौसम में, फुहारों में दौड़ना
    मटमैले पानी में, छपा-छप कूदना
    गली के नुक्कड़ पर, मजमा लगाना
    बिना बात के यूँ ही, गुस्सा दीखाना
    किसी से कहीं भी, बस उलझ ही जाना
    बेवक्त किसी की, घंटी बजाना
    बिना इजाज़त, अन्दर घुस जाना
    अपना जो घर था, वो अपना ही था
    अपनों से अपनों का जुड़ते ही जाना

    इसमें नेगेटिव कहाँ है ?
    दोनों कवितायें बहुत अच्छी हैं,

    ReplyDelete
  17. अदाजी!
    लगता है आपको वतन की याद आ रही है। अब जब आप वतन को इतना याद करती है तो एक बार सम्भालने आ जाईये । यह गावो की सोन्धी-सोन्धी महक, लालटेन की रोशनी मे अघेरे को भगाना, आँगन में अंगीठी पर, मूंगफली सिकवाना इत्यादी भाई हम तो यहा मोज कर रहे है। अपने वतन की माटी मे लोट्पोट हुऍ जा रहे है।
    आपने जो रचा, उसे मै रचना कहू, कि सरचना बडी ही यादो मे डुबोने वाली थी, सुन्दर थी.
    आपका खुब खुब आभार इस रचना को हम पाठको को पढने के लिऍ अवसर प्रदान किया।

    ♥♥♥♥♥♥

    पाकिस्तानी ब्लोगरिया कहे छु छु कर रिया है ?


    SELECTION & COLLECTION
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  18. आपने तो अपनी कविता से मुझे भी अपने पुराने दिनों की यद् और आज की मजबूरियों से भलीभांति रूबरू करवा दिया.

    आकी कविता में गज़ब का प्रवाह है.

    हार्दिक बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त
    जयपुर
    www.cmgupta.blogspot.com

    ReplyDelete
  19. बहुत-बहुत उम्दा. एक अलग और नए से अंदाज़ में. वाह. जारी रहें.
    ---

    ♫ मेरा देश उस दिन ही आजाद होगा जब कोई भी भूखा नहीं सोयेगा - http://ultateer.blogspot.com/2009/09/blog-post_08.html

    & http://mauj-e-sagar.blogspot.com/2009/08/blog-post_31.html

    ReplyDelete
  20. पाँच दिन की बीमारी के बाद आज कुछ ठीक होने पर आपके ब्लॉग पर आना एक सूकून भरा अहसास दे गया । यहां-वहां...क्या कहें दो देशों की संस्कृति का सुंदरता से अहसास करा गई ।

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  21. Hello,

    Good :-)
    Very nicely written!

    Regards,
    Dimple
    http://poemshub.blogspot.com

    ReplyDelete
  22. dono rachnaayien bahut khoob likha hain aapne.

    ReplyDelete
  23. दी बेहतरीन रचा है |

    जो पंची अम्बुज रस चाख्यो, करील फल कहाँ भावे ?

    २-४ दिन आपका ब्लॉग नहीं देखा .. आज देख रहा हूँ तो कई पोस्ट पुराने हो चुके हैं जिसको अब तक हम देखबो नहीं किये हैं |

    दी आप चालु रहें ... हम कच्छप गति से आयेंगे इसके लिए क्षमा ...

    ReplyDelete