Monday, September 7, 2009

बंदिशें जाने कितनी हम बिरासत में ले आये हैं

बंदिशें जाने कितनी हम बिरासत में ले आये हैं
अपने दिल की बात हम कहाँ तुम्हें कह पाए हैं

हुकुमरानों की शर्तों पर कहाँ तक कोई जीता है
मेरी हसरतों ने भी अब इन्कलाबी सर उठाएं हैं

आरजूओं को हम अपनी वहीँ दबा कर आये थे
जहाँ तेरे अरमानों ने नए पैर बनवाये हैं

है मुश्किल बड़ा तेरे दिल की जमीं पर अब चलना
क्या जाने किस मोड़ पर तूने कितने रकीब छुपाये हैं

सबने तुझे बे-बहरी का खिताब दे दिया है 'अदा'
क्या हुआ बे-बहर लिखती है सुर में तो तू गाये है

20 comments:

  1. :)

    kisne kahaa ji aapko be-bahari....?

    aur kisne kahaa ke aap sur mein gaate hain.HAMESHAAA..!!

    pahilaa commnent hai ..
    fir aaungaa ji...
    :)

    ReplyDelete
  2. behad khoobsurat rachna..........बंदिशें जाने कितनी हम बिरासत में ले आये हैं
    अपने दिल की बात हम कहाँ तुम्हें कह पाए हैं ...hum raaze mohabbat kah na sake chhup rahne ki aadat maar gyee....

    ReplyDelete
  3. आरजूओं को हम अपनी वहीँ दबा कर आये थे
    जहाँ तेरे अरमानों ने नए पैर बनवाये हैं.

    क्या बात है!!!

    ReplyDelete
  4. बंदिशें जाने कितनी हम बिरासत में ले आये हैं
    अपने दिल की बात हम कहाँ तुम्हें कह पाए हैं

    Bahut hi khoobsoorta pantiyan ban padi hain.
    Navnit Nirav

    ReplyDelete
  5. सबने तुझे बे-बहरी का खिताब दे दिया है 'अदा'
    क्या हुआ बे-बहर लिखती है सुर में तो तू गाये है


    कुछ तो लोग कहेगे, लोगो का काम है कहना... :) दी मस्त..मज़ा आ गया..

    ReplyDelete
  6. आरजूओं को हम अपनी वहीँ दबा कर आये थे
    जहाँ तेरे अरमानों ने नए पैर बनवाये हैं.

    behad khubsurat rchna, dil tak utar gayi

    ReplyDelete
  7. बंदिशें जाने कितनी हम बिरासत में ले आये हैं
    अपने दिल की बात हम कहाँ तुम्हें कह पाए हैं
    kitni khoobsurat panktiyan !!
    dil mein hi utar gayi seedhi.

    ReplyDelete
  8. अदा जी,
    बेहद सुन्दर रचना है आपकी
    हमेशा की तरह
    और एक बात आप 'हमेशा' सुर में गाती हैं,
    लोगों की बातों पर ध्यान मत दीजियेगा
    जहाँ तक बहर का सवाल है आप उसकी चिंता छोड़ दीजिये जो भी आप लिखतीं हैं बहुत ही अच्छा लिखती हैं
    हम जैसे पाठक दिल से पढ़ते हैं

    ReplyDelete
  9. अदा जी,
    बेहद सुन्दर रचना है आपकी
    हमेशा की तरह
    और एक बात आप 'हमेशा' सुर में गाती हैं,
    लोगों की बातों पर ध्यान मत दीजियेगा
    जहाँ तक बहर का सवाल है आप उसकी चिंता छोड़ दीजिये जो भी आप लिखतीं हैं बहुत ही अच्छा लिखती हैं
    हम जैसे पाठक दिल से पढ़ते हैं

    ReplyDelete
  10. बंदिशें जाने कितनी हम बिरासत में ले आये हैं
    अपने दिल की बात हम कहाँ तुम्हें कह पाए हैं
    lajwaab sher hain ye.

    ReplyDelete
  11. हर मोड़ पर तुमने न जाने कितने रकीब छुपाये हैं
    अच्छा हुआ सावधान कर दिया ..!!
    अदाजी ...आप सुर में तो गाती हैं ...इसमें कोई शक नहीं ...और यह किसने कहा बे-बहर लिखती है ..किसने ..??

    ReplyDelete
  12. हुकुमरानों की शर्तों पर कहाँ तक कोई जीता है
    मेरी हसरतों ने भी अब इन्कलाबी सर उठाएं हैं

    --वाह वाह!! क्या बात है..डूब गये!!

    ReplyDelete
  13. "सबने तुझे बे-बहरी का खिताब दे दिया है 'अदा'
    क्या हुआ बे-बहर लिखती है सुर में तो तू गाये है"


    @ Mr. Bethakhullus: 'mainie' kaha ji inko "be behari"
    kyunki ye "sunti bhi hain..."
    aur Samajhti bhi hain...
    khud ki aawaz bhi aur zamane ko bhi
    to ye behri kaise ho sakti hain?

    waise aapki doosri baat pe koi comment nahi...
    "aur kisne kahaa ke aap sur mein gaate hain.HAMESHAAA..!!"

    ...hahahaha.

    @ Miss Ada: kal ki kahain (satya katha) ke baare main kya vichar kiya?

    ReplyDelete
  14. अरे दर्पण ,
    हम बड़े सीरियसली कमेन्ट करने आये थे जी....
    पहले वाली बात तो हमने कुछ कुछ सही सी लिखी है जी..
    दूसरी बात फुल मजाक है...

    अदा जी को हमने हमेशा सुर में ही पाया है.....
    इतनी सुरीली आवाज है के जवाब नहीं....
    इनके गले में सरस्वती का वास है
    प्लीज आप दोनों मेरे पहले कमेन्ट को गंभीरता से ना लें....
    और हाँ दर्पण,,,,,नहीं मानोगे तो सॉरी बोल दूंगा ..
    हाँ नहीं तो,,,
    :)

    ReplyDelete
  15. बेह्हद खूबसूरत है जी

    ReplyDelete
  16. आपको किसने कह दिया आपा कि आपको किसी ने बे-बहारी का खिताब दिया है। मेरी नज़र में आप ब्लॉग जगत की सबसे उम्दा तरीन लेखिका हैं। गायन में आपका कोई सानी नहीं और हर सवाल का जवाब आपके पास है। अब भाड़ में जाये दुनिया, आप लिखते रहिए और मैं देखता हूं कि कौन क्या कहता है।

    ReplyDelete
  17. बेहद खूबसूरत रचना. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  18. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  19. हम एकजुट हों ,तो बंदिशें तोड़ भी सकते हैं ...अफ़सोस ...हम एकजुट होते नही ...! विरासत चलती आती है ..
    हम बेबस हो,उनका पालन करते रहते हैं!
    कैफी आज़मी का कुछ अशार याद आ रहे हैं:
    "रुख बदल दे गर फूलना है तुझे,
    मेरी गमखार मेरे साथ ही चलना है तुझे"

    ReplyDelete
  20. मेरी हसरतों ने भी अब इंकलाबी सर उठाये हैं ..बेहतरीन मिसरा है यह ।

    ReplyDelete