Sunday, August 30, 2009

छोटी सिलेन डियोन... और कुछ चुटकुले



हमारी बिटिया रानी...
प्रज्ञा......शायद हमारे लिए कभी भी बड़ी नहीं होएगी
जैसे हम आज तक बड़े नहीं हो पाए हैं अपनी माँ के लिए...
पिछले साल हम दुर्गा पूजा में रांची में थे...मूर्ति देखने गए थे
माँ ने सारा समय मेरा हाथ पकड रखा.....उस दिन भी माँ की पकड़ सुरक्षा दे रही थी ......
कुछ ऑडियो files देख रहे थे, तो एक गाना मिला .....
सोचा सुना ही दूँ...

बजा बजाया है : संतोष शैल
गायिका : प्रज्ञा शैल (पाँच वर्ष की थी जब )




कुछ चुटकुले :

18 comments:

  1. अदा निराली हैं आपकी .....................हंस भी लिए हम ....................आपकी बात मानकर ..............अदा जी वो क्या हैं ना की हम ज़रा अनाड़ी टाइप के पक्के अनाड़ी हैं ,पता ही नहीं था की आप सब जब टिप्पणी करते हैं तो वर्ड-वेरिफिकेशन वगेरह से माथा-पच्ची होती हैं आपकी ,तहे दिल से शुक्रिया आपका ................इसी तरह इस अनाड़ी ब्लॉगर को इत्तला करती रहिये ,वैसे आशीष ने बहुत सिखा दिया हैं फिर भी हम अनाड़ी रहे ............जी बहुत शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. अब आप ही बताइए कैसे कोई आपको फोलो करे ,साइन इन पर जाकर माउस नाराज़ जो हो जाता हैं ...........या बताइए मैं ही अनाड़ी हूँ .........सुबह से यही हो रहा हैं .........

    ReplyDelete
  3. बात इ है आदित्य आफ़ताब 'इश्क' जी,
    आज तक तो सब लोग हमसे बिना पूछे पीछा किये हैं ...
    और पीछा करने का गुर भी वही है जो आज तक आप अपनाते आये हैं..
    और कोई दूसरा चुरकी रास्ता या diversion हो तो हम नहीं जानते हैं भाई...
    हिम्मत से काम लीजिये...भगवान् बेडा पार लगावेंगे ...

    ReplyDelete
  4. Shail (If this is how you spell it) is simply fantastic. May she grow up and perform even better.

    ReplyDelete
  5. अरे प्रज्ञा ने इतना बढिया गाया है कि बस मज़ा आ गया. चुटकुले ठीक से ही हैं.

    ReplyDelete
  6. गज़ब कर दिया..वाह वाह!! प्रज्ञा तो छा गई..बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  7. bahut sunder..
    badhaai..

    ReplyDelete
  8. सच मुछ मै अदा निराली है जी, गीत बहुत प्यार लगा, फ़िर चुटकला उतना ही प्यारा.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. मारवाड़ी में एक कहावत है ..."चून गेल रोटी ...माँ गेल बेटी" ...यानी की " जैसा आटा होता है वैसी ही रोटी बनती है ..जैसी मां होती है वैसी ही बेटी ".. प्रज्ञा की आवाज भी बिलकुल आप जैसी ही सुरीली है ...शहद सी मीठी ...!!
    बहुत बढ़िया और शुभकामनायें ...प्रज्ञा को हमारा बहुत सारा दुलार ..!!

    ReplyDelete
  10. "होनहार बिरबान के होत चिकने पात"। अपने नाम के अनुरुप आपकी बेटी प्रज्ञाशील होगी व आप की तरह ही स्वर-कोकिला लगी ।

    चुटकुला सुंदर लगा ।

    ReplyDelete
  11. बहुत शानदार जी. प्रज्ञा ने तो कमाल ही कर दिया, बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. Pragyaa नें तो कमाल ही कर दिया. क्या संयत स्वर में गाया है, यूं कि किसी फ़िल्म का कोई गीत बज रहा हो. आवाज़ में मासूमियत भी आप जैसी ही है.

    ReplyDelete
  13. बड़ी मेहनत मश्शाक्कत के बाद सुन पाया हूँ जी...
    बहुत ही मस्ती में डूब के गाया है बिटिया ने...
    बहुत मजा आया ...
    ये ५ साल की उनर का गीत है तो जाने अब कैसा गाती होगी...
    इश्वेर नजर से बचाए ,आपसे तो बहुत अच्छा गाती है जी,,,
    :)
    :)

    और हाँ, पता नहीं जोक्स वाला रिकार्ड अब भी नहीं चल पा रहा है....५-१० सेकंड बाद ही सीपी हैंग हो जता है ..

    ReplyDelete
  14. चुटकुला और गनवा दोनो बढिया लगा |

    ReplyDelete
  15. मैं नहीं सुन पा रहा हूं, क्योंकि इंटरनेट की स्पी़ड ही दगा दे जा रही है।

    ReplyDelete
  16. मैं नहीं सुन पा रहा हूं, क्योंकि इंटरनेट की स्पी़ड ही दगा दे जा रही है।

    ReplyDelete
  17. Pyaare Nadeem,
    ham tumhen file hi bhej de rahe hain aaram se sun lena.
    aapa

    ReplyDelete
  18. अभी सुना, बहुत ही सुरीली आवाज है। आखिर भांजी किसकी है। हीहीहीही। खैर, बहुत अच्छा लगा। आपा ने तो अपने गले की सरस्वती ही विराज दी है प्रज्ञा के भीतर। बहुत बहुत बहुत अच्छा लगा आपा।

    ReplyDelete