Thursday, April 26, 2012

पाकिस्तान में प्राथमिक स्कूल के सिलेबस....

चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं, पाकिस्तान में प्राथमिक स्कूल के सिलेबस में, भारत, हिन्दुओं और गैर मुसलामानों के खिलाफ शिक्षा देने की बात सामने आई है, जो धीरे-धीरे पाकिस्तानी बच्चों में भारत, हिन्दुओं और गैर मुसलामानों के खिलाफ नफ़रत में बदल रही है...इस तथ्य का पता अमेरिकी सरकार आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट से चला है...

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, देश के स्कूल पाठ्यक्रम में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ स्कूली बच्चों के बीच असहिष्णुता और घृणा को बढ़ावा देने वाले आलेख हैं..

रिपोर्ट
में इस बात की भी पुष्टि की गयी है, जो अमेरिकी आयोग द्वारा एक अध्ययन पर आधारित और तैयार किया गया हैं, कि पाकिस्तान के ज्यादातर शिक्षकों का मानना ​​है, गैर-मुसलमान  इस्लाम के दुश्मन हैं.

लियोनार्ड लियो, अमेरिकी आयोग के अध्यक्ष ने कहा.", शिक्षण में इस तरह के भेदभाव के होने से, पाकिस्तान में हिंसक, धार्मिक अतिवाद के और बढ़ने की संभावना है, जिससे पकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता कमज़ोर पड़ेगी और जो आगे चल कर क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा को अस्थिर कर सकती है"

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पकिस्तान की यह नीति
अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में, पाकिस्तान की छवि पर भारी खरोंच लगा सकती है...