कुछ तसवीरें हैं और दो विडियो...
ये हैं ४५० बच्चियां, उम्र ६-९ वर्ष तक की...और उनके साथ खड़े हैं, उनके पति...
फिलिस्तीन के गाज़ा शहर में, हमास द्वारा सामूहिक शादी का आयोजन है या पारितोषिक वितरण ??? लगता है हूरें बांटीं जा रहीं हैं.....हमास, Charity अर्थात परोपकार के लिए, ऐसी शादियाँ करवाता ही रहता है, दुल्हे को $ ५०० दिया जाता है और दुल्हन को शादी के कपडे...
विडिओ देखना न भूलें...ज़रूर देखें...
कुछ प्रश्न आ तो रहे हैं मेरे ज़हन में...परन्तु घिसे-पिटे जवाब देने की कोई कोशिश भी न करे...
१. शायद बच्चियों ने हिज़ाब नहीं पहना है, इसलिए उनके साथ ये हो रहा है...हिज़ाब पहनतीं तो ये बच्चियां ज़रूर बच जातीं..... क्यों ??
२. धर्म को तो मारिये गोली, इंसानियत की ही बात कर लें, यह निक़ाह, बलात्कार की श्रेणी में आएगा या नहीं ?
३. क्या इन बच्चियों को सचमुच पता है कि इनकी शादी हो गयी है, अपने बाप के उम्र के पुरुष के साथ ????
४. क्या वाकई इस उम्र की बच्चियां समझ गयीं होंगी, शादी किस चिड़िया का नाम है ????