Tuesday, November 30, 2010

कर भी लो अब ज़रा, हमसे, खुल कर बातें.....


यूँ हीं होतीं हैं
कभी बेहुनर बातें,
कभी दिल करता है
नगमाग़र बातें,
पलकें झुक जातीं है
बन जातीं है ज़ुबां,
फिर कर ही जातीं हैं
कभी अश्के-तर बातें,
तेरी ख़ामोशी,
जानलेवा होने लगीं है,
कुछ तो करो मुझसे भी
हमसफ़र बातें,
दिल की बात कहीं
दिल में न रह जाए,
कर भी लो अब ज़रा
हमसे, खुल कर बातें.....

अश्के-तर=आँसूओं से तर

आगे भी जाने ना तू.....आवाज़ 'अदा'...
     Get this widget |     Track details  |         eSnips Social DNA   

21 comments:

  1. खुल कर बातें ...
    ये गुजारिश की किससे जा रही है ....!!
    चित्र चयन लाजवाब होता है आपका ....
    गीत तो शानदार है ही ...!

    ReplyDelete
  2. बातों ही बातों में
    बातों की
    शायरी बढ़िया रही।

    ReplyDelete
  3. आपकी कविता की हर पंक्ति अच्छी लगी.
    कुछ और प्रतिक्रिया के तौर पर मेरा एक शेर है:-
    ख़ामोशी भी ज़ुबान होती है, इसको पढ़ना नहीं है नामुम्किन,
    आप क्या, कोई भी पढ़ सकता है,दिल की आँखों से देखिये लेकिन

    ReplyDelete
  4. वाह...
    बहुत ही सुन्दर रचना...मंजूषा जी...



    मुट्ठी भर आसमान...

    ReplyDelete
  5. बेहुनर बातें, नगमागर बातें, अश्के-तर बातें, हमसफ़र बातें - बहुत बेहतर बातें हैं जी।
    शानदार तस्वीर और जानदार गीत तो आपके ब्लॉग की पहचान बन ही चुके हैं - एक बार फ़िर से, बहुत खूब।

    ReplyDelete
  6. ‘दिल की बात कहीं
    दिल में न रह जाए’

    दिल ने दिल की बात समझ ली अब मुंह से क्या कहना है... :)

    ReplyDelete
  7. @ वाणी जी,
    ये गुजारिश आपसे ही कर रही हूँ..:)
    आ जाइए मैदान में....हा हा हा :):)

    ReplyDelete
  8. शास्त्री जी,
    आपका धन्यवाद आपको पसंद आई कविता..
    आशीर्वाद बनाये रखियेगा..

    ReplyDelete
  9. @ कुँवर कुसुमेश जी,
    आप स्वयं बहुत अच्छा लिखते हैं, इसलिए आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है..
    वैसे भी 'कुँवर' नाम से मेरा बहुत घनिष्ट नाता है, विवाह से पहले मेरा नाम 'स्वप्न मंजूषा कुँवर' था...

    ReplyDelete
  10. @ जय कृष्ण जी,
    हृदय से आभारी हूँ..

    ReplyDelete
  11. @ प्रवीण जी,
    अगर इतनी जोरदार 'ऊफ' आप करेंगे तो आपसे कभी बातें कैसे होंगी भला...?
    हा हा हा :):)

    ReplyDelete
  12. @ मृदुला जी,
    आपको कोटिश धन्यवाद...आप आई अच्छा लगा..!

    ReplyDelete
  13. @ शेखर,
    तुम्हारा आना हमेशा अच्छा लगता है..
    आशीष....!

    ReplyDelete
  14. @ मो सम कौन जी ,
    अपनी हर पोस्ट में करते हैं आप पटर-पटर बातें :):)

    आभार...!

    ReplyDelete
  15. @ चंद्रमौलेश्वर जी,
    आपसे तो हम कुछ कहने की हिम्मत ही नहीं कर सकते...
    बस...धन्यवाद कहेंगे..!

    ReplyDelete
  16. so sweet ...mithi mithi baaten...luv u so much.

    ReplyDelete
  17. @ Pyari si Anupriya,
    You are sooooo sweet, and I love you too..!

    ReplyDelete
  18. देर से सही पर हाज़िर हुआ हूं !

    ReplyDelete