Saturday, July 18, 2009

लड़कियां छेड़ना एक खूबसूरत रिवाज़ है....

आकांक्षा यादव का लेख 'ईव-टीजिंग और ड्रेस कोड' पढ़ा 'चोखेर बाली' पर तो एक व्यंग लिखने की इच्छा हुई, सुना है भारत में अब नवयुवतियों को ड्रेस-कोड का पालन करना होगा, मन व्यथित हुआ की यह कैसा दिमागी-दीवालियापन है, क्या हमारे देश के पुरुष वर्ग का चरित्र इतना शिथिल है की वह मात्र लड़कियों के कपड़ों की लम्बाई-चौड़ाई पर टिका हुआ है, जबकि पश्चिम में कपड़ों का प्रयोग महिलाएं कितना और कैसे करती हैं किसी से छुपा नहीं फिर भी यहाँ के पुरुष वर्ग का चरित्र बहुत ऊँचा है, इस ड्रेस-कोड की भर्त्सना केवल नारियों को नहीं पुरुषों को भी करना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ और सिर्फ पुरुषों की कमजोरी दर्शाता है और कुछ नहीं, उँगलियाँ आपकी ओर हैं, हमारी ओर नहीं.....

बड़े अरमानों से,
खुद को सजाया
हर डिस्टेम्पर,
खुद पर आजमाया,
न जाने कितनी साडियां,
खुद पर निसार की
तब कहीं जाकर,
एक पर दिल आया
झुमके बालिओं की
हर खेप से मुखातिब हुई
कितने नेकलसों को,
फिर गले लगाया
मैंचिंग के गुरों की,
हर पोथी पढ़ डाली
फैशन का कोई ज्ञान,
न किया मैंने जाया
बार बार आईने से ,
भिड़ती रही थी,
इस साजो श्रृगार में,
पूरे तीन घंटे लगाया
टोरंटो की सड़कों पर,
बिजली गिराने का
मैंने प्रोग्राम
और इरादा बनाया

निकल पड़ी अपनी,
मतवाली चाल से
दिलों पर तीर चलाने,
पर नैनों के कटार
तो म्यान में ही रहे
चलाने को मिले नहीं
कहीं कोई बहाने
शमा तो जलती रही
उचक उचक कर
पर सारे परवाने जैसे
हड़ताल पर चले गए
मेरी अदाओं के ढेले
घूम घूम कर
मुझ पर ही गिरने लगे
हुस्न के जादू
अबाउट टर्न हो
मुझपर ही फिरने लगे
अब मेरे ज़हन में सोच के
बादल घुड़मुड़ाने लगे
अजीब अजीब से ख्याल
मन में भी आने लगे
यह देश घोर संकट में है
ये अपनी समस्याओं से
कैसे लड़ते हैं ?
जब सड़कों पर
एक लड़की तक नहीं छेड़ते हैं
इन्हें भारत से इसका कोर्स
मंगवाना होगा
इसको हर कालेज
में लगवाना होगा
समझाना होगा
लड़कियां छेड़ना एक
खूबसूरत रिवाज़ है
अगर आप ये रिवाज़
नहीं निभायेंगे
तो हम भारत की बालाएं
बिन छिड़े ही मर जाएँगी
और भारतीय संस्कृति की
अनुपम धरोहर अपने बच्चों
को भला कैसे दे पाएँगी.....

24 comments:

  1. अगर आप ये रिवाज़
    नहीं निभायेंगे
    तो हम भारत की बालाएं
    बिन छिड़े ही मर जाएँगी
    और भारतीय संस्कृति की
    अनुपम धरोहर अपने बच्चों
    को भला कैसे दे पाएँगी.....
    bahut jabardast vyang hai,,,
    bikul sahi kaha hai aapne iska virodh hona hi chahiye,,,,

    ReplyDelete
  2. ड्रेस कोड कान्सेप्ट ही गलत है..ये किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता!! आपने अच्छा मसला पेश किया रचना के माध्यम से, साधुवाद!!

    ReplyDelete
  3. sahi likha hai aapne,
    acchi rachna !!

    ReplyDelete
  4. वाह बहुत ही अच्छी रचना ।

    ReplyDelete
  5. बिषय को अलग नजरिये से देखने का अंदाज अच्छा लगा।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  6. विचारोत्तेजक मुद्दा. रचना बहुत खूबसूरत. छिडना और छेडना मानसिकता की देन है न कि ड्रेस का.

    ReplyDelete
  7. बात तो बिल्कुल सही है, कविता बहुत अच्छी लगी
    ---
    पढ़िए: सबसे दूर स्थित सुपरनोवा खोजा गया

    ReplyDelete
  8. आज तो उनका,
    कुछ अलग ही अंदाज है,
    लडकियां छेड़ने का,
    अजब ये रिवाज है,
    क्या परम्पराओं का धनी,
    यही , वो भारत समाज है...?

    मगर हाय यदि ऐसा ही है,
    तो बड़ा जुल्मो सितम हमारे साथ हुआ,
    हम तो छेड़ न पाए किसी को ,पहले ही,
    किसी और के हाथ में, अपना हाथ हुआ,,,,,

    और अब घर में ...छेड़ नहीं ..छिडी रहती है ..अजी घनघोर ..विश्वयुद्ध ....

    ReplyDelete
  9. जी.....
    लड़कियों पर तो ड्रेस-कोड सरासर गलत है..
    इस ड्रेस कोड के खिलाफ तो हम भूख-हड़ताल पे भी बैठ सकते हैं...
    :)
    इन्हें भारत से इसका कोर्स
    मंगवाना होगा

    अपना बायो-डाटा ...
    जगह जगह सड़कों से मिले प्रमाण-पत्रों सहित आपको मेल करता हूँ...
    आशा है के विदेश में लोग इस कला का महत्व समझेंगे...

    हमेशा मस्त-मस्त लिखती हैं आप..

    ReplyDelete
  10. वाह क्या बात है कड़वी गोली चासनी में लपेट कर दी है. आपने बड़े मजेदार तरीके से कहा, पढ़ते समय मजा आ गया.

    ReplyDelete
  11. muddha bahut shia uthaya hai,badiya rachana.

    ReplyDelete
  12. मंजूषा जी,

    शायद, हमारे यहाँ कालेज जाया ही इसीलिये जाता है कि छेड़खानी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।

    एक गंभीर मुद्दे पर सार्थक कविता।

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी

    ReplyDelete
  13. आज पहली बार शायद आ रहा हूँ आपके पन्ने पर....आपकी उत्साहवर्धक टिप्पणियों का कायल तो पहले से था और अब आपकी जबरदस्त लेखनी का हो गया हूँ।

    ReplyDelete
  14. ये मानसिकता पर निर्भर करता है

    ReplyDelete
  15. bikul sahi kaha hai aapne
    badiya rachana

    ReplyDelete
  16. समाज के लिये एक चिंतनीय़ बिषय पर मन को छूती रचना

    ReplyDelete
  17. SAHEE BAYAAN KARI .....KHUBSOORAT RACHANA

    ReplyDelete
  18. sateek aur sarthak..

    ReplyDelete
  19. aapne bhi to sadiya sadiya nisar ki .
    bhai kaoun chedega vha?ha par hmare jmane me to sadi phnne valo ko bhi chedne me mharth hasil tha .bhut acha ktaksh hai .hrek insan apne khud se puch le?kya usne apne jeevan me is bhartiy parmpara ka nirvah kiya hai ya nhi?
    dhnywad.

    ReplyDelete
  20. dress code lagu karna hi galat hai aur use drishti mein rakhte huye aapne jo vyangya kiya hai wo kabil-e-tarif hai.........likhti rahiye aise hi..............bahut badhiya.

    ReplyDelete
  21. बहुत अच्छा व्यंग्य...काफ़ी अच्छे तरीके से बयान किया है!

    मैं ड्रेस कोड का पक्षधर हूं

    मैं मानता हूं की सभी शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड होना चाहिये लेकिन लडके और लडकियों दोनों के लिये!

    अगर सिर्फ़ एक पर लगाया जायें तो वो ग्लत है...

    ReplyDelete
  22. रिवाज तो अपनी जाने पर अभिव्यक्ति सरल तरल अजब गजब है-रवानी है रचना में और रवानी तभी आती है जब रचना दिल से फ़ूटे,वैसे मनस शास्त्री आप की बात से सहमत हैं कि लड़किया सजती संवरती ही इसलिये हैं ,जी जैसा आपने लिखा
    पुन: साधुवाद

    ReplyDelete