Wednesday, August 19, 2009

सवेरा..

दूर क्षितिज में सूरज डूबा
साँझ की लाली बिखर गयी
रात ने आँचल मुख पर डाला
चाँद की टिकुली निखर गयी
ओस की बूँदें बनी हीरक-कणी
जब चन्द्र-किरण भी पसर गयी
तारे टीम-टीम मुस्काते नभ पर
जुगनू पूछे जुगनी किधर गयी ?

एक रात मेरे जीवन में आई
उसमें ऐसा कुछ कहीं न था
न साँझ की लाली ही बिखरी
चाँद का टीका सजा न था
न उम्मीद की किरण नज़र आई
विश्वास का तारा दिखा न था
आंसू के सैलाब बहे थे और
जुगनू-जुगनी का पता न था

बरस पर बरस बीत गए
पर वो रात तो जैसे ठहर गयी
युग बीते न जाने कितने
और लगता था एक पहर गयी
न जाने किस भावः ने कब
किस भावः से मेरे झगड़ गई
इक चिंगारी फूटी कहीं
और शोला बन वो लहर गई

अब भी रात वहीँ ठहरी है
पर बहुत उजाला लगता है
किरण-किरण से जुड़ जाते हैं
उम्मीद सुनहरा लगता हैं
चाँद का टीका भूल गई मैं
विश्वास तिलक सा लगता हैं
जीवन सी बस जी उठी मैं
हर साँस सवेरा लगता है

22 comments:

  1. बस ऐसे ही हँसे मुस्कुराते जीती रहें..शुभकामनायें..!!

    ReplyDelete
  2. "अब भी रात वहीँ ठहरी है
    पर बहुत उजाला लगता है
    किरण-किरण से जुड़ जाते हैं
    उम्मीद सुनहरा लगता हैं
    चाँद का टीका भूल गई मैं
    विश्वास तिलक सा लगता हैं
    जीवन सी बस जी उठी मैं"

    भावों को शब्दों के मोतियों से अच्छा सजाया है।
    बधाई।

    ReplyDelete
  3. अब भी रात वहीँ ठहरी है
    पर बहुत उजाला लगता है
    किरण-किरण से जुड़ जाते हैं
    उम्मीद सुनहरा लगता हैं
    चाँद का टीका भूल गई मैं
    विश्वास तिलक सा लगता हैं
    जीवन सी बस जी उठी मैं
    हर साँस सवेरा लगता है

    wah di kya ada hai?
    kal kahan gayab thi aap?

    chalo a small gift for u:
    Nirantar tarunit anth-man se
    hoti hai parsfutit prerna,
    karaan koi kshusham shakti punj
    karta hai ye vrihad vistaar.
    'Prachi' se nav surya udit ho,
    deta pratikshan bhavishya aagar.

    vistarit sa vartmaan hai,
    jo ik kshan tha ab jivan hai .
    ek kshan main jeevan ka saar.
    tumhin mere baal sakha the,
    tumhein mere yauvan ke pyaar.

    ReplyDelete
  4. हर एक साँस में लगे सबेरा है जीवन का सार यही।
    शब्द भाव को अदा सजा के बहुत पते की बात कही।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  5. अब भी रात वहीँ ठहरी है
    पर बहुत उजाला लगता है
    किरण-किरण से जुड़ जाते हैं
    उम्मीद सुनहरा लगता हैं
    चाँद का टीका भूल गई मैं
    विश्वास तिलक सा लगता हैं
    जीवन सी बस जी उठी मैं
    हर साँस सवेरा लगता है
    दिल को छू गयी आपकी ये सकारात्मक अभिव्यक्ति पूरी कविता ने बान्धे रखा जैसे मेरी ही कविता है बधाई आभार्

    ReplyDelete
  6. Very nice! I am amzed at how quick you come up with these works of art.

    ReplyDelete
  7. आपकी ये कविता तीन तरह के भाव पैदा कर रही है। पहला सुखद, दूसरा दुखद और तीसरा वीर रस। दूसरा भाव सुखद और वीर रस पर भारी पड़ गया है। संवेदना इतनी तीखी है कि नश्तर भी नासूर। शब्द की संरचना को मैं क्या सराहूं, बस तारीफ करना ही बेमानी है, क्योंकि ऐसी रचनाएं मैंने एनसीईआरटी के सिलेबस में ही पढ़ी हैं। महादेवी वर्मा की गौरा से बहुत करीब है ये रचना।

    ReplyDelete
  8. अपने भावो को जितनी खूबसूरती से आपने शब्दों में पिरो कर इस सुन्दर कविता की रचना की है उसके लिए आप बधाई के पात्र है. हम दोनों में फर्क मात्र इतना है की आप अपने भावो से कविता लिखते है और मैं गुफ्तगू करता हूँ. मेरी गुफ्तगू पर आपका भी स्वागत है. www.gooftgu.blogspot.com

    ReplyDelete
  9. आपकी रचनाएँ पढ़कर दिल में सुन्दरता छा जाती है
    ---
    ना लाओ ज़माने को तेरे-मेरे बीच

    ReplyDelete
  10. चाँद का टीका भूल गई मैं
    विश्वास तिलक सा लगता हैं
    जीवन सी बस जी उठी मैं
    हर साँस सवेरा लगता...आज बहुत से नए ब्लॉग पढ़ रही थी अधिकाँश में दुःख उदासी निराशा की झलक है ...आपके गीतों में विशवास की गहरी झलक देखी ..बधाई

    ReplyDelete
  11. अब भी रात वहीँ ठहरी है
    पर बहुत उजाला लगता है
    किरण-किरण से जुड़ जाते हैं
    उम्मीद सुनहरा लगता हैं
    चाँद का टीका भूल गई मैं
    विश्वास तिलक सा लगता हैं
    जीवन सी बस जी उठी मैं
    हर साँस सवेरा लगता है

    आशावादी भाव आकर्षित कर गए
    सुन्दर !!

    ReplyDelete
  12. gahre bhavon se paripoorna kavita........badhayi

    ReplyDelete
  13. पर बहुत उजाला लगता है
    किरण-किरण से जुड़ जाते हैं
    उम्मीद सुनहरा लगता हैं
    चाँद का टीका भूल गई मैं
    विश्वास तिलक सा लगता हैं
    जीवन सी बस जी उठी मैं
    हर साँस सवेरा लगता है

    बस यही विश्वास बना रहे यही कहेंगे हम सुन्दर अभिव्यक्ति ..बहुत पसंद आई आपकी यह रचना

    ReplyDelete
  14. Hello,

    Rays of hope can pierce darkness!
    I wish you continue writing good :)
    Really liked it...

    Amazing work done!

    Regards,
    Dimple
    http://poemshub.blogspot.com

    ReplyDelete
  15. बहुत सुंदर सवेरा.....

    शुभ-कामनाएँ...आपको....
    लेखनी इसी तरह रंग लाये...

    स-स्नेह
    गीता

    ReplyDelete
  16. जीवन सी बस जी उठी मैं
    हर साँस सवेरा लगता है
    साँसों को साज बना
    गीत इस जीवन का
    गुनगुनाते जाओ
    हर पल हर साँस
    सवेरा यहीं है यहीं है ।

    बहुत सुंदर ... अति सुंदर
    भावों से लबरेज
    आप बधाई की पात्र हैं ।

    ReplyDelete
  17. bahut sunder likhaa hai adaa ji..

    ReplyDelete
  18. बरस पर बरस बीत गए
    पर वो रात तो जैसे ठहर गयी
    युग बीते न जाने कितने
    और लगता था एक पहर गयी
    न जाने किस भावः ने कब
    किस भावः से मेरे झगड़ गई
    इक चिंगारी फूटी कहीं
    और शोला बन वो लहर गई
    ati sundar .

    ReplyDelete
  19. app mere blog main aaiye aapne meri kavita sahari iska dhanyavaad.
    aapki kavita bahut accha hai,
    aap mere blog main aate rahien, na bhi aaiye to koi baat nahi tippani zarror karein.

    :)

    ReplyDelete
  20. बहुत खूबसूरत ख़याल ऒर फ़िर शब्द विन्यास.

    सादर
    महेन्द्र मिश्र

    ReplyDelete
  21. past se future tak
    niraasa se aasa tak
    bachpan se jawani tak
    meri sabdawali main badhai ke liye sabd nahi hain,kyoki itni sundar kavita ,sayad hi kabhi padhi ya suni ho
    bahut sundar likha hain aapne

    ReplyDelete
  22. अब भी रात वहीँ ठहरी है
    पर बहुत उजाला लगता है
    किरण-किरण से जुड़ जाते हैं
    उम्मीद सुनहरा लगता हैं
    चाँद का टीका भूल गई मैं
    विश्वास तिलक सा लगता हैं
    जीवन सी बस जी उठी मैं
    हर साँस सवेरा लगता है


    bahut hi achha likha hai

    -Sheena

    ReplyDelete