Friday, August 28, 2009

चुपके से सो जाते हैं....

1)

मसरूफ़ियत में भी हम रस्में उलफ़त निभाते हैं
बेरोज़गारी में भी उनको फ़ुर्सत नहीं मिलती

कहने को तो सारी क़ायनात हमारी ही है,
बस उनके ही दीदार की जुगत नहीं मिलती

है चर्चा बड़ा शहर में, हम खुशकिस्मत हैं
इक उनसे ही अपनी कभी किस्मत नहीं मिलती

जाँ जाए कि रहे वादा तो निभाएँगे ही हम
इस बात पर हमारी,उनसे नीयत नहीं मिलती


2)
चुपके से सो जाते हैं....

देखा है तुम्हें आज
कई सदियों बाद
उम्र कि परछाईयां
नज़र आती थीं तुम पर
सवालों के कारवां
उफन पड़े थे
निगाहों से
पूछा तो नहीं
हम फिर भी बताते हैं
किस्सा-ए-दिल
अपना हाल सुनाते हैं
जिस दिन तुमने
निगाहें फ़ेरी थीं
उसी दिन,
वफ़ा की मौत हो गई थी
सब्र चुपके से खिसक गई
और
उम्मीद भी फ़ौत हो गई
हम तेरी जफ़ा से
कफ़न उतार
अपनी वफ़ा
को पहना आये थे
बाद में,
तेरी यादों के साथ
उसे दफ़ना आये थे
तब से हर रोज़
उस मज़ार पे जाते हैं
जी भर के तुम्हें
खरी-खोटी सुनाते हैं
उसपर भी अगर
जी नहीं भरता
तो अश्कों के दीप जलाते हैं
और एक बार फिर
तेरी जफ़ा ओढ़ कर
कब्र-ए-मोहब्बत में
चुपके से सो जाते हैं

25 comments:


  1. ग़र क़फ़न में लिपट रही हों वफ़ा और ज़फ़ा के रिश्ते, तो उम्र की परछाईयाँ बेमानी ठहरेंगी ।
    और, जिससे सरोकार ही टूट चुका हो, उससे इतने सवाल क्यों ?

    लगता है, ज़ज़्बों की रौ में अल्फ़ाज़ गड्ड-मड्ड हो गये हों !

    ReplyDelete
  2. ज़फा करने वालों पर क्यों आंसू करें बर्बाद .. !!

    ReplyDelete
  3. जो भी हो, पसंद आया यह अंदाज भी!

    ReplyDelete
  4. पसंद आया आपका यह अंदाज भी
    जिसमें-

    देखा है तुम्हें आज
    कई सदियों बाद
    उम्र कि परछाईयां
    नज़र आती थीं तुम पर
    सवालों के कारवां
    उफन पड़े थे
    निगाहों से
    पूछा तो नहीं
    हम फिर भी बताते हैं
    ....
    जी भर के तुम्हें
    खरी-खोटी सुनाते हैं
    उसपर भी अगर
    जी नहीं भरता
    तो अश्कों के दीप जलाते हैं

    एक वही तो है
    जिसे कुछ भी, कैसा भी
    कह देते हैं :
    और एक बार फिर
    तेरी जफ़ा ओढ़ कर
    कब्र-ए-मोहब्बत में
    चुपके से सो जाते हैं

    ReplyDelete
  5. मसरूफ़ियत में भी हम रस्में उलफ़त निभाते हैं
    बेरोज़गारी में भी उनको फ़ुर्सत नहीं मिलती
    हा हा ...बेरोजगारों की ऐसी पूछ ..!!

    ReplyDelete
  6. अब का किया जाए..
    unemployementwa
    बढ़ गया है न जी !!!!

    ReplyDelete
  7. Aaj aapke geet sun payee..behad aanad mila..shukriya!

    ReplyDelete
  8. लाजवाब जी. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. है चर्चा बड़ा शहर में, हम खुशकिस्मत हैं
    इक उनसे ही अपनी कभी किस्मत नहीं मिलती

    जाँ जाए कि रहे वादा तो निभाएँगे ही हम
    इस बात पर हमारी,उनसे नीयत नहीं मिलती
    वाह क्या अदा है
    और
    एक वही तो है
    जिसे कुछ भी, कैसा भी
    कह देते हैं :
    और एक बार फिर
    तेरी जफ़ा ओढ़ कर
    कब्र-ए-मोहब्बत में
    चुपके से सो जाते हैं
    लाजवाब अदा जी आपकी कलम को कमाल ही कहूँगी बधाई

    ReplyDelete
  10. उसपर भी अगर
    जी नहीं भरता
    तो अश्कों के दीप जलाते हैं
    और एक बार फिर
    तेरी जफ़ा ओढ़ कर
    कब्र-ए-मोहब्बत में
    चुपके से सो जाते हैं

    bahut hi sudar alfaas

    ReplyDelete
  11. कहने को तो सारी क़ायनात हमारी ही है,
    बस उनके ही दीदार की जुगत नहीं मिलती
    सुन्दर

    ReplyDelete
  12. जी भर के तुम्हें
    खरी-खोटी सुनाते हैं
    उसपर भी अगर
    जी नहीं भरता
    तो अश्कों के दीप जलाते हैं
    और एक बार फिर
    तेरी जफ़ा ओढ़ कर
    कब्र-ए-मोहब्बत में
    चुपके से सो जाते हैं


    gulzar ko gariyate ho aur khud hi gulzaar hua chahte ho.

    badiya likha hai di..
    bahut badiya...

    कफ़न उतार
    अपनी वफ़ा
    को पहना आये थे
    "aaj hi humne badle hai kapde...."

    ReplyDelete
  13. "बेरोज़गारी में भी उनको फ़ुर्सत नहीं मिलती" इस मिस्‍रे ने देर तक गुदगुदाया!

    अपनी व्यस्तता से निपट कर आता हूँ जब तक ब्लौग-जगत में आपस, आप जाने कितना कुछ लिख चुकी होती हैं!!!

    ...और कितने आदमी थे कि खबर आप तक उतनी दूर पहुँच गयी, हैरान हूँ। आपकी हर टिप्पणी मेरे ब्लौग पे मायने रखती है, लेकिन इसे हटा रहा हूँ। आप समझ जायेंगी, ऐसा समझता हूँ।

    ReplyDelete
  14. @ ब्लौग-जगत में वापस....

    ReplyDelete
  15. अरे हाँ, उस "अभिमान" शब्द के लिये शुक्रगुजार हूँ...

    ReplyDelete
  16. इन खूबसूरत अशआरों के लिए,
    बधाई स्वीकार करें।

    ReplyDelete
  17. Hello :)

    Rocking lines!!

    "और एक बार फिर
    तेरी जफ़ा ओढ़ कर
    कब्र-ए-मोहब्बत में
    चुपके से सो जाते हैं"

    Very very touchy! Hats off!
    Sincere n pure attempt to portray feelings!

    Regards,
    Dimple
    http://poemshub.blogspot.com

    ReplyDelete
  18. कहने को तो सारी क़ायनात हमारी ही है,
    बस उनके ही दीदार की जुगत नहीं मिलती.....bahut khoobsurat likha apne....

    ReplyDelete
  19. "चुपके से सो जाते है जो खुशनसीब है,
    वो क्या करें,जिनके बिस्तर ही सलीब हैं!"

    सुन्दर भाव और अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति.
    ’सच में’

    ReplyDelete
  20. मसरूफ़ियत में भी हम रस्में उलफ़त निभाते हैं
    बेरोज़गारी में भी उनको फ़ुर्सत नहीं मिलती

    दूसरी लाइन तो एकदम मस्त है..
    और बहुत ही ज्यादा सही भी है.....
    जब जब किस्मत ने बेरोजगार किया है..तब तब वक्त का बहुत अभाव हो जाता है .
    :)

    ReplyDelete
  21. मसरूफ़ियत में भी हम रस्में उलफ़त निभाते हैं
    बेरोज़गारी में भी उनको फ़ुर्सत नहीं मिलती
    sahi hai !!
    kabhi agar be-rojgaar ho gaye to bura nahi lagega.
    ha ha ha
    mujhe bahut pasand aaya.

    हम तेरी जफ़ा से
    कफ़न उतार
    अपनी वफ़ा
    को पहना आये थे
    बाद में,
    तेरी यादों के साथ
    उसे दफ़ना आये थे
    तब से हर रोज़
    उस मज़ार पे जाते हैं
    जी भर के तुम्हें
    खरी-खोटी सुनाते हैं
    bahut zabardast shbd nikle hain apki lekhni se
    badhai !!!

    ReplyDelete
  22. Di aapka Prashna (sa kuch) accha hai:
    मसरूफ़ियत में भी हम रस्में उलफ़त निभाते हैं
    बेरोज़गारी में भी उनको फ़ुर्सत नहीं मिलती...


    Uttar hai.....

    humein 'interview' se kab fursat, tum 'Project' se kab khali,
    lo ho gaya milna julna , na hum khali na tum khali.


    Padh liya ,
    uttar bhi de diya...
    ab?
    ab, ZZZZZZZZZZzzzzzzzzzzssssssss.......

    चुपके से सो जाते हैं !!

    ReplyDelete
  23. मसरूफ़ियत में भी हम रस्में उलफ़त निभाते हैं
    बेरोज़गारी में भी उनको फ़ुर्सत नहीं मिलती...बधाई

    ReplyDelete