Current Weather Updated: Thursday, July 8, 2010, 16:00 EDT - Ottawa Airport
किसी से अगर हम कहें कि कनाडा में भी गर्मी पड़ती है तो लोग कहेंगे ...मेरा दीमाग ठिकाने पर नहीं है....जी हाँ ये तापमान है हमारे शहर, ओट्टावा का ...आज तो वास्तव में ४४-४५ डिग्री सा ही महसूस हो रहा है....सोचा आप लोगों को भी बता देना ही चाहिए...ऐसा नहीं है सिर्फ़ आप ही गर्मी झेल रहे हैं...कम दिनों के लिए ही सही, लेकिन गर्मी यहाँ भी पड़ती है ....
अब आप सोचिये कि तापमान का रेंज क्या है !!! रेंज है गर्मी में +४५ से जाड़े में लगभग -४५....यह बहुत बड़ा रेंज है....लेकिन ऐसा ही है....
हमारे शहर ओट्टावा में दुनिया की सबसे लम्बी कैनाल या नहर बहती है जिसे 'रीदो कैनाल' कहते हैं...आपको चंद तसवीरें दिखाती हूँ...
ऊपरवाली तसवीरें लीं गईं हैं, गर्मी के मौसम में ....इस समय इस कैनाल और इसके आस-पास की खूबसूरती बस देखते ही बनती है ...यह कैनाल रंग बिरंगी नवकाओं से भरी रहती है, रात में भी रौशनी से चमकती नावें थिरकती हुई चलती रहती हैं और अक्सर आगे जाकर 'डाउस झील ' में खड़ी मिलती हैं ...उस समय उनकी ख़ूबसूरती को बयाँ करना असंभव सा ही लगता है... झील की गोद में ये रौशनी से नहाये बोट यूँ लगते हैं जैसे...रात के अँधेरे में कोई सजी संवरी दुल्हन ...अपने मन में लाखों सपने और अनगिनत खुशियाँ समेटे मुस्कुरा रही हो...रात की चांदनी में झील की लहरों पर ये बोट बहुत ही आकर्षक लगतीं हैं......बहुत ही खूबसूरत नज़ारा होता है ...
नीचे की तसवीरें उसी कैनाल की हैं ....जाड़े के दिनों में ली गईं हैं ..उस समय यही कैनाल पूरी तरह जम जाती है और लोग इसपर स्केटिंग करते हैं...बर्फ की मोटाई २ मीटर होती है...और इसके टूटने का कोई खतरा नहीं होता...२ मीटर बर्फ के नीचे बहुत गहरी नहर बहती रहती है...लोगों को इसपर स्केटिंग करने की इजाज़त देने से पहले पूरी तरह से इसे जांचा-परखा जाता है...इस कैनाल के ऊपर से बड़े बड़े ट्रकों को गुज़ार कर पूरी तरह तसल्ली कर ली जाती है कि कोई ख़तरा नहीं है ...फिर लाखों कि तादाद में लोग इस पर स्केटिंग करते हैं है...बिल्कुल सुरक्षित...
ये देखिये ऊपर वाली नहर जिसकी छाती पर बोट दनादन चल रहे हैं... जाड़े में कैसी हो जाती है....और कितने लोगों को सम्हाल रही है...जबकि इस बर्फ के नीचे बहुत गहरा पानी है..
तो ये है कनाडा के मौसम का विवरण...आशा है आपको पसंद आया होगा होगा ...
पसंद आ गया जी कनाडा का मौसम..न भी आये तो रहना तो है ही. :)
ReplyDeleteसुन्दर सचित्र विवरण
ReplyDeleteइतनी गर्मी वहां भी ...आश्चर्य ...
ReplyDeleteबड़े ही खूबसूरत नज़ारे दिखा दिए ...
जमी हुई झील पर स्केटिंग का मजा ...
रोचक ...
बहुत खूबसूरत तस्वीरें है । रंगों की छटा तो निराली है ।
ReplyDeleteकनाडा तो नदियों और झीलों का देश है । प्राइवेट यॉट में रहना कितना मज़ेदार लगता होगा ।
हमने बोबकेजियोन में कैनाल में पानी का स्तर ऊपर नीचे होता देखा , जो बड़ा अद्भुत नज़ारा था ।
behn ji yeh qudrt he qudrt kaa khel niraalaa he jhaa registaan he vhaan baadh or jhaan srdi he vhaan grmi isi liyen khte hen ke aallah,god,bhgvaan se koi jitaa he naa jit skegaa. akhtar khan akela kota rajsthan
ReplyDeleteकभी गर्म-गर्म कभी सर्द-सर्द। मुझे तो लगता है कि जब आप ठण्डी साँस लेती होंगी तो बर्फ जम जाती होगी और जब हँस देती होगी तो धूप भी खिलखिला देती होगी और गर्मी पड़ जाती होगी। सुनाते रहिए ऐसे ही देस-परदेस का हाल।
ReplyDeleteaapke saath hi kanada ko mahsoos kar liya
ReplyDeleteकमाल है +45 से -45 तक !!!
ReplyDeleteतस्वीरें बहुत सुन्दर हैं जी, आभार
प्रणाम स्वीकार करें
मौसम तो आप झेलिए ..हमें तो आपकी ये टू इन वन ..नदी बडी पसंद आई है । है तो हमारे यहां भी ..टू इन वन ही ....कहीं नदी तो अधिकांश जगह पर नाला दिखती है । बस इत्ता ही फ़र्क है ।
ReplyDeleteआपके यहाँ तापमान की रेंज वाकई बहुत ज्यादा है। और हमारी डल लेक पर भी क्रिकेट खेली जाती है सर्दियों के मौसम में।
ReplyDeleteतस्वीरें व विवरण बहुत अच्छे लगे।
आभार।
अद्भुत!
ReplyDeleteहम तो 90 डिग्री के अन्तर पर ही सहम गये । गज़ब की सहनशक्ति होगी आप लोगों की ।
ReplyDelete