ज़िन्दगी आ रही हूँ मैं....!
अब आप लोगों से 2 महीने तक शायद बात न हो पाए....
लेकिन फिर हमरा कोई भरोसा भी तो नहीं...
शायद आपके बीच हम कहीं नज़र आ जायें :)
बेल्जियम, दिल्ली, राँची , बनारस, कुनकुरी, कटक, गोवा से होते हुए, का पता हम कहाँ प्रकट हो जाएँ :)
मिलते हैं जी फिर आपसे, एक लम्बे ब्रेक के बाद ।
आप सबको खूब ढेर सारा, हैपी ब्लॉग्गिंग !!!
शुभ प्रभात
ReplyDeleteअच्छा लगा
सच में
सादर
अरे?????
ReplyDeleteबड़ी याद आएगी....आपके एजेंडा में हमारा शहर तो नहीं, मगर आपका भरोसा जो नहीं...
क्या पता मिल जाएँ यहीं कहीं..
:-)
शुभकामनाएं आपको.....
अनु
hawaon ko dekha kisne fir bhi har jagah moujood hai....
ReplyDeletepranam.
सुस्वागतम :)
ReplyDeleteजब गोवा आ रही हो तो मुंबई भी शामिल कर लो अपनी itinerary में
मिस करेंगे...तुम्हारी पोस्ट्स को
बंगलोर में कब आना हो रहा है..
ReplyDeletejaldi aaiyega
ReplyDeleteये क्या बात हुई .आपकी हमारी छोटी सी मुलाकात हुई .
ReplyDeleteयूँ ही रिश्तों कभी निभाया जाता है ,बिना बताये ऐसे कोई जाता है
आइये आपका इंतजार है . आपका हमारे परिवार से सरोकार है ....
ज्यादा देरी नहीं जल्द आइये आपके नए गाये गीतों का बेसब्री से इंतजार रहेगा
जी रमाकांत भाई,
Deleteजब आपको भाई माना है और आपने मुझे बहन, तो परिवार से सरोकार कैसे नहीं होगा भला..!
बिना बताये कहाँ, बता कर तो जा रही हूँ..
रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई स्वीकारें..
एक गाना और भी सूटेबुल लग रहा है (with a slight modification) -
ReplyDeleteसावन के झूलों ने हमका बुलाई
हम परदेसिन घर वापस आई :)
http://www.youtube.com/watch?v=wZ7XNXwwmYg
have a lovely nice enjoyable holiday :) happy outing :) happy journey :)
ReplyDeleteयात्रायें मंगलमय हों!
ReplyDeleteग्वालियर की तरफ आना होई तो इत्तला करियेगा.... हा हा हा
ReplyDeleteलो जी हम इतने दिनों बाद आपके ब्लॉग पर आए...टिप्पणी बॉक्स को खुला पाया...लेकिन आप लम्बे ब्रेक पर है...शुभ य़ात्रा...
ReplyDeleteAapka blog bahut hee aacha hai. Kutch post padh ke to maja hee aa gaya.
ReplyDeletesundar...
ReplyDelete