Friday, July 27, 2012

आखिर लडकियाँ अपने साथी (प्रेमी या पति) में कौन सी खूबियाँ देखना चाहतीं हैं...

प्यार, इश्क, मोहब्बत इन शब्दों में, एक अलग सी धनक होती है । कोई, किसी भी उम्र में हो, मन रूमानी ख्यालों से भर उठता है । इश्क का असर कुछ ऐसा होता है, कि दुनिया खूबसूरत हो जाती है। मौसम रंगीन और समा बस सुहाना-सुहाना हो जाता है। प्यार के इस रंगीन एहसास को महसूस करने के लिए जरुरत होती है, एक अदद उस शख्स की, जिसे देख कर दिल बरबस बोल उठता है, यही तो है वो, जिसका मुझे इंतजार था।

मुझे नहीं मालूम लड़कों को क्या अहसास होता है, शायद लड़के पहली नज़र में प्यार कर बैठते होंगे, लेकिन अधिकतर लड़कियों के साथ ऐसा नहीं होता है । सपने देखना लड़कियों की आदत है, और सपनों में सपनों का  राजकुमार का होना लाज़मी। बेशक वो किसी रियासत का राजकुमार न हो, लेकिन अपने राजकुमार की एक छवि,  हर लड़की के मन में होती ही है, जिसे वो हकीक़त में भी देखना चाहती है । अपने मन में बनाई, इस छवि के अनुरूप ही वह, अपने प्यार को तलाशती है। अक्सर पढ़ती हूँ, नारी के मन की बात तो, ब्रह्मा भी नहीं जानते, तो आइए आज कम से कम, इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं, आखिर लडकियाँ अपने साथी (प्रेमी या पति) में कौन सी खूबियाँ देखना चाहतीं हैं ।

1. ईमानदारी और विश्वास, ये वो दौलत है, अगर आपने कमा लिया, तो आपसे बड़ा अमीर कोई नहीं, ये दोनों गुण, हमेशा से ही एक अच्छे रिश्ते की रीढ़ है। हर लड़की चाहती है, कि उसका साथी ऐसा हो, जिस पर सारी  दुनिया, आँख बंद करके यकीन करे । जहाँ तक हो सके, अपनी प्रेमिका के सामने, किसी और से भी, कभी  झूठ मत बोलिए, लड़की के मन में एक आशंका तो आ ही जाती  हैं, जब ये इतनी सफाई से मेरे सामने झूठ (किसी और से ही सही)  बोल सकता है, तो क्या पता कल मुझसे भी बोल ही सकता है, कुछ ऐसे ही ख्याल मन में आ जाते हैं । आपके बिना जाने ही, रिश्ते में हेयर लाइन फ्रैक्चर आ जाता है । हर लड़की चाहती है, कि उसका साथी उनके अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार रहे । लेकिन ऐसी बातों से, विश्वास दरक जाता है । याद रखिये, ईमानदार और विश्वासी पुरुष लड़कियों को बहुत पसंद हैं ।

2. लडकियाँ चाहती हैं कि उनका पार्टनर उसकी और उसके परिवार की इज्ज‍त करने वाला हो। साथ ही उसके मन में अन्य लड़कियों के प्रति भी आदर का भाव हो। दूसरी लड़कियों के प्रति सिर्फ 'आदर' का ही भाव हो, 'फ्लर्ट' का भाव न हो । फ्लर्ट-व्लर्ट जैसी बातें, लडकियाँ ज़रा कम झेलतीं हैं । 'किसी भी कीमत' पर अपनी प्रेमिका या पत्नी के सामने, आप किसी दूसरी लड़की को अहमियत न दें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, कुल्हाड़ी पर पैर मार रहे हैं । इन मोस्ट ऑफ़ दी केसेस, जब लड़की, किसी लड़के से प्रेम करती है, तो वो. 200% डेडीकेटेड होती है । उसके डेडीकेशन का हजारवां हिस्सा भी, लड़के में नहीं होता है, और ऐसे में, किसी दूसरी लड़की को तवज़्ज़ो देना, आपकी प्रेमिका के भाग जाने के लिए काफी है । लड़कियाँ, 100% अटेंशन चाहतीं हैं, और अपने प्रेमी का 200% प्यार । अब वो ज़माना भी नहीं रहा कि, आपने मन-ही-मन प्रेम कर लिया औए लड़की को टेलेपैथी से पता चल गया, आप उससे प्रेम करते हैं। जी नहीं, सिर्फ मन ही मन प्यार करने की आदत से भी आपको, बाहर निकलना पड़ेगा, और लड़की सिर्फ प्रेम नहीं, प्रेम का इज़हार भी चाहती है, आपको अपनी प्रेमिका से कहना पड़ेगा, आप उससे प्यार करते हैं, बल्कि उसे महसूस भी कराना पड़ेगा । लडकियाँ, बहुत जल्दी शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाना चाहतीं, और अगर आपने ऐसा करने के लिए दबाव डाला तो, आपकी प्रेमिका के बिदकने के बहुत चांस हैं । लडकियाँ, रोमांस ज्यादा पसंद करतीं हैं, बनिस्पत क्रूड शारीरिक सम्बन्ध के ।

3. आज की लडकियाँ चाहती हैं, कि उनका पति या प्रेमी उसे समानता की नजर से देखे। भा‍रत मुख्यत: पुरूष प्रधान देश है। बचपन से ही लड़कियों को अपने पति के अधीन रहने की सीख दी जाती है। बदलते परिवेश के साथ लड़कियों की सोच में भी, आमूल परिवर्तन हुआ है। उनका मानना है, कि पति-पत्नी जीवन रथ के दो पहिए की तरह हैं, जिनका समान होना जरुरी है । आपका बहुत ज्यादा कंट्रोलिंग होना, शुरू-शुरू में लड़की मान भी लेगी, लेकिन बहुत जल्दी ऊब जायेगी, वो चाहेगी, कि आप उसके सपने पूरे करने में उसका, ख़ुशी-ख़ुशी साथ दें । कई बार ऐसा भी होता है, पति या प्रेमी कह देता है, जो तुम्हारे जी में आये करो, लेकिन पत्नी या प्रेमिका, ये नहीं चाहती हैं ।  वो चाहतीं हैं, उनके हर फैसले में आप शामिल हों । आपको नहीं पसंद है, फिर भी आपको पसंद करना होगा और साथ भी देना होगा, अब ये आप कैसे करते हैं, ये सोचिये । लेकिन ऐसा ही है :):)

4. लडकियाँ चाहती हैं कि उसका प्रेमी या पति, उनकी भावनाओं की कद्र करे और हमेशा एक मजबूत आधार की तरह उसका साथ दे । कितनी भी सक्षम लड़की हो, चाहे वो रज़िया सुलतान हो, परन्तु भावनात्मक रूप से लड़की, अपने प्रेमी या पति के सामने , एक साधारण, नाज़ुक सी लड़की ही बनी रहना चाहती है । लड़की अपने प्रेमी या पति को एक मजबूत पेड़ की तरह देखना चाहती है, जिससे लता लिपटी होती है । लेकिन लता अपना वजूद खोना नहीं चाहती । वो यह भी चाहती है, कि जब आप कभी कमज़ोर हो रहे हों आपके लिए 'टेक' बन जाए। 

लड़कियों को बहादुर लड़के पसंद हैं, अपने प्रेमी या पति में वो पौरुष देखना चाहतीं हैं । उनका दिल करता है कि, उनका प्रेमी या पति, हिंदी फिल्म के हीरो की तरह , उसके सम्मान के लिए, हर किसी से टकरा जाए, उसे बचा कर निकाल लाये, फिर चाहे वो भावनात्मक मुसीबतें हों, या दस-बीस गुण्डे  :)

5. अधिकतर लडकियाँ, लड़कों की सूरत से ज्यादा सीरत पर मरती हैं, इसलिए वे चाहतीं हैं कि उनका पार्टनर देखने में चाहे जैसा भी हो, लेकिन इंटेलिजेंट हो, वाचाल नहीं हो, लेकिन वाक्-पटु हो । वो एक शरीफ इंसान ज़रूर हो । शरीफ का मतलब ये नहीं, कि वो 'मुंडू' हो, ज़रुरत पड़ने पर उसे एग्रेसिव भी होना चाहिए । इधर-उधर दिल फेंकने वाले लड़के, लड़कियों को बिलकुल नहीं पसंद । और जो लड़के सिर्फ लड़कियों से ही दोस्ती करते रहते हैं, उनके सामने गिरे-पड़े रहते हैं, ऐसे लड़के तो लड़कियों को पसंद ही नहीं होते । ऐसे लड़कों को समझदार लडकियाँ "भैया" बना कर निकल लेतीं हैं । कई लड़कों को ये खुशफहमी होती है, कि लडकियां बदमाश लड़कों को पसंद करतीं हैं, जो, कूल, नाटी, धुरफंदरई करने में उस्ताद होते हैं, वो इस मुगालते में होते हैं, कि लड़कियाँ, उनसे बहुत इम्प्रेस्ड रहतीं हैं । सच्चाई ये है कि, लडकियाँ सिर्फ इम्प्रेस्ड, ही होतीं हैं, वो भी बहुत क्षणिक, उनसे प्रेम या शादी, नहीं करतीं ।

6. लड़कियों को बहुत बोलने वाले लड़के नहीं पसंद, क्योंकि लडकियाँ खुद बहुत बोलतीं हैं, अगर दोनों बोलने लगे तो सुनेगा कौन ? लड़कियों को सागर की तरह शांत और गहरे लड़के पसंद हैं ।  अगर कोई बोलने वाला भी हो तो अनाप-शनाप बोलने वाला नहीं, बस यूँ समझ लीजिये कि 'जंजीर' फिल्म का अमिताभ या 'आनंद' का राजेश खन्ना, लड़कियों के फेवरेट हैं । लड़कियों को ह्यूमर पसंद आता है, लेकिन छिछोरापन नहीं । जहाँ तक हो सके गालियों से दूर रहे । गालियाँ लड़कियों को 'पुट ऑफ़' कर देतीं हैं । जो लड़के हर वक्त अपनी तारीफ करते हैं, ऐसे लड़के, लड़कियों को पसंद नहीं । लडकियाँ, लड़कों से अपनी तारीफ सुनना चाहतीं हैं, उनकी अपनी नहीं । लेकिन याद रखिये अपनी प्रेमिका या पत्नी की तारीफ़ इतनी भी मत कर दीजिये, कि उसे लगने लगे आप झूठ बोल रहे हैं । बस इतनी ही कीजिये कि उसमें बनावट न झलके, आपकी पत्नी या प्रेमिका, को लगे, आप सच कह रहे हैं । 

कुछ टिप्स आपको दे रही हूँ, इनको आजमाईये सुखी रहेंगे । अगर आप किसी पार्टी में गए, वहां आपने बहुत सुन्दर सी स्त्री या लड़की देखी, आपने उसपर ध्यान भी दिया। घर लौट कर आपकी पत्नी या प्रेमिका ने आपसे पूछ लिया, तुम्हें याद है उस लड़की ने क्या पहन रखा था ? आप सीधे नकार जाईये, कह दीजिये मैंने तो देखा ही नहीं, आप सुखी रहेंगे । अगर जो आपने उसके परिधान और मेकप का सप्रसंग व्याख्या करना शुरू कर दिया तो आपकी क्लास लगने से कोई नहीं रोक सकता :):):)

सुन्दरता के टिप्स लडकियाँ अपने प्रेमी के मुँह से सुनना पसंद नहीं करतीं, ये सब लड़कियों का काम है, वो कहते हैं 'जिसका काम उसी को साजे', इसलिए प्लीज मत दीजियेगा ।

अधिकतर लडकियाँ सीधा-सरल, गंभीर, बहुत प्यार करनेवाला, उसकी कदर करने वाला ही प्रेमी या पति चाहतीं हैं । मिले तो ठीक वर्ना ठोक-पीट के वो भी बना देतीं हैं :):)

हाँ नहीं तो !

(डिस्क्लेमर : हम कोई इश्क-उश्क एक्सपर्ट नहीं हूँ, इसको पढने के बाद अगर आप अपने में कोई बदलाव लाते हैं, और अगर ऊ बदलाव काम नहीं करता है तो हम कोई जिम्मेवारी नहीं लेंगे । आपसे कोई ऐसी लड़की टकरती है, जो कुछ और ही राग अलापती है, तो ऊ अपनी पोस्ट लिखे, और अगर कोई ऐसी टकरती है जो बिलकुल ऐसा ही सोचती है तो ई महज संजोग होगा । ई हमरी अपनी एकदम खाँटी सोच है, ईहाँ लिखने की जिम्मेवारी हम लेते हैं, बाकी इसके चलते कहीं कोई पंगा होता है तो उससे हमरा कोई लेना देना नहीं है...बोल दे रहे हैं  )

12 comments:

  1. मुझे तो आप एकदम से इश्क-उश्क एक्सपर्ट ही लग रही हैं ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. का संगीता जी,
      हमरे डिस्क्लेमर का भी कौनो असर नहीं पड़ा आप पर...अरे हम कहाँ, ई सब बात का ज्ञान रखेंगे...ऊ तो बचवन लोगन को ज़रा टोचन दे रहे थे...
      अब आप भी ना अइसन कह दिए....अब अगर किसी का बियाह नहीं हुआ है, तो का ऊ बरात में भी नहीं गया है का:):)
      हाँ नहीं तो !

      Delete
  2. Replies
    1. शालिनी जी,
      बात ई है कि बाल-बच्चा तो अब हमरा भी है, कुछ दिन में हम भी अब बहु-दामाद देखबे करेंगे....एही खातिर मेट्रीमोनियल सी आँखें, अब एने उने ताके ..हो रहा है...
      हा हा हा !

      Delete
  3. शालीनता से परे कुछ भी कहना उचित नहीं .आपका दृष्टिकोण विचारणीय है उन सज्जनों के लिए जो इस माया जल के शौक़ीन हैं , प्रेम इश्वर का प्रतिक है हम सच्चे मन से प्रेम करें
    कोई परेशानी नहीं , जहाँ भावना ही नहीं वहां किसी बंधन की जरुरत कहाँ ? न टिप्स न लिफ्ट ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. रमाकांत जी,
      ये मेरा स्टाईल नहीं आप कह सकते हैं, लेकिन आज यूँ ही लिख दिया, एक हलकी-फुलकी सी पोस्ट...
      आप मेरे अमूल्य पाठक है, कृपया आप इसे अन्यथा मत लीजियेगा...
      आपकी टिप्पणी के लिए आभार..

      Delete
  4. स्वर्ग की अप्सरा को कैसा प्रेमी चाहिये, वह तो पढ़ लिया था। अब धरती की बारी है..

    ReplyDelete
  5. ये सब कई साल पहले पता चलता तो कुछ फायदा भी होता, अब तो चिड़िया चुग गई खेत :)

    वैसे लड़के अपनी साथी(पत्नी या प्रेमिका) से क्या चाहते हैं, इस पर लेख लिखा जाए तो दो अलग अलग लेख लिखने पड़ेंगे|

    ReplyDelete
  6. kaafi achhi jaankari di hai adaji ne , agar aaj ke samay mein dekha jaye to ladki pyar kisi se bhi kare lekin vivaah usi se karti hai jahaan uska bhavishya surakshit ho aur samaajik pratistha mazboot ho phir chahe vah seerat ka kaisa bhi ho.

    ReplyDelete
  7. kaafi achhi jaankari di hai adaji ne , agar aaj ke samay mein dekha jaye to ladki pyar kisi se bhi kare lekin vivaah usi se karti hai jahaan uska bhavishya surakshit ho aur samaajik pratistha mazboot ho phir chahe vah seerat ka kaisa bhi ho.

    ReplyDelete
  8. शालीनता से परे कुछ भी कहना उचित नहीं .आपका दृष्टिकोण विचारणीय है उन सज्जनों के लिए जो इस माया जल के शौक़ीन हैं , प्रेम इश्वर का प्रतिक है हम सच्चे मन से प्रेम करें
    कोई परेशानी नहीं , जहाँ भावना ही नहीं वहां किसी बंधन की जरुरत कहाँ ? न टिप्स न लिफ्ट ...




    लाइक..



    आई मीन..


    सहमत..

    ReplyDelete
  9. वैसे तो मैं ऐसा ही हूँ... और दुरुस्त कर लेता हूँ... है कि नहीं.

    ReplyDelete