Saturday, January 23, 2010

रामायण की चौपाइयाँ....





(यह कविता मैंने उस दिन लिखी थी, जिस दिन मेरे बड़े बेटे ने जन्म लिया था ,  अस्पताल के कमरे में उस पल चार पीढियाँ विद्यमान थी, नवजात, मेरी नानी, मेरी माँ और मैं , मेरी नानी के मुखारविंद पर जो ज्योति मैंने देखी थी, उसी को शब्द देने का मेरा प्रयास है )



खुरदरी हथेलियाँ,
रामायण की चौपाइयाँ,
श्वेत बिखरे कुंतल,
सत्य की आभा लिए हुए
उम्र की डयोड़ियाँ, फलाँगती फलाँगती
क्षीण होती काया
फिर भी,
संघर्ष और अनुभव का स्तंभ बने हुए


तभी !!
नवागत  को,
युवा से लेकर, अधेड़  ने,
बूढ़ी जर्जर पीढ़ी के हाथों में रखा
हाथों के बदलते ही,
पीढ़ियों का अंतराल दिखा 
सुस्त धमनियाँ जाग गयीं,
मानसून के छीटों सी देदीप्यमान हो गयीं
झुर्रियाँ आनन की
बाहर से ही मुझे,
चश्मे के अन्दर का कोहरा नज़र आया था,
शायद, बुझती आँखों में बचपन तैर गया था
नवागत पीढ़ी, निश्चिंत, निडर,
हथेली पर, चौपाइयाँ सोखती रही,
रामायण की !!
और ऊष्मा मातृत्व की लुटाती रहीं,
हम तीनों - नानी, माँ और मैं


30 comments:

  1. नवागत पीढ़ी, निश्चिंत, निडर,
    हथेली पर, चौपाइयाँ सोखती रही,
    रामायण की !!
    और उष्मा मातृत्व की लुटाती रहीं,
    हम तीनों - नानी, माँ और मैं


    -बहुत सुन्दर भाव!! अच्छा लगा पढ़कर.

    ReplyDelete
  2. अदा जी,
    आपकी ये पंक्तियां पढ़ते हुए 4x100 रिेले रेस याद आ गई...उस रेस में किस तरह एक धावक अपने हिस्से के सौ मीटर पूरे होने के बाद हाथ में पकड़ा बैटन टीम के अगले सदस्य को पकड़ा देता है, फिर वो धावक अपने हिस्से की रेस दौड़ता है...ये क्रम चलता रहता है...इसी तरह पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमारा जीवन चलता है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. वाह अदाजी,
    पीड़ियों के समागम के साथ साथ भावनाओ के संगम की व्याख्या खूब कही..... :)

    ReplyDelete
  4. हथेली पर चौपाईयां सोखती रही रामायण की ...क्या कल्पना है..

    उम्र को फलांगती क्षीण होती काया वारिशों को गोड़ में झुलाती वही थम जाती है ...शिकन और झुर्रियां मिटती हुई ...कहते भी हैं मूल से सूद हमेशा प्यारा होता है ....खुशनसीब होते हैं जो एक साथ तीन पीढ़ियों के बीच पलते हैं

    3 साल पहले तक जब दादी जीवित थी ...माँ के घर एक साथ चार पीढियां इकट्ठी होती थी...बहुत ही आह्लादकारी पल होते थे ....!!

    ReplyDelete
  5. बूढी पीढी के हाथ मे ही नवागत पीढी निश्चिन्त,निडर रह्ती है . मेरी दादी ने जब मेरी बेटी को गोद मे उठाया था उनके झुर्री दार चेहरे हर जो खुशी थी आज भी आन्खो के साम्ने तैर जाती है .
    सुन्दर अभियक्ति

    ReplyDelete
  6. चार पीढ़ी...
    एक साथ एक ही मौके पर..
    सोच कर भी मजा आ रहा है ये सब....
    और आपकी रचना पढ़ते पढ़ते ना केवल वो द्रश्य जीवंत हो उठा है..
    बल्कि नवजात कि गंध भी धीरे धीरे महसूस हो रही ही वातावरण में...
    :)

    ReplyDelete
  7. त्रुटि सुधार ......वारिसों को गोद में

    ReplyDelete
  8. यह तो हमारे देश भारत की ही संस्कृति है जहाँ चार-चार पीढ़ियाँ एक साथ इकट्ठे होते हैं!

    अति सुन्दर रचना!

    इस रचना को पढ़ कर याद आ गया कि मैं , मेरे पिताजी और मेरे दादा जी एक ही स्कूल में पढ़े हैं, रायपुर के 'शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में'।

    ReplyDelete
  9. 'उष्मा' नहीं 'ऊष्मा' - यह शब्द बहुत अर्थ गहन है। अंग्रेजी का कोई समतुल्य मुझे नहीं जँचता।
    जाने कितने भाव देख रहा हूँ - स्नेह और मातृत्व जब छलकें तो छ्न्द बह जाने चाहिए। बस प्रवाह ..
    शायद आप को तुलना ठीक न लगे लेकिन इस कविता पर सैकड़ो गजलें क़ुरबान।
    हथेली पर चौपाइयाँ सोखता नवजात - कितनी उदात्तता !
    ब्लॉग जगत की एक प्रतिमान कविता है यह।

    ReplyDelete
  10. शायद, बुझती आँखों में बचपन तैर गया था
    नवागत पीढ़ी, निश्चिंत, निडर,
    हथेली पर, चौपाइयाँ सोखती रही,
    रामायण की !!
    और उष्मा मातृत्व की लुटाती रहीं,
    हम तीनों - नानी, माँ और मैं
    वाह वाह क्या संयोग चित्रित किया है - चश्मे बद्दूर

    ReplyDelete
  11. गिरिजेश जी भूल सुधार के लिए हृदय से आभारी हूँ.....

    ReplyDelete
  12. तभी !!

    नवागत को,

    युवा से लेकर, अधेड़ ने,

    बूढ़ी जर्जर पीढ़ी के हाथों में रखा

    हाथों के बदलते ही,

    पीढ़ियों का अंतराल दिखा

    सुस्त धमनियाँ जाग गयीं,

    मानसून के छीटों सी देदीप्यमान हो गयीं

    झुर्रियाँ आनन की

    बाहर से ही मुझे,

    चश्मे के अन्दर का कोहरा नज़र आया था,

    शायद, बुझती आँखों में बचपन तैर गया

    बेहतर ख्याल, अति सुन्दर !!

    ReplyDelete
  13. अदा साहिबा, आदाब

    ....उष्मा मातृत्व की लुटाती रहीं,
    हम तीनों - नानी, माँ और मैं...

    एक सुखद अहसास को
    सच्चाई के भावपूर्ण शब्दों में
    संजोकर पेश की गई रचना
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    ReplyDelete
  14. नवागत पीढ़ी, निश्चिंत, निडर,
    हथेली पर, चौपाइयाँ सोखती रही,
    रामायण की !!
    और उष्मा मातृत्व की लुटाती रहीं,
    हम तीनों - नानी, माँ और मैं
    तीन पीढियां एक साथ....क्या सुन्दर रचना संसार है.......! बहुत बहुत बधाई !

    ReplyDelete
  15. गिरिजेश को कोसता हूँ ,मेरे लिए कुछ छोड़ा ही नहीं .
    अब मैं किन शब्दों में प्रशंसा करूं इस अप्रतिम कविता का ?

    ReplyDelete
  16. जी.के. अवधिया जी की बात से सहमत हुं. बहुत अच्छी लगी आप की यह रचना, किसी बुजुर्ग के चेहरे पर जब हमारे कारण एक खुशी की लहर आये तो समझो हम ने उन का दिल जीत लिया, उन की आत्मा को खुश कर दिया

    ReplyDelete
  17. hatheli par chaupaiya sokhthi rahi ramayan ki..... kitni satya hai aapki sooch... samayanusaar kuch parivartan ke alaa sanskar pidi dar pidi sthananthrit hothe hain ..bahut sundar rachna! man ko bhaya

    ReplyDelete
  18. hatheli par chaupaiya sokhthi rahi ramayan ki..... kitni satya hai aapki sooch... samayanusaar kuch parivartan ke alaa sanskar pidi dar pidi sthananthrit hothe hain ..bahut sundar rachna! man ko bhaya

    ReplyDelete
  19. दीदी चरण स्पर्श
    बहुत ही उम्दा रचना । सभी ने कह दिया सब, इसलिए मैं और कुछ ना कह रहा ।

    ReplyDelete
  20. मातृत्व इससे भी ज्यादा स्निग्ध, ऊष्मीय और स्नेहिल क्या हो सकता है..
    तभी !!
    नवागत को,
    युवा से लेकर, अधेड़ ने,
    बूढ़ी जर्जर पीढ़ी के हाथों में रखा

    जैसे कि एक अबोध किंतु ऊर्जामय भविष्य को वर्तमान ने अपनी गोद से अतीत के सुरक्षित नर्म झुर्रीमय हाथों मे सौंप दिया हो..पीढियों का यह दुर्लभ स्मागम ही समय को निरपेक्ष और अरैखिक बना देता है..

    ReplyDelete
  21. अद्भुत! भाव, भावना और शब्द-शिल्प!

    ReplyDelete
  22. और हाँ, अभी पढ़ी खुशदीप साहब की टिप्पणी मे रिले-रेस वाली बात बस भावविभोर कर गयी..सच, यही तो है जीवन..हर पीढ़ी अपने सपनों, संस्कारों और अनुभव का बेटन अगली पीढ़ी को सौंप देती है, उसे उससे अगली पीढ़ी तक ह्स्तांतरित करने के लिये..इसी को सभ्यता, संस्कृति कहते होंगे..क्या बात बताई है..हैट्स ऑफ़ है जी!!

    ReplyDelete
  23. .
    .
    .
    आदरणीय अदा जी,
    बहुत ही खूबसूरत कविता...
    मुझे तो अपनी दिवंगत दादी और नानी दोनों की याद दिला गई यह...
    इस कविता पर सैकड़ो गजलें क़ुरबान।
    आदरणीय गिरिजेश जी से सौ फीसदी सहमत,
    आभार!

    ReplyDelete
  24. .........
    lafz
    km parh rahe haiN..

    nayaab rachnaa
    saanskritik dharohar
    maanav mn ki
    paavan bhaavnaaoN ka
    anupam sankalan

    abhivaadan .

    ReplyDelete
  25. ada di apki rachna bahut acchhi hai.bahut si yaade taza kar gayi..par dimag khurpaat bhi kar raha hai..aur keh raha hai....
    YE CHAARO HAAT MUJHE DE DE THAAKURRRRRRRRRRR' mujhe in sab ko chhuna hai. ha.ha.ha.

    di. aaj bhi jab ham charo peedhiya apne sasural me ikatthe hote hai to dil ek bahut gehre sukh, sukoon aur khushi se bhar jata hai.

    ha.n lekin is baar jab ikatthe honge to aapki ye rachna jaroor yaad aayegi...aur nani k chashme ke peechhe ki vo dhundh samaan bhi kuchh.

    ReplyDelete
  26. फिर से पढ़वाने के लिए धन्यवाद ...

    अतुल्य रचना

    ReplyDelete
  27. Di salon pahle likhi ye kavita bahut hi uchch koti ki lagi...
    Jai Hind...

    ReplyDelete
  28. कविता अदभुत है ! गज़ल में इसे कहा ही नहीं जा सकता था ! इस कविता की ऊष्मा महसूस रहा हूँ । दूर तक जाता प्रभाव ! आभार ।

    ReplyDelete
  29. चश्मे के अन्दर का कोहरा नज़र आया था,

    शायद, बुझती आँखों में बचपन तैर गया

    बेहतर ख्याल, अति सुन्दर !!

    ReplyDelete