Friday, July 23, 2010

आत्ममुग्धता हमारी हार का कारण है....


कल अजित जी की एक पोस्ट पढ़ी थी ...http://ajit09.blogspot.com/2010/07/blog-post_21.html ..जिसमें उन्होंने चिंता व्यक्त की थी कि 'अपने देश भारत से क्यों लोग नफ़रत करते हैं....'
तो सबसे पहले तो मैं अजित जी से हाथ जोड़ कर माफ़ी माँग रही हूँ ...आपकी बात काटने का मेरा मंतव्य बिल्कुल नहीं है ..बस अपनी छोटी सी समझ को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रही हूँ..आपसे ये कहना चाहूंगी..शीर्षक में प्रयुक्त शब्द 'नफ़रत' ज़रा तीखा है...हम 'नाराज़' कह सकते हैं...'गुस्सा' भी कह सकते हैं...लेकिन 'नफ़रत' नहीं...

कहते हैं किसी भी देश की मानसिकता का पता उस देश की ट्राफिक से चलता है...अब आप सोचिये कि हमारे देश की कैसी मानसकिता झलकती होगी जब बाहर से लोग आते हैं....जब सड़क जैसी जगह में हम एक दूसरे का साथ नहीं दे सकते तो फिर जीवन में क्या साथ देते होंगे....

फिर भी भारत हमारा देश है...माँ कितनी भी कुरूप हो माँ ही होती है ...और उसे उसका उचित सम्मान मिलना ही चाहिए....सबसे पहली बात, कोई भी भारतीय चाहे वो भारत  में हो या विदेश में भारत से नफ़रत नहीं कर सकता ...कभी भी नहीं...हाँ हम चिढ जाते हैं, नाराज़ हो जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं, लेकिन छोड़ नहीं सकते...बिल्कुल वैसे ही जैसे..कोई इन्सान अपनी नौकरी को सुबह-शाम गाली देगा लेकिन छोड़ेगा नहीं....

इस स्थिति से निकला जा सकता है लेकिन मेहनत करनी होगी ...और बहुत मेहनत करनी होगी....सबसे ज्यादा ज़रूरी है, हमें अपनी कमियों को पहचानना, उन्हें स्वीकार करना और उन्हें सुधारने की कोशिश करना....

हम भारतीय हमेशा ..दूसरों को ख़ुद के कम ही समझते रहते हैं...और यह हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है....ऐसा करके हम अपनी कमअकली ही साबित करते हैं और कुछ नहीं....दुनिया में इतने देश हैं इतनी सभ्यताएं हैं ...जिनकी हमें जानकारी तक नहीं है...फिर भी हम यही मानते हैं कि हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति सर्वोपरि है...हो सकता है इसमें सच्चाई भी हो..लेकिन दूसरों को भी थोड़ा प्रश्रय देना भी अच्छा रहता है... यही आत्ममुग्धता हमारी हार का कारण है...

उससे भी बड़ी बात है....हमारे समाज की बड़ी से बड़ी बुराई को दरकिनार करते हुए हम अपने भूत के साथ चिपके हुए हैं...झूठ, चोरी, भ्रष्टाचार, घूस, समय का दुरूपयोग, बिना मतलब का काम्पिटिशन, अनैतिकता और न जाने किसी-किस दुर्गुणों को हम देख कर भी..या तो किनारे खड़े हो जाते हैं या फिर उसका हिस्सा बन जाते हैं...कई बार तो हमें पता भी नहीं चलता कि यह अनैतिक काम है.,  ..या फिर यह गैरकानूनी है...हमें इतनी ज्यादा ऐसी बातों की आदत हो गई है, कि अनजाने में हम करते ही चले जाते हैं. ...मसलन स्कूल में बच्चे के एडमिशन के लिए डोनेशन देना ....या फिर पंसारी से सामान लाना और सेल्स टैक्स नहीं देना....कहाँ सोचते हैं हम...या फिर सब्जीवाली से सब्जी खरीदना और रसीद नहीं लेना....लेकिन जब आप विदेश में रहते हैं तो आप इनसे नहीं बच सकते ...ऐसा माहौल आपको मिलेगा ही नहीं...यहाँ इसे गैरकानूनी माना जाएगा...क्या आप कभी यह सोचते हैं कि आप सुबह-शाम जो थैला लेकर सब्जी खरीद कर लाते हैं बिना रसीद के वो ग़लत है....हा हा हा ..

भारत में विदेशियों अथवा आप्रवासियों के लिए निवेश करना बहुत कठिन है...ऐसा नहीं है कि लोग भारत में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं...लगाना चाहते हैं लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियाँ हमेशा आड़े आतीं हैं...

फिर भी जहाँ चाह वहाँ राह...भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियों का फायदा..हम भारतीय तो नहीं उठा सकते परन्तु विदेशों की बहुत बड़ी-बड़ी बिजिनेस कम्युनिटी जी भर कर उठाती है...और रिजर्व बैंक कभी गुरेज़ नहीं करता उनका साथ देने में...उसे तकलीफ हम जैसे छोटे लोगों से ही होती है...
भारतीय रिजर्व बैंक तभी आपको भारत में निवेश करने देती है जब आप कोई Infrastructure बनाते हैं....अब जैसे मेरी कम्पनी ...हम infrastructure नहीं ...फिल्में बनाते हैं .. जाहिर सी बात है ..फिल्में एक हाथ में आ जाती हैं...या फिर इलेक्ट्रोनिक form में होती हैं...इसे रिजर्व बैंक मान्यता नहीं देता है...लेकिन यहाँ के बड़े-बड़े चेन stores जैसे , Walmart , Bay , Zellers , Ikea इत्यादि वहाँ अपनी फैक्ट्री लगा सकते हैं...इस तरह की फैक्ट्री लगाना Infrastructure के अंतर्गत आता है...फिर इन फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को काम भी दिया जाता है और उत्पादन के लिए  raw material भी सस्ते दामों में वहीं से खरीदा जाता है.....आप कहेंगे ये तो बहुत अच्छी बात है....लेकिन scale of economy में ये अच्छी बात सिर्फ़ इन विदेशी कम्पनियों के लिए है....इस तरह के arrangement से इन कम्पनियों को १०००% से भी अधिक का लाभ हो जाता है...बताती हूँ कैसे...

पश्चिमी देशों में एक चीज़ बहुत महँगी है, वो है  ..लेबर कॉस्ट...जब भी ये कम्पनियां भारत में अपनी लगाई गई फैक्टरी में production करतीं हैं ...उन्हें सस्ती लेबर और सस्ता raw material मिलता है... और क्योंकि यह फैक्टरी इन्ही कम्पनियों की होती हैं इसलिए कोई मझौलिया नहीं होता, उत्पादित सामान के निर्यात के लिए ...ख़ुद ही दुकानदार और ख़ुद ही खरीदार.....सारा फायदा इनका अपना होता है...इस तरह से उत्पादित सामानों  की लागत  बहुत कम होती है...जैसे जिस कमीज को ये कम्पनी रीटेल में $३० में बेचती है...उसकी लागत उसे RS ३० की पड़ती है....अब आप हिसाब कर लीजिये कितने प्रतिशत का फायदा है...(३०*४८=१४४०-३०= १४१० रुपये या $२९.३७ का फायदा प्रति कमीज़) और किसे है...

अब आप कहेंगे कि लेकिन इसमें विदेशों में निर्यात तो हो ही रहा है...तो हम कहेंगे ..निर्यात कर कौन रहा है...विदेशी कम्पनी ही न...तो पैसे भी उन्हें मिल रहे हैं...न कि किसी भारतीय कम्पनी को...इसलिए कुलमिला कर फायदा सिर्फ़ विदेशी कम्पनियों को ही होता है और किसी को नहीं...

पता नहीं क्यों भारत की सरकार ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया है और अब समय आ गया है कि सरकार  इस तरफ ध्यान दे ...हमलोग बस विदेशियों को भला-बुरा कहने में ही समय गँवाते जा रहे हैं...सही अर्थों में भारत के उत्थान के लिए कोई प्रयत्नशील नहीं दिखता है...यहाँ तक कि सरकार भी नहीं....

भारत का भला तभी हो सकता है जब...एक क्रांति की लहर आएगी...
विदेशियों के कुछ अच्छे गुणों को अपनाया जाए...जैसे ईमानदारी, समय का सदुपयोग,  नेतागन  स्वयं को जनता के  सही मायने में सेवक समझें और अपना काम नौकरी की तरह, तनखा पर करें ( मैं सपना देख रही हूँ) जैसे यहाँ के नेता करते हैं और सच में यही होता है....
दूसरी बात ...विदेशी सामान का बहिष्कार, विदेशी कम्पनियों को विदेशी दरों पर काम लेने की आज्ञा....और इन कम्पनियों पर अंकुश लगाया जाय जो ख़ुद ही सामान बनाती हैं और ख़ुद को ही बेचती हैं... तभी कुछ हो सकता है..वर्ना भगवान् मालिक...समय की कमी है फिर आऊँगी कुछ और बातें लेकर ..फिलहाल इसी से काम चलाइये...

हाँ नहीं तो...!!

19 comments:

  1. अच्छा लिखा है आपने. बहुत से मुद्दे हैं.

    ReplyDelete
  2. भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि बिजली , पानी के कनेक्शन के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है ...तो बड़े व्यवसायिक कार्यों या कंपनियों की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है ...

    वित्तीय संस्थानों में हालात ये हैं कि खुद वहां के अफसर उसे डुबोने में लगे हैं ...पैसे ले देकर कंपनियों के साथ सेटेलमेंट किये जा रहे हैं ...अब चूँकि यह पहुँच सीधे मंत्रियों तक है इसलिए इन संस्थानों के छोटे कर्मचारी देख कर भी अनदेखा करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते ...

    अच्छी पोस्ट ..!

    ReplyDelete
  3. हम भारतीय हमेशा ..दूसरों को ख़ुद के कम ही समझते रहते हैं...और यह हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है....ऐसा करके हम अपनी कमअकली ही साबित करते हैं और कुछ नहीं....दुनिया में इतने देश हैं इतनी सभ्यताएं हैं ...जिनकी हमें जानकारी तक नहीं है...फिर भी हम यही मानते हैं कि हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति सर्वोपरि है...हो सकता है इसमें सच्चाई भी हो..लेकिन दूसरों को भी थोड़ा प्रश्रय देना भी अच्छा रहता है... यही आत्ममुग्धता हमारी हार का कारण है...
    अजी आप तो छा गयीं. टिप्पणी लिखना नहीं चाहता था क्योंकि विषय बहुत गंभीर है और इस पर विमर्श मेहनत भी मांगता है और संतुलन भी. रही बात जानकारी की तो वह तो हमें अपनी सभ्यता की भी नहीं है - वह होती तो हम इतने तुनक मिजाज़ और असहिष्णु हो ही नहीं सकते थे.
    ---
    अब इतने सीरियस लेख लिखेंगी तो ब्लॉग का नाम भी बदलकर विचार-मंजूषा करना चाहिए

    ReplyDelete
  4. इस स्थिति से निकला जा सकता है लेकिन मेहनत करनी होगी ...और बहुत मेहनत करनी होगी....सबसे ज्यादा ज़रूरी है, हमें अपनी कमियों को पहचानना, उन्हें स्वीकार करना और उन्हें सुधारने की कोशिश करना....

    सबसे उम्दा वक्तब्य इस पोस्ट की ,ऐसा करने से ही किसी भी देश व समाज का विकाश संभव है ...

    ReplyDelete
  5. अदा जी का मैनैजमेंट गुरु का ये रूप विस्मित करने वाला है...

    देश की हर समस्या की जड़ देश की कम लिटरेसी रेट में छुपी है...आज इस ख़ाक़सार ने अपनी पोस्ट में इसी मुद्दे पर ख्याली घोड़े दौड़ाए हैं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  6. विचारणीय ..अच्छा आलेख. बहुत दिन बाद टिप्पणी का ऑप्शन दिखा. :)

    ReplyDelete
  7. यह बिल्कुल सही बात है कि भारत में नियम कानून इतने लचीले हैं कि उन्हें जैसा चाहे वैसा मोड़ सकते हैं और इसी बात का फायदा स्वार्थी तत्व उठाते हैं, चाहे वह नेता हो या अफसर। सच कहा जाये तो इन नियम कानून को अंग्रेजों ने अपने स्वार्थ को ध्यान में रखकर बनाया था और भारत ने इन्हें ज्यों का त्यों या फिर थोड़ा सा फेर बदल करके अपना लिया।

    ReplyDelete
  8. बड़े ही विचारणीय प्रश्न उठाये हैं आपने अपने अनुभवों के आगार से।

    ReplyDelete
  9. अदाजी बहुत आभार, वार्ता को आगे बढाने के लिए। मैंने सोच समझकर नफरत शब्‍द का प्रयोग किया है। मैंने अपनी किसी भी पोस्‍ट में यह नहीं लिखा कि भारत में भ्रष्‍टाचार नहीं है। मैंने अपनी इस पोस्‍ट में भी यही लिखा था कि हम 1577 में दुनिया के सर्वाधिक समृद्ध देश थे। यह मैं नहीं कह रही अपितु एक विदेशी लेखिका ने कहा है। इसलिए आज हम अपनी पुरानी अर्थ व्‍यवस्‍था के बारे में चिंतन करें और देश में जिन कानूनों में अंग्रेजों ने बदलाव किया है उन्‍हें यदि दुरस्‍त कर लें तब हम पुन: एक स्‍वाभिमानी देश बना सकते हैं। आज लोग लिख रहे हैं कि ह‍म दूसरों को या अंग्रेजों को दोष देते हैं। यह ऐसी ही बात है कि कोई पुरुष महिला का बलात्‍कार करे और कहा जाए कि पुरुष को दोष देने से क्‍या लाभ, स्‍वयं का आचरण देखना चाहिए। अंग्रेजों ने 1860 और इससे पूर्व भी ऐसे कानून बनाए कि यह देश रातों-रात गरीब हो गया। दुर्भाग्‍य से वे ही कानून आज भी लागू हैं। यदि हम इन कानूनों में बदलाव ला सकें तो आज पुन: हम सोने की चिडिया होंगे। इसलिए मैं नफरत शब्‍द का प्रयोग करती हूँ कि हम किसी बदलाव की नहीं सोचते अपितु भ्रष्‍टाचार को गिनाते हैं। बार बार यह कहा जा रहा है कि यह देश घृणित है जब कि मैं बार-बार यह कह रही हूँ कि हमारी दुर्दशा की गयी है और अब भी समझ लो उन कारणों को और दूर करो। जो काम हमें 1947 में करना चाहिए था उसे आज करने की आवश्‍यकता है। अंग्रेजों ने दो प्रकार के कानून बनाए थे एक राजा के लिए और एक प्रजा के लिए। क्‍या ऐसे ही कानून उन्‍होंने अपने देश में भी बनाए हैं? हमारे यहाँ वन संरक्षण कानून बना जिसके अन्‍तर्गत जनजातियों से उनके जंगल छीन लिए गए और वे राजा से रंक रातों-रात बन गए। किसानों से जमीन छीन ली गयी और जमीदारी प्रथा लागू कर दी गयी। पंचायत प्रथा समाप्‍त कर दी गयी और स्‍वयं का कानून थोप कर वहाँ थानेदार और कलेक्‍टर को बिठा दिया गया। ऐसे कितने ही कानून हैं जिनको बदले बिना कुछ नहीं हो सकता। युवापीढी को समझना चाहिए कि अंग्रेज हमारे उद्धार‍क नहीं थे अपितु वे लुटेरे थे। फिर भी हमने इन साठ सालों में बहुत उन्‍न्‍ति की है और आज लोग समझने लगे हैं, बस ज्ञानवान व्‍यकितयों की आवश्‍यकता है जो बीमारी की जड़ को समझकर समाप्‍त करने के बारे में सोचे। आपका प्रयास स्‍तुतनीय है, विचार को आगे बढाती रहें।

    ReplyDelete
  10. विचारणीय आलेख ..टिपण्णी ओप्शन फिर से देख अच्छा लगा :)

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर जानकारी भरा, तर्कसंगत और तथ्यपरक रचना ...

    ReplyDelete
  12. अपने और दूसरों के गुणों को मिलाकर यदि विकास हो तो यह देश स्वर्ग बन सकता है ।

    ReplyDelete
  13. भारत का भला तभी हो सकता है जब...एक क्रांति की लहर आएगी...

    विदेशियों के कुछ अच्छे गुणों को अपनाया जाए...जैसे ईमानदारी, समय का सदुपयोग, नेतागन स्वयं को जनता के सही मायने में सेवक समझें और अपना काम नौकरी की तरह, तनखा पर करें!

    ReplyDelete
  14. @सबसे ज्यादा ज़रूरी है, हमें अपनी कमियों को पहचानना, उन्हें स्वीकार करना और उन्हें सुधारने की कोशिश करना....

    सही कहा .....
    अच्छा लेख ....

    ReplyDelete

  15. पढ़ा और अपना उपस्थित मैडम लगाया,
    अब कट लेता हूँ ! धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. भारतीय हमेशा ..दूसरों को ख़ुद के कम ही समझते रहते हैं

    ReplyDelete
  17. http://www.fnur.bu.edu.eg/
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/departements
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/medical-surgical
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/community-health
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/nursing-administration
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/mother-health-obstetrics
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/mental-health
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/pediation-nursing
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/dean-word
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/tip
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/vision-mission
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/goals
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/faculty-administration
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/previous-deans
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/t-magies-faculty
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/faculty-deps
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/index.php/about-faculty/degrees-offered
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/images/news/haykal%20tanzim11i.jpg
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/images/news/maaeer%20eetemad01_Page_1.jpg
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/images/news/kheta%20maaeer.pdf
    http://www.fnur.bu.edu.eg/fnur/images/news/khta%20edaria.pdf

    ReplyDelete