Sunday, January 24, 2010

कुछ बेचोगे बाबू...???...

पता नहीं क्या बात है इनदिनों कई पोस्ट्स अपने आप ही पब्लिश हो जा रहे हैं...क्या यह सिर्फ़ मेरी समस्या है या किसी दूसरे ने भी इस समस्या का सामना किया है ????



यह दुनिया एक मेला है
बिकती है हर चीज़ लेलो
क्या लेना है तुमको बाबू,
गाँठ खोलो और बोलो,

राम बिकते हैं, श्याम बिकते हैं
ले लो जी चारों धाम बिकते
ब्रह्मा बिकते हैं, महेश बिकते हैं
छोटे बड़े गणेश बिकते हैं
मौत बिकती है, जिंदगानी बिकती है
दुःख दर्द, परेशानी बिकती है
दिन बिकता है रात बिकती है
बिना बात के बात बिकती है
मैला आँचल, उजली साड़ी बिकती है
बगैर खून के नाड़ी बिकती है
वादे बिकते हैं, कसमें बिकतीं हैं
प्यार भरी कुछ रस्में बिकती हैं
घर बिकते है, वतन बिकता है
कभी गोरी का सजन बिकता है
सुर बिकता है, राग बिकते हैं
अभागों के भाग बिकते हैं
आवाज़ बिकती है,साज बिकते हैं
दबे-छुपे कुछ राज़ बिकते हैं
आँसू बिकते हैं, आहें बिकतीं है
सच्ची-झूठी चाहें बिकती हैं
दुआ बिकती है, आशीष बिकती है
कभी आँखों की कशिश बिकती है
ममता बिकती है, माँ बिकती है
दिलबरों की जाँ बिकती है
भरोसा बिकता हैं, विश्वास बिकता है
पूजा आस्था और आस बिकता हैं
कमजोर बिकते हैं शूर बिकते हैं
कभी आँखों के नूर बिकते हैं
जोश बिकता है, रवानी बिकती है
बुढापा, बचपन, जवानी बिकती है
धर्म बिकता है, कर्म बिकता है
जीवन का हर मर्म बिकता हैं
ज़ख्म बिकते हैं,चोट बिकती है
खरी तो खरी, खोट बिकती है

तुम भी कुछ बेचोगे बाबू
बड़ा ही अच्छा काम है
आँखों की बस शर्म बेच दो
आगे सब आसान है......

25 comments:

  1. राम-श्याम , धर्म-ईमान , बुढ़ापा , बचपन , जवानी ,
    सच झूठ , खरी खोट , आंसू आहें , दुआ आशीष , प्यार घर , माँ वतन ,
    क्या क्या नहीं बिकता ....
    और इन सबको बेचने से पहले बस आँख की शर्म ही तो बेचनी है ...
    बहुत गहरी चोट की है इस बदलते ज़माने की रस्मों पर ...
    बहुत गहरे उतर गयी हूँ कविता में ....
    आज तो ब्लॉग फाडू पोस्ट लिख दी ...बहुत बढ़िया ....
    लेखनी की धार ऐसी ही बनी रहे ....
    कल जो कहा था वही फिर से ...ग़ज़लों से कवितायेँ बेहतर लिख लेती है ....मोटी ....

    ReplyDelete
  2. सूत्र वाक्य तो नीचे ही है -
    "आँखों की बस शर्म बेच दो
    आगे सब आसान है......"

    सशक्त रचनाओं की अविरल गति देख रहा हूँ इस चिट्ठे पर ! आभार ।

    ReplyDelete
  3. बहुत प्रवाहमयी और बेलौस रचना है ...अर्थशास्त्री तो फूलकर गदगद हो जायेगें
    यह इतनी जबरदस्त रचना है कि मैं इसे किसी अर्थशास्त्र की पुस्तक के प्रीफेस के रूप में देखना चाहूँगा !

    ReplyDelete
  4. पोस्ट चाहे अपने आप ही हो गई हो .....पर पाठको का भला हो गया :)

    इस पेज पर टंकित कुछ पंक्तियों में आपने सारी दुनिया का सफर करा दिया, ज़िन्दगी का हर मंज़र दिखा दिया ....

    ReplyDelete
  5. रचना गतिबद्ध है,बैलौस है,अच्छी है.
    लेकिन अभी भी ,कुछ ऐसा भी है जो बिकाऊ नहीं है?

    ReplyDelete
  6. अभी पिछले दिनों अपने मेजर साब के साथ भी एकदम ऐसा ही हुआ था अदा जी...

    जब हमने कमेंट दिया के आज के दिन तो आपकी पोस्ट आती ही नहीं है...तब जाकर उन्हें पता लगा...के एक पोस्ट समय से पहले ही खुद बी खुद छप गयी है....

    इस गूगल बाबा के झमेले गूगल बाबा ही जाने....
    इहाँ कुछ भी हो सकता है जी...

    ReplyDelete
  7. अमाँ यार, इत्ती स्पीड पर तो आलसी गड़बड़ा जाएगा !
    साहिर का वह फिल्मी गीत - खाली डिब्बा खाली बोतल और फिर आँखें फिल्म में नायक की खोज करते वह गीत दे दाता के नाम तुझको ... और फिर प्रगतिवादी आन्दोलन की एक बहुत सराही गई रचना ...शब्द और कवि दोनों के नाम भूल रहे हैं, बस भाव याद आ रहे हैं सब बिकाऊ जैसे...फैज़ की एक नज़्म ... जाने क्या क्या एक साथ याद आ गए।
    ..गोइँठे के नीचे की आग ।

    ReplyDelete
  8. यह दुनिया एक बाजार है, यहाँ सब कुछ बिकता है।
    बस बिकने को तैयार हो तो।

    ReplyDelete
  9. आँखों की बस शर्म बेच दो
    आगे सब आसान है......


    -बस, फिर क्या बचा..फिर तो खुदा भी डरेगा!!


    शानदार बात कही..छा गईं आप तो आज!! वाह!

    ReplyDelete
  10. बहुत ही खूबसूरत रचना!

    ReplyDelete
  11. अदा जी मुझे एक गाने के बोल याद आ गए,"बोलो क्या क्या खरीदोगे"
    अच्छी रचना।

    ReplyDelete
  12. बचा ही क्या है सब कुछ तो समेट लिया
    आँखों की बस शर्म बेच दो
    आगे सब आसान है......
    लेखनी की उड़ान जारी रहे - हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  13. राम बिकते हैं, श्याम बिकते हैं
    ले लो जी चारों धाम बिकते
    ब्रह्मा बिकते हैं, महेश बिकते हैं
    छोटे बड़े गणेश बिकते हैं

    वो भी चाइनीज।
    बड़ा लम्बा सफर करा दिया खरीदारी का। सुन्दर।

    ReplyDelete
  14. ुआँखों की शर्म बेच दो बाकी सब कुछ आसान है कितनी सही बात है कमाल की रचना शुभकामनायें

    ReplyDelete
  15. आँखों की बस शर्म बेच दो
    आगे सब आसान है...
    आप की रचना हमेशा की तरह से बहुत अच्छी है, यह दो लाईने तो जान है आप की कविता की ओर आज के हालात की
    धन्यवाद
    आप अपनी सेटिंग मै जा कर देखे वही कुछ गडबड है, वरना पोस्ट अपने आप पोस्ट नही होनी चाहिये,

    ReplyDelete
  16. 'अदा' साहिबा, आदाब
    बहुत कुछ बिकता है
    फिर भी बहुत कुछ अनमोल है संसार में
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    ReplyDelete
  17. आँखों की बस शर्म बेच दो
    आगे सब आसान है....

    सटीक बात कही है....ज़बरदस्त दुकानदारी...

    ReplyDelete
  18. अरे शर्म तो सबसे पहले ही बिक चुकी है .. तभी तो यह सब बेचने की नौबत आई है । अच्छी कविता ।

    ReplyDelete
  19. sharm bechne ke baad hi to sabkuch bechne nikalte hain log...

    ReplyDelete
  20. सुना है इन दिनों बाज़ार में हर चीज़ बिकती है,
    किसी नक्काद से कोई मकाला ले लिया जाए।
    नुमाइश में जब आए हैं तो कुछ बेचना ज़रूरी है,
    चलो कोई मुहब्बत करने वाला ख़्ररीद कर बेचा जाए।

    ReplyDelete
  21. छा गईं आप तो...शानदार बात .

    ReplyDelete
  22. बेहतरीन रचना...लाजवाब!
    तुम भी कुछ बेचोगे बाबू
    बड़ा ही अच्छा काम है
    आँखों की बस शर्म बेच दो
    आगे सब आसान है......

    ReplyDelete
  23. वाह वाह!
    हमें भी साहिर लुधियानवी का (अरे वही साधना वाला) गीत "तुम क्या क्या खरीदोगे" याद आ गया.

    ReplyDelete