कल पाबला जी ने अपने कंप्यूटर से अपने डेस्क पर बैठ कर ना जाने कितने हज़ार किलोमीटर दूर, मुझे मेरे घर में मेरे कंप्यूटर पर मेरे ही घर की तस्वीर भेज दी.....यहाँ तक कि मेरी खिड़की से भी झाँकने की नाकाम कोशिश कि थी उन्होंने...हाहा हा....पर्दों पर जो मैंने पैसे खर्च किये थे आज लगा वसूली हुई है.....
सच पूछिए तो बहुत बहुत हैरानी हुई....इस हैरानी में ख़ुशी भी शामिल थी और डर भी....technology कि सहायता से लोग कहाँ नहीं पहुँच सकते हैं.....
आइये आपको यह बता दूँ कि पाबला जी ने क्या देखा ....
ऊपर की तीनों तसवीरें पाबला जी ने भेजी थी मुझे ..
सोचा, पाबला जी ने technology का क्या कमाल दिखाया है....
मैं भी कुछ अन्दर के दृश्य दिखा दूँ....
आशा है आपको पसंद आया होगा...!!
सच पूछिए तो बहुत बहुत हैरानी हुई....इस हैरानी में ख़ुशी भी शामिल थी और डर भी....technology कि सहायता से लोग कहाँ नहीं पहुँच सकते हैं.....
आइये आपको यह बता दूँ कि पाबला जी ने क्या देखा ....
ऊपर की तीनों तसवीरें पाबला जी ने भेजी थी मुझे ..
सोचा, पाबला जी ने technology का क्या कमाल दिखाया है....
मैं भी कुछ अन्दर के दृश्य दिखा दूँ....
आशा है आपको पसंद आया होगा...!!
बहुत रोमांचकारी काम किया है पाबला जी ने।बहुत सुन्दर तस्वीरे हैं।
ReplyDeleteकुछ चित्रों को बहरिया क्यों दिया है ! सब एक कतार में आ जाते तो ठीक रहता !
ReplyDeleteपाबला जी तुस्सी ग्रेट हो !
बहुत ही सुंदर घर.. बिल्कुल मेरे सपनों के घर जैसा.. दिल आ गया आपका घर देखकर.. काश मेरा भी ऐसा ही एक घर होता... सपनों का घर..
ReplyDeleteBeautiful Home -- The last Pic. is the Best - a Clean & serene enviornment for a Good Singer with sweet voice - God Bless & Happy New Year 2010 ahead ..
ReplyDeletewarm rgds,
- L
वाह! पावला जी तुस्सी ग्रेट हो।
ReplyDeleteतस्वीरें तो सुंदर रहेंगी ही .. आपके घर की तस्वीरें जो हैं .. पर पाबला जी ने तस्वीरे भेजीं कैसे ??
ReplyDeleteitni khoobsurat cheez kise pasand nahi aayegi
ReplyDeleteसुन्दर से घर की सुन्दर सी तस्वीरें......
ReplyDeleteलेकिन ये सवाल दिमाग को मथता रहेगा कि पाबला जी ने ये कमाल किया कैसे?
अब इस रहस्य से पर्दा उठे तो ही दिमाग को शान्ती मिले :)
तकनीक क्या नहीं कर सकती?...सोच के ही ताजुब्ब होता है ...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर घर है आपका...कुछ-कुछ फिल्मों जैसा....
पाबला जी हमें भी हमारा घर दिखा चुके हैं मगर हमने उन्हें उसके बाद सिर्फ अपना बार दिखाया.
ReplyDeleteकाम की जगह!! :)
’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’
-त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.
नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'
कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.
-सादर,
समीर लाल ’समीर’
पाबला जी इसीलिये तो पाबला जी है . घर के अन्दर देखकर ही पता चलता है घर में रहने वालो का
ReplyDeleteये तेरा घर ये मेरा घर ...
ReplyDeleteकिसी को देखना हो गर ...
तो पहले आके मांग ले
तेरी नजर मेरी नजर ...
एक बंगला बना है न्यारा .....!!
ये गूगल अर्थ का कमाल तो नहीं है कही ....!!
बहुत अच्छी तस्वीरें।
ReplyDeleteपाब्ला जी ये कमाल हमारे साथ भी कर चुके हैं और फ़िर हमने कहा सर अब देख लिया न अब डायरेक्ट चले आईये घर । और आपने घर के अंदर की तस्वीरें दिखा के भी लगता है यही कहा है , ऐसा लग रहा है सोफ़ा कितनी शिद्दत से हमें बुला रहा है ............ओह काम शुरू किया जाए, ...पासपोर्ट कहां गया यार ....???
ReplyDeleteसच में घर आपका बहुत सुंदर है ,
एक बहुत प्यारी अभिव्यक्ति
ReplyDeleteये बढ़िया रही।
ReplyDeleteवाकई पाबला जी तुस्सी ग्रेट हो !
अगर पूरी तक्नीक के बारे में बताते तो और भी अच्छ्हा लगता
ReplyDeleteपाबला जी की जितनी भी तारीफ की जाये, कम है!
ReplyDeleteहमने भी देखा आपका घर!
लगा हमें वो स्वर्ग से भी सुन्दर!!
पाबला जी के ग्रेट होने में कोई शुबहा नहीं है।
ReplyDeleteआप का घर बहुत पसंद आया। विशेष रूप से घर का पर्यावरण।
Buaetiful pics. Thanks for sharing.
ReplyDeleteबाप रे अदा जी,
ReplyDeleteघर वर की सुन्दरता तो खै़र ठीक है ये पाबला जी से तो अब दहशत टाइप की हो रही है।
अरे सरदार जी ने कहीं लोगों के बाथवाथ रूम के सीन वीन न ले लिए हों। बाद में कालापत्र सॉरी ब्लॅकमेल करने के लिए। दोस्तों सावधान। अच्छा हुआ अदाजी आपने बतला दिया। खिड़की में परदा क्या हम तो अब अपारदर्शी बुरका डाल कर नहाने की योजना बना रहे हैं। हा हा।
लगता है यह पाबला जी कि कोई हाथ कि सफाई है....पाबला जी ग्रेट है यह तो हम मानते है...पर इस कमाल को तो हम तभी मानेगे जब हमें प्रमाण मिल जाएगा...अब आपके कहने से हम मानने वाले है नहीं!
ReplyDeleteपर आपके घर के वर्चुअल मेहमान हुए...इसका शुक्रिया...
bahut khoobsurat ghar....aapki ruchi ka pata chalta hai.....
ReplyDeletebahut khubsurt ghar hai adaji ki har karishmai khubsurti njar aa rhi hai kreene se sje huye ghar me .
ReplyDeleteshubhkamnaye
Thats really gr8 !रही बात जगह और घर की तो यहे तो फर्क है पूर्व और पश्चिम में, बहुत सुन्दर जगह पर रहती है आप अदा जी !
ReplyDeleteशीर्षक के हिसाब से मस्करी वाली टिपण्णी दूं तो सरदार लोग अक्सर ग्रेट ही होते है :)
ReplyDeleteहम्म्म्म...सब हम जैसे लोगों को जलाने-भुनाने का प्रोग्राम है। सब समझ रहे हैं।
ReplyDeleteघर सचमुच में बहुत सुंदर है, मदाम!!! लेकिन कैसे किया पाबला जी ने ये चमत्कार।..और हम आपके फोटु की तारीफ़ कर के आये हैं जो उड़नतश्तरी पे चिपकी हुई दिखी थी।
पावला जी सच मे ग्रेट् हैं आपका घर देख कर मन वही आने को करने लगा है। सुन्दर तस्वीरें शुभकामनायें
ReplyDeletebaap re ..ye to khatarnaak taknik hai pabla ji...vaise is bahane Ada ji ! aapka khubsurat ghar dekh lia or aapka sajawat kaushal bhi...bahut sunder hai.
ReplyDeletewoww it is just beautiful
ReplyDeleteawesome house
बाहर का राज़ तो पता है।
ReplyDeleteअदा जी, हम तो ये सोच कर परेशान थे की आखिर पाबला जी घर के अन्दर कैसे घुसे।
वो तो बाद में पढ़कर पता चला की बाकि तस्वीरें आपने लगाईं हैं।
वैसे हम तो जबसे कनाडा घूम कर आये हैं, सपनो में भी ऐसे ही घर दिखाई देते हैं।
अति सुन्दर।
अब मुझे अपने घर का रंग रोगन कराना होगा
ReplyDeleteनया फर्नीचर लाकर सजाना होगा
किचन को नया बनाना होगा
और भी सब कुछ ...
पर पहले ब्लॉगर सम्मान 2009 तो मिल जाए
अर्थ से चित्र लिए जाएंगे
अर्थ जेब का तो सुधर जाये
पाबला जी तुस्सी तब तक करना वेट
सच कह रहे हैं सभी
पाबला जी ग्रे8
मन को ऐसा भाया है यह घर
सपनों में अपने मैं एक्सपोर्ट करूंगा
मदद इसमें भी पाबला जी की ही लूंगा
सही है इस ज्ञान का रेट
पाबला जी तुस्सी हो गे8
ज्ञान का खुला रखना चाहिए गेट
करनी न पड़े अगली सदी की वेट
पाबला जी सच्ची मुच्ची
तुस्सी हो जी ग्रे8
वाह! रूचि का प्रदर्शन करतीं खूबसुरत तस्वीरें
ReplyDeleteमुझे तो खबर भी नहीं थी कि चाईना वाल के पास मुझे खड़ा कर दिया गया है। आज सुबह ललित शर्मा ने भिलाई आने की सूचना देते हुए कुछ कहा तो मेरे कान खड़े हुए कि दो लोगों के बीच की चैट इन्हें कैसे पता चलीं। तब उन्होंने इस पोस्ट की जानकारी दी।
टिप्पणी करने लगा तो बिजली चले गई, होम यूपीएस ने भी उसी समय काम करने से मना कर दिया :-) जब तक बिजली आए, ऑफ़िस का समय हो गया। अब फुरसत पाई है सपनों के घर जैसी इन तस्वीरों की तारीफ करने की।
साथियों ने चने के झाड़ पर चढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है :-) और 'अदा' जी ने तो मुझे कटघरे में खड़ा करवा दिया :-) सब शक की निगाहों से देख रहे हैं। हा हा
रही बात तकनीक बताने की तो यह कोई भारी तोप नहीं है। किसी पोस्ट में बता दूँगा लेकिन उत्साह नहीं है। इससे पहले भी कुछ तकनीक आधारित पोस्ट्स लिखी थीं किसी ने बाद में कोई जिज्ञासा जाहिर नहीं की
जैसे
भारत की कौन सी रेलगाड़ी किस स्टेशन पर है, एक क्लिक में पता लगाएं
दो क्लिक में, अपना Laptop गलत हाथों में जाने से बचायें
सोनिया गांधी, अमिताभ बच्चन जैसे शौकिया रेडियो ऑपरेटर (HAM) आख़िर करते क्या हैं!?
गूगल ने शुरू की टाईम मशीन!
GMail में चोर के घुसने का एलार्म मोबाईल पर
गूगल ने हमारे बच्चों पर निगाह रखी और घर पहुंचने में मदद की
वैसे कई साथी जोर देते रहते हैं।
बहुत दिन पहले कम्प्यूटर तक्नीक आधारित एक ब्लॉग बनाया भी था कम्प्यूटर करिश्मा लेकिन अब यह सिर्फ मेरे ही लिए है। लगता है अब इसे फिर सार्वजनिक करना पड़ेगा।
तस्वीरें सच में घरवालों की रूचि का प्रदर्शन करतीं हैं।
खिड़की से झांकने की कोशिश कर तो लेता लेकिन डर था संतोष जी का। पकड़ा जाता तो पटक पटक कर मारते मुझे :-)
बी एस पाबला
पाबला जी..
ReplyDeleteहम तो आपको ग्रेट तब मानें..जब आप हमारे भी घर की फोटू ढूंढ के दिखाओ...
:)
:)
हम तो खुद ही अपना घर नहीं ढूंढ पाते कभी कभी..
:)
बेहद ख़ूबसूरत घर है ,मैडम..इतनी अच्छी तरह संवार कर रखा है...बहुत ही सुरुचिपूर्ण सजावट..पर इसमें आश्चर्य कैसा...पसंद आपकी है..पर एक ख़याल और आ रहा है..धूल तो वहाँ नहीं होती...फिर भी सफाई तो करनी पड़ती है...और हमारी तरह के ठाट (बाइयों के)..तो हैं नहीं...ऐसा तो नहीं की आप पोस्ट लिखती रहती हैं...और बेचारे संतोष जी...सफाई में लगे होते हैं....hehehe..jst joking..haan
ReplyDelete@ महफूज भाई
ReplyDeleteघबरायें मत
पाबला जी का एक सीक्रेट
क्योंकि पाबला जी हैं ग्रे8
वे सभी चीजें/कार्य
आंख बंद करके करते हैं
इसलिए आप बेफिक्र रहें
सानंद रहें
लखनऊ रहें
या मन में हमारे
बसे रहें।
ये घर बहुत हसीं हैं,
ReplyDeleteकिसी को देखना है अगर
तो पहले आ कर मांग ले
अदा जी की नज़र, संतोष जी की नज़र...
अदा जी घर पर बजरबट्टू लगा कर रखिए...कहें तो मैं ही आकर बाहर टंग जाता हूं...
वैसे ये पाबलाजी को अब पटा कर रखना पड़ेगा...इससे पहले कि सीआईए या एमआई ५ वाले पाबलाजी को ले उड़ें, कुछ तो दुनिया देख ही ली जाए...
पाबला जी के लिए एक चेतावनी... पाबला जी मैंने सुना है संतोष जी गुस्से विच तरूंदे ज़्यादा ने, कूटदे घट ने...(संतोष जी, गुस्सा आने पर किसी को कूटने से ज़्यादा ज़मीन पर घसीटने में ज़्यादा विश्वास रखते हैं)
जय हिंद...
खुशदीप जी की चेतावनी से तो और डर गया हूँ।
ReplyDeleteलेकिन खुशदीप जी को यह सब कैसे मालूम!? :-)
हा हा
बी एस पाबला
वो आ रहा मेरे हमसाये में तो साए में
ReplyDeleteफ़िदा हुए दरो दीवार पर दरो दीवार..
बस, ग़ालिब का एक शेर याद आ गया था
Experience Pabla ji Experience..:):)
ReplyDeleteKhushdeep ji ko 18 saal ka tazurba hai..:):)
profile mein aisa hi kuch dekha tha...:)
अदा जी आप का घर सच में सपनों का घर है। आशा है जल्द ही आप के घर मेहमाननवाजी का लुत्फ़ उठायेगें अब चाहे संतोष जी घसीटें या पटकें हम ने तो भई बुकिंग कर ली…।:)
ReplyDeleteपाबला जी आप की खिड़की तक पहुंच गये? हे भगवान्…हम भी डर गये
@अनीता जी,
ReplyDeleteआप आइये तो ...
आप आएँगी तो मेरा मान बढ़ेगा...!
bahut sundar ghar...kalee handee zaroor lagvaa leejiye bahar se..
ReplyDeleteसुन्दर तस्वीरें। डैस्कटॉप की तस्वीर नहीं दिखायी आपने।
ReplyDelete