Friday, November 13, 2009

रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का


हमने जिसको शहर समझा जंगल है वो मकानों का
और पहचान कहाँ हो पाती है इंसान बने शैतानों का

मयखाने में साकी को अब क्या है ज़रुरत रहने की
रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का

जगी रात है, रात भर शम्मा भी अब सोने चली
ऐसे में अब फ़िक्र किसे क्या हाल हुआ परवानों का



मन का पाखी उड़ चला दिल है कुछ खोया-खोया
प्रीत का बाजा ढोल बजा औ शोर हुआ अरमानो का

धज्जी-धज्जी है पैरहन आँखों में है खुमारी सी
मजनूँ सी सीरत लेकर क्या होगा तुम दीवानों का

कोई मरे है राम पर कोई अल्लाह को जाँ नवाजे
मुर्दों को दरकार कहाँ दुनिया के इबादतखानो का

24 comments:

  1. "और पहचान कहाँ हो पाती है इंसान बने शैतानों का"

    सच है, देवताओं के बीच राहु भी तो नहीं पहचाना गया था।

    ReplyDelete
  2. जिसको हमने शहर समझा जंगल है वो मकानों का
    और पहचान कहाँ हो पाती है इंसान बने शैतानों का
    मकानो के इस जंगल मे जंगली इंसान भी तो रहते है.

    ReplyDelete
  3. जिसको हमने शहर समझा जंगल है वो मकानों का
    और पहचान कहाँ हो पाती है इंसान बने शैतानों का
    jesa shahar vesa insaan..waah kyaa baat likhi he.
    कोई मरे है राम पर कोई अल्लाह को जाँ नवाजे
    मुर्दों को दरकार कहाँ दुनिया के इबादतखानो का
    nishabd hoo adaji, baad me yadi tippani likh payaa to jaroor likhna chahunga..bahut behtreen gazal he.

    ReplyDelete
  4. मयखाने में साकी को अब क्या है ज़रुरत रहने की
    रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का

    ख़ूबसूरत अंदाजे बयां ..क्या कहने....

    ReplyDelete
  5. कोई मरे है राम पर कोई अल्लाह को जाँ नवाजे
    मुर्दों को दरकार कहाँ दुनिया के इबादतखानो काभई आप की गजल का हर शॆर बबर शेर से कम नही. बहुत सुंदर
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. कोई मरे है राम पर कोई अल्लाह को जाँ नवाजे
    मुर्दों को दरकार कहाँ दुनिया के इबादतखानो का

    बहुत खूब बहन मंजूषा। रचना पसन्द आयी।

    मंदिर को जोड़ते जो मस्जिद वही बनाते
    मालिक है एक फिर भी जारी लहू बहाना

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    qqq.manoramsuman.blogspot.com

    ReplyDelete
  7. waah....bahoot khoob likha hai...saadhuwad.

    ReplyDelete
  8. ताजा हवा के एक झोंके समान ...इस ग़ज़ल को पढ़ कर मैं वाह-वाह कर उठा।

    ReplyDelete
  9. आज पहली बार आपके ब्लॉग पर आया हूँ. निहायत आला और नफ़ीस खयालात हैं आपके. पूरी रचना (ग़ज़ल?) बहुत ख़ूबसूरत है. ये पंक्तियाँ बहुत पसंद आईं:

    जिसको हमने शहर समझा जंगल है वो मकानों का
    और पहचान कहाँ हो पाती है इंसान बने शैतानों का

    मयखाने में साकी को अब क्या है ज़रुरत रहने की
    रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का
    महावीर शर्मा

    ReplyDelete
  10. आपने बहुत अच्छा लिखा है। विचार और शिल्प प्रभावित करते हैं। मैने भी अपने ब्लाग पर एक लेख लिखा है-घरेलू हिंसा से लहूलुहान महिलाओं का तन और मन-मौका लगे तो पढ़ें और अपनी राय भी दें-

    http://www.ashokvichar.blogspot.com

    मेरी कविताओं पर भी आपकी राय अपेक्षित है। यदि संभव हो तो पढ़ें-

    http://drashokpriyaranjan.blogspot.com

    ReplyDelete
  11. बस इतना ही कहना है-
    खुद में सिमटकर रहना छोडो, घर से बाहर आओ तो,
    और भी हैं फनकार बहुत 'शाहिद' गज़लों की दुनिया में
    शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

    ReplyDelete
  12. बहुत खूब लिखती है आप , शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  13. हमने जिसको शहर समझा जंगल है वो मकानों का
    और पहचान कहाँ हो पाती है इंसान बने शैतानों का

    जंगल बने मकानों में इंसान के रूप में शैतानों को पहचाना ...बहुत खूब ...क्या लिखती हैं आप भी समसामयिक रचना ...!!

    ReplyDelete
  14. Di.. kafi achchhi gazal ban padi hai... khaskar ke bhav saundarya ke to kya kahne..
    Jai Hind...

    ReplyDelete
  15. मयखाने में साकी को अब क्या है ज़रुरत रहने की
    रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का

    सबसे प्यारा शे'र लगा अदा जी,
    साकी क्या ....पीने वाले को तो पैमाने..सोडा वाटर, आइस-क्यूब ...... और वो मूंग की दाल वाली नमकीन.....!!!

    हा हा हा हा हा ..... ( उसे हम बचपन में शराबियों वाली नमकीन कहते थे...)

    किसी भी चीज की जरूरत नहीं होती.....

    फिर भी साकी ...साकी ही होता है....
    उसे ही पता होता है के कितनी पी चुका है..कब संभालना है पीने वाले को...
    साकी बस...अच्छा होना चाहिए...



    धज्जी-धज्जी है पैरहन आँखों में है खुमारी सी
    मजनूँ सी सीरत लेकर क्या होगा तुम दीवानों का


    ये शे'र पढ़कर आपके ही ब्लॉग पर देखि मजनू-लैला की एक तस्वीर याद आ गयी.....

    और आप ही का एक शे'र भी...
    ज़माना हो दीवाना कब ...ऐसे ही कुछ था...

    ReplyDelete
  16. कोई दोस्त है न रकीब है
    तेरा शहर कितना अजीब है...
    मैं किसे कहूं, मेरे साथ चल,
    यहां हर सिर पे सलीब है...
    तेरा शहर कितना अजीब है,
    कोई दोस्त है न रकीब है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  17. वाह !
    बहुत सुंदर लिखा है...
    "हमने जिसको शहर समझा जंगल है वो मकानों का"

    ReplyDelete
  18. कोई मरे है राम पर कोई अल्लाह को जाँ नवाजे
    मुर्दों को दरकार कहाँ दुनिया के इबादतखानो का ...

    kamal ka sher hai ...

    ReplyDelete
  19. Bahut dino baad aaya hun, poori ghazal bahut sundar hain
    Badhaai.

    ReplyDelete
  20. "धज्जी-धज्जी है पैरहन आँखों में है खुमारी सी
    मजनूँ सी सीरत लेकर क्या होगा तुम दीवानों का"

    इन दो पंक्तियों{शेर नहीं कहूंगा} पे करोड़ों दाद देता हूं मैम। महावीर जी को अपनी टिप्पणी में इस लाजवाब रचना के लिये ब्रैकेट में ग़ज़ल को प्रश्नवाचक चिह्न के साथ लिख छोड़ना देख कर आपसे लड़ने-झगड़ने का मन मरने लगता है मैम...

    आप समझ रही हैं ना क्यूं? इन बेमिसाल मिस्रों को ग़ज़ल के फार्मेट पर न बिठाना ज़ुल्म है इन मिस्रों के साथ...

    ReplyDelete
  21. ---बहुत खूब, आदाब---अर्ज है--
    "या रब तेरी दुनिया में क्या ऐसा भीकोई तौर है,
    रिन्दों को भी ज़न्नत मिले जब रुखसते पयाम हो।"

    ReplyDelete
  22. कोई मरे है राम पर कोई अल्लाह को जाँ नवाजे
    मुर्दों को दरकार कहाँ दुनिया के इबादतखानो का

    wah lagta hai koi professonial writer banne wala hai...


    Ek baat batao jab aapki kitab chapegi to usmein mera naam bhi 'Acknowledgments' main hoga naa?

    Mujhe to lagta hai hoga...

    Aur haan manu ji ke comment ko wo last wale mote page main zarror daalna...

    aur haan ek baat aur royalti main 2-3 % mujhe bhi dena.
    hahahaha
    :)

    मयखाने में साकी को अब क्या है ज़रुरत रहने की
    रिन्दों की है पाँत लगी और दौर चला पैमानों का

    ismein manu ji ka comment mera maana jaiye.

    Bachwa.

    ReplyDelete
  23. शम्मा भी अब सोने चली!
    ऐसी भी शम्मायें होती हैं क़िबला ?

    ReplyDelete