Sunday, October 18, 2009

बित्ते भर की पट्टी.....

















गांधारी आपने ये क्या अपना लिया
नेत्र रहते हुए स्वयं को नेत्रहीन बना लिया
माना कि आप पर गूलर का अभिशाप था
और सत्य है आपने किया नहीं कोई पाप था
नेत्रहीन से व्याह हुआ नियति बहुत क्रूर थी
बाँध पट्टी आँख पर जताया बिरोध साफ़ था
पर क्या यह कहीं से भी एक उचित कार्य था
निर्बल पति को अधिक निर्बल बताना अनिवार्य था ?
पट्टी जो न होती आँख पर तो आप सब देखतीं
दुर्योधन दुह्शाशन के दुष्कर्मों को भी रोकतीं
आँखें गर खुली रहतीं तो बहुत कुछ नही होता
और शायद हस्तिनापुर सिंहासन भी कलंकित नहीं होता
पाँचाली की लाज न लुटती, न जाते पांडव अज्ञातवास
भीष्म पितामह भी नहीं लेते शर-शैय्या पर अंतिम श्वास
कहाँ कभी रोका आपने दुर्योधन की मनमानी को
इसीलिए तो प्रश्रय मिला अनाचारी अज्ञानी को
दुर्योधन शकुनी दुह्शाशन ने मचाया घोर उत्पात था
परन्तु आपका विवेक तो बंधा पट्टी के साथ था
युधिष्ठिर को राज्य मिलना, यह उनका अधिकार था
लेकिन आपको भी राज्य से कुछ अधिक ही प्यार था
ध्रितराष्ट्र नेत्रहीन होकर भी थे बहुत ही विवेकी
युधिष्ठिर को राज्य सौंपने की पहल उन्होंने ने ही की
पर आपको यह सब भला तब कहाँ मंजूर था
आपके साथ ही तो खडा दुर्योधन का गुरूर था
जब माँ जान बूझ कर आंखों पर पट्टी लगाती हैं
तब संतान ग़लती नही, ग़लती संतान बन जाती हैं
बित्ते भर की इस पट्टी की कीमत बहुत ही थी भारी
बिना बात के इस पट्टी ने महाभारत ही रचा डारी थी

27 comments:

  1. जब माँ जान बूझ कर आंखों पर पट्टी लगाती हैं
    तब संतान ग़लती नही, ग़लती संतान बन जाती हैं
    आधुनिक सन्दर्भ मे भी सटीक
    बहुत सुन्दर आख्यान और दृष्टिकोण

    ReplyDelete
  2. जब माँ जान बूझ कर आंखों पर पट्टी लगाती हैं
    तब संतान ग़लती नही, ग़लती संतान बन जाती हैं....

    bilkul sahi kaha Shri. Vermaji ne....


    bahut hi sunder post..... with wide standpoints.....



    gr8

    ReplyDelete
  3. जय हो महाभारतेय रचना के लिए .....

    ReplyDelete
  4. ध्रितराष्ट्र नेत्रहीन होकर भी थे बहुत ही विवेकी

    hamne jyaadaa nahi padhaa hai..
    par hamein ye baat hajam nahi ho rahi hai...

    hamein ye carrectar kabhi bhi imaandaar nahi lagaa...

    ReplyDelete
  5. shochniya hai aDaDi....

    ..Ye to gandahari ki bewkoofi hi kahi jaiyegi na ?

    "जब माँ जान बूझ कर आंखों पर पट्टी लगाती हैं
    तब संतान ग़लती नही, ग़लती संतान बन जाती हैं "

    bahut accha virodhabaas hai....


    .waise mujhse is line se ek shararti chutkula yaad aa raha hai.
    (you know i can't help)
    "ग़लती संतान बन जाती हैं"
    hahahaha

    ReplyDelete
  6. ab aap kahogwe...
    "Bachwa hum jaan rahein hain tumko kaunsa chutkula yaad aa raha hai?"

    hahaha

    ReplyDelete
  7. Aur ye topi wala character kaun hai?
    Humein bhi ye kabhi imanadar nahi laga, do baar ko chor ke....

    Ek jub saans andar li,
    Aur doosri jab chori !!
    Love you Lily !!

    Wa wa Wa wa !!

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर कहा, एक नारी ही घर बार, इस संसार को बनती है, एक मां अगर वोही आंखो पर पट्टी बांध ले तो... बेटे की गलतिय़ो पर पर्दे डाले तो... संतान ही गलती का रुप धारण कर लेती है
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. जब माँ जान बूझ कर आंखों पर पट्टी लगाती हैं
    तब संतान ग़लती नही, ग़लती संतान बन जाती हैं....

    सटीक चित्रण

    ReplyDelete
  10. पूरा महाभारत ही रच दिया...सुन्दर.

    ReplyDelete
  11. जब माँ जान बूझ कर आंखों पर पट्टी लगाती हैं
    तब संतान ग़लती नही, ग़लती संतान बन जाती हैं
    बित्ते भर की इस पट्टी की कीमत पड़ी बहुत ही भारी
    बिना बात के इस पट्टी ने महाभारत रचा डारी

    wah! kya khoob likha aapne..

    ReplyDelete
  12. संतान कलयुगी हो तो गांधारी का आंखों पर पट्टी बांधे रहना ही सही है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  13. इस पट्टी को अब खोल देना चाहिये ।

    ReplyDelete
  14. बित्ते भर की इस पट्टी की कीमत बहुत ही थी भारी
    बिना बात के इस पट्टी ने महाभारत ही रचा डारी

    -बताईये!!! क्या कहें..बस इतना..रचना अच्छी है. :)

    ReplyDelete
  15. आँखें गर खुली रहतीं तो बहुत कुछ नही होता
    और शायद हस्तिनापुर सिंहासन भी कलंकित नहीं होता
    अदा जी सच पूछिये तो आप के पास कुछ दिन रहकर कविता सीखने का मन हो रहा है आपकी लेखनी अद्भुत है

    ReplyDelete
  16. महाभारत रच गया ...बच्चों के लालन पालन को लेकर इतिहास से मिला इतना बड़ा सबक भी अभी लोग सीख नहीं पाए हैं...रोज नए महाभारत की नींव रखी जा रही है ....
    बहुत गंभीर चर्चा हो गयी ...अब जरा मुस्कुरा लें ...एक बात बताएं ...आप एक एक करके इन पुराण कालीन नारियों के पीछे क्यों पड़ गयी हैं ...

    ReplyDelete
  17. sunder likhaa hai...
    behtreen.........!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  18. इससे अधिक क्या कहूँ कि मुझे कविता की कुछ विशेष समझ नहीं है फिर भी आपकी कविताएँ पढ़ने यहाँ आता हूँ।

    ReplyDelete
  19. कमाल की कविता । महाभारत का ये भी कारण है एक आँखों पर बंधी पट्टी

    ReplyDelete
  20. वाकई कमाल की रचना है।

    ReplyDelete
  21. गूलर के शाप की चर्चा पढ़कर अच्छा लगा। बहौत कम लोगों को जानकारी होगी इस बात की...

    और मुझे चिंता होने लगी है मैम आपकी, इन सारे सवालों को पढ़कर..ऊपर वाणी गीत के कमेंट के सुर-में-सुर मिलाऊँ तो...

    वो तो मजाक कर रहा था मैं, लेकिन इन मिथकों से उपजे ऐसे तमाम सवालों पर आप यकीनन एक काव्य-ग्रंथ तो लिख ही सकती हैं।

    ReplyDelete
  22. kya baat kah di aapne..........bahut hi gahrayi se socha .........sach kaha..........maa ka to dosh hota hi hai agar wo apne sneh ki patti apni aankhon par laga le to aulaad ka bigadna pakka hota hai.........ek sabak deti hai aapki ye rachna.........badhayi sweekarein.

    ReplyDelete
  23. जब माँ जान बूझ कर आंखों पर पट्टी लगाती हैं
    तब संतान ग़लती नही, ग़लती संतान बन जाती हैं
    बित्ते भर की इस पट्टी की कीमत बहुत ही थी भारी
    बिना बात के इस पट्टी ने महाभारत ही रचा डारी

    बेहतरीन !

    ReplyDelete
  24. BAHUT HI SUNDAR PRASTUTI ......WICHAARANIYA RACHANA!

    ReplyDelete
  25. बेहतरीन काव्य रचना. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  26. गांधारी की उदात्तता से उपजी विषम स्थितियों का इतना गहन विवेचन और अभिव्यक्ति -बहुत बढियां !

    ReplyDelete